Jharkhand – Question Bank – द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सीमित प्रशासनिक प्रतियोगिता परीक्षा – 2010 ( प्रथम पत्र – 2012)

Jharkhand – Question Bank – द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सीमित प्रशासनिक प्रतियोगिता परीक्षा – 2010 ( प्रथम पत्र – 2012)

1. मानव विकास सूचकांक, 2011 में भारत का क्रम क्या है ?
(A) 101
(B) 127
(C) 133
(D) 134
2. निम्नलिखित में से किस काल में अंजता एवं एलोरा में चट्टान काट कर गुफाएं बनाई गई ?
(A) गुप्त काल
(B) मौर्य काल
(C) कुषाण काल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. 1498 में पहला पुतगाली, जो कालीकट के तट पर पहुंचा, का नाम था :
(A) फ्रांसिस्को जेवियर
(B) वास्को डी गामा
(C) मार्टिन अलफोंसो
(D) इनमें से कोई नहीं
4. इनमें से किसने ब्रिटिश भारत में सती प्रथा को रोकने के लिए आंदोलन चलाया ?
(A) स्वामी दयानंद
(B) राजा राममोहन राय
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) रामकृष्ण देव
5. भारतीय स्वतंत्रता की पहली लड़ाई लड़ी गई:
(A) 1857 में
(B) 1885 में
(C) 1930 में
(D) 1919 में
6. इनमें से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (1885) के प्रथम सत्र के सभापति कौन थे ?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) महात्मा गांधी
(C) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
(D) मो. अली जिन्ना
7. जब मॉर्ले-मिंटो सुधार (1909) लागू हुआ था, उस समय भारत के वाइसराय थे :
(A) क्लाइव
(B) लॉर्ड मिंटो
(C) लॉर्ड मॉर्ले
(D) इनमें से कोई नहीं
8. दक्षिण अफ्रीका में स्थित टॉल्स्टॉय फार्म से इनमें से कौन जुड़े हैं ?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) गांधीजी
(C) जे. एल. नेहरू
(D) सरदार पटेल
9. जालियावाला बाग हत्याकांड किस वर्ष हुआ ?
 (A) 1920
(B) 1930
(C) 1919
(D) 1921
10. सन् 1942 निम्नलिखित में से किससे जुड़ा हुआ है ?
(A) दांडी यात्रा
(B) चंपारण सत्याग्रह
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) प्रथम विश्व युद्ध
11. इनमें से किसने गांधीजी को ‘आधा नंगा फकीर/ संत’ कहा था ?
(A) विंसटन चर्चिल
(B) फ्रैंक मोरिस
(C) लॉर्ड मांउटबेटन
(D) इनमें से कोई नहीं
12. गोवा, दमन और दीव को पुर्त्तगाली शासन से भारतीय सेना ने किस वर्ष मुक्त किया ?
(A) 1972
(B) 1960
(C) 1961
(D) 1962
13. इनमें से किसने कहा, “स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(C) सुभाष चंद्र बोस
(B) लाला लाजपत राय
(D) महात्मा गांधी
14. इनमें से कौन हिंदुस्तान के अंतिम ब्रिटिश गर्वनर जेनरल थे ?
(A) लार्ड वेलिंगटन
(B) लार्ड माउंटबेटन
(C) लार्ड इर्विन
(D) इनमें से कोई नहीं
15. इनमें से कौन यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति थे ?
(A) थॉमस जेफर्सन
(B) जार्ज वाशिंगटन
(C) मैकमिलन
(D) इनमें से कोई नहीं
16. फ्रांस की क्रांति किस    वर्ष शुरू हुई ?
(A) 1779
(B) 1757
(C) 1789
(D) 1802
17. निम्नलिखित में से कौन सा सदस्य देश प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सेंट्रल पॉवर के साथ नहीं था ?
(A) जर्मनी
(B) तुर्की
(C) बुल्गेरिया
(D) जापान
18. यू.एन.ओ. का गठन किस वर्ष में 24 अक्टूबर को हुआ था ?
(A) 1950
(B) 1940
(C) 1945
(D) 1951
19. जून 5 को ………दिवस के रूप में मनाया जाता है।
(A) तंबाकू-विरोधी
(B) पर्यावरण
(C) मधुमेह
(D) पशु कल्याण
20. विश्व एड्स दिवस है
(A) 1 दिसबंर
(B) 16 नवबंर
(C) 2 जून
(D) 2 अक्टूबर
21. ‘दी ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम’ नामक पुस्तक के लेखक हैं:
(A) स्टीफेन हॉकिंग
(B) ऑस्कर वाइल्ड
(C) जिम इचीसन
(D) टॉम अल्टर
22.ब्रह्मांड के अध्ययन को कहा जाता है :
(A) साइटोलॉजी
(B) कॉस्मोलॉजी
(C) हरपेटोलॉजी
(D) गाइनेकोलॉजी
23. पर्वत बनने की प्रक्रिया को कहा जाता है :
(A) ऑर्गेनोजेनेसिस
(B) ओरोजेनेसिस
(C) पीडोजेनेसिस
(D) इनमें से कोई नहीं
24. मनुष्य के शरीर में हड्डियों की संख्या है :
(A) 201
(B) 206
(C) 215
(D) 210
25. कैबिनेट मिशन प्लान का उद्देश्य …………. से संबंधित था।
(A) भारत की स्वतंत्रता
(B) द्वितीय विश्व युद्ध
(C) भारतीय प्रजातंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
26. लोकसभा एवं विधानसभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशियों की आरक्षित सीटों को दस वर्षों के लिए और बढ़ाया गया। यह ……….. संविधान संशोधन, 2009 के तहत लागू किया गया।
(A) 94 वें
(B) 95 वें
(C) 97 वें
(D) इनमें से कोई नहीं
27. भारतीय संविधान है।
(A) फेडरल
(B) यूनिटरी
(C) यूनिटरी और फेडरल, दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
28. भारतीय संविधान द्वारा प्रत्येक नागरिक को दिये गये मौलिक अधिकारों की संख्या है :
(A) 7
(B) 6
(C) 9
(D) इनमें से कोई नहीं
29. संविधान की धारा  ……….. के आधार पर किसी भी नागरिक के साथ धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर अंतर नहीं किया जा सकता है।
(A) 16
(B) 17
(C) 15
(D) इनमें से कोई नहीं
30. ………… वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम 1998 के द्वारा वोट देने वालों की उम्र 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष की गई ।
(A) 21
(B) 18
(C) 61
(D) इनमें से कोई नहीं
31. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान की कौन सी धारा नागरिकों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करती है ?
(A) 19
(B) 18
(C) 15
(D) इनमें से कोई नहीं
32. भारतीय संविधान की धारा ……….संसद संवैधानिक संशोधन की अनुमति देती है।
(A) 368
(B) 365
(C) 421
(D) इनमें से कोई नहीं
33. डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भारत के ………. राष्ट्रपति थे।
(A) 10 वें
(B) 11 वें
(C) 9 वें
(D) इनमें से कोई नही
34. जब भारत के राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जून, 1960 में 15 दिनों के लिए सोवियत रूस की यात्रा पर गये, उस समय उपराष्ट्रपति ………. ने राष्ट्रपति के पद का कार्यभार संभाला।
(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) श्री. वी. वी. गिरि
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) इनमें से कोई नहीं
35. किसी भी व्यक्ति को, जो लोकसभा या राज्यसभा का सदस्य नहीं है, मंत्रिमंडल में मंत्री का पद दिया जा सकता है। इस पद पर वह व्यक्ति ………. महीने से अधिक नहीं रह सकता, यदि वह इस दौरान लोकसभा या राज्यसभा की सदस्यता हासिल नहीं कर पाता है।
(A) 11
(B) 10
(C) 6
(D) इनमें से कोई नहीं
36. भारत के कॉम्पट्रोलर एवं ऑडिटर जेनरल की नियुक्ति की जाती है:
(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) प्रधानमंत्री द्वारा
(C) उपराष्ट्रपति द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
37. भारत का ……… अपने पद के कारण राज्यसभा का अध्यक्ष (चेयरमैन) होता है।
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं
38. यदि कोई व्यक्ति कम-से-कम ……….. वर्षों तक उच्च न्यायालय (हाई कोर्ट) का न्यायाधीश रहा है, तो वह उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश बनने की अर्हता प्राप्त कर लेता है।
(A) 4
(B)7
(C) 5
(D) इनमें से कोई नहीं
39. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा ………..वर्ष है।
(A) 58
(B) 60
(C) 62
(D) 65
40. मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल ………वर्षों का होता है।
(A) 5
(B) 3
(C) 6
(D) इनमें से कोई नहीं
41. संथाली भाषा संविधान की 8वीं अनुसूची में वर्ष ………. में आई।
(A) 2001
(B) 2003
(C) 2002
(D) 2000
42. निम्नलिखित में से कौन सी धारा भारत के राष्ट्रपति को देश में आपातकाल घोषणा करने का अधिकार प्रदान करती है ?
(A) 352
(B) 359
(C) 285
(D) इनमें से कोई नहीं
43. राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1962
(B) 195
(C) 1965
(D) इनमें से कोई नहीं
44. नेशनल इंटीग्रेशन काउंसिल …….. से जुड़ा है ।
(A) अल्पसंख्यकों के कल्याण
(B) जम्मू एवं कश्मीर के कल्याण
(C) विस्थापित कश्मीरी पंडितों के कल्याण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
45. ‘MGNREGS’ का पूरा रूप है :
(A) Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme
(B) Mahatma Gandhi National Rural Energy Guarantee Scheme
(C) Mahatma Gandhi National Rural Education Guarantee Scheme
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
46. स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना का संक्षिप्त रूप है :
(A) SWGSY
(B) SGSY
(C) SGRSY
(D) इनमें से कोई नहीं
47. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का प्रारंभ किस वर्ष हुआ ?
(A) 2009
(B)2010
(C)2011
(D)2012
48. मैदानी क्षेत्र में IAP जिलों में इंदिरा आवास योजना के तहत प्रत्येक आवास के लिए सहायता राशि है :
(A) ₹ 40,000
(B) ₹42,000
(C) ₹45,000
(D) ₹50,000
49. ‘PMGSY’ संबंधित है :
(A) गांवों को सड़कों से जोड़ने से
(B) गांवों में विद्युत पहुंचाने से
(C) छात्राओं के बीच साइकिलों के वितरण से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
50. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना किस वर्ष शुरू की गई ?
(A) 2005
(B) 2004
(C) 2001
(D) इनमें से कोई नहीं
51. सरकार प्रत्येक वर्ष प्रत्येक विधायक को MLA स्कीम के तहत ……….. करोड़ रुपये देती है।
(A) 2
(B) 2.5
(C) 3.5
(D) इनमें से कोई नहीं
52. मुख्यमंत्री विकास योजना ……. से संबंधित है
(A) राज्य के सर्वांगीण विकास
(B) गांवों में शिक्षा विकास
(C) गांवों में अन्न वितरण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
53. न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम ……..से संबंधित है
(A) प्राथमिक शिक्षा प्रदान
(B) गांवों में सड़क निर्माण
(C) गांवों में विद्युत वितरण
(D) उपरोक्त सभी
54. भारत सरकार के ……..वार्षिक बजट में इंटीग्रेटेड एक्शन प्लान की शुरुआत हुई थी।
(A) 2009-10
(B)2011-12
(C)2010-11
(D)2012-13
55. जिस व्यक्ति को अन्नपूर्णा स्कीम के तहत लाभ मिलता है, उसकी उम्र ………वर्षों से अधिक होनी चाहिए।
(A) 55
(B) 60
(C) 65
(D) इनमें से कोई नहीं
56. APL स्कीम के तहत प्रत्येक कार्डधारी को गेहूं ………… रु. प्रति किलोग्राम की दर से दिया जाना है।
(A) 6.61
(B) 5.0
(C) 6.30
(D) इनमें से कोई नहीं
57. अंत्योदय योजना के तहत चुने गए प्रत्येक परिवार को प्रति माह सस्ती दर से ……..किलोग्राम अनाज मुहैया कराया जाता है।
(A) 35
(B) 40
(C) 25
(D) इनमें से कोई नहीं
58. ICDS का संचालन ………के माध्यम से किया जाता है।
(A) आंगनवाड़ी केंद्र
(B) पंचायत
(C) ग्रामीण स्वास्थ्य समिति
(D) इनमें से कोई नहीं
59. निम्नलिखित में से किसका संक्षिप्त रूप TPDS है?
(A) Tribal Public Distribution System
(B) Total Public Distribution System
(C) Targeted Public Distribution System
(D) इनमें से कोई नहीं
60. ‘IGNOAPS’ का पूरा रूप है :
(A) Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme
(B) International Grant on All Poor States
(C) Indira Gandhi National Organization on Public Sector
(D) इनमें से कोई नहीं
61. “लोक प्रशासन एक कार्यरत कानून है”। यह युक्ति किसकी है ?
(A) वाल्डो
(B) मार्शल ई. डीमॉक
(C) लुथर गुलिक
(D) इनमें से कोई नहीं
62. ‘प्रशासन एक धरी के चारों ओर घूमता रहता है”। यह युक्ति जुड़ी है
(A) लोक वित्त से
(B) सामग्री एवं वितरण से
(C) उत्पादकता से
(D) इनमें से कोई नहीं
63. राष्ट्रीय प्रशासनिक संस्थान की स्थापना सन 1959 ई. में ……….. में हुई।
(A) शिमला
(B) चंडीगढ़
(C) नैनीताल
(D) मसूरी
64. सूचना के अधिकार का अधिनियम लागू हुआ :
(A) 12 अक्टूबर, 2005 से
(B) 12 अक्टूबर, 2007 से
(C) 1 नवम्बर, 2006 से
(D) 13 दिसम्बर, 2006 से
65. पंचायती राज का उद्घाटन हुआ :
(A) 1950
(B) 1959
(C) 1960
(D) 1962
66. राजीव गांधी सरकार (कांग्रेस I) ने जुलाई-अगस्त 1989 में 64वां संवैधानिक संशोधन बिल प्रस्तुत किया। यह बिल जुड़ा हुआ है:
(A) पंचायती राज के पुनरुत्थान से
(B) जिला परिषद को मजबूत बनाने से
(C) राजीव रोजगार योजना से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
67. यदि किसी बजट में आय से कम खर्च होता है, तो इसे ………… बजट कहा जाता है।
(A) संतुलित
(B) अतिरिक्त
(C) घाटा
(D) इनमें से कोई नहीं
66. राजीव गांधी सरकार (कांग्रेस I) ने जुलाई-अगस्त 1989 में 64वां संवैधानिक संशोधन बिल प्रस्तुत किया। यह बिल जुड़ा हुआ है:
(A) पंचायती राज के पुनरुत्थान से
(B) जिला परिषद को मजबूत बनाने से
(C) राजीव रोजगार योजना से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
67. यदि किसी बजट में आय से कम खर्च होता है, तो इसे ………. बजट  कहा जाता है।
(A) संतुलित
(B) अतिरिक्त
(C) घाटा
(D) इनमें कोई नहीं
68. भारतीय ऑडिट एवं एकाउंट्स विभाग के मुख्य प्रशासक को ………कहा जाता है।
(A) कॉम्प्ट्रोलर- जेनरल
(B) ऑडिटर- जेनरल
(C) कॉम्प्ट्रोलर एव ऑडिटर- जेनरल
(D) इनमें से कोई नहीं
69. सुशासन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी आवश्यक विशिष्टता है ?
(A) भ्रष्टाचार पर अंकुश
(B) बड़े शहरों में मेट्रो निर्माण
(C) गांवों में विद्युत् की व्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
70. “लोक सेवा के लिए चयन पक्षपात रहित वैसे लोगों का हो, जिनमें प्रशासकीय दक्षता हो तथा जिनमें राजनीतिक निरपेक्षता एवं समाज के लिए सेवा भाव भरा हो ।” यह युक्ति दी गई है :
(A) डेविड एम. द्वारा
(B) ग्लैडेन द्वारा
(C) हैमिल्टन द्वारा
(D) ह्वाइट द्वारा
71. जनजातीय परामर्शी परिषद के अध्यक्ष इनमें से कौन होते हैं ?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) जनजातीय मामलों के मंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं
72. सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस संस्थान स्थित है
(A) हैदराबाद
(B) चेन्नई
(C) मदुरई
(D) नैनीताल
73. एन. डी. सी. का पूरा रूप है :
(A) नेशनल डिफेंस कॉर्पोरेशन
(B) नेशनल डेवलपमेंट काउंसिल
(C) नेशनल डेवलपमेंट कॉपोरेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
74. ……….. राज्य सरकार के प्रधान एवं डी. सी. को संप्रेषण द्वारा जोड़ने वाली कड़ी है।
(A) डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर
(B) डिविजनल कमिश्नर
(C) डिविजनल कलेक्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
75. ………..म्युनिसिपल कॉपोरेशन का औपचारिक प्रधान होता है।
(A) म्युनिसिपल कमिश्नर
(B) मेयर
(C) वार्ड कमिश्नर
(D) इनमें से कोई नहीं
76. केन्टॉनमेंट बोर्ड ……. के प्रत्यक्षाधीन होता है।
(A) गृह मंत्रालय
(B) रक्षा मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) इनमें से कोई नहीं
77.  73 वां संवैधानिक संशोधन ……. को संवैधानिक स्तर प्रदान करता है।
(A) चुने गये म्युनिसिपल कॉपोरेशन के मेयर
(B) पंचायती राज
(C) चुने गये विधान सभा के सदस्य
(D) इनमें से कोई नहीं
78. प्रथम पंचवर्षीय योजना का काल था:
(A) 1950-1955
(B) 1951-1956
(C) 1949-1954
(D) इनमें से कोई नहीं
79. प्रसार भारती की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1981
(B) 1991
(C) 1997
(D) 1998

उत्तर व्याख्या सहित

1. (D) : मानव विकास सूचकांक, 2011 में भारत 187 देशों की सूची में 134वां स्थान है। यह सूचकांक स्वास्थ्य, शिक्षा और आय को संकेत करता है। इस सूचकांक में नॉर्वे प्रथम स्थान पर और सबसे अंतिम स्थान पर कांगो का स्थान था । मानव सूचकांक 2020 में भारत का स्थान 131 वां है।
2. (A) : अंजता की गुफाओं के कुछ चित्रांकन गुप्त काल के हैं, जिसमें गुफा संख्या 16, 17, 19 हैं। गुफा संख्या 16 में मरणासन राजकुमारी का चित्र अत्यंत प्रशंसनीय है, ये चित्रांकन बौद्ध शाखा से संबंधित हैं। गुप्तकाल के शासकों ने पश्चिमी भारत में चट्टानों को बाहर से काट कर विशाल मंदिर बनाया। जैसे एलोरा का कैलाश मंदिर और मामल्लपुरम का रथ ।
3. (B) : प्रथम पुर्तगाली वास्को डि गामा गुजराती पथ प्रदर्शक अब्दुल मुनीद की सहायता से 90 दिनों की समुद्री यात्रा के बाद 14 मई, 1498 ई. को कालीकट (केरल) बंदरगाह पर उतरा। वहां पर हिन्दू शासक जमोरिन ने उसका स्वागत किया।
4.(B) : राजा राममोहन राय ने ब्रिटिश भारत में सती प्रथा को रोकने के लिए आंदोलन चलाया। गर्वनर जनरल लॉर्ड विलियम बेंटिक के समय 1829 में अधिनियम-17 के तहत सती प्रथा को प्रतिबंधित कर दिया गया।
5. (A) : 29 मार्च, 1857 ई. को मंगल पांडे नामक एक सैनिक ने बैरकपुर में गाय की चर्बी मिले कारतूसों को मुंह से काटने से स्पष्ट मना कर दिया था, फलस्वरूप उसे गिरफ्तार कर 8 अप्रैल, 1857 को फांसी दे दी गयी। 10 मई, 1857 ई. के दिन मेरठ की पैदल टुकड़ी 20 N.I. और L.C. ने विद्रोह किया। अतः 1857 की क्रांति की शुरुआत हुई। इस क्रांति की शुरुआत तो सैन्य विद्रोह के रूप में हुई, परन्तु कालान्तर में उसका स्वरूप बदल कर ब्रिटिश के विरुद्ध एक जनव्यापी विद्रोह के रूप में हो गया, जिसे भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम कहा गया।
6.(C) : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 में एक अवकाश प्राप्त अंग्रेज अधिकारी एलन अक्टोवियन ह्यूम द्वारा की गयी थी, जिसका प्रथम अधिवेशन 28 दिसंबर, 1885 को बम्बई स्थित ग्वालिया टैंक मैदान के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत विद्यालय में आयोजित किया गया था। इसी सम्मेलन में दादा भाई नौरोजी के सुझाव पर भारतीय राष्ट्रीय संघ का नाम बदलकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस रखा गया। व्योमेश चन्द्र बनर्जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष थे।
7. (B) : तत्कालीन भारतीय सचिव मॉर्ले एवं वायसराय मिण्टो ने सुधारों का ‘भारतीय परिषद् एक्ट’ 1909 पारित किया, जिसे मार्ले-मिण्टो सुधार कहा गया। यह 15 नवम्बर, 1909 को राजकीय अनुमोदन के बाद लागू हो गया।
8.(B) दक्षिण अफ्रीका में स्थित टॉल्स्टॉय फार्म गांधीजी से जुड़ा है। मूल गांधीवादी पद्धति का निरूपण दक्षिण अफ्रीका के फीनिक्स सेटलमेंट और टॉल्सटॉय फार्म में किया जाता था। इस फार्म में अनुशासित कार्यकताओं का प्रशिक्षण दिया जाता था। जिसके अंतर्गत दक्षिण अफ्रीका के विशिष्ट कानूनों (अनिवार्य पंजीयन, प्रवेशपत्र, व्यापारियों के लिए लाइसेंस इत्यादि) के शांतिपूर्ण उल्लंघन की सामूहिक गिरफ्तारियां देने की, कभी-कभार हड़ताल करने एवं शानदार मार्च निकालने आदि जैसे अहिंसक सत्याग्रह की योजनाएं बनाई जाती थी ।
9.(C) : अमृतसर के जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल, 1919 को (वैशाखी के दिन) डॉ. सत्यपाल एवं डॉ. सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरुद्ध एक शांतिपूर्ण सभा का आयोजन किया गया था। सभा स्थल पर मौजूद जनरल डायर ने बिना किसी सूचना के भीड़ पर गोली चलवा दी, जिसमें करीब 1000 लोग मारे गये। इस हत्याकाण्ड के विरोध में रवीन्द्रनाथ टैगोर ने नाइट की उपाधि वापस कर दी। वायसराय की कार्यकारणी के सदस्य शंकर नायर ने त्यागपत्र दे दिया। सरकार ने हत्याकांड की जांच के लिए हंटर आयोग गठित किया।
10.(C) : 14 जुलाई, 1942 को अबुल कलाम आजाद की अध्यक्षता में वर्धा में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भारत छोड़ो आंदोलन पर एक प्रस्ताव पारित किया गया। आंदोलन के समय गांधीजी ने ‘करो या मरो’ का नारा दिया। यह आन्दोलन 8-9 अगस्त, 1942 से आरंभ होना था, लेकिन 9 अगस्त को सूर्योदय के पहले ही गांधीजी, नेहरू, पटेल, मौलाना आजाद, सरोजिनी नायडू आदि को गिरफ्तार कर लिया गया।
11. (B) : द्वितीय गोलमेज सम्मेलन के समय फ्रेंक मोरेस ने गांधीजी के बारे में कहा- ‘अर्ध नंगे फकीर के ब्रिटिश प्रधानमंत्री से वार्ता हेतु सेण्ट जेम्स पैलेस की सीढ़ियां चढ़ने का दृश्य अपने आप में अनोखा एवं दिव्य प्रभाव उत्पन्न करने वाला था। ‘
12.(C) : गोवा, दमन और दीव यूरोपीय देश पुर्तगाल के उपनिवेश थे। पुर्तगाल के शासन को उखाड़ फेंकने के लिए दिसम्बर 1961 ई. में भारतीय सेना गोवा पहुंची और पुर्तगालियों ने समर्पण कर दिया। अंतत: गोवा भारत का अंग बन गया।
13.(A) : 1916 ई. के लखनऊ कांग्रेस अधिवेशन में तिलक ने ‘स्वराज्य’ की स्पष्ट मांग करते हुए कहा कि ‘स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा । ।
14. (B) : सत्ता हस्तांतरण के लिए 24 मार्च, 1947 को लॉर्ड माउण्ट बेटन को भारत का गवर्नर जनरल बनाया गया। 13 जून, 1947 को बेटन योजना घोषित की गयी, इसमें भारत विभाजन शामिल था।
15.(B) : जार्ज वाशिंगटन ने अमेरिकी क्रांति में नागरिक सेना का नेतृत्व किया था। 1789 ई. में अमेरिका का नवनिर्मित संविधान लागू हुआ, जिसमें अमेरिका में गणतंत्र की स्थापना की गयी तथा संघ पद्धति स्वीकार की गयी। संविधान के अनुसार मार्च, 1789 ई. में नई सरकार का गठन हुआ, जिसका प्रथम राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन को बनाया गया।
16. (C) : 1789 इ. की फ्रांस की क्रांति यूरोप के इतिहास की महान घटना थी। 14 जुलाई, 1789 को यह खूनी क्रांति हुई। लुई सोलह को फांसी दे दी गयी और इसी दिन (14 जुलाई) फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। इस क्रांति का नारा था – स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व |
17. (D) : प्रथम विश्व युद्ध में 30 से अधिक देशों ने लड़े थे। इसमें दो धुरी राष्ट्र थे। एक ओर 17 से ज्यादा मित्र देश थे, जिसमें सबिया, ब्रिटेन, जापान, रूस, फ्रांस, इटली और अमेरिका आदि थे। दूसरी ओर सेंट्रल पावर के साथ जर्मनी, ऑस्ट्रिया, हंगरी, बुल्गारिया और ऑटोमन साम्राज्य शामिल थे।
18.(C) : अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट तथा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने वैश्विक स्तर पर एक नये संगठन का प्रस्ताव वैश्विक समुदाय के समक्ष रखा। 24 अक्टूबर, 1945 को राष्ट्र संघ (लीग ऑफ नेशंस) को समाप्त कर, संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में हुई।
19. (B) : मानव पर्यावरण पर संयुक्त राष्ट्र संघ का स्टॉकहोम सम्मेलन स्वीडन के स्टॉकहोम शहर में 5 जून, 1972 से प्रारंभ होकर 16 जून, 1972 को समाप्त हुआ था। इसका प्रमुख उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानवीय पर्यावरण के संरक्षण तथा सुधार की विश्वव्यापी समस्या का निदान करना था। प्रत्येक वर्ष 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाने की घोषणा इसी सम्मेलन में की गयी।
20. (A) : विश्व एड्स दिवस 1 दिसम्बर को मनाया जाता है। एचआईवी संक्रमण से होने वाली बीमारी ‘एड्स’ के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 1988 के बाद से यह दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वर्ष 1981 में 39 मिलियन लोग इस बीमारी के शिकार हुए थे।
21. (A) : ‘दी ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम’ पुस्तक के लेखक स्टीफेन हॉकिंग हैं। यह पुस्तक 1988 में प्रकाशित हुई है। इसके अलावा ‘द ग्रैंड डिजाइन’, ‘माई ब्रीफ हिस्ट्री’, ‘द. यूनिवर्स इन अ नटशेल’ आदि इनकी प्रमुख रचनाएं हैं।
22. (B) : ब्रह्मांड के अध्ययन को कॉस्मोलॉजी कहा जाता है, जबकि कोशिका विज्ञान के अध्ययन को साइटोलॉजी, उभयचरों के अध्ययन को हरपेटोलॉजी तथा स्त्री रोग के विशेष अध्ययन को गाइनेकोलॉजी कहा जाता है।
23. (B) : ओरोजेनेसिस – पर्वत बनाने की प्रक्रिया
पीडोजेनेसिस – मिट्टी निर्माण की प्रक्रिया
ऑर्गेनोजेनेसिस – जीवोत्पत्ति की प्रक्रिया
24. (B) : वयस्क मनुष्य की शरीर में 206 हड्डियां होती हैं, जो कैल्शियम फास्फेट और कैल्शियम कार्बोनेट से बनी होती है, जबकि बच्चे के शरीर में कुल 300 हड्डियां होती है।
25.(A) : ब्रिटेन में 26 जुलाई, 1945 को क्लीमेंट एटली के नेतृत्व में ब्रिटिश मंत्रिमंडल ने सत्ता ग्रहण की। प्रधानमंत्री एटली ने 15 फरवरी, 1946 को भारतीय संविधान सभा की स्थापना एवं तत्कालीन ज्वलंत समस्याओं पर भारतीयों से विचार-विमर्श के लिए ‘कैबिनेट मिशन’ को भारत भेजने की घोषणा की। इस समय एटली ने कहा कि ‘ब्रिटिश सरकार भारत के पूर्ण स्वतंत्रता के अधिकार को मान्यता प्रदान करती है तथा यह उसका अधिकार है कि वह ब्रिटिश साम्राज्य के अंतर्गत रहे या नहीं।
26. (B) : 95वें संविधान संशोधन 2009 ई. द्वारा अनुच्छेद-334 में संशोध न कर लोकसभा में अनुसूचित जातियों व अनुसूचित जनजातियों क आरक्षण एवं आंग्ल-भारतीय को मनोनीत करने संबंधी प्रावधान को 70 वर्ष से बढ़ा कर 2020 तक के लिए कर दिया गया है।
27. (C) : भारत का संविधान न तो पूर्णतया एकात्मक और न ही संघात्मक है, बल्कि इसमें एकात्मक और संघात्मक दोनों संविधान के तत्व विद्यमान है। अतः इसे अर्द्धसंघीय संविधान कहा जा सकता है।
28. (B) : संविधान के प्रारम्भ के समय व्यक्तियों को 7 प्रकार के मौलिक अधिकार प्रदान किये गये थे, लेकिन 44वें संविधान संशोधन द्वारा सम्पत्ति के अधिकार को निरस्त कर मौलिक अधिकारों की संख्या घटा कर 6 कर दी गयी है।
29. (C) : संविधान की धारा 15 के अनुसार राज्य किसी धर्म, वंश, जाति, लिंग तथा जन्म के आधार पर किसी नागरिक से भेद-भाव नहीं करेगा। किसी नागरिक को उपरोक्त आधार पर किसी भी स्थान पर जाने से रोका नहीं जाएगा, लेकिन राज्य स्त्रियों एवं बच्चों के लिए विशेष उपबंध कर सकता है।
30. (C) : संविधान के प्रवर्तन के समय मतदान का अधिकार केवल उन्हें था, जो 21 वर्ष की आयु पूरी कर लेते थे, लेकिन संविधान के 61वें संशोधन द्वारा मतदान का अधिकार उन व्यक्तियों को भी प्रदान कर दिया गया है, जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है।
31. (A) : संविधान के अनुच्छेद 19 में वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता द्वारा भारत के सभी नागरिकों को विचार व्यक्त करने का अधिकार दिया गया है। विचार व्यक्त करने में भाषण देने, अपने तथा अन्य व्यक्तियों को प्रचारित करने, जानने का अधिकार तथा प्रेस की स्वतंत्रता शामिल है।
32. (A) : संविधान के अनुच्छेद 368 में संविधान के संशोधन से संबंधित प्रक्रिया का उपबंध किया गया है। भारतीय संविधान में तीन तरह से संशोधन करने की प्रक्रिया है – साधारण बहुमत द्वारा, दो-तिहाई बहुमत द्वारा तथा राज्य विधानमंडलों की स्वीकृति द्वारा।
33. (B) : डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति थे। इनका कार्यकाल 25 जुलाई, 2002 से 25 जुलाई, 2007 तक रहा। भारत के 9वें और 10वें राष्ट्रपति के रूप में क्रमश: डॉ. शंकर दयाल शर्मा और के. आर. नारायण थे। वर्तमान में भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं।
34. (C) : भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 1960 में जब 15 दिनों की रूस यात्रा पर गये, उस समय उपराष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला था। डॉ. राधाकृष्णन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति होने के साथ-साथ प्रख्यात शिक्षाविद्, दार्शनिक और आस्थावान हिन्दू विचारक थे। इन्हें वर्ष 1954 में भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
35. (C) : लोकसभा/राज्यसभा के ही संसद सदस्यों की नियुक्ति मंत्रिपद पर होती है। कोई व्यक्ति संसद की सदस्यता के बिना मंत्रिपद पर सुशोभित होता है, तो उसे 6 माह के भीतर संसद के किसी भी सदन की सदस्यता लनी होगी (निर्वाचन से अथवा नामाकंन से), नहीं तो उसका मंत्री पद रद्द कर दिया जाता है।
36.(A) :COMPTROLAR AND AUDITOR GENERAL OF INDIA-CAG भारत सरकार में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक संघ तथा राज्यों की सभी वित्तीय प्रणाली का नियंत्रण करता है। यह भारत की संपरीक्षा और लेखा प्रणालियों का निष्पक्ष प्रधान होता है। इनकी नियुक्ति संघ मंत्रिमंडल की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा होती है, जो राष्ट्रपति द्वारा या उनके द्वारा नियुक्त किसी व्यक्ति के समक्ष पद और गोपनीयता की शपथ लेता है।
37. (B) : भारत का उपराष्ट्रपति अपने पद के कारण राज्यसभा का अध्यक्ष होता है। भारत में राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति का पद कार्यकारिणी में दूसरा सबसे बड़ा पद होता है ।
38. (D) : उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति होने के लिए किसी व्यक्ति को किसी उच्च न्यायालय में लगातार कम से कम 10 वर्ष तक न्यायाधीश होना चाहिये।
39. (C) : 15वें संशोधन अधिनियम, 1963 द्वारा उच्च न्यायालय के न्यायधीश की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गयी ।
40.(C) : मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो पहले हो होता है। वे किसी भी समय त्यागपत्र दे सकते हैं या उन्हें कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व हटाया जा सकता है।
41.(B) : भारतीय संविधान के अनुसूची-8 में कुल 22 भाषाओं का उल्लेख किया गया है। मूल रूप से आठवीं अनुसूची में 14 भाषाएं शामिल थीं। वर्ष 2003 में 92वें संशोधन द्वारा झारखण्ड की संथाली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया, इसके अलावा मैथिली, डोगरी तथा बोडो भाषाओं को भी साथ में शामिल किया गया है।
42. (A) : भारतीय संविधान के भाग 18 के अनुच्छेद 352-360 के अंतर्गत् भारत के राष्ट्रपति को देश में आपातकाल घोषणा करने का अधिकार प्रदान करता है। अनुच्छेद 352 के अंतर्गत् निम्न आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं जैसे बाह्य आक्रमण, राज्य में सांविधानिक तंत्र के विफल होने से आपात और वित्तीय आपात शामिल हैं।
43.(B) : राज्यों तथा केन्द्रों के बीच शक्तियों के विभाजन को देखते हुए किसी भी योजना को तैयार करने में राज्यों का भाग लेना अनिवार्य था, इसलिए राष्ट्रीय विकास परिषद् (National Development Council- NDC) का गठन 6 अगस्त, 1952 को किया गया था। इसका गठन प्रथम पंचवर्षीय योजना ( प्रारूप रूपरेखा) में भारत सरकार की कार्यकारिणी की सिफारिश के बाद किया गया। योजना आयोग की तरह ही यह न तो संवैधानिक निकाय है, न ही कोई सांविधिक निकाय ।
44.(D) : नेशनल इंटीग्रेशन काउंसिल, वरीय भारतीय राजनीतिज्ञ तथा प्रबुद्ध लोगों का एक समूह है, जो भारत में जातीय, धार्मिक तथा साम्प्रदायिक सद्भाव की दिशा में कार्य करता है।
45.(A) : MGNREGS का पूर्ण रूप Mahatma Gandhi National Rural Employment Guartee Scheme है । यह भारत में लागू एक रोजगार गारंटी योजना है, जिसे 2 अक्टूबर, 2005 को विधान द्वारा अधिनियमित किया गया। यह योजना प्रत्येक वित्तीय वर्ष में किसी भी ग्रामीण परिवार के उन वयस्क सदस्यों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराती है, जो प्रतिदिन 220 रुपये की सांविधिक न्यूनतम मजदूरी पर सार्वजनिक कार्य संबंधित अकुशल मजदूरी करने के लिए तैयार होते हैं।
46.(B) : स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना का संक्षिप्त रूप एस. जी. एस. वाई (SGSY) है। यह योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे लोगों को स्वयं सहायता समूह को संगठित करने के उद्देश्य से 1 अप्रैल, 1999 को शुरु की गई। इस योजना के तहत मध्यस्थता और कौशल विकास प्रशिक्षण पर आने वाली लागत पर सरकार उपलब्ध व्यय करती है।
47. (C) : स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY) को वर्ष 2011 से राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका मिशन के रूप में पुनर्गठित कर दिया गया। इसका शुभारम्भ 3 जून, 2011 को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से किया गया था। इसका उद्देश्य सहायता प्राप्त ग्रामीण गरीब परिवारों ( स्वरोजगारियों) को बैंक ऋण व सरकारी सब्सिडी दोनों के जरिये, आय सृजन परिसम्पत्तियां प्रदान कर गरीबी रेखा से ऊपर उठाना है।
48. (C) : वर्ष 2010 में मैदानी क्षेत्रों में इंदिरा आवास योजना के तहत सहायता राशि के रूप में लाभुक को ₹45,000 दिये दिये जाते थे, जिसे बढ़ा कर 1 अप्रैल, 2013 से मैदानी क्षेत्र के लिए ₹70,000 तथा पहाड़ी क्षेत्र के लिए ₹75,000 कर दिया गया है। अब इसे प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से भी जाना जाता है।
49.(A) : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) सभी पात्र संपर्क रहित ग्रामीण बस्तियों को हर मौसम में संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिसम्बर 2000 में शुरू की गयी । यह शत प्रतिशत केन्द्र प्रायोजित योजना है।
50.(C) : मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना राज्य के प्रखडों के मुख्यालयों से जोड़ने वाले पथों में पड़ने वाले पुल-पुलियों का निर्माण कर आवागमन सुगम बनाने के उद्देश्य से 2001 में शुरू की गयी । यह योजना का कार्यान्वयन ग्राम्य अभियंत्रण संगठन द्वारा किया जाता है।
51. (*) : झारखण्ड सरकार प्रत्येक वर्ष प्रत्येक विधायकों को एमएलए स्कीम के तहत तीन करोड़ रुपये आवंटित करती है। झारखण्ड सरकार ने 20 फरवरी, 2016 को बजट भाषण में विधायक फंड को 3 करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ (सालाना) करने की घोषणा की है।
52. (A) : ‘मुख्यमंत्री विकास योजना’ राज्य के सर्वागीण विकास योजना से संबंधित है। इसके तहत सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में अधिक योगदान दिया जा रहा है।
53. (D) : न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने, गांवों में सड़क निर्माण एवं गांवों में विद्युत वितरण से संबंधित है।
55. (C) : गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले ऐसे निराश्रित वृद्धजनों, जिन्हें वृद्धावस्था पेंशन का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत रखा जाता है। अन्नपूर्णा योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले की आयु 65 वर्ष से अधिक होनी चाहिये । इस योजना के अंतर्गत प्रति व्यक्ति को प्रतिमाह 10 किलोग्राम अनाज उपलब्ध कराया जाता है।
56.(A) APL स्कीम के तहत प्रत्येक कार्डधारी को गेहूं 6.61 रुप्रति किलोग्राम की दर से दिया जाता है। इस राशन कार्ड के अंतर्गत गरीबी रेखा से ऊपर वाले परिवार आते हैं। इन परिवारों को प्रतिमाह 15 किलोग्राम खाद्यान्न मिलता है।
57. (A) : अंत्योदय अन्न योजना के तहत चुने गए प्रत्येक परिवार को प्रति माह सस्ती दर से 35 किलोग्राम अनाज उपलब्ध कराया जाता है। यह योजना वर्ष 2000 से शुरू किया गया है। सरकार इस योजना के तहत एक रुपया प्रति किलो अन्न देती है।
58. (A) : ICDS योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। । इसका संचालन आंगनवाडी केन्द्र के माध्यम से किया जाता है। यह योजना पूरे देश में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित है। झारखण्ड राज्य में यह योजना समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जाती है।
59.(C) : TPDS का पूर्ण रूप Targeted Public Distribution System है। इस प्रणाली की शुरूआत 1997 में हुई। लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत अधिक कम दामों पर अनाज उपलब्ध कराना है।
60.(A) : IGNOAPS का पूर्ण रूप Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme है । यह योजना सामाजिक सहायता कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसकी स्थापना 15 अगस्त, 1995 में की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बी. पी. एल परिवार के 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को पेंशन प्रदान करना है।
63.(A) : राष्ट्रीय प्रशासनिक संस्थान की स्थापना 1959 में शिमला में की गई। शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है।
64. (A) : सूचना के अधिकार का अधिनियम संसदों द्वारा 12 अक्टूबर, 2005 को लागू किया गया है। यह मौलिक अधिकार का एक हिस्सा है, जो देश के सभी राज्यों में लागू हुआ है।
65.(B) : पंचायती राज का शुभारंभ स्वतंत्र भारत में 2 अक्टूबर, 1959 ई. को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के द्वारा राजस्थान राज्य के नागौर जिला में हुआ।
66.(A) : राजीव गांधी सरकार ने पंचायती राज संस्थानों के संवैधानीकरण और उन्हें ज्यादा शक्तिशाली और व्यापक बनाने हेतु जुलाई 1989 में 64वां संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया।
68.(C) : भारतीय ऑडिट एवं एकाउंट्स विभाग के मुख्य प्रशासक को नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (Comptroller and Auditor General) कहा जाता है। कॉम्प्ट्रोलर एवं ऑडिटर जेनरल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। वे भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा के मुखिया होते हैं। वर्तमान में राजीव महर्षि भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक हैं।
69.(A) : सुशासन का तात्पर्य राज्य की वैधता सिद्ध करने के लिए लोकतंत्रीकरण की मात्रा, सरकार की जवाबदेही विकसित करने के लिए संचार साधनों की स्वतंत्रता एवं प्रशासन में पारदर्शिता, व्यक्तिगत और समूहगत अधिकार, प्रशासन में लोगों की भागीदारी, विधि के शासन की स्थापना और नीति निर्माण में सरकार की योग्यता एवं लोगों को सेवा प्रदान करने की क्षमता से है। आज सभी देशों में आये दिन सत्ता का दुरुपयोग, घोटाले, भ्रष्टाचार और सार्वजनिक धन हड़पने के मामले मिल रहे हैं। अतः सुशासन की अवधारणा ऐसी प्रवृत्तियों को रोकने वाला एक आकर्षक निदान है।
71.(B) : राज्य में जनजातीय परामर्शी परिषद् के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होता है। मुख्यमंत्री राज्य का मुखिया होता है। मुख्यमंत्री ही शासन का प्रमुख प्रवक्ता है और मंत्रिपरिषदों की बैठकों की अध्यक्षता करता है।
72.(A) : सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस संस्थान हैदराबाद में स्थित है। इसकी स्थापना 15 सितम्बर, 1948 में की गई। यह देश का प्रमुख पुलिस प्रशिक्षण संस्थान है तथा इसका उद्देश्य पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण देना है।
73.(B) : एन. डी. सी. का पूरा नाम नेशनल डेवलपमेंट काउंसिल (राष्ट्रीय विकास परिषद् ) है। यह भारत का विकास के मामलें एवं निर्णय और विचार विमर्श का सर्वोच्च निकाय है। इसका अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है।
74. (B) : डिविजनल कमिश्नर राज्य सरकार के प्रधान एवं डी. सी. को संप्रेषण द्वारा जोड़ने वाली कड़ी है। डिविजनल कमिश्नर (संभागीय आयुक्त) को डिविजन के राजस्व और विकास प्रशासन की देखरेख की सीधी जिम्मेदारी दी जाती है। वह मंडल में स्थानीय सरकारी संस्थानों की भी अध्यक्षता करता है। संभागीय आयुक्त के नियंत्रण में जिलों के लिए अपील अधिशेष के रूप में भी कार्य करते हैं।
75.(B) : मेयर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का औपचारिक प्रधान होता है। मेयर निगम परिषद् की बैठकों की अध्यक्षता करता है। इनका चुनाव प्रत्यक्ष रूप से होता है।
76. (B) : छावनी बोर्ड की स्थापना संसद के अधिनियम के द्वारा होती है। छावनी बोर्ड की स्थापना उन क्षेत्रों में की जाती है, जहाँ सैन्य छावनी होती है।
77.(B) : 73वां संवैधानिक संशोधन के अंतर्गत पंचायतीराज संबंधी प्रावधानों एवं ग्यारहवीं अनुसूची को जोड़ा गया है। इसमें अनुच्छेद 243 और अनुच्छेद 243क से 243ण तक अनुच्छेद है। है। इस संशोधन के द्वारा संविधान में भाग – 9 जोड़ा गया है।
78.(B) : वर्ष 1951-56 प्रथम पंचवर्षीय योजना का काल था । इस योजना का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था के संतुलित विकास प्रक्रिया को प्रारंभ करना था। प्रथम पंचवर्षीय में कृषि को उच्च प्राथमिकता दी गई। इस योजना काल के दौरान राष्ट्रीय आय में 18% तथा प्रतिव्यक्ति आय में 11% की वृद्धि हुई थी ।
79. (C) : प्रसार भारती भारत की एक सार्वजनिक प्रसारण संस्था है, जिसकी स्थापना 23 नवम्बर, 1997 ई. को गयी। प्रसार भारती में मुख्य रूप से आकाशवाणी और दूरदर्शन को शामिल किया गया है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *