कुसमायोजित बालक की शिक्षा व्यवस्था क्या है ?

कुसमायोजित बालक की शिक्षा व्यवस्था क्या है ?

सभी प्राणियों के समान मानव की भी अनेक आवश्यकताएँ होती है। यही आवश्यकताएँ व्यक्ति को लक्ष्य की ओर अग्रसर करती है | तथा वह आगे बढ़ता है जब व्यक्ति को अपने लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से हो जाती है तो उसे संतोष की अनुभूति होती है, किन्तु जब लक्ष्य प्राप्त करने में उसे अनेक बाधाओं का सामना करना पड़ता है तो उसे एक अप्रियता की अनुभूति होती है जिसे हम असन्तोष, हताश, निराशा या कुण्ठा कह सकते हैं।

एक व्यक्ति जो अपने आप को या अपने विचारों को किसी स्थिति या परिस्थिति के साथ संतुलित या अनुकूलित करने में सक्षम नहीं होता, तो वह व्यक्ति कुसमायोजित व्यक्ति कहलाता है। 

कुसमायोजित बालक की पहचान :

  • कुसमायोजित व्यक्ति में भय, तनाव, धैर्य का अभाव होता है | इसी कारण ये साहसी नहीं होते है।
  • कुसमायोजित व्यक्ति में सृजनशीलता का अभाव पाया जाता है।
  • कुसमायोजित व्यक्ति संवेगात्मक रूप से अस्थिर, एकांतप्रिय तथा नकारात्मक सोच रखने वाले होते है |

कुसमायोजन  के कारण (Due to Maladjustment)

  1. शारीरिक कारण (Physical)
  2. मानसिक कारण (Mental)
  3. पारिवारिक कारण (Family)
  4. सामाजिक कारण (Social)
  5. भाषायी कारण (Linguistic)
  6. सांस्कृतिक कारण (Cultural)
  7. क्षेत्रीय कारण (Regional reasons)
  8. जातिय कारण (Ethnic reasons)
  9. धार्मिक कारण (Religious reasons)
  10. आर्थिक कारण (Commercial Purpose))
  11. रोजगार संबंधी कारण (Employment reasons)
  12. वेशभूषा एवं पहनावा संबंधी कारण (Costumes reasons)
  13. रीति-रिवाज एवं परम्पराएँ (Customs and Traditions)
  14. बालक की स्वयं से महत्वाकांक्षाएँ (Child has ambition by himself)
  15. बालक से समाज की अपेक्षाएँ (Society’s acceptations from a Child)
  16. बालक से परिवार की अपेक्षाएँ (Family acceptations from a Child)

कुसमायोजित बालक की शिक्षा व्यवस्था

ऐसे बालक को कुशल प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा शिक्षा दी जानी चाहिए। दृश्य श्रव्य सहायक सामग्री की सहायता से ऐसे बालक में अध्ययन के प्रति रुचि उत्पन्न की जानी चाहिए। ऐसे बालकों का धैर्य, सहानुभूति के साथ मनोवैज्ञज्ञनिक उपचार किया जाना चाहिए। ऐसे बालकों को व्यावसायिक शिक्षा तकनीकी शिक्षा भी लाभप्रद है।

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *