Q & A उच्च संगठित पादप में वहनतंत्र के घटक क्या हैं ? July 6, 202219 Views 0 Comments उच्च संगठित पादप में वहनतंत्र के घटक क्या हैं ? उत्तर ⇒ उच्च संगठित पादप में वहनतंत्र के घटक हैं – (i) एक जाइलम है, जो मृदा से प्राप्त जल और खनिज लवणों को वहन करता है। दूसरा फ्लोएम, पत्तियों से जहाँ प्रकाशसंश्लेषण के उत्पाद संश्लेषित होते हैं, पौधे के अन्य भागों तक वहन करता है।