Jharkhand – Question Bank – पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा – 2017

Jharkhand – Question Bank – पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा – 2017

1. आंध्र प्रदेश राज्य सरकार और अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल भुगतान कंपनी वीजा ने विशाखापत्तनम डिजिटल धन संकल्प परियोजना के लिये एक समझौता किया, ताकि भारत के पहले ……….. शहर में विशाखापत्तनम को विकसित किया जा सके।
(A) कमनकद
(B) नकद नहीं
(C) अत्यधिक कैशलेस
(D) पूरी तरह से नकद कम
2. सार्क का वर्तमान महासचिव कौन है ?
(A) अम्जेद हुसैन बी. सियाल
(B) अर्जुन बहादुर थापा
(C) चेंकयाब दोरजी
(D) इनमें से कोई भी नहीं
3. घेंघा रोग …………. की कमी से होता है।
(A) आयोडीन
(B) आयरन
(C) कैल्शियम
(D) पोटैशियम
4. हिंदी को ………..लेख में संघ की आधिकारिक भाषा के रूप में परिभाषित किया गया है।
(A) 343
(B) 342
(C) 382
(D) 356
 5. प्रसिद्ध पुस्तक ‘उर्वशी’ के लेखक कौन हैं ?
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) महादेवी वर्मा
(C) फणीश्वरनाथ रेणु
(D) जय शंकर प्रसाद
6. म्यांमार को औपचारिक रूप से जाना जाता था :
(A) बर्मा
(B) रोहिंग्या
(C) रंगून
(D) मालदीव
7. रूस की राष्ट्रीय मुद्रा क्या है ?
(A) रूबल
(B) डॉलर
(C) ज्लॉटी
(D) मक्क
8. भारत के लिये पहला ओडीआई कैप्टन कौन था?
(A) अजित वाडेकर
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) नवाब पटौदी
(D) इनमें से कोई नहीं
9. निम्नलिखित में से कौन-सा कर आयात पर लगाया जायेगा ?
(A) आईजीएसटी
(B) एसजीएसटी
(C) सीजीएसटी
(D) इनमें से कोई नहीं
10. निम्नलिखित में से किसने बंगाल के विभाजन का फैसला किया ?
(A) लॉर्ड हार्डिग
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड विलियम बैंटिक
13. महान संत मीराबाई किस राज्य में जन्मी थीं ?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश
12. पेरियार राष्ट्रीय उद्यान किसके लिये प्रसिद्ध है :
(A) हाथी
(B) तेंदुआ
(C) शेर
(D) गेंडा
13. यदि पृथ्वी के आस-पास कोई वातावरण नहीं है, तो धरती का तापमान …………।
(A) दिन के दौरान वृद्धि, रात के दौरान कम होगा
(B) बढ़ेगा
(C) घटता जायेगा
(D) दिन के दौरान कम, रात के दौरान बढ़ेगा
14. इनमें से कौन भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में कभी नहीं रहे हैं ?
(A) पी. चिदम्बरम
(B) डॉ. मनमोहन सिंह
(C) डॉ. सी. रंगराजन
(D) डॉ. बिमल जलान
15. दांडी मार्च …………से शुरू हुआ।
(A) साबरमती
(B) डंडी
(C) द्वारका
(D) सूरत
16. भारत में सदाबहार क्रांति की किसने शुरुआत की ?
(A) एम. एस. स्वामीनाथन
(B) वंदना शिवा
(C) अमर्त्य सेन
(D) इंदिरा गांधी
17. इनमें से कौन-सा वायु प्रदूषण का स्रोत नहीं है?
(A) विंडमिल
(B) ऑटोमोबाइल निकास
(C) लकड़ी का जलना
(D) बिजली संयंत्र
18. राज्यसभा में अधिकतम………..सदस्य हो सकते हैं ।
(A) 250
(B) 245
(C) 260
(D) 275
19. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री ……… के पदेन सदस्य हैं।
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद
(B) वित्तीय आयोग
(C) नीति आयोग
(D) उपरोक्त सभी
20. भारत के रक्षा मंत्री कौन हैं ?
(A) निर्मला सीतारमन
(B) राजनाथ सिंह
(C) सुषमा स्वराज
(D) मनोहर पर्रिकर
21. भारत के किस राज्य में ग्राम पंचायत को हलका पंचायत के नाम से जाना जाता है ?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) सिक्किम
(C) नागालैंड
(D) मणिपुर
22. यदि ग्रामीण महिलाएं अपने खाते को………….में खोलती हैं, तो ग्रामीण महिलाएं महिला समृद्धि योजना का लाभ ले सकती हैं।
(A) ग्रामीण पोस्ट कार्यालय
(B) सभी राष्ट्रीकृत बैंक
(C) ग्रामीण विकास बैंक
(D) ये सभी
23. अक्सर हमारे कंप्यूटर सिस्टम में वायरस द्वारा हमला किया जाता है, वायरस को पूर्ण रूप से क्या कहते हैं ?
(A) वाइटल इन्फॉर्मेशन रीसॉर्सिज अन्डर सीज
(B) वाइटल इम्पोर्ट रीडूस्ट अन्डर सीज
(C) वाइटल इनपुट्स रीमूव्ड अन्डर सीज
(D) वेरी इम्पॉर्टन्ट रीसॉर्सिज अन्डर सीज
24. म्यूचुअल फंड और शेयर बाजारों के लिये बुनियादी नियामक प्राधिकरण …………. के साथ हैं।
(A) एसबीआई
(B) आरबीआई
(C) बीएसई
(D) एनएसई
25. 2018 फीफा विश्व कप के लिये योग्य कौन-सा सबसे छोटा देश है ?
(A) आइसलैंड
(B) फिनलैंड
(C) आयरलैंड
(D) फुजि
26. “गीतावली” के लेखक कौन हैं ?
(A) गोस्वामी तुलसीदास
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) सूरदास
(D) कबीरदास
27. किन श्रेणियों में ‘मेरी क्यूरी’ ने दो अलग-अलग नोबेल पुरस्कार जीत ?
(A) भौतिकी और रसायन शास्त्र
(B) रसायन शास्त्र और चिकित्सा
(C) भौतिकी और चिकित्सा
(D) चिकित्सा और जीवविज्ञान
28. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिये न्यूनतम उम्र क्या है ?
(A) 25
(B) 35
(C) 30
(D) 21
29. भारत में विशालतम उर्वरक उत्पादक कौन-सा है ?
(A) इंडियन किसान फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(B) चम्बल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड
(C) ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(D) गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड

उत्तर व्याख्या सहित

2. (A) : सार्क का वर्तमान महासचिव अम्जेद हुसैन बी. सियाल हैं। अम्जेद हुसैन बी. सियाल एक पाकिस्तानी राजनयिक हैं, जो सार्क के 13वें महासचिव हैं। वर्तमान में (जनवरी 2022) एसाला वीराकून सार्क के महासचिव हैं। इन्होंने 1 मार्च, 2020 को पदभार संभाला।
3. (A) : घेंघा रोग आयोडीन की कमी से होता है। आयोडीन एक रासायनिक तत्व है। इसकी खोज बनॉर्ड कोर्टिस ने की थी। आयोडीन थॉयराइड ग्रंथि द्वारा स्रावित थॉयरॉक्सिन हार्मोन के संश्लेषण के लिए आवश्यक है। आयोडीन का मुख्य स्रोत समुद्री मछली, समद्री भोजन, पत्तेदार सब्जियां, आयोडीन युक्त नमक आदि हैं।
4. (A) : हिन्दी को 343 लेख में संघ की आधिकारिक भाषा के रूप में परिभाषित किया गया है। संविधान की धारा 343 (1) के अनुसार, भारतीय संघ की राजभाषा हिन्दी एवं लिपि देवनागरी है। हिन्दी को भारत की राजभाषा के रूप में 14 सितम्बर, 1949 को स्वीकार किया गया है।
5. (A) : प्रसिद्ध पुस्तक ‘उर्वशी’ के लेखक रामधारी सिंह दिनकर हैं। काव्य नाटक ‘उर्वशी’ के लिए उन्हें 1972 में ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया। ‘उर्वशी’ के अलावा कामायनी, पृथ्वीराज रासो, प्रियप्रवास, रामचन्द्र चन्द्रिका, साकेत आदि इनके प्रमुख कृतियां हैं।
6. (A) : म्यांमार को औपचारिक रूप से बर्मा के नाम से जाना जाता था। बर्मा सन् जनवरी, 1948 में एक गणतंत्र के रूप में स्वतंत्रता प्राप्त की। म्यांमार का पुराना नाम बर्मा था, जो वहां के सर्वाधिक मात्रा में आबाद जाति (नस्ल ) बर्मी के नाम पर रखा गया था। यह दक्षिण-पूर्व एशिया का सबसे बड़ा देश है, जिसका कुल क्षेत्रफल 6,78,500 वर्ग किलोमीटर है।
7. (A) : रूस की राष्ट्रीय मुद्रा रूसी रूबल है। यह रूसी महासंघ और दो अन्य आंशिक रूप से मान्यता प्राप्त गणराज्यों अबखाजिया और दक्षिण ओसेटा की मुद्रा है। यह एक व्यवस्थापत्र मुद्रा है। इसके पूर्व रूबल सोवियत संघ के विघटन के पहले रूसी साम्राज्य की मुद्रा थी।
8. (A) : भारत का पहले एक दिवसीय भारतीय (ओडीआई) कप्तान अजित वाडेकर थे। इनका पूरा नाम अजित लक्ष्मण वाडेकर था। वाडेकर ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत 1958 की थी, जबकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 1966 में की। वे अधिकतर तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करते थे।
9. (A) : आईजीएसटी कर आयात पर लगाया जाता है । यह सी. जी. एस. टी के कुल के बराबर का अकेला कर होता है। Integrated Goods & Service Tax (IGST) की वसूली का अधिकार केन्द्र सरकार को है, जबकि इसकी प्राप्ति राज्य और केन्द्र सरकार को होती है।
10. (*) : 16 अक्टूबर, 1905 को भारत के तत्कालीन वॉयसराय लार्ड कर्जन द्वारा बंगाल का विभाजन किया गया था। बंगाल विभाजन का मुख्य उद्देश्य मुस्लिम बहुल प्रांत का सृजन करना था। इतिहास में इसे बंग-भंग के नाम से भी जाना जाता है। यह अंग्रेजों की ‘फूट डालो-शासन करो’ नीति का ही एक अंग था।
11. (A): महान संत मीराबाई का जन्म राजस्थान के नागौर जिले के कड़की नामक स्थान में 1498 को हुआ था। मीराबाई कृष्ण-भक्ति शाखा की प्रमुख कवियत्री थी। गीत गोविंद टीका, राग गोविन्द, राग सोरठ के पद इनके प्रमुख ग्रंथ हैं।
12. (A): केरल स्थित पेरियार राष्ट्रीय उद्यान हाथी के लिए प्रसिद्ध है। यह दक्षिण भारत में इडुक्की और पथानामथिट्टा जिले में एक संरक्षित क्षेत्र है। इसका कुल क्षेत्रफल 305 वर्ग किलोमीटर है तथा इसकी स्थापना 1982 में की गई।
15. (A): दांडी मार्च महात्मा गांधी ने 1930 ई. में गुजरात स्थित साबरमती आश्रम में शुरू किया था। दांडी मार्च को नमक मार्च तथा दांडी सत्याग्रह के रूप में भी जाना जाता है। यह अंग्रेज सरकार के नमक के ऊपर कर लगाने के विरुद्ध किया गया था।
16. (A): भारत में सदाबहार क्रांति की शुरुआत एम. एस. स्वामीनाथन ने की। सदाबहार क्रांति का उद्देश्य है। देश की मिट्टी को उन्नत बनाना, किसानों को लोन दिलाना, कृषि शोध को बढ़ाना। भारत में कृषि के क्षेत्र में हो रहे सत्त विकास में स्वामीनाथन ने मुख्य मुख्य भूमिका निभाई है। इनको ‘हरित क्रांति’ का जनक भी कहा जाता है। ये ‘रिसर्च फाउंडेशन’ के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं।
18. (A) : राज्यसभा में अधिकतम 250 सदस्य हो सकते हैं। वर्तमान में यह संख्या 245 है। इनमें 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं, जबकि शेष 233 सदस्य संघ की इकाइयों में से नियुक्त किये जाते हैं ।
19. (A): भारतीय संघ के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं योजना आयोग के सभी सदस्य राष्ट्रीय विकास परिषद् के पदेन सदस्य होते हैं । राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना 6 अगस्त, 1952 ई. को की गई। इस परिषद् का अध्यक्ष प्रधानमंत्री तथा नीति आयोग का सचिव ही इसका सचिव होता है।
20. (A) : वतमान में भारत क रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन हैं, जो पूर्व रक्षामंत्री एवं वर्तमान में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का स्थान ग्रहण किया, जबकि वर्तमान में भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह हैं।
21. (A): भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में ग्राम पंचायत को हलका पंचायत के नाम से जाना जाता है।
22. (A) : यदि ग्रामीण महिलाएं अपनी खाता ग्रामीण पोस्ट कार्यालय में खोलती हैं, तो वह समृद्धि योजना का लाभ ले सकती हैं। इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना तथा उनका अधिक से अधिक सामाजिक विकास करना है। इसके तहत बालिकाओं को दो लाभ मिलेंगे। प्रथम जन्म के समय 500 रु उपहार तथा जब स्कूल में पढ़ने जाये तब तालिका अनुसार दसवीं कक्षा तक बालिका के खाते में छात्रवृत्ति के रूप में जमा की जायेगी।
26. (A) : ‘गीतावली’ आदि ग्रंथ के लेखक गोस्वामी तुलसीदास हैं। आधुनिक विद्वानों ने तुलसीदास का कवि और भक्त दोनों ही रूपों में सूरदास से बड़ा माना है। इनका जन्म वाराणसी के ब्राह्मण परिवार में हुआ था।
27. (A): पोलैण्ड की मैरी स्क्लाडोवका क्यूरी (मैरी क्यूरी) एक विख्यात भौतिकविद और रसायनशास्त्री थी, तो विज्ञान के दो शाखाएं भौतिकी में 1903 और रसायन क्षेत्र में 1991 में नोबेल पुरस्कार जीती। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने वाली वह दुनिया की पहली महिला हैं।
28. (A) : भारत के प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
29. (A) : भारत में विशालतम उर्वरक उत्पादक कारखाना इंडियन किसान फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड है, जिसकी स्थापना 1961 में हुई। यह सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जो उर्वरक विभाग, रसायन और उर्वरक मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *