झारखण्ड का जनांकिकीय परिचय प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड का जनांकिकीय परिचय प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड का जनांकिकीय परिचय

स्व- मूल्यांकन
1. झारखण्ड की ग्रामीण जनसंख्या है 
(a) 72.03%
(b) 74.06%
(c) 75.07%
(d) 76.0%
2. जनसंख्या की दृष्टि से झारखण्ड का भारत में कौन-सा स्थान है ? 
(a) 9वाँ
(b) 11वाँ
(c) 13वाँ 
(d) 14वाँ
3. जनसंख्या की दृष्टि से झारखण्ड का सबसे छोटा जिला है 
(a) गढ़वा
(b) गोड्डा
(c) लातेहार
(d) लोहरदगा
4. राज्य में कितने ऐसे जिले हैं, जिनकी जनसंख्या 10 लाख से कम है ? 
(a) 8 
(b) 9
(c) 10
(d) 12
5.  वर्ष 2001-11 के मध्य राज्य की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी रही ? 
(a) 22.42% 
(b) 23.46%
(c) 24.52%
(d) 26.48%
6. जनसंख्या वृद्धि में झारखण्ड का देश के कुल राज्यों/संघशासित क्षेत्रों में स्थान है
(a) 9वाँ
(b) 10वाँ 
(c) 11वाँ
(d) 12वाँ
7. झारखण्ड का जनसंख्या घनत्व है
(a) 414
(b) 426
(c) 418
(d) 428
8. जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से झारखण्ड का भारत के सभी राज्यों/संघशासित क्षेत्रों में कौन-सा स्थान है ? 
(a) 12वाँ
(b) 13वाँ
(c) 14वाँ 
(d) 15वाँ
9. झारखण्ड का सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला है 
(a) बोकारो
(b) पश्चिमी सिंहभूम
(c) धनबाद 
(d) देवघर
10. किस जिले का जनसंख्या घनत्व सबसे कम है ?
(a) पाकुड़
(b) जामताड़ा
(c) खूँटी
(d) सिमडेगा
11. जनगणना 2011 के के अनुसार झारखण्ड  का लिंगानुपात कितना है? 
(a) 947
(b) 985
(c) 949
(d) 963
12. वर्ष 2001 की तुलना में वर्ष 2011 में लिंगानुपात कितना बढ़ा है ?
(a) 8 प्रतिव्यक्ति
(b) 12 प्रतिव्यक्ति
(c) 18 प्रतिव्यक्ति
(d) 20 प्रतिव्यक्ति
13. राज्य के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिले पश्चिमी सिंहभूम का लिंगानुपात कितना है ?
(a) 997
(b) 1,005 
(c) 1,007
(d) 993
14. झारखण्ड का न्यूनतम लिंगानुपात जिला कौन-सा है?
(a) रामगढ़
(b) बोकारो
(c) देवघर
(d) धनबाद
15. राज्य की साक्षरता दर (वर्ष 2011 के अनुसार) है
(a) 64.6%
(b) 66.4%
(c) 63.5%
(d) 65.7%
16. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड की पुरुष साक्षरता दर क्या है ?
(a) 76.08%
(b) 67.00%
(c) 70.67%
(d) 67.45%
17.  झारखण्ड में कितने प्रतिशत महिलाएँ साक्षर हैं ?
(a) 55.4%
(b) 56.7%
(c) 57.3%
(d) 58.2%
18. झारखण्ड का सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जिला कौन-सा है ?
(a) धनबाद
(b) बोकारो
(c) रांची 
(d) पश्चिमी सिंहभूम
19.  0 – 6 आयु वर्ग में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है ?
(a) पाकुड़
(b) पश्चिमी सिंहभूम 
(c) लोहरदगा
(d) सिमडेगा
20. झारखण्ड राज्य में कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत शहरों में निवास करता है ?
(a) 22%
(b) 24% 
(c) 26%
(d) 28%
21. झारखण्ड की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत जनजातियों का भाग है ?
(a) 24.14%
(b) 26.12% 
(c) 23.67%
(d) 25.16%
22. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, झारखण्ड की कुल जनसंख्या का कितने प्रतिशत अनुसूचित जातियाँ राज्य में निवास करती हैं ?
(a) 12.1%
(b) 13.1%
(c) 14.1%
(d) 15.1%
23. जनसंख्या की दृष्टि से सर्वाधिक अनुसूचित जाति वाला जिला कौन-सा है ?
(a) गुमला
(b) पलामू
(c) धनबाद
(d) लोहरदगा
24. राज्य के सर्वाधिक नगरीकृत प्रतिशतता वाले जिलों में कौन-सा क्रम सही है?
(a) धनबाद > पूर्वी सिंहभूम > बोकारो > रामगढ़
(b) पूर्वी सिंहभूम > बोकारो > रामगढ़ > धनबाद
(c) बोकारो > रामगढ़ > धनबाद > पूर्वी सिंहभूम
(d) पूर्वी सिंहभूम > धनबाद > बोकारो > रामगढ़
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *