Jharkhand – Question Bank – बाजार पर्यवेक्षक प्रतियोगिता परीक्षा – 2007
Jharkhand – Question Bank – बाजार पर्यवेक्षक प्रतियोगिता परीक्षा – 2007
1. 1818 ई. में प्रथम सूती वस्त्र कारखाना फोर्ड ग्लोस्टर में लगाया गया था, यह किस राज्य में स्थित है?
(A) तमिलनाडु
(B) पं. बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
2. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा है
(A) विषुवत रेखा
(B) 0° देशांतर रेखा
(C) 90° पूर्वी देशांतर रेखा
(D) 180° देशांतर रेखा
3. साइलेंट वैली किस राज्य में स्थित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश
4. भारत कितने पिन कोड में विभक्त है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
5. सर्वाधिक सूती वस्त्र कारखाने किस राज्य में स्थित हैं?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
6. सीमेंट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
7. मिग इंजन का निर्माण कहां होता है ?
(A) नासिक
(B) बंगलुरू
(C) ओजार
(D) कोरापुट
8. राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला कहां स्थित है ?
(A) मुम्बई
(B) हैदराबाद
(C) बंगलौर
(D) नयी दिल्ली
9. कौन-सी जलधारा हिन्द महासागर की गर्म जलधारा है ?
(A) प. ऑस्ट्रेलिया धारा
(B) बेंग्युला धारा
(C) अगुलहास धारा
(D) पूर्वी ऑस्ट्रेलिया धारा
10. दक्षिण अफ्रीका का कौन-सा नगर बंदरगाह नगर नहीं है?
(A) प्रिटोरिया
(B) ईस्ट लंदन
(C) केप टाउन
(D) पोर्ट एलिजाबेथ
11. डीजल लोकोमेटिव कारखाना कहां स्थित है ?
(A) चितरंजन
(B) बनारस
(C) भोपाल
(D) इनमें से कोई नहीं
12. चन्द्र ग्रहण कब लगता है ?
(A) जब पृथ्वी एवं सूर्य के मध्य चन्द्रमा आ जाता है
(B) जब सूर्य एवं चन्द्रमा के मध्य पृथ्वी आ जाती है
(C) जब सूर्य एवं पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
13. कण्व वंश का प्रथम शासक कौन था ?
(A) पुष्पमित्र
(B) वासुदेव
(C) सुशर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
14. बाटानगर किस राज्य में स्थित है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) प. बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश
15. भारत पर मार्च 2006 के अनुसार विदेशी ऋण भार कितना था ?
(A) 151.8 अरब डॉलर
(B) 61 अरब डॉलर
(C) 123.3 अरब डॉलर
(D) 98.87 अरब डॉलर
16. भारत पर ऋण कुल सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत है ?
(A) 15 प्रतिशत
(B) 18 प्रतिशत
(C) 21 प्रतिशत
(D) 24 प्रतिशत
17. प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कितने वर्ष होती है ?
(A) 30 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 40 वर्ष
18. भारत में महिला श्रमिकों का प्रतिशत है :
(A) 20%
(B) 15%
(C) 32%
(D) 9%
19. भारतीय प्रबंधन के अधीन सीमित दायित्वों वाला प्रथम बैंक है:
(A) पंजाब एण्ड सिंध बैंक
(B) अवध बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) बनारस स्टेट बैंक
20. भारत का सर्वाधिक आयात किस देश से होता है ?
(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) यूएसए
21. गायत्री मंत्र का उल्लेख किस वेद में मिलता है ?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) अथर्ववेद
(D) यजुर्वेद
22. “स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है। ” यह कथन किसका है ?
(A) जी. के. गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) महात्मा गांधी
23. भारत का पहला निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र कौन-सा है ?
(A) सूरत
(B) नोयडा
(C) कांडला
(D) इनमें से कोई नहीं
24. भारत में राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों की संख्या है :
(A) 25 राज्य व 8 केन्द्रशासित प्रदेश
(B) 28 राज्य व 7 केन्द्रशासित प्रदेश
(C) 28 राज्य व 8 केन्द्रशासित प्रदेश
(D) 30 राज्य व 5 केन्द्रशासित प्रदेश
25. राज्यों का पहली बार पुनर्गठन कब किया गया था ?
(A) 1954
(B) 1957
(C) 1960
(D) 1948
26. हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव किस फसल पर पड़ा ?
(A) चावल
(B) मक्का
(C) गेहूं
(D) गन्ना
27. अमृत बाजार पत्रिका के संस्थापक कौन थे ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) एम. एल घोष
(C) जी.एस. घोष
(D) केशव चन्द्र सेन
28. विश्व का सबसे बड़ा दूरदर्शन केन्द्र कहां स्थित है ?
(A) यू. के
(B) रूस
(C) स. राज्य अमेरिका
(D) चीन
29. पुर्तगालियों का मुख्यालय कहां था ?
(A) कालीकट
(B) कोचीन
(C) गोवा
(D) इनमें से कोई नहीं
30. प्रसिद्ध लेखिका तस्लीमा नसरीन ने किस देश में शरण ले रखी है ?
(A) स्वीडन
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) स्विट्जरलैण्ड
31. भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
(A) 2.2%
(B) 4.2%
(C) 2.42%
(D) 2.62%
32.vनिम्नलिखित में से किस कर में केन्द्र राज्यों के साथ हिस्सेदारी नहीं करता है ?
(A) केन्द्रीय उत्पाद कर
(B) आय कर
(C) सीमा शुल्क
(D) सम्पदा कर
33. थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना वर्ष एवं मुख्यालय :
(A) 1875, न्यूयॉर्क
(B) 1882, अड्यार
(C) 1880, मद्रास
(D) इनमें से कोई नहीं
34. ब्रिटिश सरकार ने राष्ट्रवाद शब्द के प्रयोग पर कब प्रतिबंध लगा दिया ?
(A) 1898
(B) 1904
(C) 1900
(D) 1845
35. राष्ट्रीय उद्यान (हॉर्टीकल्चर) संस्थान कहां स्थित है?
(A) शिमला
(B) जोधपुर
(C) बंगलौर
(D) कोलकाता
36. चावल अनुसंधान केन्द्र कहां स्थित है ?
(A) कटक
(B) कानपुर
(C) कोयम्बटूर
(D) शिमला
37. इकोनोमिस्ट पत्रिका कहां से प्रकाशित होती है ?
(A) हांगकांग
(B) सिंगापुर
(C) मुम्बई
(D) लंदन
38. एपीग्राफी का संबंध किसके अध्ययन से है ?
(A) शिलालेखों की भाषा
(B) मुद्रा के अध्ययन
(C) प्राचीन लिपि
(D) इनमें से कोई नहीं
39. 500 मेगावाट का परमाणु बिजली केन्द्र कहां लगाया जा रहा है ?
(A) रावतभाटा
(B) तारापुर
(C) कुडनकुलम
(D) कलपक्कम
40. वेनाडियम का प्रयोग किस उद्योग में किया जाता है ?
(A) लौह इस्पात उद्योग
(B) चांदी उद्योग
(C) एल्युमिनिमय उद्योग
(D) तांबा उद्योग
41. सोने का लेखयुक्त सिक्के सर्वप्रथम किसने जारी किया ?
(A) गुप्त
(B) कुषाण
(C) हिन्द-यवन
(D) मौर्य
42. सूरत अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(A) रास बिहारी बोस
(B) रास बिहारी घोष
(C) दादा भाई नौरोजी
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
43. नूरजहां का नाम क्या था?
(A) जहांआरा
(B) रौशन आरा
(C) मेहरून्निसा
(D) अर्जुमन्दबानो बेगम
44. प्रथम तीर्थकर कौन थे ?
(A) महावीर
(B) पार्श्वनाथ
(C) ऋषभदेव
(D) नेमिनाथ
45. भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन किया गया था ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) हरियाणा
(D) बिहार
46. राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) केन्द्रीय वित्तमंत्री
47. समुद्र की गहराई मापने वाला यंत्र कौन-सा है ?
(A) फैटम
(B) हाइग्रोमीटर
(C) स्पीडोमीटर
(D) फैदो मीटर
48. प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) पं. जवाहर लाल नेहरू
(D) जे बी कृपलानी
49. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी ?
(A) 9 नवम्बर, 1946
(B) 9 सितम्बर, 1946
(C) 9 दिसम्बर, 1946
(D) 9 सितम्बर, 1946
50. अखिल भारतीय कृषक सभा की स्थापना कब और कहां हुई थी ?
(A) लखनऊ, 1936
(B) पटना, 1934
(C) हरिपुर, 1936
(D) पटना, 1931
51. डच कम्पनी का नाम क्या था ?
(A) डच ईस्ट इंडीज कम्पनी
(B) ईस्ट इंडीज
(C) डच इंडीज कम्पनी
(D) इनमें से कोई नहीं
52. अभ्रक का प्रयोग किस उद्योग में किया जाता है ?
(A) कोयला उद्योग
(B) बिजली उद्योग
(C) इस्पात उद्योग
(D) कांच उद्योग
53. किस उद्योग में सर्वाधिक कामगार कार्यरत हैं ?
(A) लोह इस्पात उद्योग
(B) चीनी उद्योग
(C) सूती वस्त्र उद्योग
(D) कागज उद्योग
54. शून्य काल की अवधि होती है ″
(A) 1 घंटा
(B) 30 मिनट
(C) 1½ घंटे
(D) 2 घंटा
उत्तर व्याख्या सहित
1. (B) : 1818 ई. में प्रथम सूती वस्त्र कारखाना फोर्ड ग्लोस्टर में लगाया गया था, यह पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित है। भारतीय अर्थव्यवस्था में कपड़ा उद्योग का महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि औद्योगिक उत्पादन, रोजगार सृजन और विदेशी मुद्रा अर्जित करने में इस क्षेत्र की अद्वितीय भूमिका है। वर्तमान में औद्योगिक उत्पादन में इसका योगदान 14% है। सकल घरेलू उत्पादन में 4% और विदेशी आय में 12.53% है, साथ ही यह साढ़े तीन करोड़ व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है ।
2. (D) : ग्रीनविच (0° देशातंर) से पूर्व जाने पर 180° देशांतर पर समय बढ़ने के कारण घड़ी 12 घण्टे तेज (आगे) करनी पड़ेगी, जबकि 180° पश्चिम में 12 घण्टे पीछे। इस प्रकार 180° पूर्व या पश्चिम देशांतर पर दो भिन्न दिन पाये जायेंगे और परेशानी होगी। इस परेशानी को कम करने के लिए 180° देशांतर को अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा माना गया है।
3. (B) : साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान उत्तरी केरल के पालक्काड जिले के मन्नारकाड से 40 किमी. की दूरी पर स्थित है। 90 वर्ग किमी. में फैला यह राष्ट्रीय उद्यान पालक्काड जिले के उत्तरी भाग में अवस्थित है। उत्तर में यह नीलगिरि पठार तक विस्तृत है। उत्तर में यह नीलगिरि पठार तक विस्तृत है और दक्षिण में मन्नारकाड के मैदान से ऊंचा है।
5. (C) : तमिलनाडु में सबसे ज्यादा सूती वस्त्र की मिलें (439) हैं। यहां महत्वपूर्ण केन्द्र हैं- चेन्नई, मदुरई, तुतीकोरिन, तंजावुर एवं सलेम ।
6. (*) : वर्तमान में आंध्र प्रदेश देश का सबसे बड़ा सीमेण्ट उत्पादक राज्य है, जो देश के कुल सीमेण्ट उत्पादन का 17.12 प्रतिशत सीमेण्ट का उत्पादन करता है। इसके बाद राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक राज्यों का स्थान आता है।
8. (D) : राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला नई दिल्ली में स्थित एक राष्ट्रीय मापिकी संस्थान है। ये भारत में एस. आई इकाइयों का अनुरक्षण तथा राष्ट्रीय भार एवं माप मानकों का कैलीब्रेशन करती है। इस प्रयोगशाला की स्थापना वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् के अधीन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा 4 जनवरी, 1947 को की गई थी।
9. (C) : अगुलहास जलधारा हिन्द महासागर की गर्म जलधारा है। इसके अलावा दक्षिण विषुवत् रेखीय जलधारा एवं मोजाम्बिक की जलधारा हिन्द महासागर की गर्म जलधाराएं हैं। पश्चिम ऑस्ट्रेलियाई जलधारा हिन्द महासागर की ठंडी जलधारा है, जबकि बेंगुएला जलधारा अटलांटिक महासागर की ठण्डी जलधारा है और पूर्वी ऑस्ट्रेलिया की जलधारा प्रशांत महासागर की गर्म जलधारा है।
10. (A) : दक्षिण अफ्रीका का प्रिटोरिया नगर बंदरगाह नगर नहीं है। यह दक्षिण अफ्रीका की राजधानी है। यह दक्षिण अफ्रीका महाद्वीप के दक्षिणी छोर पर स्थित एक गणराज्य है।
11. (B) : डीजल रेल इंजन कारखाना वाराणसी (बनारस) में स्थापित है। अगस्त, 1961 में डीजल विद्युत रेल इंजन निर्माण हेतु एल्को-अमेरिका के सहयोग से कारखाने की स्थापना हुई।
12. (B) : जब सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है, तो चन्द्रग्रहण होता है। चन्द्रग्रहण हमेशा पूर्णिमा की रात्रि में होता है। प्रत्येक पूर्णिमा को चन्द्रग्रहण नहीं होता है, क्योंकि चन्द्रमा और पृथ्वी के कक्षा पथ में 5° का अंतर होता है, जिसके कारण चन्द्रमा कभी पृथ्वी के ऊपर से या नीचे से गुजर जाता है।
13. (B) : शुंग वंश का अंतिम शासक देवभूति की हत्या 73ई. पू. में उसके अमात्य वासुदेव ने की। तत्पश्चात कण्व वंश की स्थापना की। इस वंश के अंतिम शासक सुशर्मा था, जिसकी हत्या सातवाहन नरेश शिमुक ने कर दी और सातवाहन वंश की स्थापना की।
14. (B): बाटानगर पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला नगर पालिका में एक स्थान है। यह कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा कवर किए गए क्षेत्र का एक हिस्सा है, जो बहुराष्ट्रीय जूता कंपनी बाटा के नाम से प्रसिद्ध जगहों में से एक है। यहां बाटा कंपनी का एक प्लांट है।
17. (B) : प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिये न्यूनतम आयु 25 वर्ष होती है। यह लोकसभा में बहुमत प्राप्त दल का नेता और सर्वेसर्वा होता है। इसकी सलाह पर ही राष्ट्रपति लोकसभा भंग करता है
18. (*) : प्रश्न एवं दिये गये विकल्पों के अनुसार विकल्प A सही उत्तर है। 2021 तक के आंकड़ों के अनुसार भारत में महिला श्रमिकों की भागीदारी 36% है तथा पुरुषों की भागीदारी 64% है।
19. (B) : भारतीय प्रबंधन के अधीन सीमित दायित्वों वाला प्रथम बैंक अवध बैंक है। यह बैंक फैजाबाद में 1881 में स्थापित एक भारतीय बैंक था और 1958 तक संचालित होता था। यह भारत का पहला वाणिज्यिक बैंक था, जिसमें सीमित देयता और पूरी तरह से भारतीय निदेशक मंडल था।
20. (D) : भारत का सर्वाधिक आयात यूएसए (संयुक्त राज्य अमेरिका) देश से होता है। 2020 के आंकड़ों के अनुसार चीन से सर्वाधिक 58.60 बिलियन यूएस डॉलर तथा यूएसए (संयुक्त राज्य अमेरिका) से में 26.62 बिलियन डॉलर का आयात हुआ है। पिछले कुछ वर्षो से चीन प्रमुख आयात गंतव्य बना हुआ है।
21. (A) : गायत्री मंत्र ॠग्वेद के तीसरे मंडल में है, जिसकी रचना विश्वामित्र ने की थी। ऋग्वेद में कुल 10 मंडल ( 11 बालखिल्य संहिता) एवं 1028 सूक्त हैं। इसमें 10,580 मंत्र हैं जिसमें 118 दुहराऐ गए हैं। अतः कुल 10,462 मंत्र हैं।
22. (B) : ‘स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है’ तिलक की मराठी भाषा में दिया गया नारा है। ये एक भारतीय राष्ट्रवादी शिक्षक, समाज सुधारक, वकील और एक स्वतंत्रता सेनानी थे। इन्हें ‘भारतीय अशान्ति के पिता’ और ‘हिन्दू राष्ट्रवाद’ के दूत के नाम से भी जाना जाता है।
23. (C): भारत का पहला निर्यात् प्रसंस्करण क्षेत्र कांडला है। यह भारत के गुजरात प्रांत अंतर्गत कच्छ जिले में स्थित देश का सबसे बड़ा बंदरगाह है। यह आयात-निर्यात के मामले पूरे विश्व के साथ जुड़ा हुआ है।
24. (*) : जम्मू-कश्मीर राज्य के 2 केन्द्रशासित प्रदेश में विभक्त होने के पश्चात देश में 28 राज्य एवं 8 केन्द्रशासित प्रदेश हैं। अन्य केन्द्रशासित प्रदेश हैं- दिल्ली, पुदुचेरी, अंडमान व निकोबार, चंडीगढ़, दादरा व नगर हवेली, दमन एवं दीव, लक्ष्यदीप, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख ।
25. (A) : राज्य पुनर्गठन अधिनियम जुलाई, 1956 में पारित किया गया था। इसके अनुसार भारत में 14 राज्य एवं 6 केन्द्रशासित प्रदेश स्थापित किये गये थे। राज्य पुनर्गठन आयोग के प्रथम अध्यक्ष फजल अली तथा पं. हृदयनाथ कुंजरू एवं सरदार के. एम. पणिक्कर इसके सदस्य थे।
26. (C): हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव गेहूं की उत्पादन पर पड़ा। हरित क्रांति शब्द अमेरिका के डॉ. विलियिम गाड की देन है। लेकिन पूरे विश्व में हरित क्रांति का प्रणेता नोबेल पुरस्कार विजेता अमेरिकी कृषि वैज्ञानिक नार्मन बोरलाग को माना जाता है। भारत में एम.एस. स्वामीनाथन को इस क्रांति का सूत्रधार माना जाता है।
27. (B): अमृत बाजार पत्रिका के संस्थापक मोतीलाल घोष थे। यह सन् 1868 ई. में कलकत्ता से प्रकाशित बंगाली एवं अंग्रेजी भाषा की पत्रिका थी ।
28. (C) : विश्व का सबसे बड़ा दूरदर्शन केन्द्र सं. राज्य अमेरिका में स्थित है।
29. (C): 1509 में अल्फांसो डी. अल्बुकर्क दूसरा गवर्नर बन कर भारत आया। वह भारत का वास्तविक संस्थापक माना जाता है। उसने कोचीन को अपना मुख्यालय बनाया, लेकिन 1530 में नीनू डी कुन्हा ने कोचीन की जगह गोवा को राजधानी बनाया और 1961 तक गोवा को ही पुर्तगाली मुख्यालय माना जाता है।
30. (A) : प्रसिद्ध लेखिका तस्लीमा नसरीन ने स्वीडन देश में शरण ले रखी है। ये बांग्ला लेखिका एवं भूतपूर्व चिकित्सक हैं, जो 1994 से बांग्लादेश से निर्वासित हैं। वे अपने नारीवादी विचारों से युक्त लेखों तथा उपन्यासों, इस्लाम एवं अन्य नारीद्वेषी मजहबों की आलोचना के लिये जानी जाती हैं ।
31. (C): भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 किमी. है, जो विश्व क्षेत्रफल का 2.42 प्रतिशत है। यह रूस के क्षेत्रफल का लगभग 1/5, सं.रा. अमेरिका के 1/3 तथा ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्रफल का 2/5 भाग है। यहां विश्व की जनसंख्या (2019) का लगभग 17.74% भाग निवास करता है।
32. (C): सीमा शुल्क केन्द्र सरकार का अप्रत्यक्ष कर है। केन्द्र को सर्वाधि क निवल (Net) राजस्व की प्राप्ति सीमा शुल्क से होती है। सीमा शुल्क से प्राप्त राजस्व का बंटबारा राज्यों को नहीं करना होता है।
33. (A): मैडम ब्लावत्सकी और कर्नल ऑल्काट ने 1875 में न्यूयॉर्क में थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना की थी। आड्यार (मद्रास) में 1982 में इसका अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय खोला गया । ऐनी बेसेन्ट 1888 में इस सोसाइटी की सदस्य बनी और 1907 में इस सोसाइटी की अध्यक्ष बनी।
36. (A): राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान भारत के ओडिशा के कटक पारादीप रोड पर विद्याधरपुर गांव के पास स्थित है। यह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के तहत प्रमुख राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थानों में से है।
37. (D): ‘दि इकोनॉमिस्ट पत्रिका’ ब्रिटेन (संपादक जेम्स विल्सन) से प्रकाशित एक साप्ताहिक पत्रिका है। इसमें आर्थिक, राजनैतिक और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर लेख सम्मिलित होते हैं। सितम्बर, 1843 में इस पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया गया था। तब से यह पत्रिका लगातार छपती आ रही है।
38. (A) : एपीग्राफी का संबंध शिलालेखों की भाषा के अध्ययन से है। यह विभिन्न प्राचीन भाषाओं तथा संकेतों वाली रहस्यमयी हस्तलिपियों को पढ़ाने की कला है। इसे पुरालेख विधा के नाम से भी जाना जाता है। एपीग्राफी इतिहास के स्थायी तथा सर्वाधिक प्रमाणिक दस्तावेज है। यह ऐतिहासिक घटनाओं की तिथि, सम्राटों के नाम, उनकी पदावियों तथा साम्राज्य के बारे में जानकारी देती है।
41. (C) : सोने के लेखयुक्त सिक्के सर्वप्रथम हिन्द-यवन ने जारी किया था। इन लोगों ने ही सर्वप्रथम सिक्कों पर लिखने का कार्य शुरू किया था। हिन्द-यूनानी ही भारत के पहले शासक थे। इन्होंने 190 ई. पू. भं भारत पर आक्रमण किया था।
42. (B) : सूरत अधिवेशन की अध्यक्षता रास बिहारी बोस ने की भारतीय राजनीति के जानेमाने अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता थे। इन्होंने 1906 में कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता भी की थी। ये गोपालकृष्ण गोखले के राजनीतिक विचारों से बहुत प्रभावित थे।
43. (C) : नूरजहां ईरान निवासी मिर्जा ग्यास वेग की पुत्री थी। इनका वास्तविक नाम मेहरून्निसा था। 1594 ई. में नूरजहां का विवाह अलीकुली वेग से हुआ। 1607 ई. में अलीकुली वेग की मृत्यु के जहां अकबर की विधवा सलीमा बेगम की सेवा में नियुक्त हुई। मई, 1611 ई. में जहांगीर ने नूरजहां से विवाह किया और नूरजहां के सम्मान में चांदी के सिक्के जारी किये ।
45. (A) : पोटी श्री रामुल्लू जो तेलुगू भाषियों के लिए एक अलग राज्य निर्माण की मांग हेतु 58 दिनों से आमरण अनशन पर थे, की मृत्यु के बाद प्रधानमंत्री नेहरू ने तेलुगू भाषियों के लिए पृथक् आंध्र प्रदेश के गठन की घोषणा कर दी। 1 अक्टूबर, 1953 को आंध्र प्रदेश राज्य का गठन हो गया। यह राज्य स्वतंत्र भारत में भाषा के आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य था।
46. (C) : राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है। 6 अगस्त, 1952 ई. को राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन हुआ था। भारतीय संघ के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं योजना आयोग के सभी सदस्य इसके पदेन सदस्य होते हैं। इस परिषद् का मुख्य कार्य केन्द्र व राज्य सरकार और योजना आयोग के बीच सेतु की तरह कार्य करना होता है।
47. (D): समुद्र की गहराई मापने वाला यंत्र फैदोमीटर है, जबकि स्पीडोमीटर वाहन की गति मापने वाली यंत्र एवं हाइग्रोमीटर आद्रता मापने वाली यंत्र है।
48. (A): बी. ए. राव द्वारा तैयार किये गये संविधान के प्रारूप पर विचारविमर्श के लिए संविधान सभा द्वारा 29 अगस्त, 1947 को एक संकल्प पारित करके प्रारूप समिति का गठन किया गया तथा इसके अध्यक्ष डॉ. अम्बेडकर को चुना गया। प्रारूप समिति के सदस्यों की संख्या 7 थी।
49. (A): 9 दिसम्बर, 1946 ई. को संविधान सभा की प्रथम बैठक नई दिल्ली स्थित कौंसिल चैम्बर के पुस्तकालय भवन में हुई। सभा के सबसे बुजुर्ग सदस्य डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा को सभा का अस्थायी अध्यक्ष चुना गया। मुस्लिम लीग ने इस बैठक का बहिष्कार किया और पाकिस्तान के लिए बिल्कुल अलग संविधान सभा की मांग प्रारंभ कर दी।
50. (A) : अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना 11 अप्रैल, 1936 ई. को लखनऊ में किसान नेताओं ने की थी। स्वामी सहजानंद सरस्वती इसके अध्यक्ष तथा एन. जी. रंगा इसके महासचिव चुने गए। इस अधिवेशन में 1 सितम्बर, 1936 ई. को ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
51. (A): डच कम्पनी का नाम डच ईस्ट इंडिया कम्पनी था। यह कम्पनी नीदरलैंड की एक व्यापारिक कम्पनी, जिसकी स्थापना 1602 ई. में की गई और इसे 21 वर्षो तक मनमाने रूप से व्यापार करने की छूट दी गई। यह भारत में आनेवाली सबसे पहली यूरोपीय कंपनी थी।
53. (C): भारतीय अर्थव्यवस्था में कपड़ा उद्योग का स्थान कृषि के बाद दूसरा है। यह भारत का सबसे प्राचीन उद्योग है। यह देश का सबसे बड़ा संगठित एवं व्यापक उद्योग है। यह उद्योग देश में कृषि के बाद रोजगार प्रदान करने वाला दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है। औद्योगिक उत्पादन में इसका योगदान 14% है।
54. (A) : संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल के ठीक बाद के समय को शून्यकाल कहा जाता है। यह 12 बजे प्रारंभ होता है और एक बजे तक अर्थात् एक घण्टा का समय शून्यकाल के लिए होता है। शून्यकाल का लोकसभा या राज्यसभा की प्रक्रिया तथा संचालन नियम में कोई उल्लेख नहीं है। इस काल के दौरान सदस्य अविलम्बनीय महत्व के मामलों को उठाते हैं तथा उस पर तुरंत कार्यवाही चाहते हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here