झारखण्ड में पर्यटन प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
झारखण्ड में पर्यटन प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
झारखण्ड में पर्यटन
स्व-मूल्यांकन
1. किस पहाड़ी का नामकरण हुण्डरू नामक अंग्रेज अधिकारी के नाम पर हुआ ?
(a) डुम्बारी पहाड़ी
(b) मधुवन
(c) तेलियागढ़ी
(d) पारसनाथ
2. वर्ष 1954 में रांची में स्थापित देश का पहला म्यूजियम है
(a) आदिवासी म्यूजियम
(b) पारसनाथ
(c) कुन्दा गुफा
(d) मधुबन
3. बिरसा मुण्डा की प्रतिमा अवस्थित है
(a) कांके डैम
(b) आदिवासी म्यूजियम
(c) हरिहर धाम
(d) एल्बर्ट एक्का चौक
4. सम्मेद शिखर को और कौन-से रूप में जाना जाता है ?
(a) पारसनाथ पहाड़ी
(b) कैनरी पहाड़ी
(c) टैगोर पहाड़ी
(d) पुलडुंगरी
5. पारसनाथ के दर्शनीय स्थल हैं
(a) सीतानाला जलप्रपात
(b) गन्धर्वलाला जलप्रपात
(c) सहस्रकूट
(d) उपरोक्त सभी
6. झारखण्ड का सर्वाधिक गर्म कुण्ड जिसे सूर्यकुण्ड कहा जाता है, यह कहाँ स्थित है ?
(a) रांची
(b) हजारीबाग
(c) धनबाद
(d) बोकारो
7. काली कोकिला संगम क्षेत्र में कब मेला लगता है ?
(a) शिवरात्रि
(b) चैत्र नवमी
(C) गणेश चतुर्थी
(d) मकर संक्रान्ति
8. छोटानागपुर की रानी कहा जाता है
(a) बेसीनगर
(b) लोधा जलप्रपात
(c) मृगेश्वर महादेव
(d) नेतरहाट
9. रामरेखा धाम छोटानागपुर की ऊँचाई कितनी है?
(a) 1,212 फीट
(b) 1,314 फीट
(c) 1,312 फीट
(d) 1,214 फीट
10. प्राचीनकाल में छोटानागपुर की राजधानी थी
(a) आन्जनग्राम
(b) सिसईं
(c) रामरेखा धाम
(d) कोल्हुआ
11. कोल्हुआ पर्वत कितनी ऊँचाई पर अवस्थित है?
(a) 1,520 फीट
(b) 1,017 फीट
(c) 1,575 फीट
(d) 1,027 फीट
12. तेतुलिया नामक गर्म जलधारा का झरना किस जिले में अवस्थित है ?
(a) लातेहार
(b) चतरा
(c) धनबाद
(d) पलामू
13. हड़प्पाकालीन स्थापत्य निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) गढ़ बाँध किला
(b) पांकी
(c) कबरा कला गाँव
(d) तिलमी किला
14. गौथिक शैली में गिरिजाघर का निर्माण कहाँ किया गया था ?
(a) जमशेदपुर
(b) हजारीबाग
(c) रांची
(d) गिरिडीह
15. रॉक गार्डन किस पहाड़ी पर स्थित है ?
(a) हिमालय पर्वत
(b) मेघालय की पहाड़ी
(c) गोंदा पहाड़ी
(d) विन्ध्यांचल की पहाड़ी
16. रॉक गार्डन किस डैम के पास स्थित है ?
(a) कांके डैम
(b) बाँके डैम
(c) नेतरहाट
(d) गाँधी डैम
17. पांडवों द्वारा निम्न में से किस स्थान पर कुछ समय बिताया गया था ?
(a) रॉक गार्डन
(b) मातोश्री मन्दिर
(c) बनारी गाँव
(d) पालकोट
18. प्राचीन पंपापुर के रूप में किस स्थान की पहचान की जाती है ?
(a) पालघाट
(b) पालकोट
(c) बनारी
(d) गोरगाँवा गुफा
19. पम्पापुर किस प्राचीन राजा की राजधानी थी ?
(a) बाली
(b) सुग्रीव
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) केवल बाली
20. झारखण्ड राज्य के प्रमुख किले कौन-से हैं?
(a) पलामू किला
(b) रामगढ़ का किला
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
21. जैतगढ़ के किले का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) सबलराय
(b) अर्जुन सिंह
(C) पूरनमल
(d) ऐबी शाह
22. बंगाल का प्रदेश द्वार किसे कहते हैं ?
(a) बिन्दु धाम
(b) जुबली पार्क
(c) तेलियागढ़ी
(d) बेसीसागर
23. गढ़ बाँध किला का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) चारुशिला
(b) उदयनाथ शाह
(c) हेमन्त सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
24. रातू किले पर किस स्थापत्य कला का नमूना देखने को मिलता है ?
(a) अंग्रेजी
(b) मुगल
(c) गन्धार
(d) इनमें से कोई नहीं
25. छिन्नमस्तिका मन्दिर किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) दामोदर
(b) दामोदर – भैरवी (भेड़ा नदी)
(c) स्वर्ण रेखा
(d) दामोदर – बराकर
26. गुमला शहर के निकट आन्जनग्राम में किसका जन्म हुआ?
(a) रामजी
(b) लक्ष्मण
(c) हनुमान जी
(d) सुग्रीव
27. किस मन्दिर को भारतीय पुरातत्त्व विभाग द्वारा राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया गया है ?
(a) मौलीक्षा मन्दिर
(b) चंचला देवी मन्दिर
(c) कैथा शिव मन्दिर
(d) पहाड़ी मन्दिर
28. मुगल स्थापत्य कला शैली का उदाहरण किस मन्दिर में देखने को मिलता है ?
(a) कैथा शिव मन्दिर
(b) देवघर धाम
(c) नौलखा मन्दिर
(d) इनमें से कोई नहीं
29. देवघर धाम किस जिले में स्थित है ?
(a) गिरिडीह
(b) कोडरमा
(c) देवघर
(d) धनबाद
30. रानी चारूशिला ने किस मन्दिर का निर्माण करवाया था ?
(a) नौलखा मन्दिर
(b) तेलकुप्पी मन्दिर
(c) कौलेश्वरी
(d) जलपा
31. झारखण्ड में कहाँ चैत्र नवमी में एक माह का मेला लगता है ?
(a) जोगिया मठ
(b) पारसनाथ
(c) हरिहर धाम
(d) केतार सिद्धपीठ
32. माँ योगिनी मन्दिर किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) सती माँ
(b) काली माँ
(c) माँ चामुण्डेश्वरी
(d) पार्वती माँ
33. माँ योगिनी मन्दिर का निर्माण किसने कराया था ?
(a) नागवंशी राजा
(b) रक्सेल वंशी राजा
(c) रानी चारूशिला देवी
(d) महाराणा प्रताप
34. हल्दीघाटी मन्दिर की स्थापना 1470 में किसने किया था ?
(a) महाराणा प्रताप
(b) अकबर
(c) अमर सिंह
(d) चेतकर्ण
35. किस मन्दिर में देवी माँ की प्रतिमा को नंगी आँख से देखने पर आँखों की रोशनी चली जाती है ?
(a) हल्दी घाटी मन्दिर
(b) माँ योगिनी मन्दिर
(c) महामाया मन्दिर
(d) नौलखा मन्दिर
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here