मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 11

मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 11

1. बुद्ध ने अपने जीवन की अंतिम वर्षा ऋतु कहाँ बिताई थी ?
(a) श्रावस्ती में
(b) वैशाली में
(c) कुशीनगर में
(d) सारनाथ में
2. अशोक राम विहार निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित था ?
(a) वैशाली
(c) कौशाम्बी
(b) पाटलिपुत्र
(d) श्रावस्ती
3. कलिंग नरेश सम्बन्धित था ? खारवेल किस वंश से
(a) चेदि
(b) कदम्ब
(c) हर्यक
(d) कलिंग
4. महाबलीपुरम का सप्तरथ मंदिर बनवाया गया था
(a) महेन्द्र वर्मन द्वारा
(b) नरसिंह वर्मन द्वारा
(c) परमेश्वर वर्मन द्वारा
(d) नन्दि वर्मन द्वारा
5. पाल वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) धर्मपाल
(b) देवपाल
(c) गोपाल
(d) रामपाल
6. दक्षिण भारत के भगवान रंगनाथ (जिन्हें भगवान वेंकटेश भी कहते हैं), का मंदिर स्थित है –
(a) बिलिगिरि गंगा पहाड़ी पर
(b) तिरुमल्ला पहाड़ी पर
(c) नन्दी पहाड़ी पर
(d) चामुण्डी पहाड़ी पर
7. कल्हण कृत राजतरंगिणी में कुल कितने तरंग है ?
(a) आठ
(b) नौ
(c) दस
(d) ग्यारह
8. शेरशाह को दफनाया गया था
(a) कालिंजर में
(b) सासाराम में
(c) जौनपुर में
(d) पटना में
9. निम्न में से किसने ‘गुलरुखी’ उपनाम से अपनी कविताओं की रचना की ?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) बहलोल लोदी
(c) सिकन्दर लोदी
(d) इब्राहीम लोदी
10. बाबर ने सर्वप्रथम ‘पादशाह’ की पदवी धारण की थी
(a) फरगना में
(b) काबुल में
(c) दिल्ली में
(d) समरकन्द में
11. निम्नलिखित में से किसने रामायण का फारसी भाषा में अनुवाद किया था ? 
(a) मुल्ला शेरी
(b) अबुल फजल
(c) फैजी
(d) अब्दुल कादिर बदायूँनी
12. निम्न में से कौन शाहजहाँ के शासनकाल का ‘राजकवि’ था ?
(a) कलीम
(b) काशी
(c) कुदसी
(d) मुनीर
13. पेशवाई (Peshwaship) को कब समाप्त किया जाता था?
(a) 1858 में
(b) 1818 में
(c) 1861 में
(d) 1802 में
14. वाण्डिवाश के युद्ध (1760) में –
(a) फ्रेंच ने ब्रिटिश को हराया
(b) ब्रिटिश ने डंच को हराया
(c) ब्रिटिश ने फ्रेंच को हराया
(d) डच ने ब्रिटिश को हराया
15. बोर्ड ऑफ कंट्रोल की स्थापना किस अधि नियम के अंतर्गत की गई ? 
(a) रेग्यूलेटिंग अधिनियम, 1773
(b) सेटलमेन्ट अधिनियम, 1781
(c) चार्टर अधिनियम, 1813
(d) पिट्स इण्डिया अधिनियम, 1784
16. प्रथम आंग्ल- मैसूर युद्ध (1767-69) में कौन विजयी हुआ ? 
(a) अंग्रेज
(b) हैदर अली
(c) मराठा
(d) हैदराबाद का निजाम
17. भारतीय व्यापार में ईस्ट इंडिया कम्पनी का एकाधिकार समाप्त किया गया – 
(a) 1793 में
(b) 1803 में
(c) 1813 में
(d) 1833 में
18. ‘नील दर्पण’ नाटक का लेखक कौन था ? 
(a) तारानाथ बन्धोपाध्याय
(b) तारानाथ घोष
(c) दीनबन्धु मित्र
(d) बंकिम चन्द्र चटर्जी
19. 1857 के संग्राम को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का नाम किसने दिया ?
(a) वी. ए. स्मिथ
(b) पी.ई. रोबर्ट्स
(c) वी. डी. सावरकर’
(d) उपर्युक्त सभी
20. भारतीय दुर्भिक्ष संहिता, 1883 का निर्माण निम्नलिखित में से किस आयोग द्वारा किया गया था?
(a) हंटर आयोग
(b) हार्टोग आयोग
(c) स्ट्रेची आयोग
(d) इन्डिगो आयोग
21. 1857 के संग्राम के निम्नलिखित केंद्रों में से सबसे पहले अंग्रेजों ने किसे पुनः अधिकृत किया?
(a) झाँसी
(b) मेरठ
(c) दिल्ली
(d) कानपुर
22. मुस्लिम लीग के निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में एम.ए. जिन्ना 14 सूत्रीय प्रस्ताव रखा था?
(a) 1927
(b) 1928
(c) 1929
(d) 1930
23. निम्नलिखित में से कौन काकोरी काण्ड मुकदमें में सरकारी वकील था ?
(a) मोहनलाल सक्सेना
(b) जगत नारायण मुल्ला
(c) कृष्ण बहादुर
(d) प्रभात चन्द्र
24. निम्नलिखित में से किसने कहा था “स्वराज हमाराजन्मसिद्ध अधिकार है “?
(a) एम. के. गाँधी
(b) जी. के. गोखले
(c) बी. जी. तिलक
(d) दादाभाई नौरोजी
25. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) चांग ला – जम्मू एवं कश्मीर
(b) रोहतांग – हिमाचल प्रदेश
(c) बोमड़ी ला – अरुणाचल प्रदेश
(d) से ला – उत्तराखण्ड
26. निम्नलिखित में से कुंचीकल जलप्रपात की सही ऊँचाई कौन सी है ?
(a) 335 मीटर
(c) 399 मीटर
(d) 455 मीटर
(b) 337 मीटर
27.  केरल का कुट्टानाड (या कुट्टानाडु) प्रसिद्ध है
(a) मीठे पानी की झील के लिए
(b) भारत का न्यूनतम ऊँचाई वाला क्षेत्र
(c) एक प्रवालद्वीप के लिए
(d) भारत के सबसे पश्चिम में स्थित बिन्दु के लिए
28. निम्नलिखित में से कौन एक कर्नाटक, केरल एवं तमिलनाडु राज्यों के मिलन स्थल पर स्थित है ?
(a) अनाईमलाई पहाड़ियाँ
(b) पालनी पहाड़ियाँ
(c) नन्दी पहाड़ियाँ
(d) नीलगिरि पहाड़ियाँ
29. निम्नलिखित पहाड़ियों में कौन सी पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट के मिलन स्थल को बनाती है ?
(a) अनाईमलाई पहाड़ियाँ
(b) अक्षांबु पहाड़ियाँ
(c) नीलगिरि पहाड़ियाँ
(d) इलायची पहाड़ियाँ
30. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें सिंचाई के अंतर्गत कुल कृषि क्षेत्र (2011) का प्रतिशतांश सर्वाधिक है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा
31. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
(a) कोलकात्ता – हुगली क्षेत्र – टीटागढ़
(b) छोटा नागपुर क्षेत्र – शिवकाशी
(c) मुम्बई – पुणे क्षेत्र – अम्बरनाथ
(d) अहमदाबाद – बड़ौदा क्षेत्र – भरुच
32. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) मोरमुगाव – गोवा
(b) पाराद्वीप – ओडिशा
(c) मंगलोर – कर्नाटक
(d) मुण्द्रा- आन्ध्र प्रदेश
33. निम्नलिखित रेल सुरंगों का लम्बाई के अनुसार सही अवरोही क्रम क्या है ?
(a) पीर पंजाल, कारबुद, नाथूवाड़ी, बरदेवादी
(b) कारबुद, पीर पंजाल, नाथूवाड़ी, बरदेवादी
(c) बरदेवादी, नाथूबाड़ी, पीर पंजाल, कारबुद
(d) नाथूवाड़ी, बरदेवादी, कारबुद, पीर पंजाल
34. निम्नलिखित में से किसने सुझाया था कि पृथ्वी का धुरी पर अवस्था बदलना जलवायु परिवर्तन के लिए एक कारक है ?
(a) रॉबर्ट हुक
(b) मिलुटिन मिलन कोलिच
(c) जॉर्ज सिम्पसन
(d) टी.सी. चैम्बरलिन
35. नीचे दिए गए कूट से अधोलिखित महाद्वीपों को क्षेत्रफल के अनुसार सही अवरोही क्रम में चुनिए –
(a) यूरोप
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) अफ्रीका
(d) दक्षिणी अमेरिका
कूट :
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 1, 3, 2
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 3, 4, 1, 2
36. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
(a) रैडक्लिफ रेखा- भारत और पाकिस्तान के बीच
(b) मैगीनाट रेखा – फ्रांस और जर्मनी के बीच
(c) डूरण्ड रेखा – बांग्लादेश और भारत के बीच
(d) हेन्डेनबर्ग रेखा – बेल्जियम और जर्मनी के बीच
37. निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्रफल के आधार पर वृहत्तम है ?
(a) न्यूजीलैण्ड उत्तरीद्वीप
(b) न्यूफाउण्डलैण्ड
(c) न्यूजीलैण्ड दक्षिणी द्वीप
(d) जावा
38. निम्नलिखित महाद्वीपों में से किसमें देशों की संख्या अधिकतम है ?
(a) अफ्रीका
(b) यूरोप
(c) एशिया
(d) दक्षिणी अमेरिका
39. दश्त-ए-लुट अवस्थित है
(a) ईरान में
(b) लीबिया में
(c) केन्या में
(d) नाइजीरिया में
40. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) प्रेयरीज- उत्तरी अमेरिका
(b) पम्पाज – दक्षिणी अमेरिका
(c) स्टेपीज – यूरोप
(d) वेल्ड – ऑस्ट्रेलिया
41. निम्नलिखित जनगणना दशकों में से किसमें जनसंख्या परिवर्तन का न्यूनतम प्रतिशांत अंकित किया गया था ?
(a) 1971-1981
(b) 1981-1991
(c) 1991-2001
(d) 2001 – 2011
42. निम्नलिखित दशकों में से किसमें भारत में जनगणना वृद्धि दर उच्चतम थी ? 
(a) 1901-1911
(b) 1961-1971
(c) 2001-2011
(d) 1981-1991
43. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की योजना अवधि थी
(a) 2004-09
(b) 2005-10
(c) 2006-11
(d) 2007-12
44. भारतीय घास एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है ?
(a) बीकानेर में
(b) जबलपुर में
(c) भोपाल में
(d) झाँसी में
45. भारत में निम्न में से किसका निर्यात सर्वाधिक है?
(a) कृषि एवं सम्बन्ध उत्पाद
(b) अभियांत्रिकी माल
(c) वस्त्र
(d) रसायन एवं सम्बन्धित उत्पाद
46. निम्नलिखित में से कौन सी बासमती चावल की संकर प्रजाति है?
(a) पूसा आर एच-10
(b) पूसा सुगन्ध – 3
(c) पूसा बासमती – 1
(d) पूसा सुगन्ध-5
47. पर्णीय छिड़काव के लिए सबसे प्रचलित उर्वरक है –
(a) सोडियम नाइट्रेट
(b) अमोनियम क्लोराइड
(c) यूरिया
(d) डी.ए.पी.
48. भारत में आर्थिक सर्वेक्षण प्रकाशित किया जाता है –
(a) वित्त मंत्रालय द्वारा
(b) योजना आयोग द्वारा
(c) वाणिज्य मंत्रालय द्वारा
(d) भारत सांख्यिकी संस्थान द्वारा
49. वर्ष 2001-2011 के दौरान जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक रही
(a) मध्य प्रदेश में
(b) राजस्थान में
(c) बिहार में
(d) उत्तर प्रदेश में
50. संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को अंगीकृत किया गया था –
(a) 25 अक्टूबर, 1948 को
(b) 26 नवम्बर, 1949 को
(c) 26 नवम्बर, 1948 को
(d) 25 अक्टूबर, 1949 को
51. यह किसने कहा है: ‘मुझे इस आरोप के सम्बंध में कोई क्षमा नहीं माँगनी है कि संविधान के प्रारूप में गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट, 1935 के एक बड़े भाग को पुनः उत्पादित कर दिया गया है ? 
(a) डॉ. राजेन्द प्रसाद
(b) सरदार पटेल
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) डॉ. बी. आर अम्बेडकर
52. निम्नलिखित में से भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद कानून के समक्ष समानता से सम्बन्धित है ?
(a) अनुच्छेद 16
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 14
(d) अनुच्छेद 13
53. निम्नलिखित में से कौन भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त छः मूल अधिकारों में से नहीं है ?
(a) समानता का अधिकार
(b) विरोध का अधिकार
(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(d) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
54. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) मानव के दुर्व्यापार तथा बलात्श्रम का प्रतिषेध अनुच्छेद 23
(b) अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण-अनुच्छेद 29
(c) संवैधानिक उपचारों का अधिकारअनुच्छेद 32
(d) शिक्षा संस्थाओं की स्थापना तथा प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार – अनुच्छेद 31
55. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा एक अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है तथा किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता है? 
(a) अनुच्छेद 17
(b) अनुच्छेद 16
(c) अनुच्छेद 15
(d) अनुच्छेद 28
56. संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक निम्नलिखित में से कौन है ? 
(a) राष्ट्रपति
(b) न्यायपालिका
(c) संसद
(d) मंत्रिमंडल
57. भारतीय संविधान का कौन सा भाग संविधान की आत्मा कहलाता है?
(a) मूल अधिकार
(b) राज्य की नीति के निर्देशक तत्व
(c) संविधान का आमुख
(d) संवैधानिक उपचारों के प्रति अधिकार
58. निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है ? 
(a) संसदात्मक सरकार
(b) अध्यक्षात्मक सरकार
(c) स्वतंत्र न्यायपालिका
(d) संघात्मक सरकार
59. बिना संसद के सदस्य हुये कोई व्यक्ति मंत्रिपरिषद् का सदस्य रह सकता है – 
(a) तीन वर्ष तक
(b) दो वर्ष तक
(c) एक वर्ष तक
(d) छ: महीने तक
60. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I
A. अनुच्छेद 76
B. अनुच्छेद 148
C. अनुच्छेद 75 (1)
D. अनुच्छेद 131
सूची-II
1. भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
2. सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार
3. भारत का महान्यायवादी
4. केंद्रीय मंत्रियों की नियुक्ति
कूट :
A  B  C  D
(a)     1   2   3   4
(b)     3   1   4   2
(c)     4   1   2   3
(d)     2   3   4   1
61. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य अनुच्छेद 170 के उस प्रावधान का अपवाद है, जिसमें कहा गया है कि एक राज्य के विधान सभा के गठन में साठ से कम सदस्य नहीं होंगे?
(a) सिक्किम
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) हरियाणा
(d) उत्तरांचल
62. संसद में ‘शून्य – काल’ का समय है –
(a) सुबह 9 बजे से 10 बजे तक
(b) सुबह 10 बजे से 11 बजे तक
(c) सुबह 11 बजे से 12 बजे तक
(d) दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक
63. भारत के संविधान के अंतर्गत एक धन विधेयक को प्रस्तुत किया जाता है –
(a) राज्य सभा में
(b) लोक लेखा समिति में
(c) लोक सभा में
(d) लोकसभा तथा राज्य सभा में एक ही साथ
64. निम्नलिखित में से कौन लोक सभा के सत्र का अवसान करने के लिये प्राधिकृत है ? 
(a) लोक सभा का अध्यक्ष
(b) महान्यायवादी
(c) संसदीय कार्य मंत्री
(d) राष्ट्रपति
65. लोक लेखा समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है
(a) लोक सभा में
(b) राष्ट्रपति कार्यालय में
(c) वित्त मंत्रालय में
(d) प्रधानमंत्री कार्यालय में
66. अनुच्छेद 108 के अंतर्गत लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक आहूत की जाती है
(a) राज्य सभा के सभापति द्वारा
(b) लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा
(c) प्रधानमंत्री द्वारा
(d) राष्ट्रपति द्वारा
67. संघीय क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व प्राप्त है
(a) लोकसभा में
(b) राज्य सभा में
(c) संसद के दोनों सदनों में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
68. भारत के संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से किसकों राज्यों की सीमाओं को परिवर्तित करने की शक्ति प्राप्त है ?
(a) संसद को
(b) लोकसभा को
(c) संसद के दोनों सदनों में
(d) सर्वोच्च न्यायालय को
69. लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के लिये प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान में किया गया है
(a) अनुच्छेद-221 द्वारा
(b) अनुच्छेद-222 द्वारा
(c) अनुच्छेद-331 द्वारा
(d) अनुच्छेद 230 द्वारा
70. भारतीय संविधान की अभिभावकत्व निहित है
(a) राष्ट्रपति में
(b) लोकसभा में
(c) सर्वोच्च न्यायालय में
(d) मंत्रिमण्डल में
71. 1991 की नयी आर्थिक नीति में अपनायी गई मुख्य रणनीति थी
(a) उदारीकरण
(b) निजीकरण
(c) वैश्वीकरण
(d) उपर्युक्त सभी
72. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूठों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I
A. दत्त समिति (1969)
B. वाँचू समिति (1971)
C. राजमन्नार समिति (1971)
D. चक्रवर्ती समिति (1985)
सूची-II
1. औद्योगिक लाइसेंस
2. प्रत्यक्ष कर
3. केंद्र-राज्य सम्बन्ध
4. मौद्रिक प्रणाली
कूट :
A  B  C  D
(a)     1   2   3   4
(b)     1   2   4   3
(c)     4   3   2   1
(d)     4   1   3   2
73. 1949 में भारत सरकार द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय आय समिति का अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन था ?
(a) सी. आर. राव
(b) पी. सी. महालनोबिस
(c) वी. के. आर. वी. राव
(d) के. एन. राज
74. भारत की निम्नलिखित पंचवर्षीय योजनाओं में से किसने ‘सामाजिक न्याय एवं समानता के साथ सम्वृद्धि’ पर बल दिया ?
(a) 9वीं
(b) 8वीं
(c) 7वीं
(d) 6वीं
75. भारत में पहली बार मूल्य संवर्धित कर लागू हुआ था
(a) 2007 में
(b) 2006 में
(c) 2005 में
(d) 2008 में
76. निम्नलिखित में से किस परिघटना का उपयोग ऑप्टिकल फाइबर में किया जाता है ?
(a) व्यतिकरण
(b) अपवर्तन
(c) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(d) ध्रुवण
77. एक कटा हुआ हीरा जगमगाहट के साथ चमकता है
(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
(b) प्रकाश के अवशोषण के कारण
(c) कुछ स्वाभाविक गुण के कारण
(d) इसके आण्विक संरचना के कारण
78. सूर्य के प्रकाश के रंगों की संख्या होती है – 
(a) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 7
79. निम्नलिखित में से कौन विद्युत का सर्वोत्तम चालक है?
(a) माइका
(b) ताम्बा
(c) स्वर्ण
(d) चाँदी
80. किसी अर्द्धचालक का प्रतिरोध गर्म करने पर – 
(a) स्थिर रहता है
(b) घटता है
(c) बढ़ता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
81. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ? 
(a) ऐस्कॉर्बिक अम्ल – नींबू
(b) माल्टोस – माल्ट
(c) ऐसीटिक अम्ल – दही
(d) फॉर्मिक अम्ल-लाल चींटी
82. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ सर्वाधिक मजबूत होता है ?
(a) जर्मन सिल्वर
(b) पीतल
(c) स्टील
(d) ग्रैफीन
83. निम्नलिखित में से किस पदार्थ का उपयोग बर्तनों को चमकीला बनाने के लिए किया जाता है ?
(a) ऐलम
(b) कैलोमेल
(c) जिंक क्लोराइड
(d) जिंक ऑक्साइड
84. जल का अधिकतम घनत्व होता है
(a) 373 केल्विन पर
(b) 277 केल्विन पर
(c) 273 केल्विन पर
(d) 269 केल्विन पर
85. सेल्सियस तथा फॉरेनहाइट थर्मामीटर एकसमान पाठ्यांक दर्शायेंगे
(a) – 40° पर
(b) 40° पर
(c) 100° पर
(d) 212° पर
86. हाइड्रोजन बम विकसित किया गया था –
(a) एडबर्ड टेलर द्वारा
(b) बरनर बॉन ब्रॉन द्वारा
(c) जे. रॉबर्ट ओपन हीमर द्वारा
(d) सैमुअल कोहेन द्वारा
87. भारत में भारी जल बनाया जाता है
(a) ट्रॉम्बे में
(b) असम में
(c) दिल्ली में
(d) भिलाई में
88. सभी जैव-यौगिकों में सर्वाधिक आवश्यक मूल तत्व है
(a) गंधक
(b) कार्बन
(c) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रोजन
89. निम्नलिखित में से किस यौगिक का उपयोग अग्नि-रोधक कपड़ा बनाने में किया जाता है ?
(a) सोडियम सल्फेट
(b) मैग्नीशियम सल्फेट
(c) फेरस सल्फेट
(d) ऐल्यूमीनियम सल्फेट
90. निम्नलिखित में से कौन एक विस्फोटक नहीं है ?
(a) नाइट्रोक्लोरोफॉर्म
(b) टी.एन.जी.
(c) टी. एन.टी.
(d) पोटैशियम क्लोरेट
91. निम्नलिखित में से कौन सा जैव रूपान्तरण मानव शरीर को अधिकतम ऊर्जा प्रदान करता है ?
(a) ADP-AMP
(b) ATP ADP
(c) ADP-ATP
(d) AMP-ADP
92. निम्नलिखित में से कौन सा लवण मानव हड्डियों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है ?
(a) मैग्नीशियम क्लोराइड
(b) कैल्सियम कार्बोनेट
(c) कैल्सियम फॉस्फेट
(d) सोडियम क्लोराइड
93. BMD परीक्षण का पूर्ण रूप क्या है ? 
(a) बोन मैरी डेंसिटी
(b) बोन मिनरल डेंसिटी
(c) बोन मैरो डेफिसियेंसी
(d) बोन मैरो डिफरेन्शियेशन
94. इन्सुलिन होता है
(a) स्टेरॉयड
(b) कार्बोहाइड्रेट
(c) प्रोटीन
(d) वसा
95. निम्नलिखित में से कौन सा यौगिक, मानव शरीर में संगृहीत नहीं रहता है ? 
(a) ग्लाइकोजन
(b) अमीनो अम्ल
(c) वसा
(d) टोकोफेरॉल
96. मानव शरीर का भार होता है
(a) ध्रुवों पर अधिकतम
(b) पृथ्वी की सतह पर सब जगह एकसमान
(c) विषुवत रेखा पर अधिकतम
(d) मैदानी भागों की अपेक्षा पर्वतों पर अधिक
97. प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए सुरक्षित लोकसभा सीटों की संख्या क्रमश: है
(a) 02 और 04
(b) 01 और 05
(c) 03 और 03
(d) 01 और 04
सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान कहाँ पेड़ काट कर लोगों ने सरकार की नीतियों का विरोध किया
(a) राँची
(b) चक्रधरपुर
(c) हजारीबाग
(d) गिरिडीह
98. सुमेलित कीजिए –
वृहद परियोजना – जिला
(A) पुरानी जलाशय परियोजना (i) राँची
(B) उत्तरी कोयल परियोजना (ii) देवघर
(C) अजय बैराज परियोजना (iii) दुमका
(D) कांची सिंचाई परियोजना (iv) पलामू
कूट :
A    B   C   D
(a)     iii   iv   ii   i
(b)      i     ii   iii  iv
(c)     ii      i    iv   iii
(d)     iv    iii   i     ii
99. जनगणना 2011 के अन्तिम आंकड़ों के अनुसार झारखण्ड में जनसंख्या घनत्व निम्नलिखित में से कितना है ?
(a) 338
(b) 410
(c) 414
(d) 490
100. झारखण्ड में प्रवाहित होने वाली एकमात्र नदी कौन – सी है, जो स्वतंत्र रूप से समुद्र में गिरती है ? 
(a) दामोदर
(b) स्वर्णरेखा
(c) बराकर
(d) अजय

व्याख्या सहित उत्तर

1. (c) महात्मा बुद्ध अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में हिरण्यवती नदी के तट पर स्थित कुशीनारा (वर्तमान में कुशीनगर) पहुँचे। जहाँ उन्होंने अपने जीवन की अंतिम तृतवर्षा ऋतु बिताई। यहीं पर 483 ई. पू. में 80 वर्ष की अवस्था में महापरिनिर्वाण प्राप्त किया।
2. (b) तृतीय बौद्ध संगीत का आयोजन 251 ई. पू. पाटलिपुत्र के अशोक राम विहार नामक स्थान पर मोग्गलिपुत्ततिस्स की अध्यक्षता में अशोक के शासनकाल में हुआ था।
3. (a) कलिंग का चेदि शासक खारवेल भारतीय इतिहास के महानतम सम्राटों में से एक था। ओडिशा प्रान्त के भुवनेश्वर से 3 मील की दूरी पर स्थित उदयगिरी पहाड़ी की हाथीगुफा से उसका एक बिना तिथि का अभिलेख प्राप्त हुआ है। इसमें खारवेल के बचपन, शिक्षा, राज्याभिषेक तथा राजा होने के बाद से तेरह वर्षों तक के शासनकाल की घटनाओं का क्रमबद्ध विवरण दिया हुआ है। यह अभिलेख खारवेल का इतिहास जानने का एकमात्र स्रोत है।
4. (b) महाबलीपुरम् के सप्तरथ मंदिर का निर्माण नरसिंह वर्मन प्रथम द्वारा करवाया गया था। महाबलीपुरम् के एकाश्मक रथों का निर्माण नरसिंह वर्मन प्रथम के द्वारा करवाया गया था। रथ मंदिरों में धर्मराज रथ, अर्जुन रथ, भीमरथ, नकुल रथ, सहदेव रथ, द्रोपदी रथ प्रमुख थे। सबसे बड़ा धर्मराज रथ तथा सबसे छोटा द्रौपदी रथ है। महेन्द्र वर्मन प्रथम (600-630 ई.) ने मत्तविलास प्रहसन नामक परिहास नाटक की रचना की।
5. (c) पाल वंश की स्थापना बौद्ध धर्म के अनुयायी गोपालं (750-770 ई.) ने की थी। गोपाल के पश्चात उसका पुत्र धर्मपाल (770-810 ई.) पाल वंश का राजा हुआ। उसने बंगाल को उत्तरी भारत के प्रमुख राज्यों की श्रेणी में स्थापित कर दिया।
6. (b) दक्षिण भारत का भगवान रंगनाथ (जिन्हें भगवान वेंकटेश भी कहते हैं) का मंदिर तिरुपति में स्थित है तथा यह सागर तल से 3200 फीट की ऊँचाई | पर स्थित है, तिरुमला की पहाड़ियों पर बना है।
7. (a) कश्मीर में हिंदू राज्य का इतिहास हमें कल्हण कृत राजतंगिंणी से प्राप्त होता है। इस ग्रन्थ की रचना कल्हण ने राजा जय सिंह ( 1127-1159 ई.) के शासनकाल में की थी। इसमें कुल 8 तरंग हैं।
8. (b) शेरशाह का मकबरा, बिहार के शाहाबाद के सासाराम नामक स्थान पर एक तालाब के बीच ऊँचे चबूतरे पर बना हुआ है। यह आकार एवं गौरव, दोनों दृष्टियों से भारतीय मुस्लिम निर्माण कला का चमत्कार है तथा हिन्दू एवं मुस्लिम वास्तुकलात्मक विचारों का अद्भुत प्रदर्शन करता है।
9. (c) सिकंदर लोदी 17 जुलाई, 1489 ई, को दिल्ली के सिंहासन पर बैठा । वह लोदी वंश का महानतम् शासक था। 1504 ई. में उसने राजस्थान के शासकों पर नियंत्रण के ध्येय से यमुना नदी के किनारे आगरा नामक नवीन नगर बसाया और इसे अपनी राजधानी बनाया। नाप का पैमाना ‘गज – ए – सिकंदरी’ उसी के समय आरम्भ किया गया। वह एक उदार, न्यायप्रिय व परिश्रमी शासक था। उसने निर्धनों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था की। उसके आदेश से एक आयुर्वेदिक ग्रंथ का फारसी में अनुवाद किया गया, जिसका नाम ‘फरहंगे- सिकंदरी’ रखा गया। उसके समय में गायन विधा के एक श्रेष्ठ ग्रंथ ‘लज्जत – ए – सिकंदरशाही’ की रचना हुई। सिकंदर लोदी शहनाई सुनने का बहुत शौकीन था । वह ‘गुलरुखी’ उपनाम से कविताएँ लिखता था।
10. (b) बाबर ने 1504 ई. में काबुल पर अधि कार कर लिया और परिणामस्वरूप उसने 1507 ई. में ‘पादशाह’ की उपाधि धारण की।
11. (d) अकबर के शासनकाल में बदायूँनी ने ‘रामायण’ का, राजा टोडरमल ने ‘भागवत पुराण’ का, इब्राहिम सरहिन्दी ने ‘अथर्ववेद’ का, फैजी ने गणित की पुस्तक ‘लीलावती’ का, मुकम्मल खाँ गुजराती ने ज्योतिष शास्त्र की पुस्तक ‘तजक’ का, ‘जहाँन-ए-जफर’ नाम से, अब्दुर्रहीम खान-ए-खाना ने ‘तुजुक – ए – बाबरी’ का, तथा मौलाना शाह मुहम्मद शाहाबादी ने कश्मीर के इतिहास ‘राजतरंगिणी’ का फारसी भाषा में अनुवाद किया।
12. (a) शाहजहाँ के शासनकाल का राजकवि कलीम था । ‘काशी’ जो मराठा काल में 1761 ई. के पानीपत के तृतीय युद्ध के प्रत्यक्षदर्शी थे, इन्होंने ही मराठों की हार की सूचना काव्य के रूप में पेशवा को दी थी
13. (b) तृतीय आंग्ल मराठा युद्ध (1818 ई.) में मराठों की पराजय के साथ ही पेशवाई को समाप्त कर दिया गया था।
14. (c) 22 जनवरी, 1760 ई. को वाण्डिवाश के युद्ध में आयरकूट के नेतृत्व में अंग्रेजी सेना ने लाली के नेतृत्व वाली फ्रांसीसी सेना को परास्त कर दिया था। परिणामस्वरूप 16 जनवरी, 1761 ई. को पाणि डचेरी पर अंग्रेजी का अधिकार हो गया।
15. (d) पिट्स इण्डिया एक्ट-1784 के तहत् ईस्ट इंडिया कम्पनी के वाणिज्य संबंधी विषयों को छोड़कर सभी सैनिक, असैनिक तथा राजस्व संबंधी मामलों को एक नियंत्रण बोर्ड के अधीन कर दिया गया। इस बोर्ड में एक चांसलर ऑफ एक्सचेकर, एक राज्य सचिव तथा उनके द्वारा नियुक्त चार प्रीवी कौंसिल के सदस्य होते थे। इसी अधिनियम के द्वारा भारत में प्रशासन गवर्नर जनरल तथा तीन सदस्यीय परिषद में केंद्रित हो गया। इस नियम द्वारा द्वैध शासन की शुरुआत हुई, जो 1858 तक विद्यमान रही ।
16. (b) प्रथम आंग्ल- मैसूर युद्ध (1767-69 ई.) में हैदर ने अंग्रेजी सेना को परास्त कर दिया था।
17. (c) समकालीन यदभाव्यम के सिद्धान्त तथा अंग्रेजों के यूरोपीय व्यापार बन्द होने के कारण से कंपनी के व्यापारिक अधिकार को समाप्त करने के लिए 1813 का चार्टर एक्ट लाया गया। इस एक्ट के द्वारा कंपनी को भारतीय व्यापार के एकाधिकार को समाप्त कर दिया गया। यद्यपि उसके चीन तथा चाय के व्यापार का एकाधिकार बना रहा, जिसे अंतिम रूप से 1833 में समाप्त किया गया।
18. (c) 1857 के विद्रोह के ठीक बाद बंगाल में नील विद्रोह हुआ। बंगाल के वे काश्तकार जो अपने खेतों में चावल की खेती करना चाहते थे। नील की खेती से इंकार करने वाले किसानों को नील बागान मालिकों के दमन चक्र का सामना करना पड़ता था। सितंबर, 1859 में उत्पीड़ित किसानों ने यूरोपीय बागान मालिकों के विरुद्ध विद्रोह कर दिया। किसानों पर नील बागान मालिकों के अत्याचारों का चित्रण दीनबंधु मित्र ने अपने नाटक ‘नील दर्पण’ में किया है।
19. (c) वी.डी. सावरकर ने अपनी पुस्तक ‘इंडियन वार ऑफ इंडिपेंडेंस, 1857’ में इस विद्रोह को सुनियोजित व प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की संज्ञा दी है ।
20. (c) भारतीय दुर्भिक्ष संहिता- 1883 का निर्माण स्ट्रेची आयोग द्वारा किया गया था। रिचर्ड स्ट्रेची की अध्यक्षता में 1878 ई. में एक अकाल आयोग का गठन किया और इसके समय में बम्बई, मद्रास, हैदराबाद, पंजाब एवं मध्य भारत में भयानक अकाल पड़ा। रिपन ने शैक्षिक सुधारों के अन्तर्गत 1882 ई. में विलियम हण्टर की अध्यक्षता में एक शिक्षा आयोग गठित किया। इसकी सिफारिशें प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षा तक ही सीमित थी। महिला शिक्षा एवं निजी क्षेत्रों को शिक्षा क्षेत्रों में बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया।
21. (c) 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजी सेना ने निकलसन तथा हडसन नामक अंग्रेज अधिकारियों के नेतृत्व में सर्वप्रथम दिल्ली पर कब्जा किया। 20 सितम्बर, 1857 को दिल्ली केंद्र के विद्रोही नेता बहादुराशाह ने अंग्रेजी सेना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था।
22. (c) जिन्ना ने 28 मार्च, 1929 को दिल्ली में मुस्लिम लीग के अधिवेशन में अपना 14 सूत्रीय प्रस्ताव रखा था। यह अधिवेशन जिन्ना की अध्यक्षता में ही सम्पन्न हुआ था। जिन्ना की 14 सूत्रीय मांगों का कारण नेहरू रिपोर्ट में मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचक मंडल की सुविधा को न देना था।
23. (b) हिन्दुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा 9 अगस्त, 1925 को उत्तर रेलवे के लखनऊ-सहारनपुर संभाग के काकोरी नामक स्थान पर ‘8 डाउन ट्रेन’ में डकैती डालकर सरकारी खजाने को लूट लिया गया। यह घटना काकोरी काण्ड के नाम से प्रसिद्ध है। सरकार ने समूचे षड्यंत्र का पता लगाकर 29 क्रांतिकारियों को गिरफ्तार किया, जिसमें रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला, रोशन लाल, राजेन्द्र लाहिड़ी आदि पर मुकदमा चलाकर उन्हें फाँसी दे दी गई। इस मुकदमें में सरकारी वकील जगत नारायण मुल्ला थे।
24. (c) “स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है” नामक अमर कथन बाल गंगाधर तिलक का है। उदारवादी नेता दादा भाई नौरोजी को ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इण्डिया कहा जाता था। इन्होंने धन के निष्कासन का सिद्धान्त प्रतिपादित किया और इक्कीसवां कांग्रेस का अधिवेशन 1905 में बनारस में गोपाल कृष्ण गोखले की अध्यक्षता में ‘हुआ था। ‘करो या मरो’ नारा 1942 ई. में गांधी जी द्वारा दिया गया। भारत की आजादी का अन्तिम मन्तव्य था।
25. (d) से ला दर्रा अरुणाचल प्रदेश के तवाँग जिले में 4170 मी. (13680 फीट) की ऊँचाई पर स्थित है। रोहतांग दर्रा हिमांचल प्रदेश में है व बोमडीला द अरुणाचल प्रदेश में है तथा चांग ला दर्रे का सम्बन्ध जम्मू-कश्मीर से है। जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र नमें स्थित काराकोरम दर्रा भारत का सबसे ऊँचा दर्रा (5634 मी.) है।
26. (d) कुंचीकल जलप्रपात कर्नाटक के शिमोगा जिले में है। इसकी ऊँचाई 1500 फीट (455 मी.) है। सम्प्रति भारत के कुछ अन्य महत्वपूर्ण जलप्रपातो की ऊँचाई निम्नवत है- जोग या गरसोप्पा 255 मी., येन्ना 183 मी., बिहार 100 मी., शिवसमुद्रम 90 मी. इत्यादि।
27. (b) केरल का कुट्टानाड भारत का न्यूनतम ऊँचाई वाला क्षेत्र है। यह विश्व के कुछ ऐसे स्थानों में से एक है जहाँ पर खेती समुद्र तल से 4 से 10 फीट (1.2 से 3 मी.) नीचे होती है।
28. (d) नीलगिरि भारत के दक्षिणी भाग में स्थित एक पर्वतमाला है। यह पश्चिमी घाट श्रृंखला का हिस्सा है। नीलगिरी पर्वत श्रृंखला का विस्तार तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल राज्यों में है। इसकी सबसे ऊँची चोटी दोदाबेट्टा है, जिनकी ऊँचाई 2637 मी. है।
29. (c) पहाड़ियों की रानी के नाम से विख्यात नीलगिरी पहाड़ियाँ पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट के सम्मिलन स्थल को बनाती हैं। दोदाबेट्टा (2637 मी. ) इस पहाड़ी की सर्वोच्च चोटी है। टोडा जनजाति यहीं निवास करती है।
30. (d)
31. (b) शिवकाशी तमिलनाडु में मदुरै 74 किमी. दूर स्थित एक नगर जो पटाखों, माचिस और छपाई के कारखानों हेतु प्रसिद्ध है। शिवकाशी पश्चिमी घाट के पूर्वी ओर स्थित है।
32. (d) मुण्द्रा पोर्ट भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का पोर्ट है। इसका संचालन अडानी पोर्ट्स और सेज लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। यह गुजरात प्रांत के कच्छ जिले में स्थित है। अतः विकल्प (d) सुमेलित नहीं है, व शेष सुमेलित हैं।
33. (a) रेल सुरंगों की लम्बाई निम्नवत हैपीरपंजाल 11 किमी., नाथूवाड़ी 4.3 किमी., बरदेवादी 4 किमी.।
34. (b) मिलुटिन मिलन कोलिच नामक भूगोलवेत्ता ने सुझाया था कि पृथ्वी का धुरी पर अवस्था बदलना जलवायु परिवर्तन के लिए एक कारक है।
35. (d) विश्व में कुल सात महाद्वीप हैं, जिनका क्षेत्रफल इस प्रकार है –
महाद्वीप – क्षेत्रफल (वर्ग किमी)
एशिया – 44,579,000
अफ्रीका – 30,065,000
उत्तरी अमेरिका – 24,256,000
दक्षिणी अमेरिका – 17,819,000
अंटार्कटिका – 13,209,000
यूरोप – 9,938,000
ऑस्ट्रेलिया – 7,687,000
36. (c) डूरण्ड रेखा पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान के मध्य (अविभाजित भारत एवं अफगानिस्तान के (मध्य) सर मार्टिग डूरंड (ब्रिटेन) द्वारा 1896 में सीमा रेखा निर्धारित की गई थी।
37. (c) न्यूजीलैंड दक्षिणी प्रशान्त महासागर में ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्व में स्थित है। इसकी खोज पुर्तगाली यात्री आबेल तस्मान ने की थी, जिसे 1769 में कैप्टन जेम्स कुक द्वारा प्रमाणित किया गया। यह 23 द्वीपों का देश है। दक्षिणी द्वीप न्यूजीलैण्ड का सबसे बड़ा द्वीप है।
38. (a) अफ्रीका महाद्वीप में 54 देश, यूरोप महाद्वीप में 51 देश, एशिया महाद्वीप में 50 देश और दक्षिण अमेरिका महाद्वीप 12 देश आते हैं।
39. (a) दश्त-ए-लुट ईरान में स्थित विश्व का 25वाँ सबसे बड़ा रेगिस्तान है। यह विश्व के सबसे सूखे एवं गर्म स्थानों में से एक है।
40. (d) विकल्पों में दिये गये नाम प्रेयरीज पम्पाज स्टेपीज वेल्ड में सभी घास की भूमियाँ है। इनमें प्रेयरीज का संबंध उत्तरी अमेरिका व पम्पाज का संबंध दक्षिणी अमेरिका से स्टेपीज का यूरोप से जबकि वेल्ड का संबंध दक्षिण अफ्रीका से है। अतः विकल्प (d) सुमेलित है।
41. (d) 2001-2011 के दशक में जनसंख्या परिवर्तन का न्यूनतम प्रतिशतांश ( 17.7% ) दर्ज किया गया था। जबकि भारत की जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि 1961-71 के दशक में 24.80% हुई थी।
42. (b) भारत की जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि 1961-71 के दशक में 24.80% दर्ज की गई थी। इसके पश्चात् 1971-81 में 24.66%, 1981-91 में 23.87% दर्ज की गई।
43. (d) 11वीं पंचवर्षीय योजना 1 अप्रैल, 2007 से प्रवर्तन में आयी व इस पंचवर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य ‘तीव्रतम एवं समावेशी विकास’ था।
44. (d) भारतीय घास एवं चारा अनुसंधान संस्थान झाँसी में स्थित है, जबकि राष्ट्रीय खरपतवार विज्ञान अनुसंधान केंद्र जबलपुर में है, व इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट भोपाल में स्थित है तथा बीकानेर में ऊँट अनुसंधान केंद्र है।
45. (b) भारत द्वारा अन्य देशों को निर्यात किये जाने वाले समानों में अभियांत्रिकी माल सर्वाधिक होता है। आर्थिक समीक्षा 2014-15 के अनुसार वर्ष 2013-14 में शीर्ष निर्यात राशि वाली मदें, मशीनरी, परिवहन और लोहा सहित धात्विक विनिर्माण, रत्न एवं आभूषण, रसायन और सम्बन्ध उत्पाद, ‘सिले’ सिलाये वस्त्र ।
46. (c) पूसा बासमती -1 बासमती चावल की संकर प्रजाति है। IARI द्वारा हाल के वर्षों में विकसित की गई बासमती चावल की उन्नत किस्में हैं, पूसा 1460 एवं पूसा 1401, इसमें पूसा 1960 जिसका ब्राण्ड नाम सुगंध है, दुनिया का पहला सुपर फाइन अनाज है तथा किसानों तक पहुँचने वाला पहला बायोटेक चावल है। भारत के बासमती चावल ( पूसा बासमती-1 व पूसा बासमती 1121) निर्यात में 75% योगदान पूसा बासमती 1121 का है।
47. (c) पर्णीय छिड़काव के लिए सबसे प्रचलित उर्वरक यूरिया है। सोडियम नाइट्रेट मिट्टी पर क्षारीय | प्रभाव डालती है व अमोनियम क्लोराइड मिट्टी पर अम्लीय प्रभाव डालती है।
48. (a) भारत में आर्थिक सर्वेक्षण वित्त मंत्रालय द्वारा संसद में वार्षिक वित्तीय विवरण से पूर्व प्रस्तुत किया जाता है। आर्थिक सर्वेक्षण में अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं की ताजा स्थिति के साथ-साथ अर्थव्यवस्था के समक्ष विद्यमान चुनौतियों का भी लेखा जोखा होता है।
49. (c) प्रश्नानुसार दिये राज्यों में वर्ष 2001 से 2011 के दौरान सर्वाधिक दशकीय जनसंख्या वृद्धि बिहार की 25.4% रही, जबकि राजस्थान की 21.3% मध्य प्रदेश की 20.30% तथा उत्तर प्रदेश की 20.2% रही।
50. (b) 1946 ई. को कैबिनेट मिशन योजना ने भारतीय संविधान सभा के व्यावहारिक प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। 26 नवम्बर 1949 ई. को भारत की जनता ने प्रभुत्व सम्पन्न लोकतांत्रिक गणराज्य का संविधान स्वीकार किया।
51. (d) ब्रिटिश शासनकाल के दौरान 1935 का भारत सरकार अधिनियम पारित किया गया। जिसमें केन्द्र और राज्यों के बीच शक्तियों का बटँवारा किया गया था तथा राज्य में द्वैध शासन समाप्त कर केंद्र में द्वैध शासन को लागू किया गया था। इसमें एकीकृत भारतीय संघ के निर्माण का प्रावधान रखा गया, जिसके अंतर्गत ब्रिटिश भारत एवं देशी रिसायतों से मिलकर भारतीय संघ का निर्माण किया जाना था तथापि रियासतों की अनिच्छा के कारण इस संघ का निर्माण नहीं किया जा सका।
52. (c) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 14 ‘विधि के समक्ष समता’ से सम्बन्धित है, इसका अर्थ यह है कि राज्य सभी व्यक्तियों के लिये एकसमान कानून बनायेगा तथा उन पर एक समान लागू करेगा।
53. (b) ‘विरोध का अधिकार’ मूल अधिकारों की श्रेणी में नहीं आता है। समानता का अधिकार संविधान के अनु. 14 से 18 में वर्णित है तथा शोषण के विरुद्ध अधिकार अनु. 23 व 24 में दिया गया है व धर्म की स्वतन्त्रता का अधिकार अनु. 25 से 28 में वर्णित है।
54. (d) शिक्षा संस्थाओं की स्थापना तथा प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार अनु. 30 के अन्तर्गत आता है। अतः प्रश्नानुसार विकल्प (d) सुमेलित नहीं है व अन्य विकल्प सुमेलित हैं।
55. (a) भारत का संविधान समानता के अधि कार के अन्तर्गत (अनु. 14 से 18) में अनु. 17 का सम्बन्ध अस्पृश्यता के अंत से है, इसमें अस्पृश्यता को दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखा गया है।
56. (b) संविधान के अन्तर्गत न्यायपालिका को मूल अधिकारों का संरक्षक घोषित किया गया है। वे अधिकार जो किसी व्यक्ति के जीवन स्वतन्त्रता एवं अभिवृद्धि के लिये आवश्यक हैं और जिन्हें राज्य के विरुद्ध न्यायपालिका का संरक्षण प्राप्त होता है, मौलिक अधिकार कहलाते हैं।
57. (c) भारतीय संविधान का आमुख जिसे हम प्रस्तावना या उद्देशिका कहते हैं को संविधान की आत्मा कहा जाता है। जबकि भारतीय संविधान में दिये गये मौलिक अधिकारों के अन्तर्गत अनु. 32 में वर्णित संवैधानिक उपचारों के अधिकार को डॉ. अम्बेडकर ने संविधान की आत्मा कहा है।
58. (b) अध्यक्षीय शासन प्रणाली भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है। भारतीय संविधान, भारत में एक संसदीय शासन प्रणाली की अनुशंसा करता है, संविधान में वर्णित व्यवस्था के अनुसार भारत का राष्ट्रपति अनु. 75 (1) के तहत प्रधानमंत्री की नियुक्ति करेगा तथा संसदीय परम्पराओं के अनुसार हमेशा प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार ही ( कुछ विशेष कार्यों को छोड़कर) हमेशा कार्य करेगा। भारत में न्यायपालिका स्वतन्त्र रूप से अपना कार्य करती है। सम्प्रति भारत में संघात्मक सरकार के लिये ‘यूनियन गवर्नमेंट’ का प्रयोग होता है, न कि ‘फेडरल गवर्नमेंट’ ।
59. (d) बिना संसद का सदस्य हुये कोई व्यक्ति मंत्रिपरिषद का सदस्य 6 माह तक रह सकता है। मंत्रिपरिषद में बने रहने के लिये 6 माह में उसे संसद के दोनों सदनों में से किसी भी एक सदन की सदस्यता लेना अनिवार्य है।
60. (b) सही सुमेल है
सूची-I
अनुच्छेद – 76 A.
B. अनुच्छेद – 148
C. अनुच्छेद-75 (1)
D. अनुच्छेद- 131
सूची-II
1. भारत का महान्यायवादी
2. भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
3. केन्द्रीय मंत्रियों की नियुक्ति
4. सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार
61. (a) प्रश्नानुसार दिये गये राज्यों में सिक्किम एक ऐसा राज्य है जिसमें सदस्यों की संख्या 32 है, जो कि अनुच्छेद 170 के प्रावधान का अपवाद है। जम्मू कश्मीर विधान सभा में 87 सदस्य है तथा हरियाणा में 90 सदस्य हैं जबकि उत्तरांचल में 70 सदस्य हैं।
62. (d) संसद में शून्य काल का समय दोपहर 12 से 1 के बीच का होता है। ‘शून्यकाल’ शब्द का वर्णन संसदीय संचालन नियम में नहीं हैं। शून्य काल का नाम समाचार पत्रों द्वारा दिया गया है, इस काल के दौरान सदस्य अविलम्बनीय महत्व के मामलों को उठाते हैं तथा उस पर तुरन्त कार्यवाही चाहते हैं।
63. (c) राजस्व एकत्रित करने के लिये संसद में धन से सम्बद्ध विधेयक को धन विधेयक कहते हैं। संविधान के अनु. 110 (1) के उपखण्ड (क) से (छ) तक में उल्लिखित विषयों से सम्बन्धित विधेयक को धन विधेयक कहा जाता है। लोकसभा में लाया गया विधेयक ‘धन विधेयक’ है या नहीं, इसका निर्णय लोकसभा अध्यक्ष करता है।
64. (d) राष्ट्रपति संसद का अभिन्न अंग होता है। राष्ट्रपति को संविधान द्वारा अनेक प्रकार की शक्तियां प्रदान की गई हैं, जिनमें विधायी शक्तियों के अन्तर्गत राष्ट्रपति को संसद के सदनों को करने आहूत सत्रावसान करने तथा लोकसभा भंग करने सम्बन्धी अधिकार प्राप्त हैं।
65. (a) लोकलेखा समिति में सदस्यों की संख्या 22 होती हैं, जिसमें 15 सदस्य लोकसभा से व 7 सदस्य राज्यसभा से होते हैं। इस समिति का अध्यक्ष विपक्ष के किसी सदस्य को बनाया जाता है। इसका प्रमुख कार्य है- नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदनों की जांच करना एवं भारत सरकार के व्यय के लिये सदन द्वारा प्रदान की गई राशियों का विनियोग दर्शाने वाली लेखाओं की जांच करना।
66. (d) अनु. 108 के तहत राष्ट्रपति को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाने का अधि कार है। संयुक्त अधिवेशन तीन स्थितियों में बुलाए जाते हैं- (i) एक सदन द्वारा पारित विधेयक को दूसरे सदन द्वारा अस्वीकार करने पर (ii) एक सदन द्वारा सुझाये गये संशोधन दूसरे सदन द्वारा अस्वीकार होने पर (iii) एक सदन द्वारा पारित विधेयक दूसरे सदन के पास भेजा जाय और सदन 6 माह तक उस पर कोई निर्णय न ले।
67. (c) लोसभा की सदस्य संख्या 552 से अधिक नहीं हो सकती जिसमें 530 प्रतिनिधि राज्यों से एवं 20 सदस्य संघीय क्षेत्रों से निर्वाचित किए जा सकते है।
68. (a) भारतीय संविधान के अन्तर्गत संसद को राज्य की सीमाओं में परिवर्तन का अधिकार हैं। संविधान के अनु. 3 के अन्तर्गत नये राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन संसद विधि द्वारा कर सकती है।
69. (c) भारत के संविधान में अनुच्छेद 331 के अन्तर्गत यह प्रावधान किया गया है कि, यदि राष्ट्रपति यह समझे कि लोकसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के लोगों का उचित प्रतिनिधित्व नहीं है, तो वह इस समुदाय के लोगों का लोकसभा में मनोनयन कर सकता है।
70. (c) भारतीय संविधान का अभिभावकत्व भारत के सर्वोच्च न्यायालय में निहित है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124 के अन्तर्गत भारत के लिये एक उच्चतम न्यायालय का गठन किया गया है तथा संविधान में ही सर्वोच्च न्यायालय को अन्तिम रूप से संविधान का संरक्षक घोषित किया गया है।
71. (d) 1991 की आर्थिक नीति में अपनायी गई, मुख्य ऱणनीति में उदारीकरण के अन्तर्गत ही निजीकरण एवं वैश्वीकरण की नीतियां भी शामिल है। ध्यातव्य है कि स्वतन्त्रता के बाद इस नयी उदार आर्थिक नीति का विचारक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पी. वी. नरसिंम्हाराव को माना जाता है।
72. (a) दत्त समिति (1969) का संबंध औद्योगिक लाइसेसिंग से, वाँचू समिति (1971) का संबंध प्रत्यक्ष कर से, राजमन्नार समिति (1971) का संबंध केन्द्र-राज्य संबंध से और चक्रवर्ती समिति (1985) का संबंध मौद्रिक प्रणाली से है।
73. (b) 1949 में भारत सरकार द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय आय समिति के अध्यक्ष पी.सी. महालनोबिस थे।
74. (a) 9वीं पंचवर्षीय योजना (1997-2002) का मुख्य उद्देश्य ‘सामाजिक न्याय और समानता के साथ आर्थिक संवृद्धि’ था । इस उद्देश्य प्राप्ति हेतु जीवन स्तर, रोजगार सृजन, आत्म निर्भरता एवं क्षेत्रीय संतुलन जैसे चार क्षेत्रों पर विशेष जोर दिया गया।
75. (c) भारत में पहली बार मूल्य संवर्धित कर 1 अप्रैल 2005 से 22 राज्यों एवं 7 केन्द्र शासित प्रदेशों में लागू हुआ, तथा जनवरी 2007 में तमिलनाडु, पुडुचेरी में 1 अप्रैल, 2007 को एवं उत्तर प्रदेश 1 जनवरी 2008 से इसे लागू किया गया।
76. (c) आप्टिकल फाइबर प्रकाश सिग्नल को इसकी तीव्रता में बिना क्षय हुए एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्थानान्तरित किया जा सकता है। प्रकाश तन्तु क्वार्ट्ज कांच के बहुत लम्बे तथा पतले हजारों रेशों से मिलकर बना होता है। यह पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर आधारित होता है।
77. (a) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण हीरा अत्यधिक चमकता है- (i) प्रकाश सघन माध्यम से विरल माध्यम में जा रहा हो। (ii) आपतन कोण क्रांतिक कोण से बड़ा है।
78. (d) सूर्य के प्रकाश में रंगों की संख्या सात होती है, विभिन्न रंगों का आधार से ऊपर की ओर क्रम (VIBGYOR) के रूप में होता है। वर्ण विक्षेपण किसी पारदर्शी पदार्थ में भिन्न-भिन्न रंगों के प्रकाश के भिन्न-भिन्न चाल होने के कारण होता है। अतः किसी पदार्थ का अपवर्तनांक भिन्न-भिन्न रंगों के प्रकाश के लिए भिन्न-भिन्न होता है।
79. (d) चाँदी एक चमकदार पीलापन लिये हुये श्वेत धातु है। यह बहुत ही अधातवर्ध्य और तम होता है। इसके इसी गुण के कारण इसका उपयोग आभूषण निर्माण में होता है। यह उष्मा एवं विद्युत का सुचालक है।
80. (b) अर्द्धचालक ऐसे पदार्थ होते हैं जिनकी – विद्युत चालकता, चालकों और कुचालकों के मध्य होती है, अर्थात् जिनकी विद्युत प्रतिरोधकता चालकों से अधिक परंतु कुचालकों से कम होती है। अर्द्ध चालक का प्रतिरोध ताप बढ़ने पर कम होता है। अर्द्ध चालकों की प्रतिरोधकता सामान्य ताप 102 तथा 1 ओम के मध्य होती है।
81. (c) एसिटिक अम्ल दही में नहीं पाया जाता है। यह अम्ल मुख्यतः सिरका इत्यादि में पाया जाता है जबकि एस्कार्बिक अम्ल नींबू में, माल्टोस माल्ट में एवं फार्मिक अम्ल का चींटी से सम्बन्ध है।
82. (d) ग्रैफीन की खोज आंद्रेजीम व कोंसटांटिन नोवोसेलोव ने वर्ष 2004 में की। इसके लिए उन्हें 2010 के भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ग्रैफीन न केवल बेहद पतला है बल्कि अब तक खोजे गए पदार्थों में सर्वाधिक मजबूत है।
83. (d) बर्तनों को चमकीला बनाने के लिए जिंक ऑक्साइड का प्रयोग किया जाता है। वस्तुओं को चमकीला बनाने में प्रयोग होने वाले कुछ अन्य ऑक्साइड इस प्रकार हैं- सिलिकॉन ऑक्साइड, एल्यूमीनियम ऑक्साइड, बेरियम ऑक्साइड, सोडियम ऑक्साइड आदि ।
84. (b) जल का अधिकतम् घनत्व 277 केल्विन पर होता है।
85. (a) सेल्सियम पैमाने में हिमांक को 0°C तथा भाप बिन्दु को 100°C अंकित किया जाता है तथा फारेनहाइट पैमाने में हिमांक को 32°F तथा भाप बिन्दु को 212°F अंकित किया जाता है। -40°C पर फारेनहाइट तथा सेल्सियस थर्मामीटरों का पाठयांक एक समान होता है।
86. (a) हाइड्रोजन बम का आविष्कार अमेरिकी वैज्ञानिक एडबर्ड टेलर ने 1952 ई. में किया। यह नाभिकीय संलयन पर आधारित होता है, यह परमाणु बम की अपेक्षा 1000 गुना अधिक शक्तिशाली होता है।
87. (a) ड्यूटीरियम के ऑक्साइड को भारी जल कहा जाता है क्योंकि इसमें ड्यूटेरियम होता है, जो हाइड्रोजन का एक भारी समस्थानिक है। इसका घनत्व साधारण जल से अधिक होता है और इसका उत्पादन महाराष्ट्र के ट्राम्बे में होता है।
88. (b) संसार के सभी जैव पदार्थ कार्बनिक यौगिक से बने होते हैं। कार्बनिक यौगिकों में कार्बन अनिवार्यतः पाया जाता है।
89. (d) एल्युमीनियम सल्फेट नामक यौगिक का उपयोग अग्निरोधी कपड़े के निर्माण में किया जाता है।
90. (a) नाइट्रोक्लोरोफॉर्म के अतिरिक्त तीनों ट्राइनाइट्रो ग्लीसरीन (T.N.G.), ट्राइनाइट्रो टॉल्वीन (T.N.T.) · और पोटैशियम क्लोरेट विस्फोटक है। नाइट्रोक्लोरोफॉर्म का प्रयोग निश्चेतक के रूप में लिया जाता है।
91. (b) पाइरुविक अम्ल के अणु के ऑक्सीकरण से ATP का एक अणु, पाँच NADH के व 1 अणु FADH, का बनता है। NADH के अणु से 3 अणु ATP के व FADH, के एक अणु से ATP के अणु प्राप्त होते हैं। ADP के 2 अणु ATP के दो अणु बनते हैं।
92. (c) मानव हड्डियों में सर्वाधिक मात्रा में कैल्शियम के यौगिक होते हैं। कैल्शियम हड्डियों अण्डे के छिलके एवं शंख का मुख्य अवयव है। दूध में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व कैल्शियम है।
93. (b) B.M.D. बोन मिनरल डेसिटी में हड्डियों में कैल्शियम की जाँच की जाती है और उसकी गुणवत्ता का पता भी किया जाता है।
94. (c) इसुलिन ( मधुसूदनी) अग्नाशय के अन्तःस्रावी भाग लैंगरहेंस की द्वीपिकाओं की बीटा कोशिकाओं से स्रावित होने वाला एक जन्तु हार्मोन है, जो शरीर में ग्लूकोज के उपापचय को नियंत्रित करता है। इंसुलिन के प्राथमिक संरचना की खोज ब्रिटिश जीव विज्ञानी फ्रेडरिक सैंगर ने की थी। यह प्रथम प्रोटीन था जिसकी श्रृंखला ज्ञात हो पायी थी। इस कार्य के लिए उन्हें 1958 का रसायन का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था। रासायनिक संरचना की दृष्टि से यह एक पेप्टाइड हार्मोन है जिसकी रचना 51 अमीनो अम्ल से होती है। इंसुलिन में जस्ता भी उपस्थित होता है। यह डहेलिया की जड़ों से भी प्राप्त किया जाता है। बैटिंग और वेस्ट द्वारा कृत्रिम इंसुलिन की खोज ने मानव इतिहास में मधुमेह पर विजय को अमर कर दिया है।
95. (b) अमीनो अम्ल के द्वारा ही प्रोटीन का निर्माण है। ये अम्ल मानव शरीर में संगृहीत नहीं रहते हैं। होता है अर्थात् अमिनो अम्ल प्रोटीन की छोटी इकाई
96. (a) मानव शरीर का भार ध्रुवों पर अधिकतम होता है। गुरुत्वीय त्वरण का मान ध्रुवों पर सबसे अधिक तथा भूमध्य रेखा सबसे कम होने के कारण मानव शरीर/पिण्ड का भार ध्रुवों पर अधिक होता है।
97. (b)
98. (b)
99. (a)
100. (c)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *