सिविल सोसायटी क्या है ?
सिविल सोसायटी क्या है ?
उत्तर- सिविल सोसायटी का अर्थ है—गैर-सरकारी संगठन जैसे—सहकारी. व्यवसायिक एवं कर्मचारी संगठनों तथा वे व्यवस्थित संस्थानों जो राज्य एवं परिवार के बीच एक कड़ी का काम करते हैं। सिविल सोसायटी राज्य के शक्तियों पर नियंत्रण रखने, लोगों को लोकतांत्रिक तरीकों से जागरूक बनाने, मानवाधिकार की रक्षा करने, भ्रष्टाचार को समाप्त करने इत्यादि के लिए कार्य करती है।