झारखण्ड की भौगोलिक संरचना प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड की भौगोलिक संरचना प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड की भौगोलिक संरचना 
स्व- मूल्यांकन
1. झारखण्ड भारत का कौन – सा राज्य है ?
(a) 23वाँ
(b) 27 वाँ
(c) 28वाँ 
(d) 29 वाँ
2.  क्षेत्रफल की दृष्टि से झारखण्ड भारत  का …… सबसे बड़ा राज्य है। 
(a) 13वाँ
(b) 15वाँ
(c) 16वाँ 
(d) 19वाँ
3. क्षेत्रफल की दृष्टि से झारखण्ड भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर विस्तृत है ? 
(a) 1.42%
(b) 1.89%
(c) 2.42% 
(d) 2.82%
4. झारखण्ड राज्य का अक्षांशीय विस्तार है 
(a) 21°54’10’से271915″ उत्तरी अक्षांश
(b) 21°58’10” से 251915″ उत्तरी अक्षांश 
(c) 23°4815″ से 281816″ उत्तरी अक्षांश
(d) 24°5818″ से 28°4018″ उत्तरी अक्षांश
5. झारखण्ड का देशान्तरीय विस्तार है
(a) 8319’50” से 87°57’40” पूर्वी देशान्तर 
(b) 84°20′25” से 88°54’80” पूर्वी देशान्तर
(c) 87°40’40’ से 91°5370″ पूर्वी देशान्तर
(d) 89°50’40’ से 93°53’80” पूर्वी देशान्तर
6. झारखण्ड राज्य की पूर्व से पश्चिम तक चौड़ाई क्या है? 
(a) 280 किमी
(b) 363 किमी
(c) 437 किमी
(d) 463 किमी
7. उत्तर से दक्षिण झारखण्ड की लम्बाई कितनी है ?
(a) 240 किमी
(b) 345 किमी
(c) 380 किमी
(d) 400 किमी
8. झारखण्ड में काँके से होकर कौन-सी रेखा गुजरती है ? 
(a) कर्क रेखा 
(b) मकर रेखा
(c) भूमध्य रेखा
(d) इनमें से कोई नहीं
9.  झारखण्ड की सीमा भारत के कुल कितने राज्यों की सीमा को स्पर्श करता है ? 
(a) 4
(b) 5 
(c) 6
(d) 7
10. झारखण्ड की भू-गर्भिक संरचना में किस काल की चट्टानें अधिक पाई जाती हैं ? 
(a) आर्कियन क्रम 
(b) धारवाड़ क्रम
(c) कुड़प्पा क्रम
(d) विन्ध्यन क्रम
11. किस क्रम की चट्टानों को धात्विक खनिजों का भण्डार गृह कहा जाता है ? 
(a) आर्कियन क्रम
(b) धारवाड़ क्रम 
(c) विन्ध्यन क्रम
(d) कड़प्पा क्रम
12. सिंहभूम क्षेत्र में धारवाड़ क्रम की चट्टानों को कहा जाता है 
(a) राजमहल ट्रैप श्रेणी
(b) डाल्टा श्रेणी
(c) कोल्हान श्रेणी 
(d) पाट क्षेत्र
13.  झारखण्ड के किस नदी घाटी क्षेत्र में विन्ध्यन श्रेणी क्रम की चट्टानें मिलती हैं ? 
(a) स्वर्णरेखा नदी घाटी
(b) दामोदर नदी घाटी
(c) बराकर नदी घाटी
(d) सोन नदी घाटी
14.  किस काल में गोण्डवाना लैण्ड का विभाजन हुआ और प्रायद्वीपीय भाग हिमचादरों से ढक गया ? 
(a) डिवोनियन
(b) सिल्यूरियन
(C) कार्बोनीफेरस
(d) पर्मियन
15. दामोदर एवं सोन नदी घाटी में भ्रंशन का निर्माण हुआ 
(a) डिवोनियन-सिल्यूरियन युग में
(b) पर्मियन-ट्रियासिक युग में 
(c) मायोसीन – ओलिगोसीन युग में
(d) प्री-कैम्ब्रीयन युग में
16. निम्नलिखित में किस श्रेणी की चट्टानों में कोयले का निर्माण हुआ ? 
(a) धारवाड़ क्रम
(b) विन्ध्यन क्रम
(c) गोण्डवाना क्रम 
(d) कड़प्पा क्रम
17. झारखण्ड में गोण्डवाना क्रम की चट्टानों  को कितने भागों में बाँटा गया है ? 
(a) तीन 
(b) चार
(c) पाँच
(d) छः
18. राजमहल ट्रैप का निर्माण किससे हुआ है?
(a) दक्कन ट्रैप के रूपान्तरण से
(b) वलन से
(C) ज्वालामुखी उद्गार
(d) रूपान्तरित चट्टानों से
19. राजमहल ट्रैप संरचना का निर्माण हुआ 
(a) जुरैसिक युग में
(b) डिवोनियन युग में
(c) सिल्यूरियन युग में
(d) क्रिटेशियस युग में
20. झारखण्ड के किस जिले में राजमहल ट्रैप विस्तृत नहीं है ? 
(a) साहेबगंज
 (b) गोड्डा
(c) दुमका
(d) चतरा
21. दक्कन ट्रैप संरचना का निर्माण हुआ 
(a) जुरैसिक युग में
(b) क्रिटेशियस युग में
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों 
(d) पर्मियन युग में
22. सिनोजोइक क्रम की चट्टानों के निर्माण स्वरूप नदियों के ऊपरी मार्ग पर किसका निर्माण हुआ ? 
(a) घाटी का 
(b) जलप्रपात का
(c) रास्तों का
(d) ये सभी
23. हिमालय निर्माण के कारण छोटानागपुर के पठार का निर्माण कितनी अवस्थाओं में हुआ ?
(a) तीन 
(b) चार
(c) दो
(d) पाँच
24. निम्न में किसे भारत का रूर प्रदेश कहते हैं ?
(a) बिहार 
(b) ओडिशा
(c) झारखण्ड
(d) पश्चिम बंगाल
25. पश्चिम रांची पठार में समतल पठारी भाग को कहा जाता है 
(a) पाट क्षेत्र 
(b) समप्राय पठार
(c) टाण्ड क्षेत्र
(d) दोन क्षेत्र
26. झारखण्ड में पाट प्रदेश स्थित है 
(a) हजारीबाग पठार पर
(b) रांची पठार पर 
(c) पलाऊ पठार पर
(d) कोल्हान श्रेणी पर
27. पाट क्षेत्र कहाँ मिलता है ? 
(a) रांची के पठार में 
(b) हजारीबाग के पठार में
(c) कोडरमा के पठार में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
28. पाट क्षेत्रों में निम्न में से कौन-सा पाट सर्वाधिक ऊँचा है?
(a) तमीरा पाट
(b) नेतरहाट पाट
(c) खामट पाट
(d) गणेशपुर पाट
29. झारखण्ड राज्य का सर्वाधिक ठण्डा स्थल है
(a) किरूबुरू
(b) नेतरहाट
(c) रांची पठार
(d) लोहरदगा
30. झारखण्ड का सर्वाधिक ठण्डा स्थल नेतरहाट किस जिले में स्थित है ? 
(a) गुमला
(b) पूर्वी सिंहभूम
(C) लातेहार
(d) गढ़वा
31. पाट क्षेत्र के समतल मैदानी भागों को क्या कहा जाता है?
(a) समप्राय मैदान
(b) थाली का मैदान
(c) छप्पनकोट का मैदान
(d) चौबीस का मैदान
32. पाट क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली एक प्रमुख नदी है
(a) सोन
(b) स्वर्णरेखा
(c) उत्तरी कोयल
(d) बराकर
33. हजारीबाग और रांची पठार को पृथक् करने वाली नदी कौन-सी है ? 
(a) दामोदर  
(b) बराकर
(c) स्वर्णरेखा
(d) सोन
34. रांची पठार की औसत ऊँचाई है 
(a) 400 मी
(b) 600 मी
(c) 700 मी 
(d) 800 मी
35. छोटानागपुर के वर्तमान धरातल का निर्माण किन चट्टानों से हुआ है ? 
(a) बेसाल्ट
(b) बेसाल्ट व नीस
(c) ग्रेनाइट व नीस 
(d) ग्रेनाइट
36. झारखण्ड के निचले हजारीबाग पठार की समुद्र तल से कितनी ऊँचाई पर है ? 
(a) 580 मी
(b) 450 मी 
(c) 740 मी
(d) 390 मी
37. ऊपरी हजारीबाग पठार की समुद्र तल से ऊँचाई है
(a) 580 मी
(b) 300 मी
(c) 640 मी एक
(d) 680 मी
38. पारसनाथ पहाड़ी किस पठार में अवस्थित है?
(a) रांची पठार
(b) हजारी पठार
(c) गिरिडीह पठार 
(d) पलामू पठार
39. पारसनाथ पहाड़ी के समीप प्रवाहित होने वाली नदी है
(a) दामोदर
(b) सोन
(c) मयूराक्षी
(d) बराकर
40. झारखण्ड राज्य का सर्वोच्चतम शिखर है 
(a) नेतरहाट
(b) डोंगरी पहाड़ी
(c) पारसनाथ पहाड़ी 
(d) दालमा श्रेणी
41. झारखण्ड राज्य की सबसे ऊँची चोटी पारसनाथ की ऊँचाई कितनी है ?
(a) 1365 मी
(b) 1465 मी
(c) 1565 मी
(d) 1665 मी
42. हजारीबाग एवं रांची के पठार को निम्न में से कौन-सी नदी एक-दूसरे को पृथक् करती है?
(a) शंख नदी
(b) कांची नदी
(c) उत्तरी कोयल नदी
(d) दामोदर नदी
43. झारखण्ड राज्य का वह प्रमुख पठार क्षेत्र जो राज्य का प्रमुख प्राकृतिक भाग है 
(a) राजमहल की पहाड़ियाँ
(b) रांची का पठार
(c) हजारीबाग का पठार
(d) छोटानागपुर का पठार
44. पूर्वी सिंहभूम जिला निम्नलिखित में से किसका हिस्सा है ? 
(a) छोटानागपुर पठार 
(b) बिग पठार
(c) उत्तरी पठार
(d) पूर्वी पठार
45. झारखण्ड में किस पहाड़ी का निर्माण जुरैसिक काल में लावा प्रवाह द्वारा हुआ था ? 
(a) राजमहल की पहाड़ी 
(b) छोटानागपुर का पठार
(c) गोण्डवाना क्रम की चट्टानें
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
46. झारखण्ड राज्य की राजमहल पहाड़ी की औसत ऊँचाई कितनी है?
(a) 500 मी
(b) 600 मी
(c) 400 मी
(d) 1200 मी
47. राजमहल की पहाड़ी से कौन-सा सम्बन्धित जिला नहीं है ?
(a) देवघर
(b) साहेबगंज
(c) गोड्डा
(d) गढ़वा 
48.  दालमा, ढालभूम, कोल्हान एवं पोराहाट श्रेणी के मध्य स्थित मैदानी भाग कहलाता है
(a) सिंहभूम मैदान
(b) चाईबासा मैदान 
(c) राजमहल मैदान
(d) दक्षिणी छोटानागपुर मैदान
49. चाईबासा मैदानी भागों में नुकीली पहाड़ियों को कहा जाता है 
(a) टोंगरी 
(b) डोंगरी
(c) गुमानी
(d) शंख
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *