Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-4)

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-4)

1. 12वीं G-20 (2017) समिट में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व कौन करेगा ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) जनरल बी. के. सिंह
(C) अजित डोवाल
(D) नरेंद्र मोदी
2. 2017 में भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन नियुक्त हुआ ?
(A) नसीम जैदी
(B) अचल कुमार ज्योति
(C) एस. के. खुराना
(D) ओ. पी. रावत
3. सोलो कैटेगरी में किस भारतीय ने पहली बार अमेरिका में 4900 किलोमीटर (आर ए ए एम) की रेस जीती ?
(A) अमित समर्थ
(B) श्रीनिवास गोकुलनाथ
(C) निशांत शर्मा
(D) के. के. सेंगर
4. राम शंकर कठेरिआ, जो बीजेपी से एमपी हैं, को निम्नलिखित में से किस मंत्रालय में चेयरमैन बनाया गया है ?
(A) नेशनल कमीशन फॉर शिड्यूल कास्ट्स
(B) इसरो
(C) यूपीएससी
(D) डीआरडीओ
5. 27 जून, 2017 को आयोजित माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (MSME) की थीम क्या थी?
(A) ‘स्माल बिजनेस-पैरामाउंट इम्पैक्ट’
(B) ‘स्माल बिजनेस – ग्लोबल इम्पैक्ट’
(C) ‘स्माल बिजनेस बिग इम्पैक्ट’
(D) ‘स्माल बिजनेस-ग्रेट इम्पैक्ट ‘
6. मौलिनोंग सबसे साफ गांव स्थित है :
(A) मिजोरम में
(B) मेघालय में
(C) नगालैंड में
(D) अरुणाचल प्रदेश में
7. भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए 2016 में कितना बजट आवंटित किया ?
(A) ₹80 बिलियन
(B) ₹90 बिलियन
(C) ₹100 बिलियन
(D) ₹25 बिलियन
8. 2011 को यूनाइटेड नेशन ने किसे अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किया ?
(A) जंगलों
(B) संचार
(C) आलू
(D) खगोल
9. भारत में, पूंजी बाजार को नियंत्रित किया जाता है………. द्वारा।
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(B) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
(C) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(D) सिक्योरिटीज एण्ड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया
10. सुप्रीम कोर्ट के जज की सेवानिवृति की उम्र क्या है?
(A) 65 वर्ष
(B) 58 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) 61 वर्ष
11. अमेजन डॉट कॉम के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) अमित अग्रवाल
(B) एनद्रेव जस्सी
(C) जेफ्फ विल्क
(D) जेफ्फ बेजोस
12. किस नदी को यार्लगजांगबो भी कहा जाता है?
(A) गंगा
(B) सिंधु
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गोदावरी
13. किस एयरपोर्ट पर जुलाई, 2017 से भारत का सबसे ऊंचा ट्रैफिक कंट्रोल काम करने लगेगा ?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) बैंगलोर
(D) दिल्ली
14. किस राज्य की राजधानी 9वीं एडिशन ऑफ दिल्ली डायलॉग की मेजबानी करेगा ?
(A) कानपूर
(B) कोलकाता
(C) जयपुर
(D) नई दिल्ली
15. निम्नलिखित में से कौन-सी थीम 2017 इंटरनेशनल को-ऑपरेटिव डे (IDC) की है?
(A) को-ऑपरेटिव्स एन्श्योर नो वन इज लेफ्ट बिहाइंड
(B) चूज को- ऑपरेटिव्स, चूज इक्वेलिटी
(C) को-ऑपरेटिव एंटरप्राइज एम्पावर्स वुमेन
(D) पीस – बिल्डिंग थ्रू को-ऑपरेटिव्स
16. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में कैटल ब्लड बैंक स्थापित होगा ?
(A) उत्तर प्रदे
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिशा
(D) पंजाब
17. भारत का पहला फ्रेट विलेज किस शहर में बनेगा?
(A) नई दिल्ली
(B) उदयपुर
(C) वाराणसी
(D) चेन्नई
18. एशियाई डेवलपमेंट बैंक ने पंजाब नेशनल बैंक को फाइनेंस किया निम्नलिखित में से किस प्रोजेक्ट के लिए ?
(A) वाटरशेड प्रोजेक्ट
(B) सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट्स इन इंडिया
(C) रेन वाटर हार्वेस्टिंग
(D) स्प्रिंकलर इरीगेशन
19. निम्नलिखित में से कौन जेम्स बांड का किरदार निभाने वाला पहला अभिनेता था ?
(A) जॉर्ज लेनबी
(B) सीन कनेरी
(C) रॉजर मूरे
(D) सुनील मित्तल
20. निम्नलिखित में से किस देश ने क्योटो प्रोटोकॉल की पुष्टि नहीं की ?
(A) चीन
(B) रूस
(C) भारत
(D) टिमोथी डेल्टन
21. एडलैब्स फिल्म के मालिक कौन हैं ?
(A) आर आई एल
(B) डॉ. सुभाष चंद्र
(C) एडीएजी
(D) यू. एस. ए.
22. रिपोर्ट के अनुसार भारत की सबसे अधिक वार्षिक वर्षा निम्नलिखित स्थानों में से किस जगह होती है ?
(A) गंगटोक, सिक्किम
(B) जैसलमेर, राजस्थान
(C) मौसीनराम, मेघालय
(D) खाज्जिअर, हिमाचल प्रदेश
23. गोवा के कितने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मई, 2017 में चुनाव करवाए गये ?
(A) 60
(B) 87
(C) 40
(D) 80
24. भारत के किस राज्य के मंदिर में HDFC बैंक ने डिजिटल प्रणाली का आरंभ किया है ?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश
25. मनीष तिवारी को अमेरिका के किस प्रबुद्ध मंडल का वरिष्ठ सदस्य बनाया गया है ?
(A) कोलंबिया कौंसिल
(B) फॉनेटिक कौंसिल
(C) अटलांटिक कौंसिल
(D) फेडरल कौंसिल
26. निम्न में से कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय संगठन हॉकी के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट जैसे हॉकी वर्ल्ड कप आयोजित करता है ?
(A) फेडरेशन ऑफ हॉकी
(B) नेशनल हॉकी ऑर्गेनाईजेशन
(C) इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन
(D) हॉकी फेडरेशन
27. निम्न में से किस राज्य के साथ ‘यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम’ (UNDOC) ने सहयोग किया है, ड्रग अभियान को तेज करने के लिए ?
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिशा
(D) पंजाब
28. किस भारतीय राज्य ने “जी-राइड”, एक डिजिटल राइड शेयरिंग ऐप लॉन्च किया है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) केरल
(C) वेस्ट बंगाल
(D) तमिलनाडु
29. टेक्सटाइल्स इंडिया 2017 भारत का सबसे बड़ा ट्रेड आयोजन ( इवेंट) की शुरुआत किस शहर में हुई है?
(A) गांधीनगर
(B) लखनऊ
(C) दिल्ली
(D) मुबंई
30. महाराष्ट्र सरकार ने निम्नलिखित में से किस कमेटी का गठन 2018 में पद्म पुरस्कारों के लिए किया है ?
(A) राम शिंदे कमिटी
(B) सुधीर मुनगंटीवार कमिटी
(C) विनोद तावड़े कमिटी
(D) चंद्रकांत पाटिल कमिटी

उत्तर व्याख्या सहित

1.(D): 12वीं G-20, 2017 सम्मेलन में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। यह 7-8 जुलाई को सम्पन्न हुआ।
2. (B): भारत में 2017 के मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति थे। वर्तमान (जनवरी 2022) में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा हैं। इन्होंने 13 अप्रैल, 2021 को पद संभाला।
3.(B): श्रीनिवास गोकुलनाथ ने पहली बार अमेरिका में 4900 किमी. की रेस में जीत हासिल की। यह रेस लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. श्रीनिवास गोकुलनाथ ने 11 दिन, 18 घंटे और 45 मिनट में पूरी की और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बने ।
4. (A): पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष तथा साथ में बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं। 2014 के चुनावों में वे उत्तर प्रदेश की आगरा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर निर्वाचित हुए।
5. (C): 27 जून, 2017 को आयोजित माइक्रो, स्माल एण्ड मीडियम इण्टरप्राइजेज (MSME) की थीम थी – स्माल बिजनेस-बिग इम्पैक्ट (Small businees-big impact)। इसका उद्देश्य आर्थिक विकास और अंतर्राष्ट्रीय विकास के लिये MSME के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
6.(B): मेघालय में स्थित मावल्यान्नॉग नामक ग्राम सबसे स्वच्छ गांव है। मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले का एक ग्राम है। यह अपनी मातृवंश समाज और एशिया का सबसे स्वच्छ ग्राम होने के लिये जाना जाता है। यह शिलांग से लगभग 100 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।
7.(B): भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के लिये वर्ष 2016 में ₹90 बिलियन आवंटित किया था। इस मिशन की शुरुआत के समय ग्रामीण क्षेत्रों के लिये ₹2,850 करोड़ आवंटित किया था। स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर, 2014 को की। ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2019’ में इंदौर ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वर्ष 2017-18 में भी इसे ही पहला स्थान प्राप्त हुआ।
8.(A): वर्ष 2011 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वनों का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया था। यह जागरूकता बढ़ाने, वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लाभ के लिए सभी प्रकार के जंगलों के सतत प्रबंधन, संरक्षण और टिकाऊ विकास को मजबूत करने के लिए किया गया था।
9.(D): भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा भारत में पूंजी बाजार को नियंत्रित किया जाता है। सेबी (SEBI) की स्थापना 12 अप्रैल, 1988 ई. को आर्थिक उदारीकरण की नीति के अंतर्गत पूंजी बाजार में निवेशकों को रुचि बढ़ाने तथा उनके हितों की रक्षा के उद्देश्य से की गई थी। इसका मुख्यालय मुम्बई में है, जबकि इसके क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता, दिल्ली तथा चेन्नई में भी स्थापित किये गये हैं।
10. (A): उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृति की उम्र 65 वर्ष है। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अपने पद से इस्तीफा राष्ट्रपति को दे सकते हैं।
11. (D) : जेफ बेजोस (12 जनवरी, 1964 जन्म) अमेजन डॉट कॉम के संस्थापक अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। 2018 की सूची (List) के अनुसार ये दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं। बेजोस जो कि प्रिंटसन विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और जिन्हें ‘टाऊ बेटा पि’ नामक प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुका है।
12. (C): यार्लगजांगबो तिब्बत के पश्चिमी भाग में कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील से दक्षिणपूर्व में स्थित तमलुंग त्सो उत्पन्न होने वाली एक नदी है। यह दक्षिण तिब्बत घाटी और भरलुंग त्संगपो महान घाटी बनाती हुई दक्षिण की ओर रूख कर के भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य में प्रवेश कर जाती है, जहां इसे सियांग नदी के नाम से जाना जाता है। यह नदी आगे चलकर और चौड़ी हो जाती है और भारत की प्रसिद्ध ब्रह्मपुत्र नदी में मिल जाती है।
13.(D): दिल्ली एयरपोर्ट पर जुलाई, 2017 में भारत का सबसे ऊंचा 101.9 मीटर ट्रैफिक कंट्रोल काम करने लगेगा। इसके पूर्व छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 2013 में था।
14. (D): दिल्ली वार्ता के 9वें संस्करण ने 4 जुलाई, 2017 को नई दिल्ली में ‘ आसियान-भारत संबंध अगले 25 वर्षों के लिए पाठ्यक्रम चार्टिंग’ विषय शुरू किया है। इसका उद्घाटन केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया।
15. (A) : अंतर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस (आईडीसी), 2017 का विषय है. सहकारी समितियों के तहत ‘कोई भी पीछे नहीं छोड़ा गया है। IDC का विषय सतत विकास के लिए उच्च स्तरीय राजनीतिक फोरम की प्राथमिकता विषय को पूरा करती है। ‘गरीबी उन्मूलन और एक बदलती दुनिया में समृद्धि को बढ़ावा देना है।
16. (C): ओडिशा राज्य के भुवनेश्वर में प्रथम कैटल ब्लड बैंक स्थापित है। इस कैटल ब्लड बैंक की स्थापना 3.25 करोड़ की लागत से की गयी है।
17. (C): भारत का पहला भाड़ा गांव वाराणसी शहर में स्थापित होगा। सरकार ने इसके लिए 1000 करोड़ की लागत से 200 एकड़ भूमि चिन्हित की है। आई डब्लूएआई के वाइस चैयरमैन प्रवीर पाण्डेय ने कहा कि यह पहला फ्रेट विलेज होगा, जिसमें रेल, जल और सड़क परिवहन की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
18. (B) : एशियाई डेवलपमेंट बैंक ने पंजाब नेशनल बैंक को (फाइनेंस) सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट्स इन इंडिया प्रोजेक्ट के लिए भी किया। पंजाब नेशनल बैंक विभिन्न डेवलपर्स और अंतिम उपयोगकर्ताओं को रूफटॉप सौर प्रणालियों को स्थापित करने एवं आगे ऋण बनाने के लिए एडीबी फंड का उपयोग करेगा।
19. (B): शॉन केनारी ने जेम्स बाण्ड का किरदार 1962 से 1971 तक निभाया है। जेम्स बॉण्ड की फिल्म ‘डॉक्टर नो’ (Doctor No) के साथ शॉन केनारी की फिल्मी करियर की शुरुआत हुई थी।
20. (D) : संयुक्त राज्य अमेरिका ने क्योटो प्रोटोकोल की समर्थन नहीं किया है। अब तक 183 समुदायों ने इस प्रोटोकोल की समर्थन ने किया है। क्योटो प्रोटोकोल के अनुसार “अन्नेकस 1 ” (Annekesh-1) औद्योगिक राष्ट्र द्वारा उत्पन्न चार ग्रीन हाउस गैस कार्बन डाइऑक्साइड, मिथेन, नाइट्रस ऑक्साइड और सल्फर हेक्साफ्लोराइड पर कानूनी तौर पर कटौती करना है। क्योटो प्रोटोकोल संधि में चीन 29 मई, 1998 को, 11 मार्च 1999 को और भारत 26 अगस्त 2002 को इसके सदस्य बने हैं। रूस
21. (C): एडलैब्स फिल्म के मालिक (स्वामित्व) अनिल धीरूभाई अम्बानी ग्रुप है। एडलैब्स फिल्म लिमिटेड की शुरूआत 1976 में की।
22. (C): भारत की सबसे अधिक वार्षिक वर्षा मौसीनराम (मेघालय) में होती है। यहां लगभग 11.872 मिली मीटर (467.4 इंच) वार्षिक वर्षा के साथ पृथ्वी पर स्थित सम स्थान है।
23. (C): गोवा के 40 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मई, 2017 में चुनाव करवाये गये। इस चुनाव में 251 उम्मीदवार खड़े थे, जिसमें वीजेपी को 21 सीटें, कांग्रेस को 9 सीटें और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी को 3 सीटें और अन्य को 7 सीटें मिली थी ।
24. (D): एचडीएफसी बैंक द्वारा दक्षिणी तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के 5 मंदिरों में डिजिटल प्रणाली की शुरूआत की गयी है, ताकि उनके भक्त दान कर सकें। डिजिटल मोड पेश करने वाले मंदिरों में अरूल्मीघू, धनुमालय स्वामी मंदिर, सुचिंद्रम आदि मंदिर शामिल हैं।
25. (C): मनीष तिवारी को अमेरिका के अटलांटिक प्रबुद्ध मंडल का वरिष्ठ सदस्य बनाया गया। विश्व स्तर प्रतिष्ठित थिंक टैंक अटलांटिक परिषद का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी है ।
26. (C): इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन अंतर्राष्ट्रीय संगठन हॉकी के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट जैसे हॉकी वर्ल्ड कप आयोजित करता है। FIH की स्थापना 1924 में हुई एवं इसका मुख्यालय स्काटलैण्ड में स्थित है। वर्तमान में FIH के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा है।
27. (D): भारत के पंजाब राज्य के साथ यूनाइटेड नेशनल ऑफिस ओन ड्रग्स एण्ड क्राइम (UNDOC) ने सहयोग किया है। ड्रग अभियान की तेज करने के लिए पंजाब में घरेलू जरूरत के सामान्य की तरह ड्रग्स की होम डिलीवरी होती है।
28. (B): केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने सवारी शेयरिंग ऐप ‘जी-राइड’ (G- Ride) का शुभारम्भ 2 जुलाई, 2017 को किया। इस ऐप को लॉन्च करने का उद्देश्य वाहनों के उपयोग को अधिकाधिक कम करना है। यह एक डिजिटल राइड साझा मंच है।
29. (A): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर (गुजरात) में भारत का पहला मेगा वस्त्र व्यापार मेला (टेक्सटाइल इंडिया) 2017 का उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य इंडस्ट्रीज में कपड़ा और परिधान विनिर्माण के अवसरों और ताकत का पता लगाने का लक्ष्य है।
30. (A): महाराष्ट्र सरकार ने रामशिंदे कमिटी का गठन 2018 में 11 सदस्यों वाली समिति पद्म पुरस्कार के लिए किया है, जिसका शिक्षा विज्ञान, खेल, साहित्य आदि क्षेत्रों को ऊपर उठाना है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *