Jharkhand – Question Bank – स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा – 2018

Jharkhand – Question Bank – स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा – 2018

1. भारत के उप-राष्ट्रपति के चुनाव में भाग लेने के लिए कितनी न्यूनतम आयु का होना आवश्यक है ?
(A) 35 वर्ष
(B) 48 वर्ष
(C) 55 वर्ष
(D) 42 वर्ष
2. लंदन में प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था ?
(A) 12 नवंबर, 1931 से 19 जनवरी 1932 तक
(B) 10 जनवरी, 1932 से 1 मार्च, 1932 तक
(C) 29 जनवरी, 1929 से 29 मार्च, 1929 तक
(D) 12 नवंबर, 1930 से 19 जनवरी 1931 तक
3. 2017 में, निम्नलिखित में से, किसने राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन के लिए अर्जुन पुरस्कार प्राप्त किया था ?
(A) प्रेमलता अग्रवाल
(B) वेद प्रकाश शर्मा
(C) नीता अंबानी
(D) भूपेंदर सिंह
4. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में समुद्र तट नहीं है ?
(A) ओड़िशा
(B) तेलंगाना
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक
5. भारत में ब्रह्मोत्सवम त्यौहार कहां मनाया जाता है ?
(A) उत्तर प्रदेश में
(B) महाराष्ट्र में
(C) हिमाचल प्रदेश में
(D) आंध्र प्रदेश में
6. वर्ष 2017 में मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार किसने जीता ?
(A) नताली पोर्टमैन
(B) एमा स्टोन
(C) रुथ नेगा
(D) मेरिल स्ट्रीप
7. निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने गुरुमुखी लिपि को प्रारंभ किया था ?
(A) गुरु गोबिंद सिंह
(B) गुरु अर्जन देव
(C) गुरु अंगद देव
(D) गुरु नानक देव
8. निम्नलिखित में से, बेल्जियम की राजधानी कौन सी है ?
(A) ब्रुसेल्स
(B) नामुर
(C) ब्रूज
(D) एंटवर्प
9. लोकसभा ने उस एक बिल को स्वीकृति दे दी है जिसमें विलासमयी (लग्जरी) वाहनों पर उपकर ………..बढ़ जाएगा।
(A) 15%
(B) 25%
(C) 20%
(D) 10%
10. तक्षशिला को पराजित करने के बाद, सिकंदर, मगध पर कब्जा करना चाहता था, किंतु वह ऐसा क्यों नहीं कर सका ?
(A) वह युद्ध लड़ – लड़ कर थक गया था
(B) उसे एक विद्रोह का दमन करने के लिए मैसिडोनिया वापस जाना पड़ा
(C) उसके सिपाहियों ने आगे जाने से इंकार कर दिया
(D) मौसम प्रतिकुल था
11. प्रथम पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?
(A) 1953-1958
(B) 1947-1952
(C) 1951-1956
(D) 1950-1955
12. 2017-18 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, 2016-17 में कृषि और संबंधित क्षेत्रों की वृद्धि दर कितनी थी ?
(A) 6.9%
(B) 7.9%
(C) 4.9%
(D) 5.9%
13. एंडोरा की मुद्रा क्या है ?
(A) यूरो
(B) डॉलर
(C) सेंट
(D) पेसो
14. आवर्त सारणी में क्षैतिज पंक्तियों को क्या कहा जाता है ?
(A) स्तंभ
(B) अवधियां
(C) समूह
(D) श्रेणियां
15. 1 जनवरी, 2018 को भारत के विदेश सचिव के रूप में किसको नियुक्त किया गया है ?
(A) विजय केशव
(B) सुब्रह्मण्यन जयशंकर
(C) निरुपमा राव
(D) सुजाता सिंह
16. वर्ष 2017 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार निम्नलिखित में से किसने जीता ?
(A) रोहित शेट्टी
(B) करण जौहर
(C) शुजीत सरकार
(D) राजेश मपुसकर
17. 2017 में, फीफा (FIFA) फुटबॉल पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का विजेता कौन था ?
(A) लुका मोड्रिक
(B) नेमार
(C) जिनोदिन जिदेन
(D) जियांलुइगी बुफोन
18. एक पंचायत गठन करने के लिए चुनाव अपने विघटन की तिथि से  ………….. की समाप्ति से पूर्व पूर्ण हो जाता है।
(A) छह महीने
(B) सत्तर दिन
(C) दस महीने
(D) सौ दिन
19. 2018 में निम्नलिखित में से, गल्फ को-ऑपरेशन कांउसिल (GCC) में, UAE के अतिरिक्त, मूल्य वर्धित कर (VAT) लागू करने वाला पहला देश कौन सा होगा?
(A) कुवैत
(B) कतर
(C) ओमान
(D) सऊदी अरब
20. विश्व में, भारत गणराज्य ……….सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है।
(A) सातवां
(B) दसवां
(C) तीसरा
(D) दूसरा
21. स्टेथेस्कोप का आविष्कार किसने किया ?
(A) रेने लायनेक
(B) रॉबर्ट कोच
(C) एडवर्ड जेनर
(D) जोसफ लिस्टर

उत्तर व्याख्या सहित

1. (A) : भारत के उप-राष्ट्रपति के चुनाव में भाग लेने के लिए 35 वर्ष न्यूनतम आयु का होना आवश्यक है। इसका निर्वाचन भी एक निर्वाचक मंडल द्वारा ही होता है, जिसमें संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य (निर्वाचित और मनोनीत) भाग लेते हैं। उपराष्ट्रपति के लिए राज्यसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित होने की योग्यता वांछित है।
2. (D) : प्रथम गोलमेज सम्मेलन 12 नवम्बर, 1930 से 13 जनवरी, 1931 तक लंदन में आयोजित किया गया था। यह सम्मेलन कांग्रेस के बहिष्कार के फलस्वरूप 19 जनवरी, 1931 को समाप्त हो गया था। इस सम्मेलन में भाग लेने वाले भारतीय मदन मोहन मालवीय, डॉ. भीमराव अंबेडकर, आगा खां, मोहम्मद अली एवं मोहम्मद अली जिन्ना प्रमुख थे। यह सम्मेलन लॉर्ड इरविन के प्रयास से हुआ था। इसमें कुल 86 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें 3 ग्रेट ब्रिटेन, 16 भारतीय देशी रियासतों के और शेष 57 अन्य प्रतिनिधि थे।
3. (C): वर्ष 2017 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में भारत की एकमात्र प्रतिनधि नीता अंबानी को ‘राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार’ से सम्मानित किया। वर्ष 2017 में कुल 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
4. (B): भारत के तेलंगाना राज्य में समुद्र तट नहीं है। जबकि ओड़िशा, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, केरल, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पांडिचेरी राज्यों में समुद्र तट स्थित है।
5. (D) : भारत में ब्रह्मोत्सव त्यौहार आंध्र प्रदेश के तिरुमाला, तिरुपति मंदिर में मनाये जाने वाले प्रमुख वार्षिक त्यौहारों में से एक है। नौ दिनों तक मनाया जाने वाला यह पर्व भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित होता है। इस पर्व के दौरान पूरे देश भर से भक्तगण भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए आते हैं।
6. (B) : वर्ष 2017 में मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार एमा स्टो जीता था। उन्होंने यह पुरस्कार फिल्म ‘ला ला लैंड’ में शानदार भूमिका निभाने के लिए जीता। ये उनका पहला ऑस्कर अवार्ड है। वर्ष 2021 में फ्रांसेस मैकडोर्मड ने फिल्म ‘नोमैडलैण्ड’ में उत्कृष्ट अभिनय हेतु ऑस्कर पुरस्कार जीता।
7. (C): गुरुमुखी लिपि पंजाबी भाषा को लिखित रूप देने के लिए प्रयोग की जाती है। इसकी रचना सिखों के दूसरे गुरु अंगद देव ने 16वीं शताब्दी में की थी । वर्तमान में इस लिपि का प्रयोग भारत का पंजाब राज्य मुख्य रूप से करता है।
8. (A) : बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स है। यह उत्तरी-पश्चिम यूरोप का एक देश है एवं यूरोप संघ का संस्थापक सदस्य है। 10.7 जनसंख्या वाले बेल्जियम का क्षेत्रफल 30,528 वर्ग किमी. है।
9. (B) : 28 दिसम्बर, 2017 को लोकसभा में लग्जरी वाहनों पर लगने वाले 15% जीएसटी उपकर (cess) को बढ़ाकर 25% किये जाने वाले जीएसटी संशोधन विधेयक, 2017 को पारित कर दिया ताकि सितम्बर, 2017 में लाये गये अध्यादेश का स्थानापन्न हो सके।
10. (C) : व्यास नदी के आगे सिकंदर की सेना नहीं बढ़ सकी, क्योंकि वहां मगध के शासक धनानंद के पास अपार सैन्य शक्ति थी। सिकंदर के बार-बार आदेश के बावजूद उसके सिपाहियों ने आगे जाने से इंकार कर दिया। अंततः तीन दिनों तक शिविर में रहने के बाद सिकंदर को वापस लौटना पड़ा।
11. (C) : प्रथम पंचवर्षीय योजना की अवधि 1951-1956 थी। यह हेरॉड-डोमर मॉडल पर आधारित योजना थी। इस योजना में कृषि को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की गयी थी। इस योजना के समय ही 1952 में ग्रामीण विकास के लिए सामुदायिक विकास कार्यक्रम शुरू किया गया। यह एक सफल योजना थी। इसमें लक्ष्यों से अधिक सफलता प्राप्त हुई।
12. (C)
13. (A): एंडोरा की मुद्रा यूरो है। अधिकारिक रूप से प्रिंसिपालिटी ऑफ एंडोरा को प्रिंसिपालिटी ऑफ वैली ऑफ अंडोरा के नाम से जाना जाता है। यह दक्षिण-पश्चिम यूरोप से घिरा हुआ एक छोटा राज्य है, जो पूर्वी पायरेनीस पर्वत पर स्थित है।
14. (B) : आवर्त सारणी में उदग्र (Vertical) तथा क्षैतिज दो प्रकार की कतारें हैं। क्षैतिज कतारों को आवर्त (Periods ) तथा उदग्र कतारों को वर्ग (Groups) कहते हैं। मेंडलीफ द्वारा निर्मित आवर्त सारणी में 9 वर्ग तथा 7 आवर्त हैं ।
15. (A): 1 जनवरी, 2018 को भारत के विदेश सचिव के रूप में विजय केशव को नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले चीन में भारतीय राजदूत थे। वर्तमान (जनवरी 2022) में हर्षवर्धन शृंगला विदेश सचिव हैं। इन्होंने 29 जनवरी, 2020 को पदभार संभाला।
16. (D): वर्ष 2017 में राजेश मपुसकर को मराठी फिल्म वेंटीलेटर के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्ष 2020 के 67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में संजय पूरन सिंह चौहान को फिल्म ‘बहत्तर हूरें’ हेतु सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला।
17. (D): जियांलुइगी बुफोन को वर्ष 2017 में फीफा (FIFA) फुटबॉल पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर पुरस्कार से नवाजा गया था। वर्ष 2020 में FIFA फुटबॉल पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर पुरस्कार मानुएल नुएर ‘(जर्मनी), जो बेयर्न म्यूनिख के खिलाड़ी हैं, को दिया गया।
18. (A): एक पंचायत गठन करने के लिए चुनाव अपने विघटन की तिथि से छह महीने की समाप्ति से पूर्व पूर्ण हो जाता है।
19. (D) : गल्फ को-ऑपरेशन काउंसिल (GCC) के कुल छह देशों यथाबहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, यूएइ ने वर्ष 2018 में वैट (VAT) लागू करने के समझौते पर हस्ताक्षर किये जिनमें यूएइ इसे लागू करने वाला पहला तथा सऊदी अरब दूसरा देश बना।
20. (D): विश्व में भारत दूसरा सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है। इसकी कुल जनसंख्या 1,40,10,00,000 है।
21. (A): स्टेथेस्कोप का आविष्कार फ्रांस के डॉक्टर रेने लाइनक ने 1816 ई. में किया था। स्टेथेस्कोप हृदय एवं फेफड़े की धड़कनों को विश्लेषित करता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *