अधिगम प्रोन्नति के लिए प्रतिपुष्टि क्यों आवश्यक है ? स्पष्ट कीजिए।
अधिगम प्रोन्नति के लिए प्रतिपुष्टि क्यों आवश्यक है ? स्पष्ट कीजिए।
अथवा
अधिगम प्रन्नोति के लिए प्रतिपुष्टि का क्या महत्त्व है ? स्पष्ट कीजिये ।
उत्तर – आंकलन के दौरान छात्रों को पृष्ठपोषण प्रदान करने का उद्देश्य उन्हें अधिगम में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करना है तथा उनके अधिगम को उचित दिशा प्रदान करना है। छात्रों को आंकलन से प्राप्त परिणामों के आधार पर कई प्रकार से, जैसे—लिखित रूप में, मल्टीमीडिया के द्वारा आदि पृष्ठपोषण प्रदान किया जा सकता है। पृष्ठपोषण के माध्यम से शिक्षक आंकलन हेतु निर्धारित उद्देश्यों की आसानी से प्राप्त कर सकता है। आंकलन का उद्देश्य होता है छात्रों के व्यक्तित्व से समस्त पहलुओं की जाँच करना और उसके आधार पर उचित उपचारात्मक शिक्षण प्रदान करना। अतः जब छात्रों को आंकलन के आधार पर पृष्ठपोषण प्रदान किया जाता है तो छात्र उसमें और अधिक सुधार करने का प्रयत्न करता है जिससे शिक्षकों को अधिक प्रयत्न नहीं करना पड़ता है और कभी-कभी शिक्षक मात्र निर्देशक या परामर्शदाता के रूप में ही कार्य करता है। आंकलन के माध्यम से शिक्षक छात्रों के अधिगम में आने वाली बाधाओं को ज्ञात करके उसको दूर करने का उपाय करता है तथा आवश्यक होने पर अपने शिक्षण में भी सुधार करता है। वहीं छात्र शिक्षकों द्वारा प्राप्त पृष्ठपोषण के द्वारा अपने अधिगम एवं व्यक्तित्व के विभिन्न पक्षों में सुधार करता है। शिक्षक एवं छात्र दोनों के लिए आंकलन एवं पृष्ठपोषण गतिविधियों की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं—
(1) इसके माध्यम से शिक्षक एवं छात्र दोनों अपने कार्य की गुणवत्ता का आंकलन कर सकते हैं।
(2) एक-दूसरे के कार्य हेतु सहकर्मी पृष्ठपोषण प्रदान करने में सक्षम बनाया जा सकता है।
(3) इसके माध्यम से वे अपनी अधिगम/शिक्षण आवश्यकताओं की पहचान कर सकते हैं और अपने अधिगम एवं शिक्षण लक्ष्यों का निर्धारण भी कर सकते हैं।
(4) आंकलन के माध्यम से उन्हें सहयोगात्मक परियोजनाओं (Collaborative) में व्यस्त रखा जा सकता है।
(5) अधिगम / शिक्षण में आने वाली समस्याओं एवं मुद्दों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here