झारखण्ड में कृषि एवं पशुपालन प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
झारखण्ड में कृषि एवं पशुपालन प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
झारखण्ड में कृषि एवं पशुपालन
स्व- मूल्यांकन न
1. झारखण्ड के लोगों की आजीविका का मुख्य आधार है
(a) कृषि एवं पशुपालन
(b) खनिज पदार्थ
(c) कुटीर उद्योग
(d) बड़े उद्योग
2. ‘खल्लु कृषि’ किस राज्य की स्थानीय कृषि का नाम है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) असम
(c) पंजाब
(d) झारखण्ड
3. झारखण्ड राज्य की प्रमुख फसल कौन-सी है?
(a) धान (चावल)
(b) मक्का
(c) गेहूँ
(d) जौ
4. झारखण्ड में मुख्यतः कितने प्रकार की फसलें उत्पन्न होती हैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
5. भदई किस प्रकार की फसल है?
(a) रबी
(b) खरीफ
(c) जायद
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
6. धान का लगभग 50% उत्पादन निम्न में से किन जिलों में होता है ?
(a) रांची, हजारीबाग, गढ़वा, पलामू, सिंहभूम
(b) गुमला, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका, पलामू
(c) सिंहभूम, रांची, गुमला, दुमका
(d) पलामू, चाईबासा, हजारीबाग, रांची
7. उत्पादन की दृष्टि से झारखण्ड की दूसरी फसल कौन-सी है ?
(a) गेहूँ
(b) ज्वार
(c) मक्का
(d) मडुआ
8. निम्नलिखित में से मोटा अनाज है
(a) जौ
(b) रागी
(c) ज्वार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
9. निम्न में से कौन-सी फसल सबसे कम समय में तैयार होती है?
(a) मडुआ
(b) जौ
(c) सरसों
(d) ज्वार-बाजरा
10. किस फसल को बैसाखी फसल भी कहा जाता है ?
(a) गरमा
(b) जायद
(c) खरीफ
(d) रबी
11. उत्पादन की दृष्टि से किस फसल का स्थान झारखण्ड में तीसरा है ?
(a) मक्का
(b) गेहूँ
(c) गन्ना
(d) जौ
12. झारखण्ड में गेहूँ के प्रति हेक्टेयर उत्पादन की दृष्टि से किस जिले का प्रथम स्थान है ?
(a) पलामू
(b) हजारीबाग
(c) राँची
(d) गढ़वा
13. राज्य में जौ का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है ?
(a) गुमला
(b) चाईबासा
(c) खूँटी
(d) पलामू
14. चने का उत्पादक जिला है
(a) पलामू
(b) रांची
(c) हजारीबाग
(d) गढ़वा
15. झारखण्ड में कौन-सी दलहनी फसल का सर्वाधिक उत्पादन किया जाता है ?
(a) अरहर
(b) मसूर
(c) चना
(d) उड़द
16. राज्य में अरहर का सर्वाधिक उत्पादन किन जिलों में होता है ?
(a) पलामू एवं गढ़वा
(b) पलामू एवं गुमला
(c) गुमला एवं रांची
(d) गुमला एवं गढ़वा
17. किस फसल के अन्तर्गत हरी सब्जियों का विशेष स्थान है?
(a) रबी
(b) खरीफ
(c) जायद
(d) भदई
18. झारखण्ड में सबसे अधिक पशुधन किस जिले में पाया जाता है ?
(a) पलामू
(b) सिमडेगा
(c) गुमला
(d) रांची
19. निम्न में कहाँ सुअर प्रजनन केन्द्र है, जहाँ मार्कशायर नस्ल के सुअर का पालन किया जाता है ?
(a) गौरियाकरमा
(b) काँके एवं होटवार
(C) जमशेदपुर
(d) ये सभी
20. झारखण्ड में मत्स्यपालन अनुसन्धान केन्द्र कहाँ अवस्थित है ?
(a) बोकारो
(b) साहेबगंज
(c) रांची
(d) दुमका
21. निम्न कथनों पर विचार कीजिए
(a) झारखण्ड राज्य में मुख्य रूप से अमरूद, पपीता, लीची, केला इत्यादि का उत्पादन होता है।
(b) राज्य में आलू का उत्पादन लोहरदगा, राँची, हजारीबाग व दुमका जिलों में होता है।
(c) आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 के अनुसार, राज्य में 2016-17 में फलों व सब्जियों में 11.1% की वृद्धि दर्ज की गई।
(d) उपरोक्त सभी
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here