samanya gyan in hindi !! GK in hindi !! Speedy Railway Samanya Gyan in Hindi

samanya gyan in hindi !! GK in hindi !! Speedy Railway Samanya Gyan in Hindi

  1. विश्व स्तर पर सबसे बड़ी रेल व्यवस्था किस देश की है?

(A) भारत

(B) जापान

(C) चीन

(D) अमेरिका ✔️

 

  1. भारत में प्रथम रेलगाड़ी कब चली?

(A) 14 मार्च, 1853

(B) 16 अप्रैल, 1853 ✔️

(C) 15 अगस्त, 1853

(D) 16 मई, 1854

 

  1. भारत में विद्युत रेलगाड़ी का परिचालन किस वर्ष में प्रारंभ हुआ?

(A) 3 फरवरी, 1925 ✔️

(B) 5 मार्च, 1926

(C) 16 अप्रैल, 1920

(D) 15 अगस्त, 1930

 

  1. पहला रेल अधिनियम कब बना?

(A) 1853

(B) 1890 ✔️

(C) 1905

(D) 1915

 

  1. देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है?

 

(A) इस्पात उद्योग

(B) जूट उद्योग

(C) रेल उपक्रम ✔️

(D) नौ परिवहन

 

  1. किसके शासन काल में रेल, डाक और तार सेवा प्रारंभ हुआ था?

(A) लॉर्ड रिपन

(B) लॉर्ड कैनिंग

(C) लॉर्ड कर्जन

(D) लॉर्ड डलहौजी ✔️

 

  1. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब किया गया –

(A) 1920

(B) 1930

(C) 1940

(D) 1950 ✔️

 

  1. भारत के किस शहर में पहली बार मेट्रो रेल का परिचालन शुरू हुआ?

(A) मुम्बई

(B) नई दिल्ली

(C) मद्रास

(D) कोलकाता ✔️

 

  1. भारत में रेलवे को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?

(A) 1924-25 ✔️

(B) 1929-30

(C) 1934-35

(D) 1940-41

 

  1. भारत में सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन है?

 

(A) हिमसागर एक्सप्रेस

(B) कोरोमंडल एक्सप्रेस

(C) विवेक एक्सप्रेस ✔️

(D) महानन्दा एक्सप्रेस

 

  1. भारतीय रेलवे के लोगों में कितने सितारे है?

 

(A) 17 ✔️

(B) 16

(C) 15

(D) 18

  1. भारत का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ पर स्थित है?

 

(A) खड़गपुर

(B) लखनऊ

(C) गोरखपुर ✔️

(D) कानपुर

 

 

  1. भारत का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड कहाँ पर स्थित है?

(A) राजधानी एक्स.

(B) शताब्दी एक्स

(C) हिमगिरी एक्स ✔️

(D) गतिमान एक्स.

 

 

  1. भारतीय रेलवे में कुल कितने जोन है?

 

(A) 16

(B) 17 ✔️

(C) 20

(D) 22

 

  1. रेल दिवस किस तिथि को मनाई जाती है?

 

(A) 14 मार्च

(B) 15 जनवरी

(C) 16 अप्रैल ✔️

(D) 12 फरवरी

 

  1. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री कहाँ स्थित है?

 

(A) महाराष्ट्र

(B) पैराम्बुर (तमिलनाडु) ✔️

(C) केरल

(D) पंजाब

 

  1. रेलवे स्टाफ कॉलेज कहाँ पर स्थित है?

 

(A) कपूरथला

(B) सूरत

(C) कानपुर

(D) बड़ौदा ✔️

 

  1. पूर्वी रेल जोन का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?

 

(A) चेन्नई

(B) नई दिल्ली

(C) हाजीपुर

(D) कोलकाता ✔️

 

  1. पूर्व मध्य रेलवे जोन का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?

(A) जबलपुर

(B) इलाहाबाद

(C) बिलासपुर

(D) हाजीपुर ✔️

 

  1. भारत के किस शहर में दो रेलवे जोन के मुख्यालय है?

(A) मुम्बई ✔️

(B) मालीगाँव

(C) जयपुर

(D) कोलकाता

 

  1. पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे जोन का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?

(A) मालीगाँव ✔️

(B) कोलकाता

(C) गोरखपुर

(D) मुम्बई

 

 

  1. ब्रॉडगज रेलवे लाईन की चौड़ाई कितनी होती है?

 

(A) 1.676 मीटर ✔️

(B) 1 मीटर

(C) 0.762 मीटर

(C) 0.762 मीटर

 

  1. विद्युत इंजन रेल का निर्माण कहाँ पर होता है?

 

(A) वाराणसी

(B) पटियाला

(C) जमशेदपुर

(D) चित्तरंजन ✔️

 

  1. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का गठन कब हुआ?

 

(A) 1870 ई. में

(B) 1882 ई. में ✔️

(C) 1890 ई. में

(D) 1898 ई. में

 

 


  1. देश की प्रथम महिला रेलमंत्री कौन बनी?

 

(A) अमृत कौर

(B) सुचेता कृपलानी

(C) मायावती

(D) ममता बनर्जी ✔️

 

  1. डीजल इंजन रेल का निर्माण कहाँ होता है?

(A) चित्तरंजन

(B) कपूरथला

(C) वाराणसी ✔️

(D) हरनौत

 

 

  1. रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला भारत के किस प्रान्त (राज्य) में स्थित है?

 

 

(A) पंजाब ✔️

(B) महाराष्ट्र

(C) तमिलनाडु

(D) उत्तर प्रदेश

 

 

  1. भारत में राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन कब शुरू हुआ?

(A) 1960

(B) 1965

(C) 1969 ✔️

(D) 1980

 

 

  1. द्वितीय श्रेणी के शयनयान कोच में कुल कितने बर्थ होते हैं?

 

(A) 70

(B) 80

(C) 71

(D) 72 या 78 ✔️

 

  1. रेल यात्री बीमा योजना कब लागू किया गया?

 

(A) 1990

(B) 1994 ✔️

(C) 1991

(D) 1995

 

  1. किसे ब्लू चिपके नाम से जाना जाता है?

 

 

(A) दक्षिण-पूर्व रेलवे ✔️

(B) पूर्व मध्य रेलवे

(C) उत्तर रेलवे

(D) मध्य रेलवे

 

  1. किस रेलवे जोन की लम्बाई सबसे अधिक है?

 

(A) मध्य रेलवे

(B) दक्षिण रेलवे

(C) उत्तर रेलवे ✔️

(D) उत्तरी-पश्चिमी रेलवे

 

  1. विश्व में पहली बार रेल का परिचालन किस देश में प्रारंभ हुआ?

(A) U.S.A.

(B) जर्मनी

(C) इंगलैण्ड ✔️

(D) फ्रांस

  1. कोंकण रेलवे से लाभांवित राज्य कौन है?

(A) गोवा

(B) कर्नाटक

(C) महाराष्ट्र

(D) तीनों ✔️

 

  1. दिल्ली मैट्रो रेल किस वर्ष शुरू हुआ?

 

(A) 1995 ई.

(B) 1998 ई.

(C) 2002 ई. ✔️

(D) 2005 ई.

 

  1. भारत में रेलवे कर्मचारियों के भर्ती के लिए कितने रेलवे भर्ती बोर्ड बनाये गये हैं?

(A) 14

(B) 18

(C) 21 ✔️

(D) 26

 

 

 

  1. IRCTC का तात्पर्य क्या है?

 

(A) Indian Railway Catering and Tourism Corporation ✔️

(B) Indian Railway Control and Test Corporation

(C) Indian Railway Common and Tourism Corporation

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

  1. भारत में महिलाओं के लिए एकमात्र ट्रेन कहाँ पर चलाई जा रही है?

 

(A) कोलकाता

(B) नई दिल्ली

(C) मद्रास

(D) मुम्बई ✔️

 

  1. भारतीय रेलवे, पहिए और धूरी का निर्माण किस स्थान में करता है?

 

(A) बंगलुरू ✔️

(B) चितरंजन

(C) पेराम्बुर

(D) कपुरथला

 

  1. भारतीय रेल कितने डिवीजन में बँटे हुए है?

 

(A) 58

(B) 60

(C) 65

(D) 69 ✔️

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *