झारखण्ड के उद्योग प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड के उद्योग प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड के उद्योग

स्व – मूल्यांकन
1. झारखण्ड में लौह-इस्पात उद्योग की कितनी इकाइयाँ कार्यरत् हैं ?
(a) एक
(b) दो 
(c) तीन
(d) चार
2. वर्ष 1907 में स्थापित टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है। 
(a) टाटा मोटर्स
(b) टाटा स्टील
(c) कोहिनूर स्टील
(d) ये सभी
3. झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी (TISCO) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ? 
(a) वर्ष 1921
(b) वर्ष 1901
(c) वर्ष 1907
(d) वर्ष 1915
4. टाटा आयरन एण्ट स्टील कम्पनी में उत्पादन कब से शुरू हुआ ? 
(a) वर्ष 1911
(b) वर्ष 1912
(c) वर्ष 1920
 (d) वर्ष 1922
5. टिस्को को लौह-अयस्क की आपूर्ति कहाँ से होती है ?
(a) बैलाडिला
(b) नोवामुण्डी
(c) बाबाबुदन
(d) क्योंझर
6. टाटा इंजीनियरिंग एण्ड लोकोमोटिव कम्पनी कहाँ स्थापित है ?
(a) बोकारो
(b) चाईबासा
(c) जमशेदपुर
(d) रांची
7. निम्नलिखित में से कौन-से शहर को TISCO और TELCO शहर के रूप में जाना जाता है ? 
(a) रांची
(b) बोकारो
(c) धनबाद
(d) जमशेदपुर
8. बोकारो स्टील प्लाण्ट भारत के लौह इस्पात कारखानों में कौन-से स्थान पर आता है ? 
(a) तीसरा
(b) चौथा
(c) पाँचवाँ
(d) छठा
9. देश का पहला स्वदेशी इस्पात संयन्त्र के रूप में बताया गया इस्पात संयन्त्र कहाँ स्थित है ? 
(a) रांची
(b) बोकारो 
(C) धनबाद
(d) पलामू
10. वर्ष 1938 में भारत सरकार द्वारा एल्युमीनियम कम्पनी की स्थापना कहाँ की गई ?
(a) मुरी 
(b) रांची
(c) खूँटी
(d) इनमें से कोई नहीं
11. झारखण्ड, भारत में तैयार होने वाले कुल एलुमिना का कितना प्रतिशत भाग प्रदान करता है ?
(a) 20%
(b) 19%
(c) 17%
(d) 16%
12. भारत में पहली ताँबा उत्पादन की खान की स्थापना झारखण्ड के किस क्षेत्र / जिले से की गई ? 
(a) रांची
(b) लोहरदगा
(c) साहेबगंज
(d) सिंहभूम
13. घाटशिला औद्योगिक क्षेत्र किस लिए प्रसिद्ध है। 
(a) एल्युमीनियम उद्योग
(b) कॉपर उद्योग 
(c) सीमेण्ट उद्योग
(d) लोहा उद्योग
14. राज्य के जपला नामक स्थल पर सीमेण्ट का उत्पादन किया जाता है, यह स्थित है 
(a) धनबाद
(b) रांची
(c) पलामू
(d) पश्चिमी सिंहभूम
15. ए. सी. सी. द्वारा किस स्थान पर ‘खेलारी सीमेण्ट कारखाना स्थापित किया गया?
(a) जपला
(b) झिंकपानी
(c) सिन्दरी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
16. झारखण्ड में कोयला शोधक कारखाना कहाँ स्थापित है ?
(a) करगली
(b) जामाडोबा
(C) लोदना
(d) ये सभी
17. रांची में स्थापित ‘फाउण्ड्री फोर्ज संयन्त्र कारखाना’ का सहयोगी देश है
(a) पूर्व सोवियत संघ
(b) चेकोस्लोवाकिया
(c) जापान
(d) अमेरिका
18. झारखण्ड में गन्धक का अम्ल कहाँ बनाया जाता है?
(a) सिन्दरी
(b) घाटशिला
(C) जमशेदपुर
(d) ये सभी
19. इण्डियन एक्सप्लोसिव फैक्ट्री, गोमिया किस देश की सहायता से बनी है ?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) ब्रिटेन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
20. सिन्दरी खाद कारखाना कब स्थापित किया गया?
(a) वर्ष 1951 में 
(b) वर्ष 1961 में
(c) वर्ष 1964 में
(d) वर्ष 1955 में
21. भारत का सबसे बड़ा उर्वरक कारखाना कहाँ स्थित है ?
(a) जमशेदपुर
(b) सिन्दरी
(c) बोकारो
(d) ओडिशा
22. झारखण्ड में काँच उद्योग का प्रमुख केन्द्र है 
(a) भुरकुण्डा
(b) कतारासगढ़
 (c) अम्बोना
(d) ये सभी
23. कागज एवं लुग्दी उद्योग मुख्य रूप से कहाँ केन्द्रित हैं ? 
(a) पश्चिमी सिंहभूम
(b) कोडरमा
(c) सन्थाल परगना 
(d) लोहरदगा
24. रांची के समीप नामकुम में वर्ष 1925 में किस संस्थान की स्थापना हुई थी ? 
(a) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड
(b) फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड .
(c) लाह अनुसन्धान संस्थान
(d) पायराइट्स, फॉस्फेट्स एण्ड केमिकल्स लिमिटेड
25. झारखण्ड में शराब उद्योग का मुख्यत: केन्द्रित स्थान कौन-सा है ? 
(a) जमशेदपुर
(b) रांची 
(c) हजारीबाग
(d) पलामू
26. माइनिंग एण्ड एलाइड इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1 मार्च, 1962
(b) 1 अप्रैल, 1965
(c) 2 अक्टूबर, 1966
(d) 1 सितम्बर, 1966
27. झारखण्ड में कितने औद्योगिक विकास केन्द्रों की स्थापना की गई ? 
(a) तीन 
(b) छह
(c) आठ
(d) दस
28. इनमें से कौन-सा क्षेत्र झारखण्ड के औद्योगिक क्षेत्र में शामिल है ? 
(a) ताँबा सम्बन्धी औद्योगिक क्षेत्र
(b) अभ्रक सम्बन्धी औद्योगिक क्षेत्र 
(c) बॉक्साइट सम्बन्धी औद्योगिक क्षेत्र
(d) एस्बेस्टस सम्बन्धी औद्योगिक क्षेत्र
29. निम्नलिखित में से कौन-सी दामोदर घाटी औद्योगिक क्षेत्र की विशेषता है 
(a) इस औद्योगिक पट्टी का विस्तार सर्वाधिक है
(b) बोकारो एवं धनबाद इस क्षेत्र के दो औद्योगिक केन्द्र हैं
(c) इस क्षेत्र में चन्द्रपुरा एवं पतरातू में विद्युत गृह स्थित है
(d) उपरोक्त सभी
30. टाटा टिमकेन किस उद्योग से सम्बन्धित है?
(a) वाहन
(b) औद्योगिक मशीन
(c) स्टील
(d) रोलर बियरिंग्स
31. निम्न में कौन-सी रांची स्थित ऊषा मार्टिन समूह की औद्योगिक इकाई नहीं है ?
(a) ऊषा इंजीनियरिंग
(b) ऊषा मार्टिन
(c) ऊषा बेल्ट्रान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
32. बिहार स्पंज आयरन संयन्त्र अवस्थित है
(a) आदित्यपुर
(b) सोनारी
(c) पूर्वी सिंहभूम 
(d) तमाड़
33. झारखण्ड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम (जिडको) किस प्रकार की संस्था है ? 
(a) व्यक्तिगत
(b) निजी
(c) लोक उपक्रम 
(d) पूर्णत: गैर-सरकारी
34. टिस्को किस नदी के संगम पर स्थित है ?
(a) स्वर्ण रेखा – खरकई 
(b) दामोदर – बराकर
(c) सोन – शंख
(d) सिन्धु – कोयला
35. रांची औद्योगिक क्षेत्र के सन्दर्भ में सही की कथन / विकल्प पहचान कीजिए 
(a) इस पट्टी क्षेत्र का विकास मुख्यतः हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन की स्थापना तथा सम्बन्धित उद्योगों से हुया
(b) झारखण्ड की यह औद्योगिक पट्टी रांची से मुरी तक विस्तृत है
(c) रांची (हटिया) टाटी सिलबई, मुरी नामकुम इस पट्टी के प्रमुख औद्योगिक केन्द्र हैं
(d) उपरोक्त सभी
36. झारखण्ड सिंगल विण्डो क्लीयरेंस एक्ट (2015) का उद्देश्य क्या है ? 
(a) राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना।
(b) नए निवेशों की सुविधा प्रदान करना।
(c) कारोबार को आसान बनाना
(d) उपरोक्त सभी
37. इनमें से कौन-सा झारखण्ड का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र सरकार द्वारा वर्गीकृत नहीं है ? 
(a) आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण जमेशदपुर (AIADA)
(b) बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेण्ट अथॉरिटी बोकारो (BIADA)
(c) रांची औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण, रांची (RIADA)
(d) जमशेदपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण जमशेदपुर (JIADA) 
38. निम्न में से कौन-सा/सी सुमेलित नहीं हैं?
औद्योगिक उपक्रम                     जिले
(a) सुपर फॉस्फेट लिमिटेड – पूर्वी सिंहभूम 
(b) इलेक्ट्रिक इक्युमेण्ट फैक्ट्री – रांची
(c) माइका सिण्डिकेट लिमिटेड – हजारीबाग
(d) बेकन फैक्ट्री – रांची
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *