Jharkhand – Question Bank – महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा – 2014

Jharkhand – Question Bank – महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा – 2014

1. नौवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी?
(A) 1997 से 2002
(B) 1996 से 2001
(C) 1998 से 2003
(D) 1995 से 2001
2. गोकुल ग्राम विकास योजना कब आरंभ की गई थी?
(A) 2006
(B) 2004
(C) 2008
(D) 2009
3. ‘माई जर्नी’ : ट्रांस्फोर्मिंग ड्रीम्स इनटू एक्शन’ इस पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) रॉबिन शर्मा
(B) अरुंधति रॉय
(C) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(D) दीपक चोपड़ा
4. भारत में 1000 रुपये का नोट किस वर्ष से आरंभ किया गया था ?
(A) 2000
(B) 1999
(C) 2001
(D) 2002
5. अजंता के गुफा चित्र किनके जीवन और शिक्षाओं को दर्शाते हैं ?
(A) बुद्ध
(B) महावीर
(C) अशोक
(D) अकबर
6. अप्रैल, 14 महीने में यूनाइटेड किंगडम राइटर्स फोरम का “मोस्ट प्रोमिसिंग टैलेन्ट” पुरस्कार पानेवाले पहले भारतीय लेखक कौन बने ?
(A) रामचन्द्र गुहा
(B) बोरिया मजूमदार
(C) सौम्या भट्टाचार्य
(D) निखिल चांदवानी
7. वर्ष 2013 में भारतीय रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर के तौर पर किसने कार्यभार संभाला ?
(A) डॉ. सुब्बाराव
(B) रघुराम राजन
(C) पी. चिदंबरम
(D) डॉ. सी. रंगराजन
8. सुश्री पी. वी. सिंधु को इनमें से कौन-सा पुरस्कार दिया गया था ?
(A) द्रोणाचार्य पुरस्कार 2013
(B) अर्जुन पुरस्कार 2013
(D) पद्मभूषण पुरस्कार 2014
(C) ध्यानचंद पुरस्कार 2013
9. पंचायत सेवक किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है ?
(A) ग्राम पंचायत
(B) सरकार
(C) ग्राम प्रमुख
(D) जिला कलेक्टर
10. नतुउ नृत्य किस प्रकार का नृत्य है ?
(A) पुरुष क्षेत्र
(B) महिला क्षेत्र
(C) पुरुष-महिला
(D) पशु नृत्य
11. ग्लासगो इनमें से किस इवेंट के लिए मेजबान शहर होगा ?
(A) शीतकालीन ओलंपिक 2014
(B) एशियाई खेल 2014
(C) फीफा विश्व कप 2014
(D) 20वें राष्ट्रमंडल खेल 2014
12. भारत सरकार द्वारा 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए कितना % विकास दर अनुमोदित की गई थी ?
(A) 10.3%
(B) 6.5%
(C) 12.1%
(D) 8.2%
13. “व्हाट यंग इंडिया वान्ट्स” इस पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) अमिश त्रिपाठी
(B) चेतन भगत
(C) तुहिन ए सिन्हा
(D) झुम्पा लाहिड़ी
14. “12 इयर्स ए स्लेव” ने इनमें से किस श्रेणी के लिए 2014 का  ऑस्कर जीता ?
(A) सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म
(B) सर्वश्रेष्ठ पिक्चर
(C) सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म
(D) सर्वश्रेष्ठ ध्वनि मिश्रण
15. केरल की राजधानी “तिरूवनंतपुरम” को किस और नाम से भी जाना जाता है ?
(A) त्रिवेंद्रम
(B) त्रिशूर
(C) त्रिचूर
(D) त्रावणकोर
16. “द लुमिनरीज” पुस्तक को इनमें से किससे पुरस्कृत किया गया था ?
(A) मैन बुकर पुरस्कार-2013
(B) एडगर पुरस्कार-2013
(C) राष्ट्रीय पुस्तक पुरस्कार-2013
(D) गुडरीड्स च्वाइस – 2013
17. इनमें से ग्राम पंचायत का पदेन सचिव कौन है?
(A) प्रमुख
(B) ग्रामसेवक
(C) सरपंच
(D) खंड विकास अधिकारी
18. ‘गुड़ी पड़वा’ त्योहार इनमें से किस राज्य में मनाया जाता है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) हिमाचल प्रदेश
19. विधान सभा को कौन भंग कर सकते हैं ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) राष्ट्रपति
(D) भारत के प्रधानमंत्री
20. 2014-15 के लिए रेलवे बजट किस केन्द्रीय रेल मंत्री द्वारा 12 जनवरी, 2014 को प्रस्तुत किया गया था?
(A) श्री राम विलास पासवान
(B) श्री पवन बंसल
(C) श्री के. एन. त्रिवेदी
(D) श्री मल्लिकार्जुन खरगे
21. सचिन तेंदुलकर ने अपना 200 वां टेस्ट मैच किसके विरुद्ध खेला ?
(A) वेस्ट इंडीज
(B) द. अफ्रीका
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका
22. इनमें से किसे 2014 में पद्म विभूषण पुरस्कार दिया गया था ?
(A) डॉ. विनोद प्रकाश शर्मा
(B) लिएंडर पेस
(C) गुलाम मोहम्मद शेख
(D) डॉ. रघुनाथ ए माशेलकर
23. कौन-सा केन्द्र शासित प्रदेश दो राज्यों की राजधानी है ?
(A) शिमला
(B) चंडीगढ़
(C) मोहाली
(D) फरीदाबाद
24. “मिस यूनिवर्स” प्रतियोगिता में वर्ष 2013 के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए किसने भाग लिया ?
(A) मानसी मोघे
(B) शिल्पा सिंह
(C) नवनीत कौर ढिल्लो
(D) कोयल राणा
25. IIFA, 2014 इनमें से किस शहर में आयोजित किया जा रहा है ?
(A) डुरांगो-मेक्सिको
(B) सिंगापुर
(C) ताम्पा खाड़ी – फ्लोरिडा
(D) दुबई
26. बॉलीवुड फिल्म “काय पो चे” चेतन भगत की इनमें से किस पुस्तक पर आधारित है ?
(A) फाइव प्वाइंट समव
(B) वन नाइट @ दी कॉल सेंटर
(C) द 3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ
(D) 2 स्टेट्स
27. डोमकच क्या है ?
(A) एक तरह का लोकनृत्य
(B) एक प्रकार का त्यौहार
(C) एक जनजाति समूह
(D) एक प्रकार का लोकगीत
28. तत्कालीन विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद और उन्हें चुनौती देनेवाले मैगनस कार्लसन के बीच विश्व शतरंज चैम्पियनशिप, 2013 का मैच कहां आयोजित किया गया था ?
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) बेंगलुरु
(D) हैदराबाद
29. ICC T-20 विश्व कप 2014 का फाइनल इनमें से किन दो देशों के बीच खेला गया था ?
(A) दक्षिण अफ्रीका – पाकिस्तान
(B) भारत – पाकिस्तान
(C) भारत – श्रीलंका
(D) श्रीलंका – दक्षिण अफ्रीका
30. श्री. रोजन सोधी, जिन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2013 से सम्मानित किया गया है, इनमें से किससे संबंधित हैं ?
(A) हॉकी
(B) कुश्ती
(C) शूटिंग
(D) एथलेटिक्स

उत्तर व्याख्या सहित

1. (A) : नौवीं पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता न्यायपूर्ण वितरण एवं समानता के साथ विकास को दिया गया। इस योजना की अवधि में सकल घरेलू उत्पाद की वार्षिक वृद्धि दर का लक्ष्य 6.5% रखा गया, जबकि उपलब्धि मात्र 5.5% वार्षिक वृद्धि की रही। यह योजना असफल रही। इसके असफलता के पीछे अंतर्राष्ट्रीय मंदी जैसे कारक को जिम्मेवार माना गया।
2. (*) : इस योजना का उद्देश्य है कि झारखंड के सभी गांव स्वच्छ, सुन्दर, सुविधायुक्त तथा समृद्ध ग्राम के रूप में विकसित हो । इसके अंतर्गत 4-5 ग्रामों के क्लस्टर में दूध उत्पादन व बिक्री व्यवस्था के लिए आधारभूत संरचनाओं का निर्माण, चारागाह का विकास, दूध उत्पादन हेतु फीड सप्लीमेंट वितरण, सघन प्रशिक्षण तथा गोबर एवं गौमूत्र से जैविक खाद उत्पादन प्रशिक्षण हेतु संरचनाओं के निर्माण की योजना क्रियान्वित की जाती है।
3. (C) : दिवंगत ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की अन्य चर्चित पुस्तकें इंडिया – 2020 ; विंग्स ऑफ फायर, इग्नाइटेड माइंड्स इंस्पायरिंग थॉट्स, टारगेट 3 बिलियन्स आदि।
4. (A) : भारत में 1000 रुपये के नोट वर्ष 2000 में आरंभ किया गया था, लेकिन सबसे पहले 1954 में 1000 के नोट जारी किया गया था, जो 1978 में बंद कर दिया था। भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1000 के नोट को फिर से नवम्बर, 2016 में बंद करवा दिया।
6. (D) : अप्रैल, 14 महीने में निखिल चंदवानी ‘मोस्ट प्रोमिसंग टैलेन्ट’ पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय लेखक हैं। निखिल चंदवानी भारतीय लेखक और वृत्तचित्र निर्माता हैं। यह पुरस्कार ‘कोडेड कांस्पिरिसी’, ‘एस्केप फ्रॉम केन्या’ के लिए हासिल किया। निखिल चंदवानी का जन्म 22 सितम्बर, 1993 को नागपुर में हुआ था।
7. (*) : रघुराम राजन भारतीय रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर हैं। 4 सितंबर, 2013 को डी. सुब्बाराव की सेवानिवृत्ति के पश्चात् उन्होंने यह पदभार ग्रहण किया। 12 दिसम्बर, 2018 से श्री शक्तिकांत दास भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर हैं |
8. (B) : सुश्री पी. वी सिंधु को 2013 में अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया। सिंधु चीन में आयोजित 2013 के विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में एकल पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिण्टन खिलाड़ी हैं। वर्ष 2015 में सिंधु को पद्मश्री पुरस्कार दिया गया। प्रत्येक वर्ष अधिकतम 15 अर्जुन पुरस्कार दिये जाते हैं।
10. (A) : नटुआ नृत्य पुरुष प्रधान नृत्य है। यह पाइका नृत्य का एकल रूप जैसा है। इसमें पुरुष स्त्री वेश धारण कर नृत्य करता है।
11. (D) : स्काटलैण्ड के ग्लासगो 20वें राष्ट्रमण्डल खेल 2014 इवेंट के लिए मेजबान शहर था। यह खेल 23 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित हुआ था। 20वें राष्ट्रमण्डल खेल, 2018 ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैण्ड शहर में आयोजित हुआ। .
12. (D) : 12वीं पंचवर्षीय योजना में विकास दर का लक्ष्य (योजना के एप्रोच पेपर) 8% निर्धारित किया गया था, जिसे बाद में सितम्बर, 2012 में घटा कर 8.2 किया गया, जिसे योजना आयोग की संस्तुति पर राष्ट्रीय विकास परिषद् ने घटा कर 8% कर दिया।
13. (D) : ‘‘व्हाट यंग इंडिया वान्ट्स’ पुस्तक की लेखिका झुम्पा लाहिड़ी हैं। इनके अलावा इन्होंने द लोलैंड, इंटरप्रेटर ऑफ मलाडीज आदि पुस्तकें लिखी हैं। झुम्पा लाहिड़ी एक भारतीय-अमेरिकी लेखिका हैं। इसे 2017 में लघु कथा में उत्कृष्टता के लिए पीएएन / मालामुद अवॉर्ड के प्राप्तकर्ता के रूप में घोषित किया गया है।
14. (B) : ‘12 इयर्स ए स्लेव’ को सर्वश्रेष्ठ पिक्चर के लिए 2014 का ऑस्कर पुरस्कार दिया गया। वर्ष 2013 की एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के निर्देशक स्टीव मैक्वी तथा निर्माता ब्रैड पिट हैं।
15. (A) : तिरूवन्तपुरम या त्रिवेन्द्रम केरल प्रान्त की राजधानी है। यह नगर तिरूवंतपुरम जिले का मुख्यालय भी है। केरल की राजनीति एवं शैक्षणिक व्यवस्था का केन्द्र भी यही है।
16. (A) : ‘द लुमिनरीज’ पुस्तक को मैन बुकर पुरस्कार, 2013 से पुरस्कृत किया गया था। यह राष्ट्रकुल या आयरलैंड के नागरिक द्वारा लिखे गये मौलिक अंग्रेजी उपन्यास के लिए हर वर्ष दिया जाता है। वर्ष 2008 का पुरस्कार भारतीय लेखक अरविन्द अडिग को दिया गया था।
17. (B) : पंचायत सेवक या ग्राम सेवक ग्राम पंचायत का पदेन सचिव होता है। इसकी नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा की जाती है। इस प्रकार वह एक सरकारी कर्मचारी होता है। वह ग्रामवासियों एवं सरकार के बीच कड़ी का काम करता है।
18. (A) : ‘गुड़ी पड़वा’ त्योहार महाराष्ट्र में मनाया जाता है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, कर्नाटक आदि राज्यों में भी यह त्योहार मनाया जाता है। गुड़ी पड़वा के दिन हिन्दू नववर्ष का आरंभ होता है।
19. (B): आम चुनावों के बाद विधानसभा का प्रथम अधिवेशन राज्यपाल के संबोधन के साथ प्रारंभ होता है। प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र को भी राज्यपाल संबोधित करता है। राज्यपाल को राज्य विधानसभा का सत्रावसान करने, सत्र बुलाने तथा विधानसभा को विघटित करने का अधिकार है।
20. (D) : वर्ष 2014-15 के रेलवे बजट रेलमंत्री श्री मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा 12 जनवरी, 2014 को प्रस्तुत किया था। मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पहला रेल बजट घोषित किया गया था। इस अवसर पर खड़गे ने 17 एसी ट्रेन शुरू करने के घोषित की थी और रेल किराया में बढ़ोतरी नहीं की गयी थी। 12वीं पंचवर्षीय योजना में अधिक रेल नेटवर्क बढ़ाना लक्ष्य था।
21. (A) : चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 200वां टेस्ट मैच वेस्ट इंडीज के साथ खेलकर रिटयमरमेंट लेने की घोषणा करने की अपनी इच्छा जताई।
22. (D) : डॉ. रघुनाथ ए माशेलकर एक भारतीय वैज्ञानिक हैं, जो दिल्ली के निवासी हैं। सन् 2000 में भारत सरकार द्वारा इन्हें विज्ञान एवं अभियांत्रिकी क्षेत्र में पद्म भूषण तथा 2014 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2021 में विभिन्न क्षेत्रों से सात व्यक्तियों को पद्म विभूषण पुरस्कार दिया गया है।
23. (B) : चण्डीगढ़, भारत का एक केन्द्रशासित प्रदेश है, जो दो भारतीय राज्यों, पंजाब और हरियाणा की राजधानी भी है।
24. (A) : “मिस यूनिवर्स” प्रतियोगिता में वर्ष 2013 के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मानसी मोघे ने भाग लिया। इक्कीस वर्षीय नागपुर गर्ल मानसी मोघे 50 वें पौण्ड्स फेमिना मिस इंडिया, 2013 की अंतिम दौड़ में पहुंची। वर्ष 2021 में हरनाज संधु ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है।
25.(C) : IIFA,2014 अमेरिका के ताम्पा खाड़ी फ्लोरिडा शहर में आयोजित किया गया था। अमेरिका में पहली बार IIFA अवार्ड का आयोजित की गई थी। इसका आयोजन 24 से 26 अप्रैल, 2014 तक की गई थी। 20 वें IIFA अवार्ड का आयोजन 18 सितम्बर, 2019 को मुम्बई में हुआ। इसमें ‘राजी’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला।
26. (C) : काय पो छे चेतन भगत के उपन्यास ‘द 3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ पर आधारित अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित (2013) की भारतीय नाटक फिल्म है।
27. (D) : डोमकच एक प्रकार का लोकगीत है। यह अत्यंत रसीला एवं मधुर होता है, जो मुख्य रूप से विवाह के अवसर पर महिलाओं द्वारा गाया जाता है।
28. (B) : तत्कालीन विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद और उन्हें चुनौती देनेवाले मैग्नस कार्लसन के बीच विश्व शतरंज चैम्पियनशिप, 2013 का मैच भारत के चेन्नई शहर में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता का आरंभ 9 नवम्बर, 2013 को तथा सम्पन्न 22 नवम्बर, 2013 हुई। इस प्रतियोगिता में विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने विजय हासिल की। विश्व शतरंज चैम्पियनशिप 2021 मैग्नस कार्लसन तथा नेपोमनियाच्ची के बीच हुआ जिसमें मैग्नस कार्लसन विजय रहे।
29. (C) : ICC (T-20 ) विश्व कप भारत एवं श्रीलंका के बीच 6 अप्रैल, 2014 को बंग्लादेश की राजधानी ढाका में खेला गया था जिसमें श्रीलंका 6 विकेट से विजयी रहा । ICC (T-20) विश्व कप 2021 का फाइनल न्यूजीलैण्ड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया विजय रहा।
30. (C) : श्री रोजन सोधी को वर्ष 2013 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया, उसका संबंध शुटिंग से है। राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 1991-92 में आरंभ किया गया। इसके तहत 7.5 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिये जाते हैं। यह पुरस्कार उत्कृष्ट खिलाड़ी को खेलों में उसकी उपलब्धि पर सम्मानित करने के लिए प्रदान किया जाता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *