सूचना का अधिकार क्या है ?
उत्तर :- सूचना का अधिकार आम आदमी को अधिकार संपन्न बनाने हेतु सरकार द्वारा उठाया गया कदम है। सूचना के अधिकार का तात्पर्य है कोई भी व्यक्ति अभिलेख, इमेल, आदेश, दस्तावेज, नमूने और इलेक्ट्रॉनिक आँकड़ा आदि से सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
![](https://i0.wp.com/jaankarirakho.in/wp-content/uploads/2022/07/5a666e84-3940-412d-94a7-90c1d124408e-1.jpg?resize=800%2C256&ssl=1)