Jharkhand – Question Bank – संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता (प्रा.) परीक्षा- 2016

Jharkhand – Question Bank – संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता (प्रा.) परीक्षा- 2016

1. सैन जोस (San Jose) निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी है ?
(A) रोमानिया
(B) साइप्रस
(C) सेनेगल
(D) कोस्टारिका
2. भविष्य के खाद्य संकट के लिए वैकल्पिक समाधानों और ब्लू क्रांति के अग्रदूत हेतु निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को सनहक शांति पुरस्कार, 2015 से सम्मानित किया गया ?
(A) डॉ. मोदडुगु विजय गुप्ता
(B) डॉ. अमलेंदु कृष्णा
(C) डॉ. जैकब सिमेर्मा
(D) डॉ. रागवेन्द्र गडगकर
3. महेन्द्र सिंह धोनी ने IPL 2016 में निम्नलिखित में से कौन सी टीम का प्रतिनिधित्व किया है ?
(A) चेन्नई सुपर किंग्स
(B) गुजरात लायंस
(C) राइजिंग पुणे सुपरजायंटस
(D) कोलकाता नाइट राइडर्स
4. पुस्तक ‘द एसेंशियल गांधी ( The Essential Gandhi)’ के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं ?
(A) रामचंद्र गुहा
(B) महात्मा गांधी
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(D) महादेव देसाई
5. ‘ऑल द प्राइम मिनिस्टर्स मेन All the Prime Ministers Men पुस्तक भारत के निम्नलिखित लेखकों में से किसके द्वारा लिखी गयी है ?
(A) निकिता सिंह
(B) जनार्दन ठाकुर
(C) नीरद सी. चौधरी
(D) सुष्मिता दास गुप्ता
6. नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में अर्जीदार निम्नलिखित में से कौन हैं ?
(A) कपिल सिब्बल
(B) अभिषेक मनु सिंघवी
(C) सुब्रमण्यम स्वामी
(D) राहुल गांधी
7. मैक्स वस्टैपन (Max verstappen) निम्नलिखित में से किस पेशेवर खेल में (जो वह खेलते हैं) 2015 ओवरटेक्स सूचि में टॉप किए ?
(A) 20 किमी. वॉक
(B) साइकिलिंग
(C) तैराकी
(D) फॉर्मूला 1
8. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा सिनो-तिब्बतियन भाषा समूह से संबंधित है ?
(A) डोगरी
(B) उर्दू
(C) बोडो
(D) ओडिआ
9. निम्नलिखित में से किस भारतीय-अमेरिकी शिक्षक को गणित विद्या और विज्ञान शिक्षण में उत्कृष्टता के लिए बराक ओबामा द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नामित किया गया ?
(A) दर्शन जैन
(B) अमित सिन्हा
(C) राशि मेहरोत्रा
(D) राजीव सिंघल
10. खासी पूर्वोत्तर भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसकी राजभाषा है ?
(A) त्रिपुरा
(B) मेघालय
(C) असम
(D) मणिपुर
11. निम्नलिखित में से वह भाषा कौन-सी है जो कभी-कभी अरबी लिपि के संशोधित संस्करण में लिखी जाती है ?
(A) सिंधी
(B) गुजराती
(C) मराठी
(D) तमिल
12. ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl on the Train) ‘ एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर उपन्यास के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं ?
(A) क्रिस्टिन हन्ना
(B) पाउला हॉकिन्स
(C) हार्पर ली
(D) जेनिफर निवेन
13. पोलैंड की राजधानी कौन-सी है ?
(A) म्यूनिख
(B) वॉरसॉ
(C) लिस्बन
(D) पोर्ट मोरेस्बी
14. निम्नलिखित में से किसे सितम्बर, 2016 में रोमन कैथोलिक चर्च में संत की उपाधि से विभूषित किया जाएगा ?
(A) डयोनाइसियस द अरियोपजाइट
(B) सिस्टर निर्मला
(C) फादर थियोफिला
(D) मदर टेरेसा
15. बोस्निया और हर्जेगोविना की राजधानी निम्नलिखित में से कौन-सी है ?
(A) साराएवो
(B) पॉडगोरिका
(C) नोउअक्वोत्त
(D) जगरेब
16. निम्नलिखित में से कौन से भारतीय क्रिकेटर को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया है ?
(A) दिनेश कार्तिक
(B) सौरव गांगुली
(C) V. V. S लक्ष्मण
(D) अजिंक्य रहाणे
17. रॉबिन सिंह, 2015 इंडियन सुपर फुटबॉल लीग में निम्नलिखित में से किस टीम के लिए खेले थे ?
(A) दिल्ली डायनमोज FC
(B) नॉर्थईस्ट यूनाइटेड FC
(C) पुणे सिटी FC
(D) चेन्नईयिन FC
18. 1 जनवरी, 2016 की स्थिति के अनुसार, भारत में कितने उच्च न्यायालय हैं ?
(A) 18
(B) 24
(C) 28
(D)31
19. NITI आयोग के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) प्रधानमंत्री
(B) वित्त मंत्री
(C) गृह मंत्री
(D) भारत के उपराष्ट्रपति
20. चिल्का झील निम्नलिखित में किस राज्य में है?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) ओडिशा
(D) कर्नाटक
21. भारत का संविधान मूल रूप से कितने भागों में विभाजित था ?
(A) 15
(B) 18
(C) 22
(D) 24
22. पांचवीं पंचवर्षीय योजना के निम्नलिखित में से कौन से दो केन्द्रित उद्देश्य थे ?
(A) खाद्य सुरक्षा और औद्योगिक विकास
(B) गरीबी उन्मूलन और आत्म निर्भरता की प्राप्ति
(C) स्वनियोजन और बेहतर पोषण
(D) औद्योगिक विकास और संसाधन संरक्षण
23. विश्व की सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप ALMA कहां स्थापित की गयी है?
(A) शेषन माउंट शंघाई, चीन
(B) लॉस वेगास, यूनाइटेड स्टेट्स
(C) चिली का अटाकामा रेगिस्तान
(D) माउंट ग्राहम, दक्षिण पूर्वी एरिजोना
24. वो एकलौते भारतीय खिलाड़ी कौन हैं जिनका नाम 2015 में जारी की गयी फोर्ब्स पत्रिका के विश्व में 100 सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं ?
(A) विराट कोहली
(B) महेंद्र सिंह धोनी
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) वीरेंद्र सहवाग
25. बसंत पंचमी का त्योहार किस मौसम के आगमन का अग्रदूत है?
(A) गर्मी
(B) सर्दी
(C) बरसात
(D) वसंत
26. निम्न में से किस सेवा को AWC’s में प्रदत्त नहीं किया जाता है ?
(A) सेप्लिमेंट्री न्युट्रिशन (SN)
(B) अनौपचारिक स्कूल पूर्व शिक्षा
(C) जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता
(D) प्रतिरक्षा
27. संगीत के इन प्रकारों में से कौन-सा फागुन के महीने में गाया जाता है ?
(A) प्रातकली
(B) अधरतिया
(C) झुमर
(D) फगुआ

उत्तर व्याख्या सहित

1. (D) : सैन जोस उत्तरी अमेरिकी देश कोस्टारिका की राजधानी है जबकि विकल्प में दिये गये अन्य देशों रोमानिया, साइप्रस तथा सेनेगल की राजधानी क्रमशः बुखारेस्ट, निकोसिया तथा डकार है।
2.(A) : सनहक शांति पुरस्कार (Sunhak Peace Prize) सियोल, दक्षिण कोरिया स्थित सनहक शांति पुरस्कार समिति द्वारा चयनित प्रत्येक वर्ष किसी व्यक्ति व संस्था को उसके द्वारा विश्व शांति की दिशा में किये गये उत्कृष्ट कार्य हेतु दिया जाता है। यह पुरस्कार दिवंगत सन म्यांग यून जो एक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक गुरु, चिंतक, राजनीतिज्ञ, व्यापारी थे, के इच्छानुसार उनके सम्मान में उनकी विधवा पत्नी डॉ. हक जा हान मून के द्वारा वर्ष 2015 से प्रारंभ किया गया है। इस पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र, मडल के अतिरिक्त एक मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए जाते हैं।
वर्ष 2015 हेतु यह पुरस्कार डॉ. मोदादुगु विजय गुप्ता तथा किरिबाती के पूर्व राष्ट्रपति एनोर टौंग को संयुक्त रूप से दिया गया। वर्ष 2020 में दक्षिण कोरिया के वान की मून, सेनेगल मैकि साल तथा इजरायल के मुनीब यूनान को दिया गया है।
3.(C) : महेन्द्र सिंह धोनी, IPL 2016 में राइजिंग पुणे सुपर जायंटस टीम का प्रतिनिधित्व किया। इससे पूर्व धोनी चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेलते थे।
4.(B) : पुस्तक ‘द एसेंशियल गांधी ( The Essential Gandhi)’ एक नाथ ईश्वरण और महात्मा गांधी की पुस्तक है, जो दो भागों ‘द मैन और महात्मा’ में विभाजित है। यह पुस्तक महात्मा गांधी के जीवन, कार्य और विचारों का एक संग्रह है।
5.(B) : 1977 में प्रकाशित ‘ऑल द प्राइम मिनिस्टर्स मेन’ नामक पुस्तक जर्नादन ठाकुर द्वारा लिखी गयी है। पुस्तक में पूर्ववर्ती राजनीतिज्ञों खासकर इंदिरा गांधी की कार्य अवधि के दौरान तथाकथित भ्रष्ट राजनीतिज्ञों के कृत्यों के बारे में उल्लेख है।
6. (C) : नेशनल हेराल्ड प्रकरण वर्ष 2012 से जारी एक मुकदमा है, जिसे सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं उनकी कंपनियों के विरुद्ध आरंभ किया है। स्वामी का आरोप है कि गांधी परिवार हेराल्ड की सम्पत्तियों का अवैध ढंग से उपयोग कर रहा है।
7. (D) : मैक्स वस्टैपन एक बेल्जियन-डच फॉर्मूला वन रेसिंग ड्राइवर (खिलाड़ी) हैं। वर्ष 2015 की ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स प्रतियोगिता जीतने वाले ये सबसे कम उम्र (17 वर्ष, 166 दिन) के खिलाड़ी बने ।
8. (C) : संविधान की आठवीं अनुसूची में 22 भाषाओं की सूची है, जिन्हें संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त है। सिनो-तिब्बतियन को चीनी-तिब्बती या किरात भाषा भी कहते हैं। इन भाषाओं को बोलने वाले लोग हिमालय और पूर्वांचल के क्षेत्रों में रहते हैं। ये क्षेत्र तिब्बत (चीन) की सीमाओं से मिलते हैं। सिनो-तिब्बतियन परिवार की भाषाओं में बोडो और मणिपुरी को हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में मान्यता मिली है। डोंगरी, उर्दू और ओडिया, भारतीय आर्य (यूरोपीय) परिवार की भाषाएं हैं इनको भी आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया है। बोडो और डोंगरी भाषाओं को 2003 के 92 संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा जोड़ा गया है। बोडो असम राज्य में बोली जाती है।
9. (A) : भारतीय-अमेरिकी शिक्षक दर्शन जैन, जो अमेरिका के इलिनोइस प्रांत के एडलाई ई. स्टेवेनसन हाईस्कूल, लिंकन शायरस में गणित के शिक्षक हैं। उन्हें बराक ओबामा द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार देने के लिए नामित कुल 108 शिक्षकों की सूची में शामिल किया गया है।
10.(B) : राज्य – भाषा
(A) त्रिपुरा – बांग्ला और कोकबोरक
(B) मेघालय – खासी, गारो और अंग्रेजी
(C) असम –  असमिया
(D) मणिपुर – मणिपुरी
11. (A) : भाषा – लिपि
सिंधी – अरबी लिपि
गुजराती – देवनागरी लिपि
मराठी – देवनागरी लिपि
तमिल – ब्राह्मी लिपि
12. (B) : ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ ब्रिटिश उपन्यासकार पाउला हॉकिन्स द्वारा लिखित एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर उपन्यास है, जो वर्ष 2015-16 में न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्ट सेलर्स पर 13 सप्ताह तक शीर्ष स्थान पर रहा।
13.(B) : पोलैंड की राजधानी वारसा है, जबकि जर्मनी म्यूनिख का एक शहर है तथा लिस्बन और पोर्ट मोरेस्बी पुर्तगाल व पापुआ न्यूगिनी की राजधानी है।
14.(D) : मदर टेरेसा को वेटिकन ने 15 मार्च, 2016 को संत की उपाधि देने की घोषणा की। उन्हें 4 सितम्बर, 2016 को रोमन कैथलिक चर्च में इस उपाधि से विभूषित किया गया। टेरेसा की मौत के बाद उनके दो चमत्कारों की वजह से उन्हें संत की उपाधि दी गयी है।
15. (A) : बोस्निया और हर्जेगोविना की राजधानी साराएवो है, जबकि मौण्टीनीग्रो की राजधानी पॉडगोरिका, मॉरिटानिया की राजधानी नोउअक्वोत तथा क्रोएशिया की राजधानी जगरेब है।
16.(B) : मेरिलबोन क्रिकेट क्लब लंदन में स्थित है, जिसकी स्थापना 1787 में की गयी थी। यह क्लब काफी पुराना और प्रभावी होने के कारण इसकी सदस्यता प्राप्त करना एक प्रतिष्ठा का विषय माना जाता है। इस क्लब ने अगस्त, 2017 में सौरभ गांगुली को आजीवन मानद सदस्यता देकर सम्मानित किया है।
17. (C) : रॉबिन सिंह ने वर्ष 2015 के इंडियन सुपर लीग में दिल्ली डायनमोज टीम के लिए खेला था।
18.(B) : संविधान के अनुच्छेद 214 के अनुसार प्रत्येक राज्य के लिए एक उच्च न्यायालय की व्यवस्था की गयी है। मेघालय, मणिपुर एवं त्रिपुरा में मार्च, 2013 में उच्च न्यायालय की स्थापना की गयी। वर्तमान में देश में कुल 25 उच्च न्यायालय हैं।
19. (A) : 1950 के दशक में गठित “योजना आयोग” के स्थान पर एक नई संस्था नीति आयोग 1 जनवरी, 2015 से अस्तित्व में आया है। इसे ‘राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान (National Institution for Transforming India NITI) का नाम दिया गया तथा इसे नीति आयोग के नाम से भी जाना जाता है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले इस आयोग में एक उपाध्यक्ष व एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी का प्रावधान किया गया है।
20.(C) : भारत में ओडिशा राज्य की चिल्का झील लैगून या अवरोधक झील का सर्वोत्तम उदाहरण है। तटीय भागों में समुद्री लहरों द्वारा रेत आदि पदार्थों का जमाव हो जाने से अवरोधक बन जाते हैं और सागरों का जल एक झील के रूप में अलग दिखायी पड़ता है, ऐसी झीलों को पश्चजल या लैगून (Lagoon) झील भी कहते हैं।
21. (C): भारतीय संविधान में मूल रूप से 22 भाग, 395 अनुच्छेद तथा 8 अनुसूचियां थी। वर्तमान में संविधान में 25 भाग, 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां तथा 5 परिशिष्ट हैं।
22.(B): पांचवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी उन्मूलन और आत्म निर्भरता को प्राप्त करना था। इस योजना का काल 1974-78 तक था। पांचवीं योजना में न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम की शुरुआत (1974), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना (2 अक्टूबर, 1975), खाद्य के बदले अनाज कार्यक्रम (1977-78) एवं अंत्योदय योजना की शुरुआत हुई।
23.(*): ‘अटाकामा लार्ज मिलीमीटर एरे’ (Atacama Large Milli meter Array, ALMA) एक खगोलीय रेडियो टेलिस्कोप है, जो चिली के अटाकामा रेगिस्तान (एन्टो फागास्टा क्षेत्र) में स्थापित किया गया है। यह समुद्र तल से 5,058.7 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
24.(B) : महेन्द्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्हें वर्ष 2015 में जारी फोर्ब्स पत्रिका की सूची में विश्व के 100 सबसे ज्यादा वेतन पाले वाले खिलाड़ियों में 23वां स्थान प्राप्त था।
25. (D) : बसंत पंचमी का त्योहार माघ शुक्ल की पंचमी तिथि को मनाया जाता है, जिसमें विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। इस त्योहार को वसंत ऋतु के आगमन का अग्रदूत माना जाता है ।
26. (C) : जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता सेवा आंगनबाड़ी सेन्टर (AWC) में प्रदत नहीं है। यह भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल की एक संस्था है। बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल गतिविधियों में गर्भनिरोधक परामर्श और आपूर्ति पोषण शिक्षा शामिल हैं। राज्य में एडब्ल्यूसी बच्चों के लिए शिक्षण केन्द्र उपलब्ध है।
27. (D) : फगुआ संगीत फागुन महीने में प्रायः रात को गाया जाता है। झारखण्ड में उरांव, मुण्डा, खरवार, भूमिज, माहली, बेदिया, चीक बड़ाईक, करमाली, चेरो, बैगा, बिरजिया आदि जनजातियां इस त्योहार में विशेष रुचि रखते हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *