samanya gyan in hindi !! GK in hindi !! Speedy Railway Samanya Gyan in Hindi
samanya gyan in hindi !! GK in hindi !! Speedy Railway Samanya Gyan in Hindi
- विश्व स्तर पर सबसे बड़ी रेल व्यवस्था किस देश की है?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका ✔️
- भारत में प्रथम रेलगाड़ी कब चली?
(A) 14 मार्च, 1853
(B) 16 अप्रैल, 1853 ✔️
(C) 15 अगस्त, 1853
(D) 16 मई, 1854
- भारत में विद्युत रेलगाड़ी का परिचालन किस वर्ष में प्रारंभ हुआ?
(A) 3 फरवरी, 1925 ✔️
(B) 5 मार्च, 1926
(C) 16 अप्रैल, 1920
(D) 15 अगस्त, 1930
- पहला रेल अधिनियम कब बना?
(A) 1853
(B) 1890 ✔️
(C) 1905
(D) 1915
- देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है?
(A) इस्पात उद्योग
(B) जूट उद्योग
(C) रेल उपक्रम ✔️
(D) नौ परिवहन
- किसके शासन काल में रेल, डाक और तार सेवा प्रारंभ हुआ था?
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड डलहौजी ✔️
- भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब किया गया –
(A) 1920
(B) 1930
(C) 1940
(D) 1950 ✔️
- भारत के किस शहर में पहली बार मेट्रो रेल का परिचालन शुरू हुआ?
(A) मुम्बई
(B) नई दिल्ली
(C) मद्रास
(D) कोलकाता ✔️
- भारत में रेलवे को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?
(A) 1924-25 ✔️
(B) 1929-30
(C) 1934-35
(D) 1940-41
- भारत में सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन है?
(A) हिमसागर एक्सप्रेस
(B) कोरोमंडल एक्सप्रेस
(C) विवेक एक्सप्रेस ✔️
(D) महानन्दा एक्सप्रेस
- भारतीय रेलवे के लोगों में कितने सितारे है?
(A) 17 ✔️
(B) 16
(C) 15
(D) 18
- भारत का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ पर स्थित है?
(A) खड़गपुर
(B) लखनऊ
(C) गोरखपुर ✔️
(D) कानपुर
- भारत का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड कहाँ पर स्थित है?
(A) राजधानी एक्स.
(B) शताब्दी एक्स
(C) हिमगिरी एक्स ✔️
(D) गतिमान एक्स.
- भारतीय रेलवे में कुल कितने जोन है?
(A) 16
(B) 17 ✔️
(C) 20
(D) 22
- रेल दिवस किस तिथि को मनाई जाती है?
(A) 14 मार्च
(B) 15 जनवरी
(C) 16 अप्रैल ✔️
(D) 12 फरवरी
- इंटीग्रल कोच फैक्ट्री कहाँ स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) पैराम्बुर (तमिलनाडु) ✔️
(C) केरल
(D) पंजाब
- रेलवे स्टाफ कॉलेज कहाँ पर स्थित है?
(A) कपूरथला
(B) सूरत
(C) कानपुर
(D) बड़ौदा ✔️
- पूर्वी रेल जोन का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(A) चेन्नई
(B) नई दिल्ली
(C) हाजीपुर
(D) कोलकाता ✔️
- पूर्व मध्य रेलवे जोन का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(A) जबलपुर
(B) इलाहाबाद
(C) बिलासपुर
(D) हाजीपुर ✔️
- भारत के किस शहर में दो रेलवे जोन के मुख्यालय है?
(A) मुम्बई ✔️
(B) मालीगाँव
(C) जयपुर
(D) कोलकाता
- पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे जोन का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(A) मालीगाँव ✔️
(B) कोलकाता
(C) गोरखपुर
(D) मुम्बई
- ब्रॉडगज रेलवे लाईन की चौड़ाई कितनी होती है?
(A) 1.676 मीटर ✔️
(B) 1 मीटर
(C) 0.762 मीटर
(C) 0.762 मीटर
- विद्युत इंजन रेल का निर्माण कहाँ पर होता है?
(A) वाराणसी
(B) पटियाला
(C) जमशेदपुर
(D) चित्तरंजन ✔️
- रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का गठन कब हुआ?
(A) 1870 ई. में
(B) 1882 ई. में ✔️
(C) 1890 ई. में
(D) 1898 ई. में
देश की प्रथम महिला रेलमंत्री कौन बनी?
(A) अमृत कौर
(B) सुचेता कृपलानी
(C) मायावती
(D) ममता बनर्जी ✔️
- डीजल इंजन रेल का निर्माण कहाँ होता है?
(A) चित्तरंजन
(B) कपूरथला
(C) वाराणसी ✔️
(D) हरनौत
- रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला भारत के किस प्रान्त (राज्य) में स्थित है?
(A) पंजाब ✔️
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश
- भारत में राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन कब शुरू हुआ?
(A) 1960
(B) 1965
(C) 1969 ✔️
(D) 1980
- द्वितीय श्रेणी के शयनयान कोच में कुल कितने बर्थ होते हैं?
(A) 70
(B) 80
(C) 71
(D) 72 या 78 ✔️
- रेल यात्री बीमा योजना कब लागू किया गया?
(A) 1990
(B) 1994 ✔️
(C) 1991
(D) 1995
- किसे ‘ब्लू चिप‘ के नाम से जाना जाता है?
(A) दक्षिण-पूर्व रेलवे ✔️
(B) पूर्व मध्य रेलवे
(C) उत्तर रेलवे
(D) मध्य रेलवे
- किस रेलवे जोन की लम्बाई सबसे अधिक है?
(A) मध्य रेलवे
(B) दक्षिण रेलवे
(C) उत्तर रेलवे ✔️
(D) उत्तरी-पश्चिमी रेलवे
- विश्व में पहली बार रेल का परिचालन किस देश में प्रारंभ हुआ?
(A) U.S.A.
(B) जर्मनी
(C) इंगलैण्ड ✔️
(D) फ्रांस
- कोंकण रेलवे से लाभांवित राज्य कौन है?
(A) गोवा
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) तीनों ✔️
- दिल्ली मैट्रो रेल किस वर्ष शुरू हुआ?
(A) 1995 ई.
(B) 1998 ई.
(C) 2002 ई. ✔️
(D) 2005 ई.
- भारत में रेलवे कर्मचारियों के भर्ती के लिए कितने रेलवे भर्ती बोर्ड बनाये गये हैं?
(A) 14
(B) 18
(C) 21 ✔️
(D) 26
- IRCTC का तात्पर्य क्या है?
(A) Indian Railway Catering and Tourism Corporation ✔️
(B) Indian Railway Control and Test Corporation
(C) Indian Railway Common and Tourism Corporation
(D) इनमें से कोई नहीं
- भारत में महिलाओं के लिए एकमात्र ट्रेन कहाँ पर चलाई जा रही है?
(A) कोलकाता
(B) नई दिल्ली
(C) मद्रास
(D) मुम्बई ✔️
- भारतीय रेलवे, पहिए और धूरी का निर्माण किस स्थान में करता है?
(A) बंगलुरू ✔️
(B) चितरंजन
(C) पेराम्बुर
(D) कपुरथला
- भारतीय रेल कितने डिवीजन में बँटे हुए है?
(A) 58
(B) 60
(C) 65
(D) 69 ✔️