झारखण्ड में खनिज संसाधन प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड में खनिज संसाधन प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड में खनिज संसाधन

स्व- मूल्यांकन
1. रत्नगर्भा किसे कहते हैं ?
(a) बिहार को
(b) उत्तर प्रदेश को
(c) केरल को
(d) झारखण्ड को
2. झारखण्ड में स्टोर हाऊस ऑफ मिनरल्स किसे कहा जाता है ?
(a) गंगा घाटी
(b) दामोदर घाटी 
(c) पाट प्रदेश
(d) ये सभी
3. झारखण्ड राज्य को सर्वाधिक आय किस क्षेत्र से प्राप्त होती है ?
(a) वाणिज्य कर
(b) निबन्धन
(c) खनन एवं वन 
(d) परिवहन
4. भारत में खनिज उत्पादन में झारखण्ड का कौन-सा स्थान है ? 
(a) प्रथम 
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
5. धात्विक चट्टानें किस क्रम की चट्टानों में मिलती हैं?
(a) धारवाड़ 
(b) कडप्पा
(c) आर्कियन
(d) गोण्डवाना
6. झारखण्ड में अधिकांश लोहा किस लौह-अयस्क से लता है ? 
(a) ब्रोमाइट
(b) हेमेटाइट 
(c) मैग्नेटाइट
(d) सिडेराइट
7. लौह-अयस्क भण्डार की दृष्टि से झारखण्ड का भारत में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) पंचम 
(d) चतुर्थ
8. पश्चिमी सिंहभूम की कौन-सी  लौह-अयस्क खान एशिया की सबसे बड़ी खान है ?
(a) गुआ
(b) नोआमुण्डी 
(c) बादाम पहाड़
(d) किरीबुरू
9. भारत के कुल लौह-अयस्क भण्डार के सम्बन्ध में झारखण्ड के लौह-अयस्क भण्डार का अनुमानित प्रतिशत कितना है ? 
(a) 22%
(b) 25.7%
(c) 35%
(d) 40%
10. लौह-अयस्क का मुख्य उत्पादक जिला कौन-सा है ?
(a) पलामू
(b) हजारीबाग
(c) सिंहभूम 
(d) दुमका
11. कालेण्डा में कौन-सा अयस्क पाया जाता है ? 
(a) क्रोमाइट
(b) जस्ता
(c) टिन
(d) मैंगनीज
12. कौन-सा अयस्क झारखण्ड में कायान्तरित शैल समूह से प्राप्त किया जाता है, जिसका उपयोग इस्पात व स्टेनलेस स्टील बनाने में होता है ? 
(a) क्रोमाइट 
(b) वेनेडियम
(c) टिन
(d) ताँबा
13. क्रोमाइट का मुख्य उत्पादक जिला कौन-सा है ?
(a) पूर्वी सिंहभूम
(b) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(d) पश्चिमी सिंहभूम 
14. टिन किस खनिज स्तर से प्राप्त किया जाता है, जो आग्नेय चट्टानों में कच्ची धातु के रूप में होती है ? 
(a) लैक्सोराइट
(b) कैसिटेराइट 
(c) एन्थ्रोसाइट
(d) ये सभी
15. झारखण्ड में ताँबा उत्पादन किस क्रम के  शैल समूह से होता है ? 
(a) आर्कि क्रम
(b) कुड़प्पा क्रम
(c) धारवाड़ क्रम 
(d) पुराण क्रम
16. भारत में ताँबे की खदानों में झारखण्ड कौन-से स्थान पर है?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे 
(d) चौथे
17. झारखण्ड में ताँबा उत्पादन का मुख्य जिला कौन-सा है ?
(a) पूर्वी सिंहभूम 
(b) पश्चिमी सिंहभूम
(c) रांची
(d) हजारीबाग
18. झारखण्ड के किन दो जिलों में बॉक्साइट का उत्पादन सर्वाधिक होता है ? 
(a) पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम
(b) रांची एवं धनबाद
(c) पलामू एवं हजारीबाग
(d) गुमला एवं लोहरदगा
19. टंगस्टन का मुख्य खनिज क्या है ? 
(a) बुलफ्राम 
(b) साइलो मैलिन
(c) ब्रोमाइट
(d) हेमेटाइट
20. झारखण्ड की किस नदी के बालू के कणों को छानकर सोना प्राप्त किया जाता है ?
(a) बराकर नदी
(b) स्वर्णरेखा नदी 
(c) दामोदर नदी
(d) कोनार नदी
21. मध्य झारखण्ड में किस खनिज की प्रधानता है?  
(a) कोयला 
(b) लोहा
(c) ताँबा
(d) मैंगनीज
22. कोयला खनिज किस क्रम की चट्टानों में मिलता है ? 
(a) धारवाड़
(b) कुडप्पा
(c) गोण्डवाना
(d) आर्कियन
23. चन्द्रपुरा कोयला उत्पादन केन्द्र किस क्षेत्र के अन्तर्गत आता है ? 
(a) बराकर बेसिन क्षेत्र
(b) दामोदर घाटी कोयला क्षेत्र 
(c) अजय बेसिन क्षेत्र
(d) राजमहल पहाड़ी क्षेत्र
24. अजय बेसिन क्षेत्र के अन्तर्गत कौन-सा कोयला केन्द्र नहीं आता है ?
(a) करैया
(b) जयन्ती
(c) सहजोरी
(d) कुजू व चोप
25. उत्तरी कोयल बेसिन क्षेत्र के अन्तर्गत कौन-सा कोयला उत्पादक केन्द्र आता है ? 
(a) हुटार
(b) डाल्टेनगंज
(c) औरंगा नदी
(d) ये सभी 
26. जादूगोड़ा यूरेनियम खदान झारखण्ड के निम्नलिखित में से कौन-से जिले में स्थित है ?
(a) पूर्वी सिंहभूम 
(b) हजारीबाग
(c) खूँटी
(d) दुमका
27. सिंहभूम के पास जादूगोड़ा किसके लिए प्रसिद्ध है? 
(a) यूरेनियम की खानों के लिए 
(b) बॉक्साइट की खानों के लिए
(c) कोयले की खानों के लिए
(d) अभ्रक की खानों के लिए
28. थोरियम नामक आण्विक खनिज का विस्तार झारखण्ड के किन-किन जिलों में है ?
(a) गुमला व लोहरदगा
(b) पूर्वी सिंहभूम व दुमका
(c) कोडरमा व लातेहार
(d) रांची व धनबाद
29. माइका खान कहाँ अवस्थित है ? 
(a) रांची में
(b) कोडरमा में
(c) हजारीबाग में
(d) धनबाद में
30. झारखण्ड के किस जिले में अभ्रक बड़े पैमाने पर पाया गया है ?  
(a) रांची
(b) बोकारो
(c) गिरिडीह  
(d) लातेहार
31. उत्तर झारखण्ड में किस खनिज की प्रधानता है?
(a) कोयला
(b) लोहा
(c) अभ्रक
(d) ताँबा
32. झारखण्ड में मिलने वाले उत्तम किस्म के अभ्रक को क्या कहते हैं ? 
(a) सिल्की अभ्रक
(b) जूही अभ्रक
(c) रूबी अभ्रक 
(d) सुनहरी अभ्रक
33. अभ्रक की खानें पाई जाती हैं ?
(a) जमशेदपुर
(b) कोडरमा 
(c) बोकारो
(d) धनबाद
 34. झारखण्ड में किस जिले में अभ्रक की  सबसे बड़ी खान स्थित है ?
(a) कोडरमा
(b) धनबाद
(c) लातेहार
(d) चतरा
35. झारखण्ड के किस जिले को ‘भारत की अभ्रक राजधानी’ के नाम से जाना जाता है ?
(a) कोडरमा 
(b) दुमका
(c) रामगढ़
(d) साहेबगंज
36. झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से किसमें ग्रेफाइट बहुतायत मात्रा में पाया जाता है ? 
(a) पलामू  
(b) रांची
(c) बोकारो
(d) पूर्वी सिंहभूम
37. झारखण्ड में उच्च श्रेणी का चूना पत्थर किस जिले/क्षेत्र से प्राप्त किया जाता है ? 
(a) हजारीबाग
(b) सन्थाल परगना 
(c) जमशेदपुर
(d) ये सभी
38. वह कौन-सा खनिज है, जो मैग्नीशियम,  सिलिका तथा जल का मिश्रित रूप होता है, जिसके भण्डारण में झारखण्ड प्रथम स्थान पर आता है ? 
(a) एस्बेस्टस 
(b) कायनाइट
(c) डोलोमाइट
(d) अभ्रक
39. वह कौन-सा खनिज है, जिसका उपयोग लौह-इस्पात, सीसा, कागज, सीमेण्ट एवं गृह सामग्री इत्यादि उद्योगों में होता है, जिसका उत्पादन जिला पलामू है ? 
(a) डोलोमाइट 
(b) चीनी मिट्टी
(c) फेल्सपार
(d) स्फटिक
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *