Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-5)

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-5)

1. द्वितीय ग्लोबल स्किल डेवलपमेंट सम्मेलन (Summit) 2017 में ‘द अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस’ किस भारतीय राज्य को मिला ?
(A) लखनऊ
(B) उत्तर प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तराखंड
2. 12वें G-20 सम्मेलन (Summit) का आयोजन जुलाई 2017 में किस देश में हुआ ?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) चीन
(D) इंडिया
3. निम्नलिखित में से किस शहर को 2019 के लिये UNESCO ने वर्ल्ड बुक कैपिटल के रूप में नामित किया है ?
(A) एथेंस
(B) लंदन
(C) पुणे
(D) शारजाह
4. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय पार्क उत्तर प्रदेश में स्थित है ?
(A) अनामुडी शोला नेशनल पार्क
(B) दुधवा नेशनल पार्क
(C) बांदीपुर नेशनल पार्क
(D) बालपहकराम नेशनल पार्क
5. किस शहर में भारत का सबसे बड़ा वैश्विक कौशल पार्क बनेगा ?
(A) पटना
(B) मथुरा
(C) दिल्ली
(D) भोपाल
6. स्टील मेट्रो के कोच बनाने के लिये भारतीय कंपनी हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने कावासाकी हैवी इंडस्ट्री लिमिटेड के साथ समझौता किया। ये कम्पनी किस देश की है ?
(A) अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) जापान
(D) जर्मनी
7. 2017 राष्ट्रीय आंकड़े दिवस की विषय वस्तु क्या है?
(A) एडमिनीस्ट्रेटिव स्टेटिस्टिक्स
(B) ट्रीज एंड देअर कैल्कुलेटिव लाइव्स
(C) एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर
(D) ह्यूमन एम्पावरमेंट
8. इनमें से कौन-सा नेपाल का कोई शहर नहीं है?
(A) ललितपुर
(B) बरिसल
(C) काठमांडू
(D) बिरतनगर
9. ‘स्पोर्ट्स जर्नलिस्टस फेडेरेशन ऑफ इंडिया’ किस भारतीय खिलाड़ी को स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर का अवार्ड देगी ?
(A) सानिया मिर्जा
(B) पी. वी. सिन्धु
(C) जीतू राय
(D) विराट कोहली
10. किस भारतीय महिला ने माउंट एवरेस्ट की चीन साइड से चढ़ाई पूरी की ?
(A) अनीता कुंडू
(B) राधिका जी. आर.
(C) अंशु जम्सेंपा
(D) अरुणिमा सिन्हा
11. निम्न में से कौन-सी ‘वर्ल्ड एनवायरमेंट डे’ की विषयवस्तु है?
(A) कनेक्टिंग पीपल टू नेचर
(B) ग्रीन इकॉनामी
(C) रेज योर वौइस् नॉट द सी लेवल
(D) थिंक- ईट-सेव
12. ‘विश्व तम्बाकू दिवस’ किस दिन मनाया जाता है?
(A) 31 मार्च
(B) 31 अक्टूबर
(C) 1 मई
(D) 31 मई
13. 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर दो एयरक्राफ्ट्स ने किस शहर में हमला (प्रहार ) किया था ?
(A) बुफ्फेलो
(B) वाशिंगटन
(C) नई जर्सी
(D) न्यूयॉर्क
14. शेर बहादुर देउबा को निम्नलिखित में किस देश का प्रधानमंत्री बनाया गया है ?
(A) नेपाल
(B) इंडिया
(C) अमेरिका
(D) चीन
15. ‘स्वच्छ भारत अभियान’ कब आरंभ किया गया ?
(A) 2 अक्टूबर, 2014
(B) 2 अक्टूबर, 2015
(C) 26 जनवरी, 2015
(D) 15 अगस्त, 2014
16. भारत का सबसे छोटा राज्य क्षेत्रफल के अनुसार कौन-सा है ?
(A) सिक्किम
(B) मिजोरम
(C) नगालैण्ड
(D) गोवा
17. इनसाइडर ट्रेडिंग किससे संबंधित है ?
(A) पब्लिक एक्सपेंडिचर
(B) टैक्सेशन
(C) हॉर्स-रेसिंग
(D) शेयर मार्केट
18. कौन-सा केन्द्रशासित प्रदेश तीन राज्यों तक फैला है ?
(A) चंडीगढ़
(B) पांडिचेरी
(C) दादर नगर और हवेली
(D) दमन और दिव
19. वर्तमान में उच्च न्यायालय के जजों की सेवानिवृत्ति की उम्र क्या है ?
(A) 62 वर्ष
(B) 58 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) 61 वर्ष
20. निम्नलिखित में से कौन UPSC के चेयरमैन का चयन करता है ?
(A) राज्यपाल
(B) राष्ट्रपति
(C) केन्द्र सरकार
(D) लोकसभा अध्यक्ष
21. टीपू सुल्तान शासक था :
(A) जोधपुर
(B) हैदराबाद
(C) मैसूर
(D) विजयनगर
22. भारत का पहला वायसराय कौन था ?
(A) वॉरेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) माउन्टबेटन
(D) लॉर्ड इरविन
23. निम्नांकित में से 2017 का बेस्ट ज्योतिष अवार्ड किसको मिला ?
(A) गणेशा बेजान दारूवाला
(B) राकेश शर्मा
(C) टी. एस. विनीत भट्ट
(D) कल्पना चावला
24. किस भारतीय अमेरिकी नागरिक को पेरू में यूनाइटेड नेशन ऑफ अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
(A) कृष्णा. आर. उर्स
(B) गीता पासी
(C) अतुल केशप
(D) विनय थम्मालापल्ली
25. श्रो वेंकटेश्वर नेशनल (राष्ट्रीय) पार्क निम्न में से किस राज्य में स्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) असम
(C) गुजरात
(D) आन्ध्र प्रदेश
26. निम्नांकित में से कौन से खिलाड़ी चेस का नया वर्ल्ड चैम्पियन है ?
(A) माइकल एडम्स
(B) मैग्नस कार्लसन
(C) कार्ल स्मिथ
(D) विक्रम पुरी
27. फॉर्च्यून होटल एंड रिसॉटर्स निम्न में से किस कम्पनी का हिस्सा है ?
(A) ओबराय
(B) द इंडियन होटल्स
(C) आईटीसी
(D) ताज
28. भारत में ‘ 15 सितम्बर’ को निम्नलिखित में से किस दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) राष्ट्रीय हिन्दी दिवस
(B) वर्ल्ड डोनेशन डे
(C) एंटी पोल्यूशन डे
(D) एंटी स्मोक डे
29. टाटा टिआगो गाड़ी का ट्रेडमार्क राजदूत कौन है ?
(A) रोनाल्डो
(B) एम एस धौनी
(C) लिओनेल मेस्सी
(D) विराट कोहली
30. जी 20 हैम्बर्ग शिखर सम्मेलन 7-8 जुलाई 2017 को………….. शहर में आयोजित किया गया था।
(A) हैम्बर्ग, जर्मनी
(B) मैड्रिड, स्पेन
(C) बर्लिन, जर्मनी
(D) हनोई, वियतनाम

उत्तर व्याख्या सहित

1. (D): द्वितीय ग्लोबल स्किल डेवलपमेंट सम्मेलन, 2017 का ‘द अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस’ पुरस्कार भारत के उत्तराखण्ड राज्य को मिला। इस सम्मेलन का आयोजन पेरिस में हुआ था।
2. (B) : 12वीं जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 7 और 8 जुलाई, 2017 को जर्मन (हैम्बर्ग) में चान्सलर एन्जेला मार्केल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में भारत के प्रध वानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिरकत की। वर्ष 2021 में 16वां जी – 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 30 और 31 अक्टूबर, 2021 को रोम में हुआ।
3. (D) : संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह शहर को 2019 के लिये UNESCO ने वर्ल्ड बुक कैपिटल के रूप में नामित किया। UNESCO (यूनेस्को) ने 2020 हेतु कुआलालम्पुर, मलेशिया, 2021 हेतु बिलिस, जॉर्जिया, 2022 हेतु गुदालाजारा, मेक्सिको तथा 2023 हेतु आक्रा, घाना को नामित किया है।
4. (B) : दुधवा राष्ट्रीय पार्क उत्तर प्रदेश के खीरी जनपद में स्थित है। यह भारत और नेपाल की सीमाओं से सटे विशाल वन क्षेत्र 1,284.3 किमी. में फैला हुआ है। इसे 1958 में वन्यजीव अभयारण्य के रूप में स्थापित किया गया था और 1977 में राष्ट्रीय उद्यान बन गया।
5. (D): भोपाल शहर में भारत का सबसे बड़ा ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा। इस स्किल पार्क का निर्माण 645 करोड़ की लागत से 37 एकड़ जमीन में किया जाएगा। पार्क में हर साल एक हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
7.(A): 2017 राष्ट्रीय आंकड़ा दिवस का विषय प्रशासनिक आंकड़ा (एडमिनिस्ट्रेटिव स्टेटिस्टिक्स) है।
8. (B): बारिसाल शहर बांग्लादेश का एक प्रमुख शहर है। यह शहर बांग्लादेश के दक्षिण-मध्य भाग में कीर्तिनखोला नदी के तट पर स्थित है। जबकि ललितपुर, काठमांडू, विराटनगर आदि नेपाल देश के शहर हैं ।
9. (B): स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया पी.वी. सिंधु को स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर का पुरस्कार देगी। पी.वी. सिंधु (जन्म 5 जुलाई, 1995 ) एक विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं तथा भारत की ओर से ओलम्पिक खेलों में महिला एकल बैडमिंटन का रजत पदक जीतने वाली वे पहली खिलाड़ी हैं।
10. (A): अनिता कुंडू माउंट एवरेस्ट पर चीन साइड से चढ़ाई पूरी करने वाली पहली भारतीय महिला बनी। वे हरियाणा के हिसार गांव की रहने वाली है। उन्होंने 21 मई को चाइना के रास्ते से चढ़ाई कर सर्वोच्च शिखर पर तिरंगा लहराया।
11. (A): ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ की विषय वस्तु कनेक्टिंग पीपल टू नेचर है। यह दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी। 5 जून, 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
12. (D) : प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तम्बाकू दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य तंबाकू सेवन के व्यापक प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करना है।
13. (D): 11 सितंबर, 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर दो एयरक्राफ्ट्स ने न्यूयॉर्क शहर में हमला किया था, जबकि तीसरा प्लेन वाशिंगटन डीसी में और चौथे प्लेन ने पेन्सिलवेनिया में हमला किया था। इस हमले के जिम्मेवार अल कायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन थे।
14. (A) : शेर बहादुर देउबा नेपाली राजनेता हैं, जिन्होंने नेपाल के 40वें प्रधानमंत्री के रूप में सन् 2017 में शपथ ली है। वे चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए तथा सत्तारूढ़ गठबन्धन की सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष भी बने।
15. (A): स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर, 2014 को आरंभ किया गया। यह भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है, जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों, शहरों गांवों को साफ-सुथरा रखना है।
16. (D): क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य गोवा है। इसका क्षेत्रफल 3,702 वर्ग किलोमीटर है, जबकि क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य राजस्थान (342239 वर्ग किलोमीटर) है।
17. (D): इनसाइडर ट्रेडिंग शेयर मार्केट से संबंधित है, जिसमें लोग अंतरंगी लेनदेन द्वारा निगम के शेयर अथवा अन्य प्रतिभूतियां के सम्भावित विकल्पों का व्यवहार करते हुए कारोबार करते हैं। (लेकिन सेबी कानून 1992 के तहत इनसाइडर ट्रेडिंग अपराध की श्रेणी में है)
18.(B): पांडिचेरी (पुदुचेरी) भारत गणराज्य का एक केन्द्रशासित प्रदेश है, जो देश के तीन राज्यों मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और केरल तक फैला हुआ है।
19. (A): वर्तमान में उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृति उम्र 62 वर्ष है, लेकिन संविधान में इसका उल्लेख नहीं किया गया।
20. (B): संघ लोक सेवा आयोग (U.P.S.C.) के चेयरमैन का चयन राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है। यह भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है, जो भारत सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करता है। इसकी स्थापना 1 अक्टूबर, 1926 को की गयी है।
21. (C): टीपू सुल्तान मैसूर का शासक था। हैदर अली के पूत्र टीपू सुल्तान का जन्म नवम्बर, 1750 को कर्नाटक के देवनाहल्ली में हुआ था। उनका पूरा नाम सुल्तान फतेह अली खान शाहाब था। टीपू को ‘मैसूर के शेर’ के रूप में जाना जाता है।
22. (*): अंग्रेजी शासन काल में वर्ष 1858 के पूर्व वायसराय को गर्वनर जनरल कहा जाता था, जो भारत में ब्रिटिश शासन का प्रमुख पद था। भारत का अंतिम गर्वनर जनरल (28 फरवरी, 1856- 1 नवम्बर, 1858) तथा प्रथम वायसराय (1 नवम्बर, 1858- 21 मार्च, 1862) लॉर्ड कैनिंग था।
23. (C): 2017 का ‘बेस्ट ज्योतिष अवार्ड’ हैदराबाद के रहने वाले टी. एस. विनीत भट्ट को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार 23 जून, 2017 को रूस में दिया गया।
24.(A): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय मूल के अमेरिकी कृष्णा. आर. उर्स को पेरू में यूनाइटेड नेशन ऑफ, अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया गया है। वर्ष 1986 से सेवारत उर्स इस समय मैड्रिड में अमेरिका के प्रभारी हैं।
25. (D) : वेंकटेश्वर नेशनल (राष्ट्रीय) पार्क आन्ध्र प्रदेश राज्य में स्थित है। इसका क्षेत्रफल 353 वर्ग किमी है, इसकी स्थापना वर्ष 1989 में की गयी
26. (B): मैग्नस कार्लसन नॉर्वे के शतरंज खिलाड़ी हैं, जो शतरंज के वर्ष 2018 के विश्व चैंपियन हैं। ये अबतक के सर्वोच्च रेटिंग प्वाइंट 2872 के साथ विश्व के प्रथम स्थान के खिलाड़ी हैं।
27. (C): फार्च्यून होटल एंड रिसॉर्ट्स आइटीसी कंपनी का हिस्सा है। आइटीसी कंपनी होटल, सिगरेट एवं पैकिंग वाले ब्रांडेड खाद्य उत्पाद का कारोबार करने वाली प्रमुख कंपनी है।
28. (A) : भारत में ’14 सितंबर’ को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि 14 सितंबर, 1949 को संविधान सभा ने हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया था। प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी, 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था।
29. (C): टाटा टिएगो कार के ब्राण्ड एम्बेसडर अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी को बनाया गया। देश की टाटा मोटर्स कम्पनी ने मेसी को 2016 में ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया था।
30. (A): जी-20 हैम्बर्ग शिखर सम्मेलन 7-8 जुलाई, 2107 को जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन ने 18 अन्य सदस्यों ने इस ऐतिहासिक समझौते का समर्थन किया जिससे अमेरिका ने अलग होने का निर्णय लिया।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *