Jharkhand – Question Bank – प्रथम संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा – 2003

Jharkhand – Question Bank – प्रथम संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा – 2003

1. तीन दिवसीय साइंस फेस्टीवल 12-14 फरवरी, 2003 का आयोजन हुआ था :

(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) नयी दिल्ली
(D) चेन्नई
2. वर्ल्ड कप क्रिकेट, 2003 में अधिकतम विकेट लेने वाले खिलाड़ी का नाम है :
(A) चमिंडा वास
(B) ब्रेट ली
(C) ग्लेन मेकग्रा
(D) जहीर खान
3. ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में किस नाम से जानी जाती हैं?
(A) पदमा
(B) चंकमुडुंग
(C) हीमजुग
(D) सांग्पो
4. वर्तमान में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं ?
(A) 390 अनुच्छेद और 5 अनुसूचियां
(B) 395 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां
(C) 395 अनुच्छेद और 10 अनुसूचियां
(D) 444 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां
5.  सरकारिया आयोग संबंधित है:
(A) उच्च शिक्षा से
(B) नदी जल विवादों से
(C) शेयर घोटालों से
(D) केन्द्र-राज्य संबंधों से
6. भारत के योजना आयोग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) योजना आयोग का संविधान में कोई निश्चित उल्लेख नहीं है
(B) इसके उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए कोई निश्चित कार्यकाल नहीं होता
(C) इसके सदस्य के लिए कोई निश्चित योग्यता निर्धारित नहीं है
(D) उपर्युक्त सभी
7. महाभारत में झारखण्ड को किस नाम से जाना जाता था ?
(A) नागदेश
(B) गंधर्व देश
 (C) पुंडरीक देश
(D) मत्स्य देश
8. पाइका क्या है ?
(A) नृत्य
(B) लोकगीत
(D) नृत्य नाट्य
(C) चित्रकला
9. महाराजा रंजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे:
(A) हरिहर सिंह नलवा
(B) खड्ग सिंह
(C) शेर सिंह
(D) नौनिहाल सिंह
10. किस चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था ?
(A) पेन चाओ
(B) पान यंग
(C) शी हुआंग टी
(D) हो टी
11. सुलह-ए-कुल का सिद्धांत प्रतिपादित किया गया है,  ……….. द्वारा।
(A) निजामुद्दिन औलिया
(B) अकबर
(C) जैनुल अबिदिन
(D) शेख नासिरूद्दीन चिराग
12. नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन के नये अध्यक्ष हैं:
(A) जस्टिस जेएस वर्मा
(B) केटी थॉमस
(C) जस्टिस एएस आनंद
(D) जस्टिस वीएन खरे
13. एक ज्वालामुखी के फटने से 2002 में कांगो के आधे करोड़ लोग बेघर हो गये। उस ज्वालामुखी का नाम है:
(A) माउंट नियरागोंगो
(B) टुपुनगैटिटो
(C) गुआलातिरी
(D) सैग
14. 62वें भारतीय इतिहास कांग्रेस का आयोजन कहां किया गया था ?
(A) नागपुर
(B) उज्जैन
(C) भोपाल
(D) इलाहाबाद
15. 13वां ‘नाम’ कांफ्रेंस 24-25 फरवरी, 2003 का आयोजित किया गया था :
(A) कुआलालंपुर
(B) इस्लामाबाद
(C) काठमांडु
(D) नई दिल्ली
16. नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है:
(A) मुल्ताई
(B) अमरकंटक
(C) मऊ
(D) देवास
17. अंडमान निकोबार द्वीप समूह में द्वीपों की संख्या कितनी है ?
(A) 200
(B) 240
(C) 220
(D) 250
18. संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया था?
(A) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
(B) केटी शाह
(C) डॉ. बी. एन. राव
(D) एके अय्यर
19. भारतीय संविधान में सम्मिलित नीति निदेशक तत्वों की प्रेरणा हमें किस संविधान से प्राप्त हुई ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) आयरलैंड
20. राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है ?
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) संसद के किसी भी सदन द्वारा
(D) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं
21. भारत की राष्ट्रीय आय की गणना होती है :
(A) योजना आयोग द्वारा
(B) वित्त आयोग द्वारा
(C) भारतीय सांख्यिकी संगठन द्वारा
(D) केन्द्रीय सांख्यिको संगठन द्वारा
22. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन होता है।
(A) संसद के दोनों सदनों द्वारा
(B) संसद के दोनों सदनों और राज्यों के विधानसभाओं द्वारा
(C) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(D) लोकसभा के सदस्यों द्वारा
23. मुमताज महल का असली नाम था:
(A) अर्जुमंद बानु बेगम
(B) लाडली बेगम
(C) मेहरूनिस्सा
(D) रोशन आरा
24. अथावना का क्या मतलब है ?
(A) भू-राजस्व विभाग
(B) भू-राजस्व
(C) आयातक कर
(D) वाणिज्य कर
25. वारीन्द्र घोष के क्रियाकलापों ने एक गुप्त क्रांतिकारी संगठन को बंगाल में जन्म दिया :
(A) अनुशीलन समिति
(B) स्वदेशी बांधव समिति
(C) व्रती समिति
(D) साधना समाज
26. किस देश ने यूरो को अपनी मुद्रा के रूप में नहीं स्वीकार किया है ?
(A) ब्रिटेन
(B) डेनमार्क
(C) स्वीडेन
(D) उपर्युक्त सभी
27. ब्रह्मोस सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल का निर्माण हुआ हैः
(A) भारत और यूएसए द्वारा
(B) भारत और रूस द्वारा
(C) भारत और जर्मनी द्वारा
(D) भारत और यूके द्वारा
28. दसवीं पंचवर्षीय योजना (भारत) की अवधि थी :
(A) 2002-07
(B) 2001-06
(C) 2000-05
(D) 2003-08
29. डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ऑरगेनाइजेशन (डीआरडीओ) द्वारा बनाया गया मानवरहित एयरक्रॉफ्ट का नाम है :
(A) आइएनएस विराट
(B) शाल्की
(C) लक्ष्य
(D) सुखोई
30. एटम में न्यूट्रॉन की खोज ……..ने की थी।
(A) जेजे थॉमसन
(B) चैडविक
(C) रदरफोर्ड
(D) न्यूटन
31. भारत के संविधान में सम्मिलित समवर्ती सूची किस देश की देन है ?
(A) सोवियत संघ
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इटली
(D) कनाडा
32. भारत के राष्ट्रपति अपना त्याग पत्र किसको संबोधित करके देते हैं ?
(A) लोकसभा स्पीकर
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
33. नायक समिति का संबंध है:
(A) कुटीर उद्योगों से
(B) लघु उद्योगों से
(C) भारी उद्योगों से
(D) उपर्युक्त सभी से
34. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के नये डायरेक्टर जेनरल हैं:
(A) जोग चूक ली
(B) वाक्लव क्लॉस
(C) ग्रो हारलेम बंडटलैंड
(D) वाक्लव हावेल
35. 11वां सार्क सम्मेलन कहां आयोजित हुआ था ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) काठमांडू
36. सबसे अधिक ग्रैमी अवार्ड-2003 जीतने वाली हैं
(A) जेनीफर लोपेज
(B) ब्रिटनी स्पियर्स
(C) नोराजोंस
(D) शायना ट्वेन
37. टाइफून नामक चक्रवात से निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र अधिक प्रभावित होता है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) चीन सागर
(C) एशिया
 (D) अमेरिका
38. भारत की तटरेखा की कुल लंबाई लगभग है:
(A) 3500 किमी.
(B) 8000 किमी.
(C) 6000 किमी.
(D) 9500 किमी.
39. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी एश्चुअरी नहीं बनाती है ?
(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) मांडवी
(D) महानदी
40. संविधान के किस अनुच्छेद में सिखों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना गया है ?
(A) अनुच्छेद-24
(B) अनुच्छेद-25
(C) अनुच्छेद-26
(D) अनुच्छेद-27
41. राज्य के दूसरे सदन की स्थापना या उसे रद्द करने से संबंधित कौन-सी सही विधि है ?
(A) लोकसभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित प्रस्ताव
(B) संबंधित राज्य के विधानसभा द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित प्रस्ताव
(C) संबंधित राज्य के विधानसभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित प्रस्ताव और संसद द्वारा पारित विधि द्वारा
(D) लोकसभा द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित प्रस्ताव
42. राज्यपाल को वेतन और भत्ताएं दी जाती हैं:
(A) कंसॉलिडेटेड फंड ऑफ स्टेट से
(B) कंसॉलिडेटेड फंड ऑफ इंडिया से
(C) कंटिजेंसी फंड ऑफ स्टेट से
(D) A और B दोनों द्वारा
43. भारत में सबसे अधिक शाखाएं किस विदेशी बैंक की है ?
(A) एएन जेड ग्रिंडलेस बैंक
(B) स्टैंडर्ड चार्टड बैंक
(C) हांगकांग एंड शांघाई बैकिंग कॉरपोरेशन
(D) सिटी बैंक
44. जवाहर रोजगार योजना आरंभ की गयी :
(A) छठी पंचवर्षीय योजना में
(B) सातवीं पंचवर्षीय योजना में
(C) आठवीं पंचवर्षीय योजना में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
45. निम्नलिखित में से किस कवि को पंजाब का टैगोर कहा गया है ?
(A) पूरण सिंह
(B) मोहन सिंह
(C) करतार सिंह दुग्गल
(D) अमता प्रीतम

उत्तर व्याख्या सहित

1.(C) : 2003 का विश्व साइन्स फेस्टीवल नई दिल्ली में आयोजित हुआ। भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय तथा विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वाधान में 7वां इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2021, 10-13 दिसम्बर तक गोवा में आयोजित हुआ।
2. (A) : श्रीलंकाई गेंदबाज चामिंडा वास को 8वें विश्व कप क्रिकेट में सर्वाधिक 23 विकेट प्राप्त हुए थे। इसके लिए उन्हें ‘गोल्डन बॉल’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 20 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली दूसरे स्थान पर रहे।
3. (D) : ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में सांग्पो तथा असम में दिहांग जाती है। यह तिब्बत में मानसरोवर झील से 80 किमी. दूरी पर स्थित हिमानी से निकलती है तथा बंगाल की खाड़ी में गिरती है।
4.(*) अनुसूचियां हैं और ये 22 भागों में विभाजित है। परंतु मूल संविधान में 395 अनुच्छेद थे, जो 22 भागों में विभाजित थे। इसमें केवल 8 अनुसूचियां थीं।
5. (D) : न्यायाधीश आर. एस. सरकारिया की अध्यक्षता में सरकारिया आयोग का गठन जून, 1983ई. में केन्द्र राज्य के बीच संबंधों में सुधार हेतु सुझाव देने के लिये किया गया था। इसके अन्य सदस्य थे- एस. आर. सेन तथा बी. शिवरामन ।
6.(D) : योजना आयोग एक संविधानेत्तर संस्था है, जिसका निर्माण 15 मार्च, 1950 ई. को मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव द्वारा किया गया। इसके सदस्यों के लिए कोई निर्धारित योग्यता अथवा कार्यकाल नहीं है। प्रधानमंत्री योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है। केन्द्र सरकार ने 1 जनवरी, 2015 को योजना आयोग की जगह नीति आयोग की स्थापना की।
7. (C) : ऐतरेय ब्राह्मण में झारखण्ड क्षेत्र का सर्वप्रथम उल्लेख पुन्ड्र नामक स्थान से प्राप्त होता है। महाभारत काल में पुंडरिक नाम का उल्लेख प्राप्त है। मुगल काल में यह क्षेत्र ‘कुकरा’ नाम से विख्यात था।
8. (D) : झारखण्ड की जनजातियों में प्रत्येक अवसर के लिए नृत्य का सृजन किया गया है। ये नृत्य सामूहिक तौर पर होता है। इन नृत्यों में ‘पाइका नृत्य’ बोकारो तथा धनबाद में होता है।
9.(B) : 7 जून, 1839 ई. में महाराजा रणजीत सिंह की मृत्यु के बाद उनका अयोग्य पुत्र खड्ग सिंह गद्दी पर बैठा था। इसकी अयोग्यता ही अराजकता का कारण बनी, जिसका परिणाम आंग्ल-सिख युद्ध था। युद्ध के बाद 1840 ई. में लाहौर की संधि हुई थी।
10.(A) : चीनी इतिहासकार के अनुसार यू ची नरेश (कनिष्क) ने चीनी सेनापति पेन चाऊ के पास अपना एक दूत भेजकर हान राजकुमारी से विवाह की मांग की थी, जिसे पेन चाऊ ने ठुकरा दिया। इस पर रुष्ट हो कर कनिष्क ने लगभग 90 ई. में उसके राज्य चीनी- तुर्कीस्तान पर चढ़ाई कर दी, परंतु पेन चाओ के सामने उसे हार का सामना करना पड़ा।
11.(B) : सुलह-ए-कुल के सिद्धांत में अकबर द्वारा दूसरे तरीके से विभिन्न धर्मों में शामिल तथा सामंजस्य के सिद्धांत पर बल दिया गया।
12. (*) : वर्तमान में नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा है।
13. (A) : माउण्ट नियारागान्गो एक प्रकार की सक्रिय ज्वालामुखी है।
14.(C) : भोपाल में 28 दिसम्बर, 2001 को भारतीय इतिहास कांग्रेस का अधिवेशन सम्पन्न हुआ। इसका उद्घाटन भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. कर्ण सिंह ने किया था।
15. (A) : गुटनिरपेक्ष देशों का 13वां शिखर सम्मेलन कुआलालम्पुर (मलेशिया की राजधानी) में फरवरी, 2003 को सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में दो नए देश पूर्वी तिमोर और सेण्ट विसेन्ट को शामिल किया गया। 18वां NAM शिखर सम्मेलन 25-26 अक्टूबर, 2019 को अजरबेजान के बाकू में आयोजित तथा 19वां शिखर सम्मेलन 2023 में युगांडा के कम्पाला में प्रस्तावित |
16.(B) : नर्मदा नदी विंध्य पर्वत श्रेणियों में स्थित है, जो अमरकण्टक नामक स्थान से निकल कर लगभग 1,312 किमी. की दूरी तय कर खम्भात की खाड़ी में गिरती है। यह भेड़ाघाट के समीप कपिलधारा (धुंआधार) जलप्रपात का निर्माण करती है।
17.(*) : अण्डमान निकोबार द्वीप समूह में कुल द्वीपों की संख्या 300 से अधिक है।
8. (C) : डॉ. बी. एन. राव को समितियों, उपसमितियों तथा संविधान सभा की सहायता हेतु संवैधानिक सलाहकार नियुक्त किया गया था। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से संविधान का प्रारूप निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी।
19. (D) : व्याख्या – देन
पूर्व सोवियत संघ – मौलिक कर्तव्य
ऑस्ट्रेलिया – समवर्ती सूची
कनाडा – संघात्मक व्यवस्था
आयरलैण्ड –  राज्य के नीति निदेशक तत्व, राज्यसभा में मनोनयन
20.(C) : राष्ट्रपति पर महाभियोग संसद के किसी भी सदन द्वारा लगाया जा सकता है। यदि आरोप का अन्वेषण करने वाले या कराने वाले सदन की कुल सदस्य संख्या के कम से कम दो तिहाई बहुमत द्वारा पारित कर दिया जाता है ।
21.(D) : भारत में राष्ट्रीय आय की गणना केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा की जाती है। यह संस्था नियमित रूप से राष्ट्रीय आय के आंकड़े प्रकाशित करती है। राष्ट्रीय आय के सृजन में अर्थव्यवस्था के तीनों क्षेत्रों का योगदान होता है ।
22.(A) : अनुच्छेद-66 (1) के अनुसार- उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणिक मत द्वारा होगा और ऐसे निर्वाचन में मतदान गुप्त होगा। जब उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति के कृत्यों का निर्वहन करता है तब उसे राष्ट्रपति की उपलब्धियां मिलती हैं, अन्यथा उसे राज्यसभा के सभापति का वेतन मिलता है।
23. (A) : मुमताज महल का असली नाम अर्जुमंद बानो बेगम था, जिसका विवाह 1612 ई. में शाहजहां (खुर्रम) से हुआ था। विश्व प्रसिद्ध ताजमहल मकबरे का निर्माण शाहजहां ने मुमताज की याद में करवाया था, जो 1653ई. में पूरा हुआ था।
24. (A) : विजयनगर साम्राज्य में ‘अथावना’ या ‘अठानवे’ भू-राजस्व विभाग को कहते थे। इस विभाग द्वारा शिष्ट नामक भूमि कर की वसूली की जाती थी।
25.(A) : बंगाल में क्रांतिकारी आंदोलन की शुरुआत ‘भद्रलोक समाज’ ने की थी। वारीन्द्र घोष तथा भूपेन्द्रनाथ दत्त के सहयोग से ही 1907 ई. में अनुशीलन समिति का गठन किया गया था, जिसका उद्देश्य था – खून के बदले खून |
26.(D) : 1 जनवरी, 1999 में यूरोपीय संघ की नई मुद्रा ‘यूरो’ का प्रचलन प्रारंभ हो गया, परन्तु यूरोपीय संघ के तीन देश – ब्रिटेन, स्वीडन तथा डेनमार्क ने इसे स्वीकार नहीं किया है।
27.(B) : भारत व रूस की संयुक्त परियोजना के तहत् ब्रह्मोस नामक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का निर्माण किया गया है, जो ‘दागो तथा भूल जाओ’ के सिद्धांत पर आधारित है। 8 मीटर लंबी इस मिसाइल की गति ध्वनि की रफ्तार की दोगुनी है।
28. (A) : दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि 1 अप्रैल, 2002 ई. से 1 मार्च, 2007 ई. तक थी। इस पंचवर्षीय योजना में वार्षिक विकास दर का लक्ष्य 8% निर्धारित किया गया था। पांच वर्ष में पांच करोड़ नये रोजगार का सृजन, सार्वजनिक उपक्रमों का विनिवेश आदि की घोषणा इस योजना के तहत की गयी थी ।
29.(C) : डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) द्वारा बनाया गया मानवरहित एयरक्रॉफ्ट का नाम ‘लक्ष्य’ है।
30. (B) : एटम में न्यूट्रॉन की खोज 1932 ई. में जेम्स चैडविक ने की। 1932 में चैडविक ने अपने प्रयोगों से परमाणु में उपस्थित आवेश रहित कण की पुष्टि कर दी और उसे न्यूट्रॉन नाम दिया।
31. (B) : व्याख्या – देन
पूर्व सोवियत संघ – मौलिक कर्तव्य
ऑस्ट्रेलिया – समवर्ती सूची
कनाडा – संघात्मक व्यवस्था
आयरलैण्ड – राज्य के नीति निर्देशक तत्व, राज्यसभा में मनोनयन।
फ्रांस – गणतंत्रात्मक शासन व्यवस्था
32.(B) : अनुच्छेद 56 के अनुसार राष्ट्रपति अपना पद ग्रहण करने की तारीख से पांच वर्ष की अवधि तक पद धारण करेगा। परन्तु वह उपराष्ट्रपति को सम्बोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग कर सकेगा।
33. (B) : व्याख्या
भगवती समिति –बेरोजगारी
महालनोबिस समिति –राष्ट्रीय आय
नायक समिति –लघु उद्योग
मल्होत्रा समिति –बीमा क्षेत्र में सुधार
34.(*) : वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष जोग चूक ली थे । वर्तमान में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष (सितम्बर, 2019 ) टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस हैं।
35. (D) : 11वां सार्क सम्मेलन नेपाल की राजधानी काठमाण्डू में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में ‘काठमाण्डू घोषणापत्र’ जारी किया गया। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) का गठन दिसम्बर, 1985 ई. में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुआ था। इसके सदस्य देश हैं-भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, भूटान, नेपाल, मालद्वीव एवं बांग्लादेश | आखरी सार सम्मेलन 2014 में हुआ। बाद के सम्मेलन स्थगित |
36.(*) : ग्रैमी पुरस्कार नेशनल अकादमी फॉर रिकार्डिंग आर्ट्स ऐंड साइन्सेज (U.S.A) द्वारा पाश्चात्य संगीत की विभिन्न विधाओं में विशिष्ट योगदान के लिए वर्ष 1958 से प्रदान किया जा रहा है। वर्ष 2019 में अमेरिकन सिंगर कैसी मुस्प्रेव ने एलबम ऑफ द ईयर अवार्ड के साथ ही कुल 4 ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किया। वर्ष 2020 के 63वें ग्रैमी पुरस्कार की घोषणा 14 मार्च, 2020 को किया गया। जिसमें अमेरिकी गायिका बेऔंसे को सर्वाधिक चार पुरस्कार मिले। 64 वें ग्रैमी अवार्ड समारोह का आयोजन 21 जनवरी, 2022 को होगा।
37. (B) : उष्ण कटिबंधीय चक्रवातों के सर्वाधिक भयंकर स्वरूपों को विश्व के विभिन्न भागों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। प्रशांत महासागर में कैरेबियन सागर तथा मैक्सिको के तट के पास इन्हें ‘हरिकेन’ कहा जाता है। जबकि चीन, फिलीपीन्स तथा जापान के समुद्री भागों में इनका नाम ‘टाइफून’ है। ये दक्षिणी-पूर्वी संयुक्त राष्ट्र अमेरिका को अधिक प्रभावित करते हैं ।
38.(C) : भारत की जलीय सीमा (द्वीपों सहित) 7516.5 किमी. है, जबकि स्थलीय भाग की सीमा की लम्बाई – 6,200 किमी. है।
39. (D) : नर्मदा, ताप्ती तथा मांडवी नदियां डेल्टा की जगह एश्चुअरी का निर्माण करती हैं। महानदी द्वारा डेल्टा का निर्माण किया गया है। यह नदी छत्तीसगढ़ के अमरकंटक नामक स्थान से निकलकर 890 किमी. की दूरी तय कर ओडिशा में बंगाल की खाड़ी में गिरती है।
40.(B) : अनुच्छेद 25 के अनुसार लोक व्यवस्था, सदाचार और इस भाग के अन्य अनुबंधों के अधीन रहते हुए सभी व्यक्तियों को अंतःकरण की स्वतंत्रता और धर्म को आबाध रूप में मानने, आचरण करने और प्रचार करने का समान हक होगा। इसके तहत कृपाण धारण करना और लेकर चलना सिख धर्म को मानने का अंग समझा जाएगा।
41.(C) : अनुच्छेद 169 के अंतर्गत राज्य में दूसरे सदन की स्थापना या रद्द करने का प्रस्ताव उस राज्य की विधानसभा की कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा तथा उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों को संख्या के कम से कम दो-तिहाई बहुमत से पारित होना चाहिए।
42.(A) : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 202 के खण्ड (3) के अनुसार राज्यपाल की उपलब्धियां और भत्ते तथा उसके पद से संबंधित अन्य व्यय प्रत्येक राज्य की संचित निधि पर भारित होगा।
43. (B) : 31 अक्टूबर, 2021 तक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक 100 शाखाओं के साथ शीर्ष पर तथा CITY Bank 35 एवं HSBC26 शाखाओं साथ क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं।
44. (B): राष्ट्रीय ग्रामीण विकास कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय भूमिहीन रोजगार गारंटी कार्यक्रम को मिला कर अप्रैल, 1989 ई. में जवाहर रोजगार योजना लागू की गयी। इसके वित्तीय भार को केन्द्र तथा राज्य के बीच 80:20 के अनुपात में बांटा गया। अप्रैल, 1999 ई. में इस योजना को पुनर्गठित कर इसे जवाहर ग्राम समृद्धि योजना नाम दिया गया। इसका मुख्य उद्देश्य कृषि मंदी के मौसम में गरीबों को रोजगार प्रदान करना था।
45.(D) : अमृता प्रीतम को ‘पंजाब का टैगोर’ कहा जाता है। इन्हें वर्ष 1981 में ‘ज्ञानपीठ’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इनकी कृति थी ‘कागज ते केनवास’ (पंजाब) । यह पुरस्कार देश की मान्यता प्राप्त किसी भी भारतीय भाषा में लब्धप्रतिष्ठित साहित्यकार द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रदान किया जाता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *