Jharkhand – Question Bank – सचिवालय सेवाएं प्रतियोगिता (मुख्य) परीक्षा – 2012
Jharkhand – Question Bank – सचिवालय सेवाएं प्रतियोगिता (मुख्य) परीक्षा – 2012
1. वर्ष 2008 में ‘द ह्ववाइट टाइगर’ उपन्यास के लिए किसे मैन बुकर पुरस्कार किया गया ?
(A) किरण देसाई
(B) अरुंधती राय
(C) अरविंद अडिगा
(D) सलमान रुश्दी
2. हिन्दी तथा अंग्रेजी को छोड़कर उसका मूल्य अंकित होता है ?
(A) 13
(B) 18
(C) 22
(D) 15
3. निम्नांकित में से कौन-सा गोवा की वैधानिक राजधानी है ?
(A) पोर्वोरिम
(B) कवरत्ती
(C) ऐजव्ल
(D) पणजी
4. जयंत तालुकदार किस खेल से संबंधित हैं ?
(A) क्रिकेट
(B) कराटे
(C) फुटबॉल
(D) तीरंदाजी
5. अंतिम मुगल शासक कौन था ?
(A) औरंगजेब
(B) बहादुरशाह जफर
(C) फारुखशियर
(D) अबुल असलम
6. बंगाल की एशियाटिक सोसायटी के संस्थापक कौन थे ?
(A) सर विलियम जोन्स
(B) सर विलियम जेम्स
(C) राजा राम मोहन राय
(D) लॉर्ड विलियम बेंटिक
7. गीत गोविंद के रचयिता कौन थे ?
(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) जयदेव
(D) रितकमल
8. टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी का गठन कब किया गया था ?
(A) 1907
(B) 1912
(C) 1920
(D) 1922
9. दामोदर नदी का उद्गम कहां है ?
(A) पारस नाथ
(B) छोटानागपुर का पठार
(C) संथाल परगना
(D) पश्चिमी घाट
10. भारत के किस राज्य में ज्वार का सबसे अधिक उत्पादन होता है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
11. कुद्रेमुख खदान से निकले लौह अयस्क का निर्यात किस बंदरगाह से किया जाता है ?
(A) कोची
(B) तूतिकोरिन
(D) मर्मगाओ
(C) मंगलोर
12. आयात प्रतिस्थापन राणनीति है :
(A) विदेशी व्यापार के एवज में घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना
(B) व्यापार नीतियों का उदारीकरण
(C) आयात शुल्कों में कमी
(D) विदेशी मुद्रा प्राप्त करने के लिए निर्यातों को बढ़ावा देना
13. किसे आधुनिक भारत के जनक के रूप में जाना जाता है ?
(A) दयानंद सरस्वती
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) राजा राममोहन राय
(D) सरदार बल्लभभाई पटेल
14. सरोजिनी नायडू को कब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया था ?
(A) 1925
(B) 1956
(C) 1926
(D) 1936
15. लाभदायक तथा उच्च गुणवत्ता वाला रोजगार प्रदान करना निम्नांकित में से किस पंचवर्षीय योजना का एक प्रमुख उद्देश्य था ?
(A) 7वीं पंचवर्षीय योजना
(B) 11 वीं पंचवर्षीय योजना
(C) 8 वीं पंचवर्षीय योजना
(D) 10 वीं पंचवर्षीय योजना
16. किन दो लगातार पंचवर्षीय योजनाओं के बीच कृषि तथा भोजन भंडारण के संकट के कारण तीन सालों के लिए योजना अवकाश रहा ?
(A) प्रथम तथा द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय तथा तृतीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय तथा चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(D) चतुर्थ तथा पांचवीं पंचवर्षीय योजना
17. निम्नलिखित में से कौन सी सभा पंचायत से संबंधित है ?
(A) नगर सभा
(B) जिला सभा
(C) ग्राम सभा
(D) गृह सभा
18. भगत सिंह तथा सुखदेव को छोड़कर वे तीसरे कौन से स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्हें सेंट्रल असेम्बली में बम फेंकने के लिए गिरफ्तार किया गया और फांसी की सजा दी गयी थी ?
(A) चंद्रशेखर
(B) खुदीराम बोस
(C) राजगुरु
(D) बटुकेश्वर दत्त
19. निम्नलिखित में से किस राज्य में पंचायती राज प्रणाली नहीं है ?
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) नगालैंड
(D) त्रिपुरा
20. अंटार्कटिका में भारत का पहला वैज्ञानिक बेस स्टेशन कौन-सा है, जिसे अंटार्कटिका पर भारत के तीसरे आक्रमण के दौरान स्थापित किया गया था ?
(A) ऑपरेशन गंगोत्री
(B) उत्तर यमुनोत्री
(C) दक्षिण यमुनोत्री
(D) दक्षिण गंगोत्री
उत्तर व्याख्या सहित
1.(C) : ‘द ह्ववाइट टाइगर’ भारतीय लेखक अरविंद अडिगा द्वारा लिखित उनका पहला उपन्यास है। इसे पहली बार वर्ष 2008 में प्रकाशित किया गया था, जिसने उसी वर्ष 40वां मैन बुकर पुरस्कार जीता था। मैन बुकर पुरस्कार प्राप्त करने वाले वें 5वें भारतीय (कन्नड़) हैं।
2. (D): हिन्दी तथा अंग्रेजी को छोड़कर अन्य 15 अलग-अलग भाषाओं में 10 रुपये के नोट पर अंकित होता है।
3. (A) : पोर्वोरिम भारत के गोवा राज्य की वैधानिक राजधानी है । यह माण्डवी नदी के उत्तरी तट पर स्थित है। यह राज्य की प्रशासनिक राजधानी पणजी नदी के दूसरे तट पर स्थित है। पोर्वोरिम को पणजी का उपनगर माना जाता है। यह मुम्बई – गोआ महामार्ग एन. एच – 17 पर स्थित होने के कारण एक सम्भ्रान्त वर्गीय आवासीय केन्द्र माना जाता है।
4. (D): जयंत तालुकदार भारत के प्रथम तीरंदाज हैं, जिन्होंने विश्व के नंबर एक तीरंदाज (वर्ष 2006) होने का कीर्तिमान कायम किया है। उन्हें तीरंदाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2007 में अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
5. (B): बहादुरशाह द्वितीय (1837-58ई.) अंतिम मुगल बादशाह था। प्रसिद्ध शायर होने के कारण इन्हें जफर भी कहा गया। 1857 के विद्रोह में विद्रोहियों का साथ देने के कारण अंग्रेज सरकार ने इन्हें गिरफ्तार कर रंगून निर्वासित कर दिया, जहां 1862 ई. में इसकी मृत्यु हो गई।
6.(A): 1784 में सर विलियिम जोंस ने एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना की, जिसने प्राचीन भारतीय इतिहास तथा संस्कृति के अध्ययन हेतु महत्वपूर्ण प्रयास किये। उनके समय गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स (1774-85) था।
7.(C): (A) गोस्वामी तुलसीदास – रामचरितमानस, गीतावली, कवितावली, विनयपत्रिका
(B) सूरदास – सूर सारावली, सूरसागर, साहित्य लहरी
(C) जयदेव – गीत गोविन्द
8. (A): भारत में सबसे पहले लौह इस्पात का कारखाना जमशेदपुर में (साकची) नामक स्थान पर 1907 में स्थापित किया गया था। यह झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिले में स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी के संगम पर स्थित भारत का प्रथम और एक मात्र निजी क्षेत्र का लौह इस्पात कारखाना है। इसमें 1911 ई. से उत्पादन शुरू हुआ था।
9.(B) : दामोदर नदी का उद्गम स्थान छोटानगपुर का पठार (लातेहार जिला का टोरी क्षेत्र) है। इसकी सहायक नदियां बराकर, बोकारो, कोनार, भेड़ा आदि हैं। यह झरखण्ड की सबसे बड़ी तथा लंबी नदी है। धनबाद और गिरिडीह इसके तट पर बसे हैं। यह सबसे प्रदूषित नदी है। इसे देव नदी के नाम से भी जाना जाता है। इसका मुहाना पश्चिम बंगाल में कोलकाता के निकट हुगली नदी है ।
10.(A): कृषि अनाज के अंतर्गत ज्वार का स्थान क्षेत्रफल में तीसरा है। ज्वार खरीफ एवं रबी दोनों तरह की फसल है। इसकी खेती 100 लाख हेक्टेयर (5.2% भूमि क्षेत्र) में की जाती है। महाराष्ट्र देश के कुल उत्पादन का आधा (51.7%) उत्पन्न करता है। कर्नाटक (21.2%), आंध्र प्रदेश तमिलनाडु तथा मध्य प्रदेश अन्य प्रमुख ज्वार उत्पादन राज्य हैं।
11.(C): कुद्रेमुख खदान कर्नाटक में है यहां से निकाले गये लौह अयस्क कर्नाटक स्थित मंगलोर बदरगाह से किया जाता है। कोची के केरल में तूतीकोरिन, तमिलनाडु तथा मार्मगाओ गोवा में स्थित है।
12. (A): आयात प्रतिस्थापन रणनीति विदेशी व्यापार के बदले में घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना है। ऐसी वस्तुओं का घरेलू उत्पादन जिनका आयात किया जाता है, उसे आयात प्रतिस्थापन कहते हैं।
13. (C): राजा राममोहन राय ने ब्रह्म समाज की स्थापना की थी। यह ब्रह्म समाज हिन्दू धर्म का प्रथम सुधार आंदोलन था। इनका उद्देश्य तत्कालीन हिन्दू समाज में व्याप्त बुराईयों जैसे सती प्रथा, बहुविवाह, वेश्यागमन, जातिवाद, अस्पृश्यता आदि को समाप्त करना था। इन्हें भारतीय पुनजागरण का पिता, आधुनिक भारत का जनक तथा भारत में पत्रकारिता का अग्रदूत माना जाता है।
14.(A) : सरोजिनी नायडू भारत की बुलबुल ( नाइटिंगेल आफ इण्डिया) के नाम से प्रसिद्ध हैं। नारी आंदोलन की जन्मदाता सरोजिनी नायडू ने गोपालकृष्ण गोखले के सहयोग से 1902 ई. में राजनीति में प्रवेश किया। वह 1925 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष बनने वाली पहली भारतीय महिला थीं।
15.(D): 10वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07) का उद्देश्य देश में गरीबी और बेरोजगारी समाप्त करना तथा अगले 10 वर्षों में प्रति व्यक्ति आय दुगुनी करना प्रस्तावित किया गया। इस योजना के उपलब्ध अंतिम आकड़ा के अनुसार यह सबसे सफलतम योजना थी। इस अवधि में 7.7% की औसत सालाना वृद्धि दर प्राप्त की गयी।
16.(C): तृतीय पंचवर्षीय योजना की असफलता, 1965-66 में भयंकर सूखे तथा अन्य आर्थिक समस्याओं के परिणामस्वरूप 1966-67 में प्रस्तावित चौथी पंचवर्षीय योजना प्रारंभ नहीं हो सकी। इसलिए 1966-67, 1967-68 तथा 1968-69 में तीन वार्षिक योजनाएं ही क्रियान्वित की जा सकी। अतः इन तीनों वर्षों की अवधि को “योजनावकाश” की संज्ञा दी गयी है।
17. (C): संविधान के 73वां संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राजव्यवस्था का प्रावधान किया गया है। सबसे निचले स्तर अर्थात् ग्राम स्तर पर ग्राम सभा और ग्राम पंचायत का प्रावधान है। किसी ग्राम की निर्वाचक नामावली में जो नाम दर्ज होते हैं, उन व्यक्तियों को सामूहिक रूप से ग्राम सभा कहा जाता है।
18.(C): लाला लाजपत राय की मृत्यु के कारण बदले की भावना से भगत सिंह, राजगुरु और चन्द्रशेखर आजाद ने सौंडर्स की हत्या कर दी। इसे लाहौर षड़यंत्र नाम दिया गया। इसी लाहौर षड्यंत्र केस में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को 23 मार्च 1931 को फांसी दे दी गयी ।
19. (C): जिन राज्यों की जनसंख्या 20 लाख से अधिक नहीं है, वहां मध्यवर्ती स्तर (खण्ड स्तर) पर पंचातय का गठन आवश्यक नहीं है। 2011 के जनगणना अनुसार नगालैंड की जनसंख्या 19,78,502 है, जिस कारण यहां पंचायती राज प्रणाली लागू नहीं है।
20. (D): भारत ने अंटार्कटिक महाद्वीप पर भू-संरचना, मौसम, पर्यावरण, जीवाश्म, जीव-जन्तु, वनस्पति, खनिज आदि के वैज्ञानिक परीक्षण हेतु यहां एक स्थायी मानवयुक्त केन्द्र ‘दक्षिणी गंगोत्री’ स्थापित किया गया है। अंटार्कटिक में पहले अनुसंधान केन्द्र दक्षिणी गंगोत्री की स्थापना 1983-84 में तीसरे अंटार्कटिक अभियान के दौरान की गयी थी।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here