Jharkhand – Question Bank – राजकीयकृत उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा – 2009 (प्रथम पत्र)

Jharkhand – Question Bank – राजकीयकृत उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा – 2009 (प्रथम पत्र)

1. कौन-सा शहर हडसन नदी के किनारे बसा है?
(A) बर्लिन
(B) लंदन
(C) न्यूयॉर्क
(D) वियना
2. इनमें से कौन-सा आन्दोलन दाण्डी मार्च से शुरू हुआ?
(A) होमरूल आन्दोलन
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन
3. कैलास पर्वत कहां स्थित है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) नेपाल
(D) तिब्बत
4. संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद् में कितने स्थायी सदस्य हैं ?
(A) 4
(B) 4
(C) 5
(D) 6
5. किस पंचवर्षीय योजना को ‘शैक्षिक योजना’ कहा गया है ?
(A) दसवीं
(B) ग्यारहवीं
(C) नौवीं
(D) आठवीं
6. एक वयस्क मानव शरीर में कितनी अस्थियां होती हैं?
(A) 206
(B)214
(C) 249
(D)251
7. ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ किस तरीख को मनाया जाता है ?
(A) 10 जुलाई
(B)11 जुलाई
(C) 12 जुलाई
(D) 13 जुलाई
8. कौन-सा भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाला छठा बल्लेबाज बना है ?
(A) सचिन तेन्दुलकर
(B) वीरेन्द्र सहवाग
(C) सौरभ गांगुली
(D) राहुल द्रविड़
9. भूटान की राजधानी कौन-सी है ?
(A) पोर्टो नोवो
 (B) ढाका
(C) थिम्फु
(D) ला पाज
10. 272 ई. पूर्व में मगध के सिंहासन पर बिन्दुसार के बाद किस शासक ने शासन किया ?
(A) अशोक
(B) अकबर
(C) बाबर
(D) इनमें से कोई नहीं
11. इनमें से किस ग्रह के सबसे अधिक प्राकृतिक उपग्रह हैं ?
(A) बृहस्पति
(B) मंगल
(C) शनि
(D) शुक्र
12 इनमें से किस नदी का उद्गम भारत में नहीं हुआ है?
(A) व्यास
(B) चिनाव
(C) रावी
(D) सतलज
13. 2009 में फ्रेंच ओपन के एकल पुरुष का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता?
(A) रोबिन सोडरलिंग
(B) पीट सैम्प्रस
(C) रोजर फेडरर
(D) इनमें से कोई नहीं
14. हाल ही में किस राज्य में भारत का सबसे बड़ा निजी बन्दरगाह बनाया गया ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
15. किस देश ने इस वर्ष ‘एशिया कप’ जीता ?
(A) पाकिस्तान
(B) दक्षिण कोरिया
(C) मलेशिया
(D) चीन
16. इनमें से किसको विस्फोटक के रूप में उपयोग किया जाता है ?
(A) फॉस्फोरस ट्राइलोराइड
(B) मर्क्यूरिक ऑक्साइड
(C) ग्रेफाइट
(D) नाइट्रोग्लिसरीन
17. इनमें से किसको हाल ही में UNESCO की ‘विश्व विरासत सूची’ में जगह मिली है ?
(A) दिलवाड़ा मंदिर
(B) कालका शिमला रेलवे
(C) भीतरकणिका मैंग्रोव एरिया
(D) विशाखापत्तनम से अराकू वैली की रेलवे
18. ‘द ऑडेसिटी ऑफ होप’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) अल गोर
(B) बराक ओबामा
(C) बिल क्लिन्टन
(D) हिलेरी क्लिन्टन
19. केप केनवेरल, जहां से अंतरिक्ष यान छोड़ा जाता है, किस शहर के समुद्री तट पर स्थित है ?
(A) फ्लोरिडा
(B) वर्जीनिया
(C) उत्तर केरोलिना
(D) दक्षिण केरोलिना
20. ऑस्ट्रिया की मुद्रा कौन-सी है ?
(A) ऑस्ट्रेलियन डॉलर
(B) यूरो
(C) फ्रैंक
(D) यू.एस. डॉलर
21. द्वितीय विश्व युद्ध कब शुरू हुआ था ?
(A) 1938
(B) 1939
(C) 1940
(D) 1941
22. ‘धरती का केन्द्र’ किस तत्व का बना हुआ होता है ?
(A) एल्युमिनियम
(B) क्रोमियम
(C) लोहा
(D) सिलिकॉन
23. सिस्मोमीटर क्या है ?
(A) भूकंप की तीव्रता नापने वाला यंत्र
(B) आर्द्रता नापने वाला यंत्र
(C) वायु दबाव नापने वाला यंत्र
(D) वायु का बहाव नापने वाला यंत्र
24. किस भारतीय खिलाड़ी को बी. सी. सी. आई. 2009 का खिलाड़ी घोषित किया गया ?
(A) वीरेन्द्र सहवाग
(B) महेन्द्र सिंह धोनी
(C) सचिन तेन्दुलकर
(D) राहुल द्रविड़
25. लोकसभा की पहली महिला अध्यक्षा श्रीमती मीरा कुमार किस राजनीतिज्ञ की पुत्री हैं ?
(A) लाल लाजपत राय
(B) जगजीवन राम
(C) मोरारजी देसाई
(D) इनमें से कोई नहीं
26. किस भारतीय को हाल ही में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने मानक उपाधि से नवाजा है, जहां उन्होंने छह साल ट्रीनिटी कॉलेज में अपना योगदान दिया है ?
(A) डॉ. मनमोहन सिंह
(B) अमिताभ बच्चन
(C) अमर्त्य सेन
(D) शशि थरूर
27. जीवन की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई कौन-सी है ?
(A) कोशिका
(B) ऊतक
(C) अंग
(D) तंत्र
28. कौन-सा जानवर H1N1 विषाणु द्वारा संक्रमित होता है?
(A) गाय
(B) घोड़ा
(C) सुअर
(D) बिल्ली
29. सहारा रेगिस्तान कहां है?
(A) दक्षिणी अफ्रीका
(B) दक्षिण-पश्चिमी अफ्रीका
(C) उत्तरी अफ्रीका
(D) उत्तर पूर्वी अफ्रीका
30. ‘करो या मरो’ का नारा किस आन्दोलन से संबंधित है ?
(A) स्वदेशी आन्दोलन
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन
31. छत्तीसगढ़ की राजधानी कौन-सी है ?
(A) यशपुर
(B) बिलासपुर
(C) रायपुर
(D) नागपुर
32. लाहौर में साइमन कमीशन के विरोध में जुलूस का नेतृत्व किसने किया ?
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) लाल लाजपत राय
(D) डॉ. जाकिर हुसैन
33. ‘चिल्का झील’ किस प्रदेश में स्थित है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) तामिलनाडु
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) ओडिशा
34. भारत में कितने केन्द्रशासित प्रदेश हैं ?
(A) 6
(B)7
(C) 5
(D) 8
35. ‘शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) साहित्य
(B) कला
(C) विज्ञान
(D) समाज-सेवा

उत्तर व्याख्या सहित

1. (C): हडसन नदी के तट पर न्यूयॉर्क शहर स्थित है। हडसन नदी संयुक्त राज्य अमेरिका में मुख्य रूप से पूर्वी न्यूयॉर्क के माध्यम से उत्तर से दक्षिण की ओर बहने वाली नदी है। इसकी लम्बाई 315 मील (507 किमी.) है।
3. (D) : कैलाश पर्वत तिब्बत में स्थित एक पर्वत श्रेणी है। इसके पश्चिम तथा दक्षिण में मानसरोवर तथा राक्षसताल झील है। यहां से ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, सतलज आदि नदियां उद्गमित होती हैं। कैलाश पर्वत हिन्दू सनातन धर्म में सबसे पवित्र माना जाता है। इसे भगव शिव का घर भी कहा जाता
4. (C) : संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् में 15 सदस्य होते हैं, जिनमें 5 स्थायी सदस्य और 10 अस्थायी सदस्य हैं। इन सदस्यों ने द्वितीय विश्व युद्ध में पांच महान विजेता शक्तियों का प्रतिनिधि त्व किया था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों at PS (Permanent Five) के नाम से भी जाना जाता है।
5. (B) : ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007-2012) को शैक्षिक योजना कहा गया है क्योंकि इस योजना में शिक्षा पर विशेष बल देते हुये साक्षरता दर को बढ़ाकर 75% करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
6. (A) : जन्म के समय हमारे शरीर में लगभग 300 हड्डियां होती हैं, जबकि बड़े होने के साथ इनकी संख्या 206 हो जाती है, क्योंकि कई हड्डियां आपस में जुड़ जाती हैं।
7. (B) : ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ मनाने की शुरूआत 11 जुलाई, 1989 ई. में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की संचालक परिषद् द्वारा हुई थी, क्योंकि 11 जुलाई, 1987 तक वैश्विक जनसंख्या का आंकड़ा 5 अरब पार हो गया था, जिसके कारण वैश्विक हितों को ध्यान में रखते हुए इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया।
8. (D) : राहुल द्रविड़ तीसरे भारतीय और विश्व के छठे क्रिकेटर बने जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाये। मार्च, 1996 में श्रीलंका के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी। वे अक्टूबर, 2005 में भारतीय टीम के कप्तान बने और सितम्बर, 2007 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
9. (C) : देश – राजधानी
भूटान – थिम्फू
नेपाल – ढाका
बोलिविया – ला पाज
बेनिन – पोर्टो नोवो
11. (C): दिये गये विकल्प में शनि ग्रह में सबसे अधिक प्राकृतिक उपग्रह है। शनि में कम से कम 62 चन्द्रमा है, उनमें से 53 के औपचारिक नाम हैं। सबसे बड़ा चन्द्रमा ‘टाइटन’ है।
12. (D): सतलज नदी का उद्गम तिब्बत के मानसरोवर के निकट राक्षसताल है। यहां इसका स्थानीय नाम लोगचेन खम्बम्ब है। यह उत्तरी भारत में बहनेवाली एक सदानीरा नदी है। इसका पौराणिक नाम शतद्रु है।
13. (C): 2009 में फ्रेंच ओपन के एकल पुरुष का खिताब स्विट्जरलैण्ड के रोजर फेडरर ने जीता, जबकि महिला एकल में स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने जीता, जो रूस निवासी थी। वर्ष 2019 में पुरुष एकल में राफेल नडाल और महिला एकल में एश्ली बार्टी ने यह पदक जीता। 2021 में पुरुष एकल में नोवाक जोकोविच एवं बारबोरा क्रेजीकोवा ने महिला एकल पदक जीता।
14. (C): कोचिन (केरल) बन्दरगाह भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह है। ये बन्दरगाह विलिंगडन और वल्लरपदाम के द्वीपों पर स्थित है और यहां सबसे बड़ी कंटेनर ट्रांजिक्शन की सुविधा है।
15.(B): 8वां ‘एशिया कप’ हॉकी टूर्नामेंट 2009 के विजेता दक्षिण कोरिया तथा उपविजेता पाकिस्तान रह । एशिया कप 2018 का विजेता भारत था। 2020 से COVID-19 के कारण स्थगित ।
16. (D): नाइट्रोग्लिसरीन का उपयोग विस्फोटक के रूप में किया जाता है। इसका रासायनिक सूत्र C,H,N,O, है। नाइट्रोग्लिसरीन एक घना रंगहीन, तैलीय विस्फोटक द्रव है। इसे ट्रानाइट्रोग्लिसरीन, ग्लीसरील ट्राईनाइट्रेट या 1, 2, 3- ट्राईनाइट्टॉक्सीप्रोपेन भी कहते हैं।
17. (D): विशाखापत्तनम की प्राकृतिक सौन्दर्यपूर्ण अराकू घाटी को यूनेस्को की ‘विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया। अराकू घाटी दक्षिण भारत की सबसे कम प्रदूषित घाटी है।
18. (D): ‘द ऑडेसिटी ऑफ होप’ अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा लिखित पुस्तक है। यह पुस्तक ओबामा के पूर्व पादरी जेरेमिया राइट द्वारा दिये गये एक उपदेश से लिया गया है। इस पुस्तक के लिये उन्हें ग्रैमी पुरस्कार प्रदान किया गया।
19.(A): केप केनवेरल, जहां से अंतरिक्ष यान छोड़ा जाता है, अमेरिका के फ्लोरिडा शहर के समुद्री तट पर स्थित है। यह मेरिट द्वीप के पूर्व में स्थित है, जो केले नदी से अलग हुआ। इसे केप कैनेडी के रूप में भी जाना जाता है।
20. (B): देश – मुद्रा
ऑस्ट्रिया – यूरो
सं. रा. अमेरिका – यू. एस. डॉलर
जिबूती – फ्रैंक
ऑस्ट्रेलिया – ऑस्ट्रेलियाई डॉलर
21. (B): द्वितीय विश्व युद्ध काल 1939-1945 तक रहा। विश्व के लगभग 70 देशों की थल, जल तथा वायु सेनाएं इस युद्ध में सम्मिलित थीं। द्वितीय विश्व युद्ध में समस्त विश्व दो भागों में बंटा हुआ था – मित्र राष्ट्र और धुरी राष्ट्र ।
22. (C): धरती के केंद्र के क्षेत्र को केंद्रीय भाग (core) कहते हैं, जो मुख्यतः निकेल और लोहे का बना होता है।
23. (A): भूकम्प की तीव्रता नापने वाला यंत्र सिस्मोग्राफ कहलाता है। इस भूकम्प मापी भी कहते हैं।
24. (A): वीरेन्द्र सहवाग एक भारतीय क्रिकेटर हैं। वर्ष 2009 में सहवाग एकमात्र ऐसे भारतीय बने जिन्हें ‘विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ
द ईयर’ के खिताब से नवाजा गया। भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 2002 में ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया। इनके अलावा उन्हें 2011 में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के नाते ‘ईएसपीएन क्रिकीन्फो अवार्ड’ भी दिया गया।
25. (B): मीरा कुमार उप-प्रधानमंत्री स्वर्गीय जगजीवन राम की पुत्री तथा कांग्रेस नेत्री हैं, जिन्हें लोकसभा का प्रथम अध्यक्ष (2006-2010) बनने का गौरव प्राप्त हुआ।
26.(C): 1998 में अर्थशास्त्र के नोबल पुरस्कार विजेता अमत्य सेन को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने मानक उपाधि से नवाजा है, जहां उन्होंने छह साल ट्रीनिटी कॉलेज में अपना योगदान किया है।
27. (A): कोशिका (cell) सजीवों के शरीर की संरचनात्मक और क्रियात्मक इकाई है। यह प्रायः स्वतः जनन की सामर्थ्य रखती है। यह विभिन्न पदार्थों का वह छोटा से छोटा संगठित रूप है जिसमें वे सभी क्रियाएं होती है जिन्हें सामूहिक रूप से हम जीवन कहते हैं।
28. (C): सूअर इंफ्लूएंजा का वायरस H1N1 है, जो काफी संक्रामक होता है। स्वाइन फ्लू दुनिया भर को सुअर आबादी में एक आम रोग है, जो आमतौर पर सूअरों से मनुष्यों में नहीं फैलता है।
29. (C): सहारा नाम रेगिस्तान के लिए अरबी शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ मरुस्थल है। यह अफ्रीका के उत्तरी भाग में अटलांटिक महासागर से लाल सागर तक 5600 किलोमीटर की लंबाई तक सूडान के उत्तर तथा एटलस पर्वत के दक्षिण 2,300 किलोमीटर की चौड़ाई में फैला हुआ है।
30.(D): ‘करो का मरो’ का नारा भारत छोड़ो आंदोलन से संबंधित है। यह आंदोलन अगस्त 1942 में महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के विरूद्ध निर्णायक लड़ाई में देशवासियों को ‘करो या मरो’ का नारा दिया था।
31. (C): छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर है। रायपुर का प्रशासनिक केन्द्र ‘नया रायपुर’ है। यह देश का 26वां राज्य है, जो 1 नवम्बर, 2000 को मध्यप्रदेश से विभाजित होकर अस्तित्व में आया।
32. (C): सात ब्रिटिश सांसदों के समूह से गठित वर्ष 1928 में भारत आए । साइमन कमीशन के विरोध में लाहौर के जुलूस का नेतृत्व लाला लाजपत राय ने किया, जिसमें हुए लाठी चार्ज के कारण लाला लाजपत राय की बाद में मृत्यु हो गई ।
33. (D): चिल्का झील ओडिशा राज्य के समुद्री अप्रवाही जल में बनी एक झील है। यह भारत की सबसे बड़ी एवं विश्व की दूसरी सबसे बड़ी समुद्री झील है।
34. (*): कश्मीर राज्य के दो प्रांतों में विभाजित होने के उपरांत वर्तमान में देश में कुल 28 राज्य तथा 8 केंद्रशासित प्रदेश हैं।
35. (C): प्रख्यात वैज्ञानिक शांति स्वरूप भटनागर के नाम पर ‘वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद’ (Council fo Scientific and Industirial Research) द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में 45 वर्ष से कम आयु के उनके पिछले 5 वर्षों में किये गये उत्कृष्ट वैज्ञानिक कार्य के लिए यह पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *