Jharkhand – Question Bank – पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा – 2017

Jharkhand – Question Bank – पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा – 2017

1. केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा से किस कारण जुड़ा हुआ है ?
(A) हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए
(B) बिजलीघर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए
(C) आरटिसिअन को बढ़ावा देने के लिए
(D) उत्पादन बढ़ाने के लिए
2. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा ब्रिक्स का सदस्य नहीं है ?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) ब्राजील
(C) चीन
(D) दक्षिण अफ्रीका
3. द्रोणाचार्य पुरस्कार ……… के साथ जुड़ा हुआ है।
(A) राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल में भारतीय कोच द्वारा उत्कृष्ट उपलब्धि
(B) खेल में भारतीयों द्वारा उत्कृष्ट जीवनकाल उपलब्धि
(C) राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय खेल व्यक्तित्व द्वारा उत्कृष्ट उपलब्धि
(D) इनमें से कोई भी नहीं
4. भूटान की राजधानी :
(A) थिम्पू
(B) गंगटोक
(C) नम्प्यिदाव
(D) चपचा
5. मॉरीशस की राष्ट्रीय मुद्रा क्या है ?
(A) मॉरीशियन रुपया
(B) मॉरीशियन रिंगिट
(C) मॉरीशियन फ्रैंक
(D) मॉरीशियन पाउंड
6. अंतर – राज्य आपूर्ति पर लगाए गये कर क्या हैं ?
(A) सीजीएसटी और एसजीएसटी
(B) सीजीएसटी
(C) आईजीएसटी
(D) आईजीएसटी और एसजीएसटी
7. किस देश को अगले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी मिली है ?
(A) जापान
(B) चीन
(C) इंग्लैंड
(D) फ्रांस
8. डॉ. बी. आर. अंबेडकर द्वारा निम्नलिखित अधिकारों में से कौन-सा एक का वर्णन, संविधान के दिल और आत्मा के रूप में किया गया था ?
(A) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(B) आजादी का अधिकार
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(D) सभी विकल्प
9. गवर्नर ………. द्वारा नियुक्त किया जाता है।
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्य के मुख्यमंत्री
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
10. निम्नलिखित में से किसका सबसे छोटा कार्यकाल भारतीय राष्ट्रपति के रूप में था ?
(A) जाकिर हुसैन
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) ज्ञानी जेल सिंह
(D) शंकर दयाल शर्मा
11. 2017 मैन बुकर पुरस्कार किसने जीता है ?
(A) जॉर्ज सौंडस
(B) जेडी स्मिथ
(C) सेबेस्टियन बैरी
(D) कोलिन ठुब्रों
12. प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्रियों की कुल संख्या लोकसभा सदस्यों की कुल संख्या के ……….. % से अधिक नहीं हो सकती ।
(A) 15
(B) 12
(C) 10
(D) कोई सीमा नहीं
13. महिलाओं के लिए राष्ट्रीय आयोग ………में स्थापित किया गया था।
(A) 1992
(B) 1991
(C) 1993
(D) 1994
14. जल्लीकट्टू ………..तमिलनाडु में खेला जाने वाला एक खेल।
(A) बुल टेमिंग
(B) घुड़सवारी
(C) मुर्गा लड़ाई
(D) नौका दौड़
15. सीजीएसटी के तहत लगाए जाने वाले कर की दर को कौन सूचित करेगा ?
(A) जीएसटी परिषद की सिफारिशों के अनुसार केंद्र सरकार
(B) केंद्र सरकार
(C) राज्य सरकार
(D) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
16. पारसनाथ पहाड़ी ……….के लिए तीर्थयात्री केंद्र है।
(A) जैनियों
(B) हिंदुओं
(C) मुस्लिमों
(D) सिखों

उत्तर व्याख्या सहित

1. (A) : ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, चीन, रूस और भारत ब्रिक्स के सदस्य हैं, लेकिन दक्षिण कोरिया इसका सदस्य नहीं है। ब्रिक्स की स्थापना अपने सदस्य देशों की सहायता से वर्ष 2006 में की गई ।
3.(A) : द्रोणाचार्य पुरस्कार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल में भारतीय कोच द्वारा उत्कृष्ट उपलब्धि के लिये दिया जाता है। यह 1985 ई. से शुरू हुआ तथा 5 लाख रुपया इसमें पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जाता है।
4. (A) :  भूटान की राजधानी थिम्फू तथा मुद्रा न्गुलट्रम है।
5. (A) : मॉरीशस की राष्ट्रीय मुद्रा- मॉरीशियन रुपया है। मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुईस है, जबकि पाऊड – सीरिया, ग्रेट ब्रिटेन, फ्रैंक-मालागासी, कैमरुन, बुरूंडी, नाइजीरिया तथा रिंगिट-मलेशिया की मुद्रा है।
6. (A) : अंतरराज्य आपूर्ति पर लगाए गये कर सीजीएसटी और एसजीएसटी है, जबकि वस्तुओं और सेवाओं के आयात पर आईजीएसटी, आयातित वस्तुओं और सेवाओं के उपभोग पर एसजीएसटी कर लगाया जायेगा।
7. (A): 2020 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलों की मेजबानी जापान करेगा। इसका आयोजन 24 जुलाई – 9 अगस्त, 2020 के बीच होना है। 2016 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलों का आयोजन ब्राजील के रियो-डि-जेनेरो शहर में हुआ था।
8.(A) : डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा संवैधानिक उपचार के अधिकार को संविधान के दिल और आत्मा के रूप में उल्लेख किया गया था । संवैधानिक उपचारों का अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 में अंकित है।
9. (A) : गर्वनर राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है। राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है।
10. (A): डॉ. जाकिर हुसैन सबसे कम समय के लिये राष्ट्रपति हुये थे। इनका कार्यकाल 13.05.1967 से 3.05.1969 तक रहा।
11.(A): वर्ष 2017 में मैन बुकर पुरस्कार संयुक्त राज्य अमेरिका के जॉर्ज सौंडर्स को ‘लिंकन इन द बर्डो’ पुस्तक के लिए दिया गया। वर्ष 2021 का बुकर पुरस्कार दक्षिण अफ्रीका के लेखक दमोन गलगुत को उनकी रचना ‘द प्रॉमिस’ के लिए दिया गया।
12. (A) : प्रधानमंत्री सहित केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में मंत्रियों की कुल संख्या लोकसभा सदस्यों की कुल संख्या से 15% से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसमें प्रत्येक मंत्री को संसद का सदस्य होना आवश्यक है, लेकिन किसी मंत्री के संसद के निचले अथवा ऊपरी सदन का लगातार 6 महीने तक सदस्य नहीं रहने पर उनका मंत्री पद छीन लिया जा सकता है।
13. (A): राष्ट्रीय महिला आयोग भारतीय संसद द्वारा 1990 में पारित अधिनियम के तहत जनवरी 1992 में गठित एक सांविधिक निकाय है। यह एक ऐसी इकाई है, जो शिकायत के आधार पर महिलाओं के संवैधानिक हितों और उनके लिए कानूनी सुरक्षा उपायों को लागू कराती है। इस आयोग की पहली अध्यक्षा सुश्री जयंती पटनायक थीं।
14. (A): जल्लीकट्टू बुल टेमिंग तमिलनाडु के ग्रामीण क्षेत्रों में खेला जानेवाला एक खेल है, जो पोंगल त्यौहार पर आयोजित किया जाता है। इस खेल में बैलों से इन्सानों की लड़ाई कराई जाती है। यह खेल तमिलनाडु के लिए गौरव तथा संस्कृति का प्रतीक कहा जाता है। 2000 वर्ष पुराना यह खेल उनकी संस्कृति से जुड़ा हुआ है।
16. (A): पारसनाथ की पहाड़ी जैनियों का प्रसिद्ध तीर्थस्थल है। यह गिरीडीह जिले में स्थित है, जिसकी ऊंचाई 1365 मीटर है, इसे सम्मेद शिखर भी कहा जाता है। जैन तीर्थकर पार्श्वनाथ को यहीं निर्वाण पाप्त हुआ था।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *