Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-1)
Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-1)
1. के. के. वेणुगोपाल को सन् 2017 में किस पद पर नियुक्त किया गया ?
(A) मुख्य न्यायाधीश
(B) कुलाधिपति
(C) राज्यपाल
(D) भारत के अटॉर्नी जनरल
2. सन् 2017 में शांतनु नारायण और विवेक मूर्ति को निम्नलिखित में से किस पुरस्कार से नवाजा गया ?
(A) ग्रेट इमिग्रेंटस : द प्राइड ऑफ अमेरिका
(B) राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवार्डस
(C) प्राइमटाइम एमी अवार्ड
(D) पीबॉडी अवार्ड
3. निम्नलिखित में से किस देश का रक्षामंत्री सिख धर्म से है ?
(A) इंडिया
(B) कनाडा
(C) इंडोनेशिया
(D) भूटान
4. जीएसटी से भारत का पहली बार किसने परिचय कराया?
(A) आरबीआई गवर्नर्स आई. जी. पटेल, बिमल जालान और सी रंगराजन, 1999
(B) मनमोहन सिंह इकोनोमिक एडवाइजरी पैनल, 2004
(C) प्रणव मुखर्जी, अप्रैल 2010
(D) अरुण जेटली, 2015
5. सबिता चौधरी कौन थी ?
(A) म्यूजिशियन
(B) कंपोजर
(C) सिंगर
(D) एक्टर
6. किस दिन 2017 में भारत ने नेशनल डॉक्टर्स डे सेलिब्रेट किया ?
(A) 1 जनवरी
(B) 1 मार्च
(C) 1 जून
(D) 1 जुलाई
7. 62वां (2017) फिल्मफेयर अवार्ड के लिये कौन सी फिल्म चुनी गई ?
(A) सुल्तान
(B) शिवाय
(C) दंगल
(D) निल बटे सन्नाटा
8. पब्लिक प्लेस में wi-fi की सुविधा भारत की किस शहर में सबसे पहले शुरू हुई?
(A) बैंगलोर
(B) कोलकाता
(C) मुम्बई
(D) लखनऊ
9. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के नये डायरेक्टर जनरल का क्या नाम है ?
(A) राजीव जैन
(B) ललित गोगोई
(C) आर. के. पचनंदा
(D) कृष्णा चौधरी
10. निम्नलिखित में से किस भारतीय इकोनॉमिस्ट को 2017 के अंतर्राष्ट्रीय इकोनोमिक एसोसिएशन का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है ?
(A) अल्का मालवडे
(B) एच. आर. खान
(C) रघुराम राजन
(D) कौशिक बासु
11. उलानबाटोर कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट, 2017 में अंकुश दहिया ने किस श्रेणी में स्वर्ण जीता ?
(A) 80 kg केटेगरी
(B) 50 kg केटेगरी
(C) 60 kg केटेगरी
(D) 65 kg केटेगरी
12. सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र कहां स्थित है ?
(A) बैंगलोर
(B) विशाखापत्तनम
(C) नई दिल्ली
(D) श्रीहरिकोटा
13. निम्नलिखित में से किस संस्था को भारत ने 5 लाख डॉलर का दान दिया है ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय मोनेटरी फण्ड
(B) वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेश्न
(C) यूनाइटेड नेशन पीस बिल्डिंग फण्ड
(D) यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रेन्स फण्ड
14. मिनाकेतन दास जिनकी अभी हाल में मृत्यु हुई है, किस फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे ?
(A) हिन्दी
(B) तमिल
(C) तेलुग
(D) ओडिया
15. ‘स्किल इंडिया मिशन’ अनुदान के लिये विश्व बैंक ने कितना ऋण मंजूर किया है ?
(A) $ 250 मिलियन
(B) $ 350 मिलियन
(C) $ 450 मिलियन
(D) $ 750 मिलियन
16. थाईलैंड ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट, 2017 किस पुरुष भारतीय खिलाड़ी ने जीता ?
(A) बी. साई. प्रणीत
(B) अखिलेश दास गुप्ता
(C) किदाम्बी श्रीकांत
(D) अनिल सिंह
17. किस देश ने विश्व में अभ्रख सबसे ज्यादा उत्पादन किया है ?
(A) इंडिया
(B) साउथ अफ्रीका
(C) नाइजीरिया
(D) ब्राजील
18. अलकनंदा नदी भागीरथी नदी से देवप्रयाग में मिलती है, इसके बाद इस नदी का नाम क्या हो जाता है?
(A) यमुना
(B) सरस्वती
(C) गंगा
(D) मन्दाकिनी
19. बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश पर मौजूदा सीमा क्या है ?
(A) 26 प्रतिशत
(B) 49 प्रतिशत
(C) 51 प्रतिशत
(D) 74 प्रतिशत
21. निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सा भारतीय फुटबॉल के मक्का के नाम से जाना जाता है ?
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) हरियाणा
(D) दिल्ली
22. स्विस नेशनल बैंक के अनुसार 2016 में जमा रुपयों के सन्दर्भ में भारत का स्थान था :
(A) 125वीं
(B) 12वीं
(C) 22वीं
(D) 88वीं
23. कब और कहां विश्व का पहला ‘लिंग साहित्य उत्सव’ आयोजित किया गया ?
(A) अप्रैल 2017, पटना
(B) मई 2017, हैदराबाद
(C) मई 2017, मुम्बई
(D) जून 2017, नई दिल्ली
24. वॉयसप्रिंट (आवाज बॉयोमीट्रिक्स) प्रमाणीकरण किस बैंक ने सन, 2017 से अपने ग्राहकों के लिये आरंभ किया है ?
(A) आईसीआईसीआई
(B) एक्सिस
(C) सिटी बैंक
(D) एचएसबीसी
25. नीति आयोग (नेशनल इंस्टीटयूशन फॉर इंस्ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया) भारत सरकार की थिंक टैंक है। नीति आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1 जनवरी, 2016
(B) 1 जनवरी, 2014
(C) 1 दिसम्बर, 2015
(D) 1 जनवरी, 2015
26. इंटरनरेशनल हॉकी फेडेरेशन (एफआईएच) के अध्यक्ष कौन हैं, जो फील्ड हॉकी और इन्डोर फील्ड हॉकी का अंतर्राष्ट्रीय शासी निकाय है ?
(A) राजेश बट्टा
(B) सरईश पटेल
(C) नरिंदर बत्रा
(D) विजय पाल
27. एस. अब्दुल रहमान प्रसिद्ध कवि (79), जो ‘काविक्को’ के नाम से पहचाने जाते हैं उनकी मृत्यु अभी हाल में हुई है। वे किस भाषा के जानकार थे ?
(A) तमिल
(B) कन्नड़
(C) ओडिया
(D) तेलुगु
28. माइक्रोसॉफ्ट ने निम्न में से कौन सी प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट को खरीदा है ?
(A) लिंकेडीन
(B) ट्विटर
(C) माइक्रोसॉफ्ट
(D) अलीबाबा
29. किस व्यक्ति को 44वें मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया है ?
(A) आर. एम. लोधा
(B) जगदीश सिंह खेहर
(C) एच. एल. दत्तू
(D) टी. एस. ठाकुर
30. परिमार्जन नेगी को निम्नलिखित खेलों में से किस खेल के लिये भारत के सबसे कम उम्र के उदयमान खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया है ?
(A) निशानेबाजी
(B) आर्चरी
(C) बिलियर्ड्स
(D) चेस ग्रैंड मास्टर
उत्तर व्याख्या सहित
1. (D) : के. के. वेणुगोपाल को 2017 में भारत के अटॉर्नी जनरल के पद पर नियुक्त किया गया। इसके पूर्व इस पद पर मुकुल रोहतगी थे, जिन्होंने 5 जुलाई, 2017 को अवकाश प्राप्त किया। )
2 (A) : 1 जुलाई, 2017 को अमेरिका के प्रतिष्ठित ग्रेट इमिग्रेंट्स दी प्राइड ऑफ अमेरिका अवार्ड, 2017 के लिए दो भारतवंशी नागरिकों का चयन किया गया। एडोब के चीफ शांतनु नारायण (54) और पूर्व अमेरिकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति (39) का चयन अमेरिका की अर्थव्यवस्था, समाज और संस्कृति को आगे बढ़ाने में उनके योगदान के लिए किया गया है।
3.( B) : हरजीत सिंह सज्जन एक कनाडाई लिबरल राजनेता, राष्ट्रीय रक्षा मंत्री और संसद सदस्य वैंकूवर दक्षिण के प्रतिनिधित्व करते हैं।
वे कनाडा के पहले सिख रक्षा मंत्री हैं। सज्जन सिंह को 2015 के संघीय चुनाव के दौरान पहली बार निर्वाचित किया गया था, जो कंजर्वेटिव मौजूदा सांसद वाई यंग को हराया था और 4 नवम्बर, 2015 को जस्टिन टूडू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल में रक्षा मंत्री के रूप में शपथ ली थी।
4.(A) : प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और उनके आर्थिक सलाहकार समिति के बीच हुई एक बैठक के दौरान 1999 में “माल और सेवा कर (GST) का प्रस्ताव रखा गया था। आरबीआई के तीन पूर्व गर्वनर आईजी पटेल, बिमल जालान और सी. रंगराजन वाजपेयी ने पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री की अध्यक्षता ‘असीम दासगुप्ता’ जीएसटी मॉडल को डिजाइन करने के लिए एक समिति की स्थापना की। मोदी सरकार द्वारा इसे संविधान के 101 प्रथम संशोधन के जरिए 1 जुलाई, 2017 को लागू किया गया।
5.(C): सबिता चौधरी प्रसिद्ध गायिका थी । इन्हें हिन्दी व बांग्ला फिल्मों के लिए पार्श्व गायिका के रूप में जाना जाता है। इनके कुछ प्रसिद्ध बांग्ला गीतों में ‘ओई झिलमिल तथा ‘जारे जा-जा मोनो पाखी’ शामिल हैं।
6. (D) : प्रसिद्ध चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. विधान चन्द्र रॉय का सम्मान करने के लिए प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को भारत में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस (एनडीडी) मनाया जाता है। है। यह दिन चिकित्सकों के व्यक्तिगत जीवन और समुदायों में योगदान को मान्यता देने के लिए मनाया जाता है।
7.(C): 62वां फिल्मफेयर पुरस्कार, 2017 में ‘दंगल’ फिल्म को दिया गया। इसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता अमीर खान तथा सर्वश्रेष्ठ निर्देशक नितेश तिवारी चुने गये। 66वां फिल्मफेयर पुरस्कार, 2021 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार फिल्म ‘थप्पड़’ को दिया गया।
8. (C): पब्लिक प्लेस में wi-fi की सुविधा भारत के मुम्बई शहर में शुरू की गयी है। प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग के प्रथम चरण में महाराष्ट्र के मुम्बई के अलग-अलग 500 जगहों पर वाई-फाई हॉट स्पॉट शुरू कर दिये गये हैं। मुम्बई में स्थापित वाई-फाई देश की सबसे बड़ी पब्लिक वाई-फाई सर्विस है तथा यह विश्व के सबसे बड़ी वाई-फाई सर्विस में से एक है।
9.(C) : आर. के. पचनंदा को भारतीय तिब्वती सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। इन्होंने अपना पदभार 1 जुलाई, 2017 को ग्रहण किया। वर्तमान (जनवरी 2022) में संजय अरोड़ा आईटीबीपी के नए महानिदेशक हैं। इन्होंने 30 अगस्त, 2021 को पदभार ग्रहण किया।
10.(D): अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संघ (आईईए) ने अपने अध्यक्ष के रूप में प्रतिनिधित्व अर्थशास्त्री कौशिक बासु को नियुक्त किया है। इसके पूर्व बासु ने 2012-2016 तक विश्व बैंक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में भी कार्य किया।
11.(C): युवा मुक्केबाज अंकुश दहिया (60 किग्रा.) ने मंगोलिया में हुए उलानबटोर कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट, 2017 में स्वर्ण पदक जीता। उलानबटोर कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट, 2018 में मनदीप जांगरा ने स्वर्ण पदक जीता। भारत ने 4 रजत, 4 कांस्य समेत कुल 9 पदक जीते।
12.(D): सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) में स्थित है। इसे ‘ श्रीहरिकोटा रेंज’ या ‘श्रीहरिकोटा लांचिंग रेंज’ के नाम से भी जाना जाता है। यहां अब तक के सर्वाधिक शक्तिशाली रॉकेट जीएलएलवी मार्क थ्री डी वन के जरिये 3136 किग्रा. वजन के संचार उपग्रह जीसैट-19 को 5 जून, 2017 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया।
13. (C): भारत ने संयुक्त राष्ट्र निर्माण निधि में 5 लाख अरब डॉलर का योगदान दिया है। संयुक्त राष्ट्र का उद्देश्य अधिक वित्त पोषण, विश्व निकाय द्वारा शांति बनाने और बनाए रखने के प्रयासों को बढ़ावा देना था।
14.(D): प्रसिद्ध ओडिया अभिनेता मिनाकितान दास (56) का भुवनेश्वर, (ओडिशा) में निधन हो गया है। इन्हें फिल्म और टेलीविजन उद्योग में उनकी नकारात्मक भूमिकाओं के लिए जाना जाता था, जिसमें ‘टोका जियानता’ और ‘मोस्ट वांटेड’ आदि शामिल थे।
15.(A): विश्व बैंक ने भारत में युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए 25 करोड़ डॉलर का ऋण मंजूर किया है। इस ऋण का उपयोग कर भारत में युवाओं को कुशल बनाना है, ताकि उन्हें रोजगार प्राप्त करने में आसानी हो सके।
16.(A): थाईलैण्ड ग्रैण्ड प्रिक्स एकल पुरुष गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट, 2017 भारतीय खिलाड़ी बी. साई प्रणीत ने जीता तथा उपविजेता भारत के ही किदांबी श्रीकान्त थे।
17. (A) अभ्रक के उत्पादन में भारत का स्थान विश्व में प्रथम है। इसका झारखंड में 46.5% उत्पादन होता है। गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि राज्यों में भी अभ्रक का उत्पादन होता है।
18. (C): अलकनंदा नदी गंगा की सहयोगी नदी हैं। देवप्रयाग में अलकनंदा और भागीरथी का संगम होता है और इसके बाद अलकनंदा नाम समाप्त होकर केवल गंगा नाम रह जाता है। अलकनंदा चमोली (रूद्र प्रयाग) टिहरी और पौड़ी जिलों से होकर गुजरती है।
19.(B): बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा मौजूदा 26% से बढ़ाकर 49% कर दिया गया है। वर्तमान (जनवरी 2022 ) में बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा 74% है।
21.(A): कोलकाता को भारतीय फुटबॉल के मक्का के नाम से जाना जाता है।
22. (D): 2016 के अंत में स्विस नेशनल बैंक (SNB) के एक विश्लेषण के मुताबिक स्विस बैंकों के साथ अपने नागरिकों द्वारा जमा किए गए धन के मामले में भारत 676 मिलियन स्विस फ्रैंक (लगभग 4500 करोड़ रुपये) के साथ 88वें स्थान पर है।
23. (A) : विश्व का पहला “लिंग साहित्य उत्सव’ आयोजन बिहार के पटना जिले में अप्रैल, 2017 में किया गया है। इसका उद्देश्य लिंग आधारित विचारों का आदान-प्रदान समानता को देखने के लिए करना है।
24.(C): वॉयस प्रिंट (आवाज) बायोमीट्रिकक्स प्रमाणीकरण सिटी बैंक ने सन 2017 से अपने ग्राहकों के लिया आरम्भ किया है।
25.(D): नीति आयोग भारत सरकार का एक थिंक टैंक है, जिसकी स्थापना 1 जनवरी, 2015 को किया गया। इसके प्रथम अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी (वर्तमान प्रधानमंत्री) तथा उपाध्यक्ष अरविन्द पनगढ़िया हैं। इस आयोग का मुख्य कार्य बौद्धिक संस्थान के तर्ज पर केन्द्र के साथ-साथ राज्य सरकारों के लिये नीति निर्माण करना है।
26. (C): इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन फील्ड हॉकी और इनडोर फील्ड हॉकी का अंतर्राष्ट्रीय शासी निकाय है, जिसके अध्यक्ष नरिंदर बत्रा हैं। इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के लाजेन में स्थित है। वर्तमान (जनवरी 2022) में इसके अध्यक्ष नरिंदर बत्रा हैं जिन्होंने मई 2021 में बेल्जियम के मार्क काउद्रों को दो मतों से पराजित कर पुनः अध्यक्ष पद संभाला।
28.(A): माइक्रोसॉफ्ट ने लिंकेडीन प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट को खरीद लिया है। इसकी स्थापना 20 दिसम्बर, 2002 में हुई जिसे मई, 2003 में लॉन्च किया गया था।
29.(B): राष्ट्रपति द्वारा न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर को 4 जनवरी, 2017 में भारत का 44वां मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया। न्यायमूर्ति रंजन गोगोई (46वें) मुख्य न्यायाधीश हैं। वर्तमान (जनवरी 2022) में न्यायमूर्ति नूतलपति वेंकट रमण भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश हैं।
30.(D): परिमार्जन नेगी (9 फरवरी 1993 में जन्म) एक भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर है। उन्होंने 13 साल 4 महीने 20 दिनों में ग्रैंडमास्टर खिताब हासिल किया। नेगी शतरंज के इतिहास में तीसरा सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बने ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here