samanya gyan in hindi !! प्रागैतिहासिक काल !! GK in hindi !! Speedy Railway Samanya Gyan in Hindi

samanya gyan in hindi !! प्रागैतिहासिक काल !! GK in hindi !! Speedy Railway Samanya Gyan in Hindi

प्रागैतिहासिक काल

?
जिस काल में मनुष्य ने घटनाओं का कोई लिखित विवरण उद्धृत नहीं किया, उसे ‘प्रागैतिहासिक काल’ कहते हैं। मानव विकास के उस काल को इतिहास कहा जाता है, जिसका विवरण लिखित रूप में उपलब्ध है ।
? ‘आद्य ऐतिहासिक काल’ उस काल को कहते हैं, जिस काल में लेखन कला के प्रचलन के बाद उपलब्ध लेख पढ़े नहीं जा सके हैं।
? संस्कृति :-मालवा, बुर्जहोम, जोखे, दक्षिणी नवपाषाण, पूर्वी नवपाषाण
? बर्तन:- काला तथा लाल, धूसर, चमकीला धूसर, भूरा लाल
? ‘ज्ञानी मानव’ (होमोसैपियंस) का प्रवेश इस धरती पर आज से लगभग तीस या चालीस हजार वर्ष पूर्व हुआ ।
? ‘पूर्व-पाषाण युग’ के मानव की जीविका का मुख्य आधार था – शिकार ।
? आग का आविष्कार पुरा पाषाणकाल में एवं पहिये का नव-पाषाणकाल में हुआ।
? मनुष्य में स्थायी निवास की प्रवृत्ति नव-पाषाणकाल में हुई तथा उसने सबसे पहले कुत्ता को पालतू बनाया ।
? मनुष्य ने सर्वप्रथम ताँबा धातु का प्रयोग किया तथा उसके द्वारा बनाया जानेवाला प्रथम औजार कुल्हाड़ी (प्राप्ति स्थलअतिरम्पक्कम) था ।
? कृषि का आविष्कार नव-पाषाणकाल में हुआ । प्रागैतिहासिक अन्न उत्पादक स्थल मेहरगढ़ पश्चिमी बलूचिस्तान में अवस्थित है। कृषि के लिए अपनाई गई सबसे प्राचीन फसल गेहूँ (पहली फसल) एवं जौ थी ।
? कृषि का प्रथम उदाहरण मेहरगढ़ से प्राप्त हुआ है । कोल्डिहवा का संबंध चावल के प्राचीनतम साक्ष्य से है ।
? पल्लावरम् नामक स्थान पर प्रथम भारतीय पुरापाषण कलाकृति की खोज हुई थी ।
? भारत में पूर्व प्रस्तर युग के अधिकांश औजार स्फटिक ( पत्थर) के बने थे ।
? रॉबर्ट ब्रुस फुट पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 1863 ई. में भारत में पुरापाषाण कालीन औजारों की खोज की।
? भारत का सबसे प्राचीन नगर मोहनजोदड़ो था, सिंधी भाषा में जिसका अर्थ है मृतकों का टीला
? असम का श्वेतभ्रू गिबन भारत में पाया जाने वाला एक मात्र मानवाभ कपि है ।
? इनामगाँव ताम्रपाषाण युग की एक बड़ी बस्ती थी । इसका संबंध जोर्वे संस्कृति से है।
? भारत में शिवालक की पहाड़ी से जीवाश्म का प्रमाण मिला है ।
? भारत में मनुष्य संबंधी सबसे पहला प्रमाण नर्मदा घाटी में मिला है ।
नोट: भारतीय नागरिक सेवा के अधिकारी रिजले प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने प्रथम बार वैज्ञानिक आधार पर भारत की जनसंख्या का प्रजातीय विभेदीकरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *