राजनीतिक दलों को प्रभावशाली बनाने के दो सुझाव दें।
राजनीतिक दलों को प्रभावशाली बनाने के दो सुझाव दें।
उत्तर- राजनीतिक दलों को प्रभावशाली बनाने के लिए निम्नलिखित उपाय हैं
(i) दल-बदल को रोकना- विधायकों और सांसदों को दल-बदल करने से रोकने के लिए संविधान में संशोधन किया गया। ऐसे निर्वाचित प्रतिनिधियों के पैसे के लोभ व सत्ता में रहने के लिए किया गया। नए कानून के अनुसार अपना दल बदलने वाले विधायक या सांसद को अपनी सीट भी गंवानी पड़ेगी। इस कानून से दल-बदल में कमी आई है। पार्टी का नेता जो भी फैसला करता है, विधायक या सांसद को उसे मानना ही होता है।
(ii) शपथ-पत्र – चुनाव आयोग ने पैसे और अपराधियों का प्रभाव कम करने के लिए एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के द्वारा चुनाव लड़ने वाले हर उम्मीदवार को अपनी संपत्ति का और अपने खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों का व्योरा एक शपथ-पत्र के माध्यम से देना अनिवार्य कर दिया है। इस व्यवस्था से लोगों को अपने उम्मीदवार के बारे में बहुत-सी पक्की सूचनाएँ उपलब्ध होने लगी है लेकिन जाँच करने की कोई व्यवस्था नहीं है।