Jharkhand – Question Bank – राजकीय उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा – 2012
Jharkhand – Question Bank – राजकीय उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा – 2012
1. 12 अप्रैल, 2012 को 8.6 तथा 8.2 आयाम के दो शक्तिशाली भूकम्प सुमात्रा के समुद्री तटों पर आघात किए। निम्न में से किस एशियाई देश में सुमात्रा स्थित है ?
(A) इंडोनेशिया
(B) मालदीव
(C) म्यांमार
(D) श्रीलंका
2. अगला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव होगाः
(A) अक्टूबर, 2012 को
(B) नवम्बर, 2012 को
(C) दिसम्बर, 2012 को
(D) जनवरी, 2013 को
3. 2012 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में कौन-सी नई प्रतियोगिता की शुरुआत हुई ?
(A) ताइक्वांडो
(B) ट्रैम्पोलीन
(C) नौचालन
(D) महिलाओं की मुक्केबाजी
4. हाल ही में सीरिया में नागरिक अशांति हुई है। सीरिया के राष्ट्रपति कौन हैं ?
(A) बसर अल असद
(B) रियाद फरीद हिजब
(C) बेंजामिन नेटानयाहू
(D) मोहम्मद मोसी
5. एलेक्स पॉल मेनन, जिसका अपहरण 21 अप्रैल, 2012 को माओवादियों द्वारा किया गया, छत्तीसगढ़ के किस जिले के जिलाधीश हैं ?
(A) सुकमा
(B) मुंगेरी
(C) सूरजपुर
(D) बलरामपुर
6. भारत के योजना आयोग ने 18 जनवरी, 2012 को रूद्रसार विकास परियोजना का अनुमोदन किया। निम्न में से किस राज्य के साथ इस परियोजना का संबंध है ?
(A) त्रिपुरा
(B) असम
(C) मणिपुर
(D) सिक्किम
7. निम्न में से कौन-सी राज्य सरकार ने पंच परमेश्वर परियोजना की शुरुआत की ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल
8. निम्न में से कौन-से राष्ट्र ने नालंदा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय को दस लाख अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया ?
(A) चीन
(B) फ्रांस
(C) यू.के.
(D) यू. एस. ए
9. जमैका का मुख्य निर्यात है
(A) कहवा
(B) रबर
(C) तम्बाकू
(D) चीनी
10. ‘तांबा के देश’ के रूप में किसे जाना जाता है ?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) ब्राजील
(C) जाम्बिया
(D) कांगो
11. कौन-सी भाषा दायें से बायें लिखी जाती है ?
(A) ग्रीक
(B) चीनी
(C) हिब्रू
(D) रूसी
12. ‘येन’ मुद्रा है :
(A) जापान की
(B) इटली की
(C) नीदरलैंड की
(D) इंडोनेशिया की
13. संसार में सोना का वृहत्तम उत्पादक है :
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) कनाडा अफ्रीका
(C) रूस
(D) दक्षिण अफ्रीका
14. वोल्गा नदी बहती है :
(A) भूमध्यसागर में
(B) अरब सागर में
(C) कैस्पियन सागर में
(D) काला सागर में
15. भू-भाग के हिसाब से दूसरा वृहत्तम देश है:
(A) रूस
(B) यू. एस. ए
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) कनाडा
16. जापानी उनके देश को पुकारते हैं :
(A) समुराई
(B) फूजी- यामा
(C) होंसू
(D) निप्पन
17. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी है :
(A) ब्रिसबेन
(B) एडिलेड
(C) कैनबरा
(D) सिडनी
18. जॉन एफ. केनेडी की हत्या की :
(A) जैक रूबी
(B) ली हार्वे ओस्टवाल्ड
(C) जॉन विल्केस बुथ
(D) जॉन हिन्कले, जूनियर
19. द्रोणाचार्य पुरस्कार उस व्यक्ति को दिया जाता है, जो संबंधित है:
(A) शिक्षा से
(B) समाज सेवा से
(C) पत्रकारिता से
(D) खेल से
20. भारत के प्रथम रक्षा मंत्री थे:
(A) के. एम. करियप्पा
(B) गोपालस्वामी आयंगर
(C) बलदेव सिंह
(D) सरदार पटेल
21. सायना नेहवाल का संबंध है :
(A) गोल्फ से
(B) टेनिस से
(C) टेबल टेनिस से
(D) बैडमिंटन से
22. 11वीं योजना 2007-12 के लिए लक्ष्य बचत दर है :
(A) 34.8%
(B) 33.2%
(C) 30.8%
(D) 33.1%
23. ‘द लाइफ डिवाईन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) रविशंकर
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) राधाकृष्णन
(D) अरविंद घोष
24. किस वर्ष अशोक ने कलिंग की लड़ाई लड़ी ?
(A) 260 ई. पू.
(B) 261 ई. पू.
(C) 263 ई. पू.
(D) 266 ई. पू.
25. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की प्रतिष्ठा किस वर्ष हुई ?
(A) 1904
(B) 1905
(C) 1906
(D) 1909
26. तुर्की द्वारा भारत में किन संगीत वाद्यों का प्रचलन हुआ?
(A) रबाब तथा सारंगी
(B) सितार तथा बांसुरी
(C) वीणा तथा तबला
(D) तानपुरा तथा मृदंग
27. भक्ति संतों में निम्न में से कौन सर्वाधिक उत्कृष्ट थे ?
(A) रामदेव
(B) तुलसीदास
(C) कबीरदास
(D) नामदेव
28. सर्वप्रथम भारतरत्न पाने वाले कौन थे ?
(A) सी. वी. रमन
(B) डॉ. राधाकृष्णन
(C) वी. कृष्णमूर्ति
(D) नेलसन मण्डेला
उत्तर व्याख्या सहित
1. (A) : इण्डोनेशिया के 13,000 से अधिक द्वीपों में से मात्र 6,000 द्वीपों पर ही लोग रहते हैं। इसके मुख्य द्वीप बोर्नियों, सुमात्रा, जावा, बाली, मदुरा, सुलावेसी तथा इरियन जया है। जावा द्वीप के निकट क्राकाताओ प्रसिद्ध ज्वालामुखी है। इस द्वीप के दक्षिण में योग्याकार्ट के पास हाल ही में मेरापी नामक ज्वालामुखी में सक्रियता के लक्षण दिखाई पड़े हैं। 12 अप्रैल, 2012 को 8.6 तथा 8.2 आयाम के दो शक्तिशाली भूकम्प ने सुमात्रा के समुद्री तटों में आघात पहुंचाया।
2. (B) : नवंबर, 2012 को अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव हुआ था, इस चुनाव में बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए थे। वर्तमान समय में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं।
3. (D): 2012 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का आयोजन लंदन में किया गया था। इस ओलंपिक में महिलाओं के लिए मुक्केबाजी की शुरुआत की गई।
4. (A): सीरिया के वर्तमान राष्ट्रपति बसर अल असद हैं, जो 17 जुलाई, 2000 से सीरिया के 19वें राष्ट्रपति हैं। उनके पिता हेफेज अल-असद जो सीरिया के 10वें राष्ट्रपति थे, उनका कार्यकाल 1971 से 2000 तक था ।
5. (A): सुकमा के जिला अधिकारी एलेक्स पॉल मेनन को 21 अप्रैल, 2012 को माओवादियों द्वारा अपहरण किया गया था। एलेक्स पॉल मेनन को नक्सलियों ने बस्तर क्षेत्र से अगवा किया था। नक्सलियों ने इन्हें 12 दिनों तक कैद में रखा था ।
6. (A) : त्रिपुरा में विकास कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए योजना आयोग ने 18 जनवरी, 2012 को रूद्रसार विकास परियोजना का अनुमोदन किया। वर्तमान योजना आयोग के स्थान पर NITI आयोग अस्तित्व में आया।
7. (A): पंच परमेश्वर परियोजना की शुरुआत मध्यप्रदेश में की गई है। इसकी शुरुआत ग्रामीण विकास की दिशा तय करने के लिए की गई है। इसके अंतर्गत प्रत्येक पंचायत को जनसंख्यावार वर्गीकृत करके राशि उपलब्ध कराई जाती है, जिससे एकीकृत कार्य योजना लागू की जा सके। एकीकृत कार्ययोजना लागू करने से ग्राम पंचायतों के भीतर ग्रामों का तेजी से अवसंरचनात्मक विकास होगा तथा ग्रामीण क्षेत्र में पक्की सड़कें एवं नालियां बनने से स्वच्छता का उद्देश्य भी पूरा होगा।
8. (A): नालंदा विश्वविद्यालय पुनर्निर्माण के समर्थन के लिए चीन सरकार ने एक अरब (10 लाख) अमेरिकी डॉलर का दान दिया है, झांग यान ने संवाददाताओं से कहा ‘मैं विश्वविद्यालय का दौरा करूंगा और चांसलर या कुलपति के साथ चर्चा करूंगा।’
9.(A): जमैका का मुख्य निर्यात कहवा है ।
10. (C): जाम्बिया विश्व का चौथा बड़ा तांबा उत्पादक देश था। लेकिन अब इसका उत्पादन घट कर सालाना 259 हजार मीट्रिक टन रह गया है। यहां के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में मुफिलआरा अग्रणी है, जहां से देश का आधा से अधिक तांबा प्राप्त किया जाता है। यहां के अन्य उत्पादकों में चिबुलुमा एवं रोकाना क्षेत्र विशेष उल्लेखनीय है। यहां की सबसे बड़ी खान रोना एण्टीलोप में है, जहां तांबा गलाने का विशाल कारखाना है। यहां का अधिकांश तांबा जापान, भारत, चीन आदि देशों को निर्यात किया जाता है।
11. (C): ‘हिब्रू’ सामी- हामी भाषा परिवार की सामी शाखा में आने वाली एक भाषा है। ये इजरायल की मुख्य और राष्ट्रभाषा है। इसका पुरातन रूप बिब्लिकल हिब्रू यहूदी धर्म की धर्मभाषा है और बाइबल का पुराना नियम इसी में लिखा गया था। ये हिब्रू लिपि में लिखी जाती है एवं दायें से बायें पढ़ी और लिखी जाती है।
12. (A): जापान की मुद्रा ‘येन’ है। इटली की मुद्रा ‘लीरा’ नीदरलैंड की मुद्रा ‘गिल्डर’ और इंडोनेशिया की मुद्रा ‘इंडोनेशियाई रुपया है।
13. (D) : दक्षिण अफ्रीका सोने का प्रमुख उत्पादक देश है। इसके प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है- ट्रान्सवाल, विटवाटर्स रैंड, आरेन्ज फ्री स्टेट, वेलकाम, वेंटर्सबर्ग, कलसड्राप आदि। विटवाटर्स रैंड में संसार की सबसे गहरी (8 किमी. से अधिक) सोने की खदानें हैं। यहां के प्रमुख उपक्षेत्र हैं- बेथल, रूटेनबर्ग, बर्वर्टन, लिण्डगवर्ग, फोर्ब्स रीफ तथा पीटर्सबर्ग।
14. (D): यूरोप की सबसे लम्बी नदी वोल्गा है, जिसे डॉन नदी में मिला दिया गया, जिस कारण कालासागर से होकर समुद्री जहाज महाद्वीप के भीतरी भागों में जाने लगे हैं। कैस्पियन सागर में वोल्गा और यूराल नदियां गिरती हैं।
15.(D): रूस के बाद संसार का दूसरा बड़ा देश कनाडा है। इसका क्षेत्रफल लगभग 9,970,610 वर्ग किलोमीटर है। यह पूर्व के अटलांटिक महासागर से लेकर पश्चिम में प्रशांत महासागर तक फैला है। इसके उत्तर में आर्कटिक सागर तथा दक्षिण में सं. रा. अमेरिका है।
16.(D) : जापान शब्द निहोन (Nihon) या निप्पोन शब्द का बिगड़ा हुआ रूप है, जिसका अर्थ ‘निकलते सूरज का देश’ होता है। जापानी लोग अपने देश को निप्पन नाम से पुकारते हैं। इसे सुकुमार फूलों का देश व पूर्व का ग्रेट ब्रिटेन भी कहा जाता है। इसमें लगभग 3900 द्वीप हैं, जिसमें केवल चार बड़े आकार के द्वीप हैं-होन्शू, होकैडो, और शिकोकू। क्यूशू
17. (C) : ब्रिसबेन – ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में कोयले का भंडार है। यह ऑस्ट्रेलिया के बड़े बंदरगाह नगर में से एक है।
एडिलेड – ऑस्ट्रेलिया में गेहूं की खेती मरे – डार्लिग नदियों के बेसिन तथा एडिलेड के आस-पास की जाती है। अधिकतर गेहूं एडिलेड के बंदरगाह से निर्यात किया जाता है।
कैनबरा – ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा है। इस छोटे से नगर की जनसंख्या 0.28 मिलियन है।
सिडनी – ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े नगर सिडनी की जनसंख्या 3.7 मिलियन है। इसकी तटीय स्थिति, सुन्दर समुद्री बीच सुहावनी जलवायु तथा पास ब्ल्यू पर्वत पर्यटकों को भारी संख्या में अपनी ओर आकर्षित करते हैं। सिडनी ऑस्ट्रेलिया के पांच बड़े नगरों और बन्दरगाहों में से एक है।
18. (B): जॉन एफ. केनेडी अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति थे, जिन्होंने 1961 से शासन संभाला था। 22 नवम्बर, 1963 को डेलस, टेक्सास में कैनेडी की हत्या कर दी गयी थी। इस जुर्म के लिए ली हार्वे ओस्टवाल्ड पर आरोप लगाया गया था, परंतु इससे पहले की उस पर मुकदमा चलाया जा सके। आरोप लगाने के दो दिन बाद ही जैक रूबी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
19. (D): खेल विभाग, मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 1985 द्रोणाचार्य पुरस्कार खेल प्रशिक्षकों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया जाता है। इसके लिये पुरस्कार राशि ₹15 लाख है।
20. (C): भारत के प्रथम रक्षा मंत्री ‘बलदेव सिंह’ थे, जो कि 2 सितम्बर, 1946 को भारत के रक्षा मंत्री पद पर पदस्थ हुए, जिसके बाद वह 1952 तक भारत के रक्षामंत्री पद पर कार्यरत रहे । बलदेव सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दल से संबंध रखते थे और जब वह भारत के रक्षा मंत्री बने थे, उस समय भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे। उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में भी योगदान दिया है और इसके लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।
21. (D): साइना नेहवाल भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। वर्तमान में साइना दुनिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, साथ ही एक महीने में तीसरी बार प्रथम वरीयता पाने वाली भी अकेली महिला खिलाड़ी हैं।
22.(*) : 11वीं पंचवर्षीय योजना का विकास लक्ष्य दर 9.0% था। इस दौरान कुल परिव्यय ₹ 36,44,718 करोड़ प्रस्तावित था, जो 10वीं पंचवर्षीय योजना के परिव्यय से दोगुने से भी अधिक था। इस परिव्यय में केन्द्र की भागीदारी ₹21,56,571 करोड़ की थी, जबकि शेष ₹ 14,88,147 करोड़ की भागीदारी राज्यों की थी।
23. (D) :‘द लाइफ डिवाईन’ नामक पुस्तक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं दार्शनिक अरविंद घोष द्वारा रचित है।
24. (B) : अशोक के राज्य अभिषेक के आठवें वर्ष 261 ई. पू. में उसने कलिंग पर चढ़ाई की। राजनीतिक दृष्टिकोण से अशोक के शासन काल की सबसे महत्वपूर्ण घटना कलिंग के साथ युद्ध है। इस युद्ध में अशोक विजयी हुआ और कलिंग मगध साम्राज्य का अंग बन गया। तेरहवें शिलालेख के अनुसार कलिंग युद्ध में 1,50,000 लोग बंदी हुए और 1,00,000 लोग मारे गए। संग्राम की भीषणता और अवर्णनीय कष्ट से अशोक के हृदय पर बड़ा प्रभाव पड़ा। उसने साम्राज्य विस्तार की नीति का सदा के लिए परित्याग कर दिया और भविष्य में युद्ध नहीं करने का उसने निश्चय कर लिया। अतः भेरिघोष के स्थान पर धम्मघोष की स्थापना की।
25. (C): बंगाल विभाजन की घोषणा के बाद एच. एच. आगा खां के नेतृत्व में मुसलमानों का एक प्रतिनिधिमंडल वायसराय लॉर्ड मिण्टो से 1 अक्टूबर, 1906 को शिमला में मिला। इस प्रतिनिधिमंडल ने वायसराय से अनुरोध किया कि प्रांतीय केन्द्रीय व स्थानीय निर्वाचन हेतु मुसलमानों के लिए पृथक साम्प्रदायिक निर्वाचन की व्यवस्था की जाय। इस शिष्टमंडल को भेजने के पीछे अंग्रेज उच्च अधिकारियों का हाथ था। मिण्टो ने इनकी मांगों का पूर्ण समर्थन किया, जिसके फलस्वरूप मुस्लिम नेताओं ने ढाका के नवाब सलीमुल्ला के नेतृत्व में 30 दिसम्बर, 1906 ई. को ढाका में ‘मुस्लिम लीग’ की स्थापना की।
26. (A): तुर्कों द्वारा भारत में रबाब तथा सारंगी संगीत वाद्य यंत्रों का प्रचलन किया गया था। रबाब तथा सारंगी गुरु हरगोबिंद साहिब द्वारा पेश किया गया था।
27. (C): कबीर सिकंदर लोदी के समकालीन थे। उन्होंने हिन्दू और मुसलमानों को निकट लाने का प्रयत्न किया। कबीर ने भक्ति को ही मोक्ष प्राप्ति का मार्ग बताया। उनके दोहों का संकलन बीजक में संगृहीत है, जिसका संकलन भोगदास ने किया है। उनकी मृत्यु मगहर वर्तमान उत्तर प्रदेश के कबीर नगर में हुई।
28. (B)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here