संगोष्ठी तकनीकी के आवश्यक सोपानों का वर्णन कीजिये ।
संगोष्ठी तकनीकी के आवश्यक सोपानों का वर्णन कीजिये ।
उत्तर— संगोष्ठी तकनीकी के सोपान—
(1) पूर्व तैयारी करना– (a) समस्या का चयन, (b) समस्या का विभाजन कर अलग-अलग समूहों को देना, (c) पदाधिकारियों का चुनाव, (d) आवश्यक सहायक सामग्री, (e) समय का निर्धारण, (f) संगोष्ठी स्थल का चुनाव ।
(2) कार्यान्वयन– संगोष्ठी का प्रारम्भ अध्यक्ष करता है। वह समस्या पर संक्षिप्त परिचय देता है और छोटे समूहों को अलग-अलग कक्ष में संचालक के साथ चर्चा के लिए भेज देता है। विभिन्न समूह अपना प्रतिवेदन तैयार कर एक जगह संगोष्ठी स्थल पर एकत्र होकर अपने-अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हैं, इनके आधार पर प्रतिवेदन तैयार किया जाता है।
(3) मूल्यांकन– (i) छात्रों से प्रश्न पूछना, (ii) संगोष्ठी के प्रति प्रतिक्रियाएँ, (iii) सुझाव आमंत्रित ।
(4) विशेषताएँ– (i) स्वाध्याय की आदत का विकास, (ii) समस्या की तह तक पहुँचना, (iii) निर्णय क्षमता का विकास, (iv) क्रियाशीलता द्वारा अधिगम, (v) प्रतिभावान छात्रों के लिए श्रेष्ठ, (vi) मुख्य केन्द्र छात्र होता है, (vii) विद्यार्थी केन्द्रित विधि, (viii) उच्च मानसिक योग्यता का विकास ।
(5) सीमाएँ– (i) मूल्यांकन कठिन, (ii) अधिक श्रम साध्य, (iii) प्रभुत्व की आशंका, (iv) अधिक समय साध्य, (v) सभी विषयों के लिए अनुपयुक्त, (vi) कुशल प्रशिक्षकों का अभाव, (vii) पिछड़े बालकों के लिए अनुपयोगी ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here