Jharkhand – Question Bank – तृतीय संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा – 2008

Jharkhand – Question Bank – तृतीय संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा – 2008

1. भारत में चांदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साक्ष्य मिलते हैं:
(A) हड़प्पा संस्कृति में
(B) पश्चिमी भारत की ताम्रपाषाण संस्कृति में
(C) वैदिक संहिताओं में
(D) चांदी के आहत सिक्कों में
2. बौद्ध धर्म के महायान और हीनयान संप्रदायों में सर्वाधिक मौलिक अंतर निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) अहिंसा पर बल
(B) देवी-देवताओं की पूजा
(C) जाति रहित समाज
(D) स्तूप पूजा
3. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली के आठ सुल्तानों का शासन देखा था ?
(A) जियाउद्दीन बर्नी
(B) शम्स-ई-सिराज अफीफ
(C) मिन्हाज-उस-सिराज
(D) अमीर खुसरो
4. एटीएम का सबसे पहले प्रयोग करने वाला बैंक है :
(A) वार्कलेस बैंक
(B) अमेरिका बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
5. फीफा अंडर-17 का विजेता कौन था ?
(A) नाइजीरिया
(B) जर्मनी
(C) स्पेन
(D) मलेशिया
6. गुवाहाटी में आयोजित 33वें राष्ट्रीय खेल का लोगो क्या था ?
(A) रोंगमन
(B) शेर
(C) कंगारू
(D) ड्रैगन
7. किस खेल का मुख्य थीम मैत्री संबंध है ?
(A) कॉमनवेल्थ खेल
(B) विश्व कप फुटबॉल – 2002
(C) बुसान एशियाड
(D) विश्व कप क्रिकेट
8. ऑस्कर पुरस्कार 2006 किस फिल्म को दिया गया है ?
(A) वन बिलियन बेबी
(B) लॉड ऑफ द रिंग्स रिटर्न ऑफ द किंग
(C) क्रैश
(D) द डिपार्टेड
9. हैरी पॉटर की फिल्मों में हैरी पॉटर के अभिन्न मित्र का अभिनय किसने किया है ?
(A) सैम्युल्स ग्रेनड
(B) रॉन विजली
(C) मेलफॉय
(D) हरमॉनी ग्रेनजर
10. निम्नलिखित में से किस आकृति को उसके किसी एक सीधे किनारे पर घुमाया जाए, तो वह एक शंकु बनाएगी :
(A) समबाहु त्रिभुज
(B) वृत्त का त्रिज्याखंड
(C) वृत्त का खंड
 (D) समकोणीय त्रिभुज
11. सूर्य मंदाकनी के केन्द्र का चक्कर कितने वर्षों में लगाता है ?
(A) 250 मिलियन वर्ष
(B) 500 मिलियन वर्ष
(C) 100 मिलियन वर्ष
(D) 50 मिलियन वर्ष
12. तिब्बत के पठार की समुद्र तल से औसत ऊंचाई है:
(A) 2 किमी.
(B) 3 किमी.
(C) 4 किमी.
(D) 5 किमी.
13. Co क्या है ?
(A) टेलीफोनिक्स सेटेलाइट के संबंधित
(B) कम्प्यूटर की भाषा
(C) बिल्ली का क्लोन
(D) एक से अधिक व्यक्ति को ई मेल की कॉपी भेजना
14. हिमालय की रचना समांतर वलय श्रेणियों से हुई है, जिसमें से प्राचीनतम श्रेणी है :
(A) वृहत हिमालय श्रेणी
(B) निम्न हिमालय
(C) शिवालिक श्रेणी
(D) धौलाधर श्रेणी
15. हीरा क्यों चमकता है ?
(A) उच्च पारदर्शिता के कारण
(B) उच्च अपर्वतन सूचकांक
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) उपर्युक्त सभी
16. 2007 में कबड्डी विश्व कप किसने जीता ?
(A) भारत
(B) ईरान
(C) पाकिस्तान
(D) जर्मनी
17. करेरा अभयारण्य कहां है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) तमिलनाडु
18. राष्ट्रीय बाल फिल्म विकास सोसायटी की अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) नफीसा अली
(B) रवीना टंडन
(C) एश्वर्या राय
(D) जया बच्चन
19. प्राचीन भारतीय ऐतिहासिक भूगोल में ‘रत्नाकार’ नाम सूचक था:
(A) अरब सागर का
(B) हिन्द महासागर का
(C) बंगाल की खाड़ी का
(D) प्रयाग में गंगा, यमुना और पौराणिक नदी सरस्वती के संगम का
20. भारत में सर्वाधिक दूध देने वाली बकरी की नस्ल है :
(A) जमनापारी
(B) बारबरी
(C) काली बंगाली
(D) बीतल
21. सचिन तेन्दुलकर अब तक कितने विश्व कप क्रिकेट खेल चुके हैं ?
(A) चार
(B) पांच
(C) छ:
(D) आठ
22. एशियाई कप कैरम – 2007 का विजेता कौन है?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) ईरान
23. भारत में समाचार पत्रों का स्वातंत्र्य :
(A) अनुच्छेद 19 (1) (A) में विशेष रूप से उपबंधित है
(B) अनुच्छेद 19(1) (A) में प्रत्याभूत अभिव्यक्ति के व्यापक स्वातंत्र्य में निहित है
(C) संविधान के अनुच्छेद 361 के उपबंधों द्वारा प्रत्याभूत है
(D) देश में विधि के शासन के प्रवर्तन से ही उद्भूत होता है
24. चावल की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियां हैं:
(A) 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और 25°C से ऊपर ताप
(B) फसल की पूरी अवधि के लिए ठंडी और नम जलवायु
(C) 100 सेमी. से कम वर्षा, 25°C से कम ताप
(D) पूरी फसल अवधि में कुछ गरम और शुष्क जलवायु
25. उपज की मात्रा की तुलना में किस फसल का अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार कम होता है ?
(A) चावल
(B) कॉफी
(C) रबर
(D) गेहूं
26. रैमन मैग्सेसे पुरस्कार-2007 इनमें से किस भारतीय को प्रदान किया गया है ?
(A) पी. साईनाथ
(B) शान्ता सिन्हा
(C) अरविन्द केजरीवाल
(D) राजेन्द्र सिंह
27. 1 दिसम्बर को कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
(A) विश्व स्वास्थ्य दिवस
(B) विश्व एड्स दिवस
(C) विश्व जनसंख्या दिवस
(D) विश्व पर्यावरण दिवस
28. टेक्नोलॉजी शब्द किसके साथ जुड़ा हुआ है ?
(A) विप्रो और सत्यम
(B) विप्रो इन्फोसिस
(C) सत्यम इन्फोसिस
(D) इनमें से कोई नहीं
29. भारत को किस रूप में संघ कहा जा सकता है?
(A) केन्द्र और राज्य के बीच शक्ति का विभाजन
(B) अवशिष्ट शक्तियां केन्द्र के पास होती हैं
(C) लिखित और कठोर संविधान
(D) स्वतंत्र न्यायपालिका
30. निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति भारत में राष्ट्रपति द्वारा की जाती है ?
1. वित्त आयोग के अध्यक्ष
2. योजना आयोग के उपाध्यक्ष
3. संघ राज्य क्षेत्र का मुख्यमंत्री
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 1 और 3
(D) केवल 2 और 3
31. अकबर ने जिस मनसबदारी प्रणाली को लागू किया वह किस देश में प्रचलित प्रणाली से उधार ली गयी थी ?
(A) अफगानिस्तान
(B) तुर्की
(C) मंगोलिया
(D) फ्रांस
32. राज्य के खर्च पर हज की व्यवस्था करने वाला पहला भारतीय शासक था :
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) फिरोज तुगलक
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
33. गांधार शैली की मूर्तिकला में बुद्ध का सारनाथ में हुए प्रथम धर्मोपदेश से संबंध प्रवचन मुद्रा का नाम है:
(A) अभय
(B) ध्यान
(C) धर्मचक्र
(D) भूमि स्पर्श
34. महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी थी :
(A) अमृतसर
(B) पटियाला
(C) लाहौर
(D) कपूरथला
35. बैंक दर का तात्पर्य है, उस ब्याज की दर से :
(A) जो वाणिज्यिक बैंकों के निक्षेपों पर भारतीय रिजर्व बैंक देता है
(B) जो बैंक कर्ज और अग्रिम पर प्रभारित करते हैं
(C) जो बैंक पत्रों पर देय होता है
(D) जिसे भारतीय रिजर्व बैंक विनिमय पत्रों पर बट्टागत करते हैं:
36. विली – विली है
(A) एक प्रकार का वृक्ष जो शीतोष्ण कटिबंध में उगता है।
(B) एक प्रकार की हवा जो मरुस्थल में चलती है
(C) उत्तर-पश्चिम ऑस्ट्रेलिया का उष्णकटिबंध चक्रवात
(D) लक्षद्वीप समूह के निकट सामान्यतः पायी जाने वाली मछली का एक प्रकार
37. एलोरा में गुफाएं और शैल- कृत मंदिर हैं :
(A) बौद्धों के
(B) बौद्ध व जैनों के
(C) हिन्दुओं और जैनों के
(D) हिन्दुओं, बौद्धों और जैन के
38. एक विमान 30° उत्तरी अक्षांश व 50° पूर्वी देशान्तर से उड़ान भरता है और पृथ्वी पर विपरीत सिरे पर नीचे उतरता है । वह कहां उतरेगा ?
(A) 30° उत्तरी अक्षांश व 50° पश्चिमी देशान्तर
(B) 30° दक्षिणी अक्षांश व 50° पश्चिमी देशान्तर
(C) 50° उत्तरी अक्षांश व 30° पश्चिमी देशान्तर
(D) 30° दक्षिणी अक्षांश व 30° पश्चिमी देशान्तर
39. धनी, धनी होते जा रहे हैं और गरीब, गरीब होते जा रहे हैं। इसका निर्धारण कैसे किया जा सकता है ?
(A) थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर
(B) किसी समय विशेष में आय के वितरण के आधार पर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त सभी
40. इनमें से कौन-सा शिक्षा अभियान पूरे विश्व में सबसे अधिक सफल कहा जा सकता है ?
(A) जनशाला
(B) ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड
(C) सर्व शिक्षा अभियान
(D) शिक्षा जनशाला
41. सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला भारतीय शासक था:
(A) अवध का नवाब
(B) हैदराबाद का निजाम
(C) पेशवा बाजीराव द्वितीय
(D) ट्रावनकोर का राजा
42. निम्नलिखित में से किस कर का आरोपण केन्द्र करता है, किन्तु संग्रह और विनियोजन राज्य करते हैं?
(A) स्टाम्प शुल्क
(B) समाचार पत्रों पर कर
(C) संपदा शुल्क
(D) यात्री और माल कर
43. भारत के साथ व्यापार के लिए सर्वप्रथम संयुक्त पूंजी कम्पनी किन लोगों ने आरंभ की ?
(A) पुर्तगाली
(B) डच
(C) फ्रेंच
(D) डेनिश
44. ‘इट हैपेंड इन इंडिया’ किसकी आत्मकथा है ?
(A) किशोर बियानी
(B) किशोर कुमार
(C) अमिताव घोष
(D) आमर्त्य सेन
45. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा मृदा प्रारूप लोहे का अतिरेक होने के कारण अनुर्वर होता जा रहा है?
(A) मरुस्थलीय बालू
(B) जलोढ़
(C) पोडजोलिक
(D) लैटेराइट
46. मुगलकाल में निम्नलिखित में से किस महिला ने ऐतिहासिक विवरण लिखे हैं ?
(A) नूरजहां बेगम
(B) जहांआरा बेगम
(C) गुलबदन बेगम
(D) जबुन्निसा बेगम
47. बैंकिग व नन बैंकिंग संस्था में क्या अंतर है ?
(A) आर. बी. आई. को मदद करती है
(B) उद्योगपतियों को सहायता करती है
(C) अंतर्राष्ट्रीय बैंक को सहायता करती है
(D) अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय लेन-देन करती है, जबकि नन बैंकिंग संस्थाएं मुद्रा की मजबूती में सहायता करती है
48. अपनति व अभिनति का उद्भव किसके कारण था ?
(A) भूकम्प
(B) भ्रंश
(C) ज्वालामुखी
(D) कायांतरित वलन
49. डाक मतदान किसे कहा जाता है ?
(A) बहु मतदान
(B) परोक्ष मतदान
(C) भारित मतदान
(D) गुप्त मतदान
50. कौन-सी वस्तु का उत्पादन अंग्रेजी काल में नहीं होता था ?
(A) चाय
(B) अफीम
(C) कॉफी
(D) शोरा
51. भारत में आप्लावी वन (Diluvial Forest) कहां पाये जाते हैं ?
(A) अण्डमान
(B) हिमालय की दक्षिणी ढाल
(C) सुन्दरवन
(D) अरावली
52. पृथ्वी तल की आयु लगभग कितनी वर्ष पुरानी मानी जाती है ?
(A) 300 बिलियन वर्ष
(B) 4.6 बिलियन वर्ष
(C) 150 बिलियन वर्ष
(D) 100 बिलियन वर्ष
53. हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है (मिलियन वर्ष में) :
(A) 25
(B) 100
(C) 250
(D) 500
54. लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक को राज्यसभा को प्राप्त होने के बाद कितने दिनों के भीतर वापस लोकसभा को लौटाना पड़ता है ?
(A) 5 दिन
(B) 11 दिन
(C) 14 दिन
(D) 30 दिन
55. केन्द्र राज्य संबंध में राज्यों की स्थिति नगरपालिका की तरह होती है :
(A) एकल नागरिकता
(B) केन्द्र एवं राज्यों की शक्तियों का वितरण
(C) स्वतंत्र न्यायपालिका
(D) वित्तीय रूप से राज्य की केन्द्र पर निर्भरता

उत्तर व्याख्या सहित

1. (A) : भारत में चांदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साक्ष्य हड़प्पा संस्कृति में मिलते हैं। हड़प्पा पाकिस्तान का मोटगोमरी जिला में स्थित है, जिसकी खोज दयाराम साहनी एवं माधोस्वरूप वत्स ने की थी ।
2. (D) : कनिष्क के शासनकाल में बौद्ध धर्म दो वर्गों में विभाजित हो गया – (i) हीनयान और (ii) महायान! हीनयान एवं निम्नमार्गी लोग रूढ़िवादी प्रवृत्ति के थे। इन लोगों ने बिना किसी परिवर्तन के बुद्ध के मूल उपदेशों को ग्रहण किया। महायान अथवा उत्कृष्टमार्गी लोग सुधारवादी प्रवृत्ति के थे। इसमें बुद्ध की मूर्ति की पूजा का प्रचलन एवं बुद्ध को अवतार के रूप में मानकर पूजा का प्रावधान है।
3.(D) : अमीर खुसरो ने दिल्ली के आठ सुल्तानों का शासन देखा था। अमीर खुसरो प्रसिद्ध सूफी संत शेख निजामुद्दीन औलिया के शिष्य थे। वे बलबन से लेकर मुहम्मद तुगलक तक दिल्ली सुल्तानों के समय दरबारी कवि रहे।
4.(A) : ATM (Automatic Teller Machine) जारी करने वाला पहला बैंक बार्कलेज बैंक था।
5.(A) : FIFA-U-17, 2019 का विजेता ब्राजील था। 2021 के खेल COVID-19 के कारण स्थगित। 2023 में पेरु में प्रस्तावित ।
7. (A) : कॉमनवेल्थ खेल का थीम था ‘मैत्री सम्बन्ध’। कॉमनवेल्थ गेम की शुरूआत वर्ष 1930 में शुरू हआ था, , जिसमें 11 देशों के 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। कॉमनवेल्थ गेम प्रत्येक चार वर्ष बाद आयोजित होता है।
8.(D) : ऑस्कर पुरस्कार नेशनल अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्टस् एंड साइंसेज (संयुक्त राज्य अमेरिका) द्वारा अंग्रेजी भाषा में प्रदर्शित फिल्मों की प्रत्येक विधा में उत्कृष्टता के लिए दिया जाता है। यह पुरस्कार 1929 ई. से दिया जा रहा है। 2021 में ‘नोमैडलैण्ड’ को ऑस्कर प्राप्त हुआ।
11. (A) : सूर्य मंदाकनी के चारों ओर 250 किमी / सेकण्ड की गति से परिक्रमा करती है, जो 250 मिलियन वर्ष में एक बार पूरा करती है, जिसे कॉस्मिक वर्ष भी कहते हैं। सूर्य मंदाकिनी दुग्धमेखला के केन्द्र से लगभग 30,000 प्रकाशवर्ष की दूरी पर स्थित है।
12.(D) : तिब्बत का पठार विश्व का सबसे ऊंचा पठार है, जो समुद्र तल से 16,000 फीट ऊंचा है। यह पठार अंतरापर्वतीय पठार के अंतर्गत आता है।
13. (D) : एक से अधिक व्यक्ति को ई-मेल की कॉपी भेजने को Co कहते हैं।
14.(A) : हिमालय की श्रेणी में सबसे प्राचीनतम वृहत् हिमालय श्रेणी है। महान अथवा आंतरिक हिमालय ही हिमालय पवर्तमाला की सबसे प्रमुख तथा सर्वोच्च श्रेणी है। इसकी लंबाई उत्तर में सिन्धु नदी के मोड़ से पूर्व में ब्रह्मपुत्र नदी के मोड़ तक 2,500 किमी. है एवं चौड़ाई 120 से 190 किमी. है। इस श्रेणी में विश्व की सर्वोच्च पर्वत चोटियां पाई जाती हैं।
15. (B) : कटे हीरे की असाधारण चमक का कारण उसका अति उच्च अपवर्तनांक सूचकांक है। हीरा से वायु में आने वाली किरण के लिए क्रांतिक कोण बहुत ही कम (24°) होता है। अतः जब बाहर का प्रकाश किसी कटे हुए हीरे में प्रवेश करता है, तो वह उसके विभिन्न तलों पर बार-बार पूर्ण परावर्तित होता रहता है। जब किसी तल पर अपवर्तन कोण 24° कम हो जाता है, तब ही प्रकाश हीरे से बाहर आ जाता है।
16. (A) : 2007 में आयोजित कबड्डी विश्व कप भारत ने ईरान को हराकर फाइनल जीता। इस विश्व कप कबड्डी में विश्व के 14 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 11 एशियाई टीम थे।
17. (B) : करेरा अभयारण्य मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की करेरा तहसील में स्थित है। इस अभयारण्य की स्थापना 1981 ई. में की गयी थी। यह अभयारण्य करेरा से 3-4 किमी. दूर उत्तर-पश्चिम में अवस्थित है। इस अभयारण्य में लिपटश, आम, बेरी आदि वृक्ष पाये जाते हैं।
18. (A) : वर्ष 2005 नफीसा अली बाल फिल्म सोसाइटी की अध्यक्ष चुनी गयी थी। उन्होंने शशि कपूर के साथ जूनून (1979) फिल्म से अभिनय शुरू किया। 3 फरवरी, 2018 में बाल फिल्म सोसाइटी के अध्यक्ष मुकेश खन्ना के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद अब तक यह पद रिक्त है।
19. (B) : प्राचीन भारतीय ऐतिहासिक भूगोल में-‘रत्नाकार’ नाम हिन्द महासागर का सूचक था। यह एक अर्द्धमहासागर है। इसका कुल क्षेत्रफल 7,34,25,500 वर्ग किमी. है। यह एक तरफ प्रशांत महासागर और दूसरी तरफ अटलांटिक महासागर से मिला है। इसमें भारत के दक्षिणी-पश्चिमी तट के समीप लक्षद्वीप तथा मालदीव प्रवाल द्वीपों के उदाहरण हैं।
20. (A) : जमुनापारी यह उत्तर प्रदेश के इटावा जिले एवं चम्बल तथा यमुना नदी की तलहटी में पाई जाती है। भारत में पाई जाने वाली अन्य प्रमुख बकरी की नस्ल बकरी बीतल, बरबरी, मालाबारी, ब्लैक बंगाल, गद्दी, कच्छी, कश्मीरी, ओस्मानाबादी, मारवाड़ी, मेहसाना इत्यादि हैं। विदेशी नस्ल की बकरियों में टोगेन्बर्ग, खोरसानी, बलुची और एंग्लो-नुबियन आदि प्रमुख हैं।
21.(B) : सचिन तेन्दुलकर वर्ष 2007 तक पांच विश्वकप उन्होंने वर्ष 1991 से विश्व कप क्रिकेट खेलना शुरू किया था, जो 2007 तक खेला।
23.(A) : न्यायिक निर्णयों द्वारा प्रतिपादित किया गया है कि अनुच्छेद 19(1)(A) के अधीन प्रत्याभूत वाक एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत प्रेस की स्वतंत्रता शामिल है, जिसके अंतर्गत तीन तत्व शामिल किये जाते हैं(i) सूचना के सभी स्रोतों तक पहुंचने की स्वतंत्रता, (ii) सूचना को प्रकाशित करने की स्वतंत्रता तथा (iii) प्रकाशित सामग्री के प्रसार, विक्रय तथा प्रचार की स्वतंत्रता |
24. (A) : चावल एक उष्णकटिबंधीय फसल है एवं भारत की मानसूनी जलवायु में इसकी अच्छी कृषि की जाती है। यह हमारे देश की मुख्य खाद्यान्न फसल भी है। गर्म एवं आर्द्र जलवायु की उपयुक्तता के कारण इसे खरीफ की फसल के रूप में उगाया जाता है। चावल की खेती के लिए 20° से 30° के बीच तापमान तथा 100 से 200 सेमी वर्षा की आवश्यकता पड़ती है। भारत में विश्व के कुल चावल उत्पादन का लगभग 21% चावल पैदा होता है। चावल उत्पादन में भारत का स्थान विश्व में चीन के बाद दूसरा है। भारत के उत्पादक राज्य हैं- पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु तथा बिहार ।
25. (A) : चावल का इन्टरनेशनल ट्रेड कम होता है। विश्व में चावल कम खाया जाता है और जहां पर इसकी खपत अधिक होती है, वहां प्रायः इसकी खेती होती है, जिसकी वजह से इसका अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कम होता है।
26.(A) : रैमन मैग्सेसे पुस्कार-2007 में पालागुम्भि साईनाथ को साहित्य, पत्रकारिता तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला के क्षेत्र में प्रदान किया गया था। यह एशिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है तथा इसे ‘एशिया का नोबेल पुरस्कार’ भी कहा जाता है।
28. (B) : विप्रो और इन्फोसिस कम्पनी के साथ टेक्नोलॉजी जुड़ा है ।
29. (A) : भारत एक संघीय राज्य है, क्योंकि केन्द्र और राज्यों के बीच शक्ति का वितरण है। भारत राज्यों का संघ है। कोई भी राज्य इकाई भारत से अलग होने के लिए स्वतंत्र नहीं है।
30. (A) : संविधान के अनुच्छेद 280 में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है। वित्त आयोग के गठन का अधिकार राष्ट्रपति को दिया गया है। वित्त आयोग में राष्ट्रपति द्वारा एक अध्यक्ष तथा चार अन्य सदस्य नियुक्त किये जाते हैं। वित्त आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की योग्यता क्या होगी, इसका निर्धारण करने का अधिकार संसद को दिया गया है।
31.(C) : अकबर ने जिस मनसबदारी प्रणाली को लागू किया, वह मंगोलिया देश में प्रचलित प्रणाली से उधार ली गयी थी। इस मनसबदारी प्रणाली को इन्होंने युगल नागरिक एवं सैन्य प्रशासन का आधार बनाया। यह प्रणाली एक विशिष्ट व्यवस्था थी, जिससे मुगल साम्राज्य को अनेक लाभ प्राप्त हुए। इससे सम्पूर्ण साम्राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में एकरूपता
आयी ।
32. (B) : राज्य के खर्च पर हज की व्यवस्था करने वाला पहला भारतीय शासक फिरोज तुगलक था। ये दिल्ली सल्तनत में तुगलक वंश का शासक था। उन्होंने अपनी हुकूमत के दौरान कई हिन्दुओं को मुस्लिम धर्म अपनाने पर मजबूर किया था। इन्होंने 5 बड़ी नगरों की स्थापना भी की थी ।
33.(C) : बौद्ध धर्म के प्रवर्तक गौतम बुद्ध थे। इनका जन्म कपिलवस्तु के लुम्बिनी नामक ग्राम में शाक्य क्षत्रिय कुल में 563 ई.पू. में हुआ था। उरुवेला में 6 वर्ष की कठिन तपस्या के बाद 35 वर्ष की आयु में वैशाख पूर्णिमा की रात एक पीपल के वृक्ष के नीचे सिद्धार्थ को ज्ञान प्राप्त हुआ। ज्ञान प्राप्ति के बाद इन्हें बुद्ध के रूप में जाना जाने लगा।
34. (C) : महाराजा रणजीत सिंह ने लाहौर को अपनी राजधानी बनाया और सन् 1802 में अमृतसर की ओर रूख किया। ये सिख साम्राज्य के राजा थे। इन्होंने 12 अप्रैल, 1801 को महाराजा की उपाधि ग्रहण की।
35. (D) : बैंक दर से अभिप्रायः उस दर से है, जिस पर केन्द्रीय बैंक सदस्य बैंकों के प्रथम श्रेणी के बिलों की पुनर्कटौती करता है अथवा स्वीकार्य प्रतिभूतियों पर ऋण देता है। कुछ देशों में इसे कटौती दर भी कहा जाता है। बैंक दर में परिवर्तन करके केन्द्रीय बैंक देश में साख की मात्रा को प्रभावित कर सकता है।
36. (C) : विली – विली एक उष्णकटिबंधीय चक्रवात है। इसकी उत्पत्ति उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों के महासागरों में होती है। यह तटीय क्षेत्रों में गतिमान होती है। उत्तर-पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में इसे विली – विली, अटलांटिक महासागर में हरिकेन, पश्चिम प्रशांत महासागर और दक्षिणी चीन में टाइफून कहते हैं।
37. (D) महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में बेरुल (एलोरा) नामक स्थान पर 7वीं से 9वीं शताब्दी के बीच 34 शैलकृत गुफाएं बनाई गई, जिनमें से 12 तक बौद्धों तथा 13 से 29 तक हिन्दुओं और 30 से 34 तक जैनों की गुफाएं हैं। एलोरा की गुफा में 10 चैत्यगृह हैं, जो शिल्प देवता विश्वकर्मा को समर्पित है। एलोरा गुफा मंदिर का निर्माण राष्ट्रकूटों के समय में किया गया। इनके निर्माण कार्यों में एलोरा का कैलाशगुफा मंदिर सर्वाधिक उत्कृष्ट है, जिनका निर्माण राष्ट्रकूट शासक कृष्ण प्रथम ने कराया था।
38. (A) जब विमान 30° उत्तरी अक्षांश एवं 50° पूर्वी देशान्तर से उड़ान भरता है और पृथ्वी के विपरीत सिरे पर नीचे उतरता है, तो वह 30° दक्षिणी अक्षांश एवं 50° पूर्वी देशान्तर पर उतरेगा।
39. (B) धनी, धनी होते जा रहे हैं और गरीब, गरीब होते जा रहे हैं। इसका निर्धारण थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर किया जा सकता है।
40. (C) विश्व बैंक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सर्व शिक्षा अभियान चलाया गया। यह अभियान काफी हद तक सफल रहा। देश में 6 से 14 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को वर्ष 2010 तक आठवीं कक्षा तक की संतोषजनक निःशुल्क और गुणवत्तापरक प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने के अहम उद्देश्य को लेकर वर्ष 2000-2001 में सर्व शिक्षा की घोषणा की गई, जिसे वर्ष 2001 से 2002 में संचालित कर दिया गया था। यूनेस्को ने सन 2015 तक की सीमा निर्धारित की थी, किन्तु भारत ने वर्ष 2010 तक ही प्राप्त करने का लक्ष्य बनाया है।
41. (B) पेशवा बाजीराव द्वितीय सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला भारतीय शासक था। पेशवा बाजीराव द्वितीय अंतिम पेशवा राधोवा का पुत्र था, जो अंग्रेजों की सहायता से पेशवा बना था। इनका मराठों के पतन में सर्वाधिक योगदान था।
43. (B) : भारत के साथ व्यापार के लिए सर्वप्रथम संयुक्त पूंजी कम्पनी पुर्तगाल ने आरंभ की थी। पुर्तगाली सन् 1498 में भारत आया और उसने कोचीन में पहली व्यापारिक केन्द्र खोली थी। इसके बाद क्रमश: अंग्रेज, डच, डैनिश, फ्रांसीसी, स्वीडीश ने कम्पनी स्थापना की।
44. (A) इट हैपेंड इन इंडिया’ के लेखक किशोर बियानी की आत्मकथा है। इसका प्रकाशन 2007 में हुआ था। किशोर बियानी एक भारतीय व्या गरी हैं। वे फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पैंटालून रिटेल तथा बिग बाजार जैसे खुदरा व्यापार के संस्थापक हैं।
45.(D) : लैटेराइट मृदा ( Laterite Soil) मुख्यत: उन क्षेत्रों में पाई जाती है, जहां पर भारी वर्षा होती है। यहा मृदा पठारों पर उच्च तापमान और भारी वर्षा के क्षेत्र में तीव्र निक्षालन क्रिया के फलस्वरूप बनती है। भारत में इस मृदा का विस्तार लगभग 1.25 लाख वर्ग किमी क्षेत्र में पाया जाता है। इस मृदा का रंग पकी हुई ईट के तरह लाल होता है। पश्चिमी घाट का तटवर्ती क्षेत्र, प्रायद्वीपीय पठार का पूर्वी भाग, राजमहल की पहाड़ी, मेघालय की पहाड़ी आदि क्षेत्रों में है।
46. (C) मुगलकाल में बाबर की बेटी गुलबदन वेगम ने ऐतिहासिक विवरण लिखे हैं। ये ‘हुमायूँ नामा’ के लेखिका के रूप में जानी जाती हैं।
47. (B) किसी वाणिज्यिक बैंक और अ-बैंकिय वित्तीय संस्था (NBFI) के बीच मुख्य अंतर है- बैंक अपने ग्राहकों की पूरी श्रृंखला के साथ वित्त संबंधी अनेक क्रियाकलापों में संलग्न रहता है। NBFI का मुख्यतः बड़े उद्यमों की आवधिक (Long term) ऋण की पूर्ति करता है।
48.(D) अपनति एवं अविनति मोड़ से संबंधित है। क्षैतिज स्पर्शरखीय वलों के प्रभाव से चट्टानों में दबाव पड़ता है। फलस्वरूप चट्टानों में वलन (Folding) की क्रिया होती है। वलन के फलस्वरूप शिखरों (crest) एवं द्रोणियों का निर्माण होता है। शिखरों को अपनति एवं गत्तों को अभिनति या सन्नति ( syncline) कहा जाता है।
49. (B) डाक द्वारा मतदान को परोक्ष मतदान कहते हैं। जब कोई व्यक्ति मतदान के दिन अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित नहीं होता है, बल्कि वह देश या राज्य सरकार की सेवा में कहीं कार्यरत रहता है, तो उसे डाक द्वारा मतदान करने की सुविधा निर्वाचन आयोग ने दी है। जैसे- भारतीय सेना के जवान।
50. (B) अंग्रेजों के शासनकाल में अफीम की खेती नहीं होती थी। 1850 ई. तक भारत में उन वस्तुओं की खेती की जाती थी, जो मुख्यतः भारतीय उपयोग हेतु आवश्यक होती थी।
51. (C): भारत में आप्लावी वन हिमालय की दक्षिणी ढाल में पाये जाते हैं। इस तरह के वन अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पाया जाता है।
53. ( C ) : हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को 250 मिलियन वर्ष का समय लगता है। सूर्य आकाशगंगा के चारों ओर 250 किमी./से. की गति से परिक्रमा करती है। हमारी सूर्य आकाशगंगा के केन्द्र से लगभग 30,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर एक कोने में स्थित है।
54. (C) अनुच्छेद 110 के अनुसार धन विधेयक को राष्ट्रपति की सहमति से लोकसभा में पेश किया जाता है। लोकसभा द्वारा पारित किये जाने के बाद इसे राज्यसभा में भेजा जाता है। लोकसभा अध्यक्ष को ही यह निर्णय लेने का अधिकार है कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं। राज्यसभा, लोकसभा द्वारा परित धन विधेयक में संशोधन नहीं कर सकती, लेकिन उसके संबंध में अपनी सिफारिश दे सकती है। यदि राज्यसभा धन विधेयक को 14 दिन से ज्यादा रोकती है, तो विधेयक को उस रूप में पारित माना जाएगा, जिस रूप में लोकसभा ने पारित किया था।
55. (D) भारत के केन्द्र राज्य संबंध संघवाद की ओर उन्मुख है। संघवाद की इस प्रणाली को कनाडा के संविधान से लिया गया है। भारतीय संविधान में केन्द्र तथा राज्य के मध्य विधायी, प्रशासनिक तथा वित्तीय शक्तियों का विभाजन किया गया है। भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची में केन्द्र तथा राज्य की शक्तियों के बंटवारे से संबंधित तीन सूची दी गयी है: (i) संघ सूची (ii) राज्य सूची ओर (iii) समवर्ती सूची।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *