तीसा की भयानक आर्थिक मंदी से उबारने के लिए किस अर्थशास्त्री ने प्रयास किया था ?
तीसा की भयानक आर्थिक मंदी से उबारने के लिए किस अर्थशास्त्री ने प्रयास किया था ?
उत्तर :- तीसा की भयानक आर्थिक मंदी जो सन् 1929 से 1933 तक रही थी, उसे प्रो० केन्स ने उबारने का प्रयास किया था।
उन्होंने राष्ट्रीय आय की धारणा को नये सिरे से विचार किया। केन्स के अनुसार राष्ट्रीय आय को उपभोक्ता वस्तुओं तथा विनियोग वस्तुओं पर किए गए कुल व्यय के योग के रूप में व्यक्त किया जाता है।