अभिक्रमित अनुदेशन की विशेषताएँ लिखिये ।
अभिक्रमित अनुदेशन की विशेषताएँ लिखिये ।
उत्तर— अभिक्रमित अनुदेशन की विशेषताएँ निम्न है—
(1) इसमें छात्रों को अपनी व्यक्तिगत भिन्नताओं के अनुसार सीखने का अवसर दिया जाता है। प्रत्येक छात्र अपनी गति के अनुसार अध्ययन करता है।
(2) अभिक्रमित अनुदेशन में छोटे-छोटे पदों की सहायता से अधिगम स्वरूपों को उत्पन्न किया जाता है जिससे व्यवहार श्रृंखला विकसित होती है और अन्तिम उद्देश्यों की प्राप्ति की जाती है ।
(3) पाठ्यवस्तु को छोटे-छोटे पदों के रूप में प्रस्तुत किया जाता है जिसे छात्र सुगमतापूर्वक बोधगम्य कर लेते हैं । इन पदों को तार्किक क्रम में रखा जाता है।
(4) छात्र तथा अनुदेशन में अन्तः क्रिया होती है। छात्र प्रत्येक पद के लिए अनुक्रिया करता है जिससे वह नया ज्ञान सीखता है और सही अनुक्रिया से पृष्ठ-पोषण भी दिया जाता है।
(5) यह एक ऐसी प्रविधि है जिसमें अनुदेशन सामग्री को क्रमबद्ध में प्रस्तुत किया जाता है।
(6) इस प्रविधि के द्वारा अधिगम स्वरूपों का विकास किया जाता है और छात्रों को लगातार सही अनुक्रिया के लिए पुनर्बलन दिया जाता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here