झारखण्ड लोक सेवा आयोग (प्रा.) परीक्षा सामान्य अध्ययन (पेपर-I) सॉल्व्ड पेपर-2003

झारखण्ड लोक सेवा आयोग (प्रा.) परीक्षा सामान्य अध्ययन (पेपर-I) सॉल्व्ड पेपर-2003

1. किस चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था ?
(a) पान चाऊ
(b) पान यांग
(c) शी हुआंग
(d) हो टी
2. अथावना का क्या अर्थ है ?
(a) भू-राजस्व विभाग
(b) भू-राजस्व
(c) आयात कर
(d) वाणिज्य कर
3. मुमताज महल का असली नाम था
(a) अर्जुमंद बानो बेगम
(b) लाडली बेगम
(c) मेहरुन्निसा
(d) रोशनआरा
4. दिल्ली सल्तनत का कौन-सा सुल्तान ‘लाखबख्श’ के नाम से जाना जाता है ? 
(a) इल्तुमिश
(b) बलबन
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक
5. अकबर के दरबार में आने वाला पहला अंग्रेज व्यक्ति था
(a) रॉल्फ फिच
(b) सर टॉमस रो
(c) जॉन हाकिन्स
(d) पीटरमुण्डी
6. किस मुगल बादशाह को जिन्दा पीर कहा जाता था?
(a) अकबर
(b) औरंगजेब
(c) शाहजहाँ
(d) जहाँगीर
7. सुलह-ए-कुल का सिद्धान्त किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया है ? 
(a) निजामुद्दीन औलिया
(b) अकबर
(c) जैनुल आबदीन
(d) शेख नासिरुद्दीन चिराग
8. अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है ? 
(a) पंचमहल
(b) दीवान-ए-खास
(c) जोधाबाई का महल
(d) बुलन्द दरवाजा
9. ‘अमीर-ए-कोही’ एक नया विभाग किस सुल्तान द्वारा शुरू किया गया था ? 
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) सिकन्दर लोदी
10. खैरवार आदिवासी आन्दोलन कब हुआ ? 
(a) 1974 ई.
(b) 1860 ई.
(c) 1865 ई.
(d) 1870 ई.
11. वारीन्द्र कुमार घोष के क्रियाकलापों ने एक गुप्त क्रान्तिकारी संगठन को बंगाल में जन्म दिया
(a) अनुशीलन समिति
(b) स्वदेशी बान्धव समिति
(c) व्रती समिति
(d) साधना समाज
12. पोपला आन्दोलन कहाँ हुआ था ? 
(a) तेलंगाना
(b) मालाबार
(c) मराठवाड़ा
(d) विदर्भ
13. कोल विद्रोह (1831-32 ई.) का नेतृत्व किसने नहीं किया ?
(a) बुद्ध भगत
(b) सुर्मा
(c) सिगराम
(d) जतरा भगत
14. निम्नलिखित को उसके संगठन के आधार पर क्रमवार सजाइए
1. बॉम्बे एसोसिएशन
2. मद्रास महाजन सभा
3. इण्डियन एसोसिएशन
4. इण्डियन लीग
(a) 1, 2, 3,4
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 1, 4, 3, 2
15. संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(a) सिद्धू कान्हू
(b) भैरव चाँद
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
16. ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोटोनोवा के युद्ध में हराया – 
(a) कैप्टन पोपहेम
(b) सर आयरकूट
(c) सर हैक्टर मुनरो
(d) जनरल गोड़ाई
17. महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे
(a) हरिहर सिंह नलवा
(b) खड्गा सिंह
(c) शेर सिंह
(d) नौनिहाल सिंह
18. निम्नलिखित को घटनाक्रम के अनुसार सजाइए
1.सी. आर. फार्मू
2. कैबिनेट मिशन
3. गाँधी – जिन्ना समझौता
4. वैवेल प्लान
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 1, 3, 4, 2
(c) 2, 1, 34
(d) 4, 3, 2, 1
19. अण्डमान निकोबार द्वीप समूह में द्वीपों की संख्या कितनी है ?
(a) 200
(b) 240
(c) 220
(d) 250
20. एक ज्वालामुखी के फटने से 2002 ई. कांगों के आधा करोड़ लोग बेघर हो गए, इस ज्वालामुखी का नाम है
(a) माउण्ट
(b) टुपुनगैटिटो
(c) गुआलातिरी
(d) सैगे
21. नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है – 
(a) मुल्ताई
(b) अमरकण्टक
(c) मऊ
(d) देवास
22. भारत की तटरेखा की कुल लम्बाई लगभग है
(a) 3,500 किमी.
(b) 8,000 किमी.
(c) 6,000 किमी.
(d) 9,500 किमी.
23. भारतीय मानक समय एवं ग्रीनविच माध्य समय के बीच कितने समय का अन्तर है ? 
(a) – 4 घण्टे 30 मिनट
(b) – 5 घण्टे
(c) +5 घण्टे 30 मिनट
(d) +6 घण्टे 30 मिनट
24. ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में किस नाम से जानी जाती है?
(a) पद्मा
(b) चकमुडुग
(c) हीमजुब
(d) साम्पो
25. भारत का 90% अभ्रक झारखण्ड में पाया जाता है। इस अभ्रक को क्या कहते हैं ? 
(a) करैया
(b) झिबारो
(c) रूबी वैराइटी
(d) हुरा
26. निम्नलिखित में कौन-सी नदी एश्चुअरी नहीं बनती है ?
(a) नर्मदा
(b) ताप्ती
(c) माण्डवी
(d) महानदी
27. निम्नलिखित में से कौन-सा बादल अत्यधिक तीव्र वर्षा के लिए उत्तरदायी है ? 
(a) कपासी
(b) कपासी वर्षा
(d) पक्षाभ स्तरी
(c) वर्षा स्तरी
28. टाइफून नामक चक्रवात से निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र अधिक प्रभावित होता है ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) चीन सागर
(c) एशिया
(d) अमेरिका
29. विश्व में अधिक कपास का उत्पादन कहाँ होता है ?
(a) भारत
(b) मिस्त्र
(c) अमेरिका
(d) रूस
30. पॉडजोल क्या है?
(a) कोणधारी वन प्रदेशों में पायी जाने वाली मिट्टी
(b) शुष्क प्रदेशों की मिट्टी
(c) अत्यधिक उर्वर जलोढ़ मिट्टी
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
31. निम्नलिखित में कौन-सी शीतधारा है ? 
(a) वेनेजुएला
(b) क्यूरोशिवो
(c) गल्फ स्ट्रीम
(d) ब्राजील
32. वर्तमान में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियाँ हैं ?
(a) 390 अनुच्छेद और 5 अनुसूचियाँ
(b) 395 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियाँ
(c) 395 अनुच्छेद और 10 अनुसूचियाँ
(d) 444 अनुच्छेद और 12 नुसूचियाँ
33. राज्य में दूसरे सदन की स्थापना या उसे रद्द करने से सम्बन्धित कौन-सी सही विधि है ? 
(a) लोकसभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित प्रस्ताव
(b) सम्बन्धित राज्य की विधानसभा द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित प्रस्ताव
(c) सम्बन्धित राज्य की विधानसभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित प्रस्ताव और पारित विधि द्वारा
(d) लोकसभा द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित प्रस्ताव
34. राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है ?
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) संसद के किसी भी सदन द्वारा
(d) उपरोक्त में से किसी के द्वारा नहीं
35. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिखों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतन्त्रता का अंग माना गया है?
(a) अनुच्छेद 24
(b) अनुच्छेद 25
(c) अनुच्छेद 26
(d) अनुच्छेद 27
36. भारत के संविधान में सम्मिलित समवर्ती सूची किस देश की देन है?
(a) सोवियत संघ
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इटली
(d) कनाडा
37. सरकारिया आयोग संबंधित है
(a) उच्च शिक्षा से
(b) नदी जल विवाद से
(c) शेयर घोटाले से
(d) केन्द्र राज्य सम्बन्धों से
38. राज्यपाल को वेतन तथा भत्ता दिया जाता है – 
(a) कन्सालिडेटेड फण्ड ऑफ स्टेट से
(b) कन्सालिडेटेड फण्ड ऑफ इण्डिया से
(c) कन्टिन्जेसी फण्ड ऑफ स्टेट से
(d) (a) और (b) दोनों द्वारा
39. भारत के राष्ट्रपति अपना त्याग-पत्र किसको सम्बोधित करके देते हैं ?
(a) लोकसभा स्पीकर
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमन्त्री
(d) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
40. भारत में योजना आयोग के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) योजना आयोग का संविधान में कोई उल्लेख
(b) इसके उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए निश्चित कार्यकाल नहीं होता
(c) इसके सदस्यों के लिए कोई निश्चित योग्यता निर्धारित नहीं है
(d) उपरोक्त सभी
41. झारखण्ड क्षेत्र से लोकसभा की कुल सदस्यों की संख्या है
(a) 14
(b) 16
(c) 18
(d) 20
42. संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया था ? 
(a) डॉ बी. आर. अम्बेडकर
(b) के.टी. शाह
(c) डॉ. बी. एन. राव
(d) ए.के. अय्यर
43. भारतीय संविधान में सम्मिलित नीतिनिदेशक तत्वों की प्रेरणा हमें किस संविधान से प्राप्त हुई ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) आयरलैण्ड
44. भारत में उपराष्ट्रपति का निर्वाचन होता है
(a) संसद के दोनों सदनों द्वारा
(b) संसद के दोनों तथा राज्यों का विधानसभाओं द्वारा
(c) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(d) लोकसभा के सदस्यों द्वारा
45. भारत में सबसे अधिक शाखाएँ किस विदेशी बैंक की हैं?
(a) एन. एन जेड. ग्रिण्डलैंड बैंक
(b) स्टेन्डर्ड चार्टर्ड बैंक
(c) हांगकांग एण्ड शंघाई बैंकिग कॉरपोरेशन
(d) सिटी बैंक
46. दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है
(a) 2002-2007 ई.
(b) 2001-2006 ई.
(c) 2000-2005 ई.
(d) 2003-2008 ई.
47. किस देश ने यूरो को अपनी मुद्रा के रूप में नहीं स्वीकार किया है ?
(a) ब्रिटेन
(b) डेनमार्क
(c) स्वीडन
(d) ये सभी
48. नायक समिति का सम्बन्ध है
(a) कुटीर उद्योग से
(b) लघु उद्योग से
(c) भारी उद्योग से
(d) उपरोक्त सभी से
49. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना होती है
(a) योजना आयोग द्वारा
(b) वित्त आयोग द्वारा
(c) भारतीय सांख्यिकी संगठन द्वारा
(d) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा
50. जवाहर रोजगार योजना आरम्भ की गई
(a) छठी पंचवर्षीय योजना में
(b) सातवीं पंचवर्षीय योजना में
(c) आठवीं पंचवर्षीय योजना में
(d) इनमें से कोई नहीं
51. ऑटोमोबाइल्स के हाइड्रोलिक ब्रेक के कार्य करने का सिद्धान्त है
(a) आर्किमिडीज का सिद्धान्त
(b) न्यूटन के गति का नियम
(c) बरनौली का सिद्धान्त
(d) पास्कल का नियम
52. दूरदृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति को कठिनाई होती है
(a) दूर की वस्तु स्पष्ट देखने में
(b) पास की वस्तु स्पष्ट देखने में
(c) दूर व पास दोनों की वस्तु देखने में
(d) उपरोक्त सभी
53. प्रकाश की गति है
(a) 9 x 102 मी./से.
(b) 3 x 1011 मी./से.
(c) 3 x 108 मी./से.
(d) 2 x 104 मी./से.
54. भारी जल का रासायनिक फार्मूला है
(a) H2O
(b) D2O
(c) H2C-O3
(d) H2S
55. निम्नलिखित में कौन-सा सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में रहता है ? 
(a) क्लोरीन
(b) ब्रोमीन
(c) आयोडीन
(d) फ्लोरीन
56. छपाई में प्रयोग की जाने वाली स्याही निम्नलिखित में से किसके अपघटन से प्राप्त होती है?
(a) एसिटिलीन
(b) मीथेन
(c) कार्बन टेड्रा
(d) बेन्जीन
57. यदि हवा का तापमान बढ़ जाता है, तो उसकी जलवाष्प ग्रहण करने की क्षमता –
(a) घटती है
(b) बढ़ती है
(c) पहले घटती है
(d) कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
58. एटम में न्यूट्रान की खोज किसने की थी ?
(a) जे. जे. थॉमसन
(b) चैडविक
(c) रदरफोर्ड
(d) न्यूटन
59. कार्क निम्नलिखित में से किस पेड़ से प्राप्त होता है ?
(a) डलबर्जिया
(b) सिड्स
(c) क्वैकस
(d) आर्जीमोन
60. रुधिर के प्लाज्मा में निम्नलिखित में से किसके द्वारा एण्टीबॉडी निर्मित होती है ?
(a) मोनोजाइट
(b) लिम्फोसाइट
(c) इयोसिनोफिल
(d) न्यूट्रोफिल
61. फूलों के अध्ययन को कहते हैं
(a) पोमोलॉजी
(b) एन्थोलॉजी
(c) एग्रोस्टोलॉजी
(d) पैलिनोलॉजी
62. LASER का पूर्ण प्रारूप है
(a) लाँग एम्पलीफिकोन बाईस्टीमुलेटेड एमिशन ऑफ रेडिएशन
(b) लाइट एम्पलीफिकेशन बाईस्टीमुलेड एमिशन ऑफ रेडिएशन
(c) लोकली एम्पलीफाइड स्टीमुलेटेड एमिशन ऑफ रेडिएशन
(d) लाइट एम्पलीफिकेशन वाईएमिशन ऑफ रेडिएशन
63. लेकसिकोग्राफी का संबंध है
(a) मानव शरीर की संरचना से
(b) शब्दकोश के संयोजन से
(c) गुप्त लिखावट से
(d) चित्र व मॉडल के द्वारा पढ़ाने से
64. डिफेन्स रिसर्च डेवलपमेन्ट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) द्वारा बनाए गए मानवरहित एयरक्राफ्ट का नाम है
(a) आई. एन.एस. विराट
(b) शाल्की
(c) लक्ष्य
(d) सुखोई
65. ‘ब्रह्मोस’ सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का निर्माण हुआ है
(a) भारत और यू.एस.ए. द्वारा
(b) भारत और रूस द्वारा
(c) भारत और जर्मनी द्वारा
(d) भारत और यू.के. द्वारा
66. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें
24, 49……….108
(a) 51
(b) 63
(c) 77
(d) 95
67. कौन-सा अक्षर समूह दूसरे से भिन्न है ? 
(a) ACE
(b) FHJ
(c) KLN
(d) NPR
68. कौन-सा अक्षर दूसरों से भिन्न है –
ABXWF
(a) F
(b) W
(c) B
(d) A
70. A, B का भाई है B, C का भाई है का पति है C, D का पिता है E, A तो D और E का सम्बन्ध बताइए
(a) पुत्री
(b) पुत्रवधू
(c) बहिन
(d) साली
71. रिक्त स्थान भरें
31……… 31…….31……31,………. 30, 
(a) 31 31, 31, 31, 30
(b) 29, 30, 31, 31
(c) 30, 30, 31, 30
(d) 31, 30, 30, 31
72. S छोटा है A से, लेकिन लम्बा है V से, T छोटा है R से लेकिन लम्बा है Sसे, A लम्बा है T से, लेकिन छोटा है R से, सभी को लम्बाई के अनुसार क्रम में सजाइए
(a) ATRVS
(b) RATV
(c) RTASV
(d) RATSV
73. रिक्त स्थानों को भरें
abc………….baca………babacaabac …….aca 
(a) cacb
(b) cbca
(c) cbba
(d) cabb
75. अगर महीने का चौथा शनिवार 22वाँ दिन है तो महीने का 13वाँ दिन कौन-सा होगा ? 
(a) मंगलवार
(b) बुधवार
(c) बृहस्पतिवार
(d) शुक्रवार
76. एक टोकरी में रखे अण्डे हर मिनट दो गुने हो जाते हैं। टोकरी अण्डों से एक घण्टे में पूरी भर जाती है। टोकरी आधी कब भरी थी ?
(a) 30 मिनट
(b) 15 मिनट
(c) 19 मिनट
(d) 59 मिनट
77. एक एकल बैडमिण्टन टूर्नामेन्ट का आयोजन हुआ जिसमें कुल 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अगर एक खिलाड़ी एक बार हारने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो जाता है, तो विजेता को घोषित करने के लिए कितने मैच खेलने होंगे?
(a) 29
(b) 15
(c) 31
(d) 27
78. प्रतिदिन मधु को 8 घण्टे काम करना है इसमें वह 45 मिनट शामिल नहीं हैं जो वह खाना खाने में व्यतीत करती है। अगर वह 7.25 A.M पर काम करना प्रारम्भ करती है और 12 बजे खाना खाती है, तो उसका काम करने का समय खत्म होगा –
(a) 3.40P.M
(b) 3.55P.M
(c) 4.10P.M
(d) 4.25 P.M
79. अगर आप 4 मील प्रति घण्टा के हिसाब से 45 मिनट चलते हैं और 10 मील प्रति घण्टा के हिसाब से 30 मिनट दौड़ते हैं, तो 1 घण्टा 15 मिनट में आपने कितने मील तय किए है ? 
(a) 3.5 मील
(b) 8 मील
(c) 9 मील
(d) 2.5 मील
80. झारखण्ड में कुल 30 आदिवासी समुदाय हैं, इनमें से अधिकांश जनजातियों का स्त्रोत है
(a) प्रोटो आस्ट्रेलॉयड
(b) आस्ट्रिक
(c) नीग्रो
(d) मंगोलॉयड
81. देवघर स्थित प्रसिद्ध शिव मन्दिर का निर्माण किस शासक द्वारा करवाया गया ? 
(a) राजा फणिमुकुट राम
(b) पूरणमल
(c) शिव बालक
(d) रुद्रप्रताप
82. महाभारत में झारखण्ड किस नाम से जाना जाता था?
(a) नाग देश
(b) गन्धर्व देश
(c) पुण्डरीक देश
(d) मत्स्य देश
83. किस जनजाति का केवल एकमात्र अस्तित्व झारखण्ड में है ?
(a) मुण्डा
(b) खरिया
(c) हो
(d) बिटजिला
84. झारखण्ड के वर्तमान राज्यपाल हैं
(a) एस. रामा. जोइस
(b) वेद मारवाह
(c) एस. के. सिन्हा
(d) के.एम. सेठ
85. जनसंख्या की दृष्टि से झारखण्ड की सबसे बड़ी जनजाति है
(a) हो
(b) मुण्ड
(c) सन्थाल
(d) उरांव
86. झारखण्ड निवासी ललित मोहन राय का नाम किस क्षेत्र से जुड़ा है ? 
(a) संगीत
(b) खेलकूद
(c) चित्रकारी
(d) अभिनय
87. झारखण्ड की कितने प्रतिशत आबादी कृषि कार्यों में लगी हुई है?
(a) 70.63 %
(b) 76.26 %
(c) 90.82 %
(d) 92.42%
88. संथाल परगना में लगने वाला दुमका का हिजला मेला किस नदी के तट पर आयोजित किया जाता है?
(a) स्वर्णरेखा
(b) बाराकर
(c) मयूराक्षी
(d) फल्गू
89. झारखण्ड का राजकीय फूल कौन-सा है ? 
(a) गुलाब
(b) कमल
(c) पलाश
(d) गेंदा
90. निम्नलिखित में से कौन-सा सही मेल नहीं है?
(a) महुआटाइ अभयारण्य – पलामू
(b) तोपचांची अभयारण्य- धनबाद
(c) दुधवा पक्षी विहार- कोडरमा
(d) लामालांग अभयरण्य- चतरा
91. पारडा नृत्य है
(a) नृत्य
(b) लोकगीत
(c) चित्रकला
(d) नृत्य नाट्य
92. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के नए डायरेक्टर जनरल हैं
(a) जोग चूक ली
(b) वाक्लव क्लोरा
(c) हास्लेम ब्रन्डरलेड
(d) वाक्लव हावेल
93. 11वाँ सार्क सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) काठमाण्डू
94. 13वाँ नाम कान्फ्रेंस 24-25 फरवरी, 2003 आयोजित किया गया था
(a) कुआलालंपुरम
(b) इस्लामाबाद
(c) काठमाण्डू
(d) नई दिल्ली
95. 62वें भारतीय इतिहास कांग्रेस का आयोजन कहाँ किया गया था
(a) नागपुर
(b) उज्जैन
(c) भोपाल
(d) इलाहाबाद
96. तीन दिवसीय विश्व साइन्स फेस्टीवल 12-14 फरवरी, 2003 का आयोजन हुआ था
(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई
97. नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन के नए अध्यक्ष हैं
(a) जस्टिस जे. एस. वर्मा
(b) के.टी. थामस
(c) जस्टिस ए. एस. आनन्द
(d) जस्टिस बी. एन. खरे
98. निम्नलिखित में से किस कवि को ‘पंजाब का टैगोर’ कहा गया है ?
(a) पूरणसिंह
(b) मोहन सिंह
(c) करतार सिंह दुग्गल
(d) अमृता प्रीतम
99. वर्ल्ड कप क्रिकेट, 2003 में अधिकतम विकेट लेने वाले खिलाड़ी का नाम है
(a) चामिण्डा वास
(b) ब्रेट ली
(c) ग्लेन मैकग्राथ
(d) जहीर खान
100 सबसे अधिक ग्रेमी अवार्ड, 2003 जीतने वाली है –
(a) जेनीफर लोपेज
(b) ब्रिटनी स्पीयर्स
(c) जोरा जोन्स
(d) शासना ट्वेन

व्याख्या सहित उत्तर

1. (a)
2. (a) अथावना (अठवणे) का मतलब है भू-राजस्व विभाग। मध्यकाल में दक्षिण भारत में अठवणे नामक भू-राजस्व विभाग था जहाँ इससे संबंधित अधिकारी तथा कागज आदि रखे जाते थे।
3. (a) मुमताज महल का असली नाम अर्जुमंद बानो बेगम था। मुमताज महल का विवाह 1612 ई. में शाहजहां से हुआ था। ज्ञातव्य है कि मुमताज महल के पिता का नाम आसफ खां था । विश्व प्रसिद्ध ताजमहल मुमताज की मृत्यु के पश्चात उसकी याद में शाहजहां ने बनवाया था।
4. (d)
5. (a) रॉल्फ फिच 1588 ई. में बादशाह अकबर के दरबार में आने वाला पहला अंग्रेज व्यक्ति था। उसने आगरा और फतेहपुर सीकरी दोनों शहरों को लंदन से बड़ा और भव्य बताया।
6. (b) औरंगजेब व्यक्तिगत दृष्टि से कट्टर सुन्नी मुसलमान, इस्लाम के कानूनों को अक्षरश: मानने वाला और अपनी कट्टर सुन्नी प्रजा का जिंदा पीर था। वह नमाज और रोजे में नियमित था । वह बहुत सादे वस्त्र पहनता था और शराब का उसने कभी सेवन नहीं किया। मुगल बादशाहों में धार्मिक दृष्टि से इतना चरित्रवान बादशाह कोई नहीं हुआ।
7. (d) अकबर ने दार्शनिक एवं धर्मशास्त्रीय प्रश्नों पर वाद-विवाद करने के लिए फतेहपुर सीकरी में 1575 में इबादतखाना बनवाया। सभी धर्मों का सार संग्रह कर 1581 ई. में उसने दीन-ए-इलाही नामक
धर्म प्रवर्तित किया, जिसका प्रधान व्याख्याता बादशाह था। इसी ने सुलह-ए-कुल का सिद्धान्त प्रतिपादित हुआ।
8. (a) पंचमहल फतेहपुर सीकरी में स्थित हैं। इसका निर्माण अकबर ने करवाया था। इसी को हवा महल भी कहा जाता है। इसके निर्माण की प्रेरणा नालंदा के बौद्ध विहार से ली गई थी।
9. (c)
10. (a)
11. (c) अनुशीलन समिति का गठन 1902 ई. में ढाका (बांग्लादेश) में सतीश चन्द्र बोस और पुलिन बिहारी दास तथा वारीन्द्र कुमार घोष ने की। अनुशीलन समिति ने 2 जून, 1908 में बाड़ा में डकैती डाली। स्वदेश बांधव समिति का वारीसाल में गठन अश्विनी कुमार दत्त ने किया था।
12. (b) मोपला विद्रोही गरीब किसान या भूमिहीन श्रमिक होते थे। 1921 ई. में केरल के मालाबार अली मुसलियार के नेतृत्व में मोपला विद्रोह की चिनगारी फूटी। आरंभ में गांधीजी ने इसका समर्थन किया था पर बाद में इस आंदोलन में साम्प्रदायिक रूप धारण कर लिया।
13. (d) छोटा नागपुर के कोलों ने अपना क्रोध उस समय प्रकट किया जब उनकी जमीन उनके मुखिया मुंडों से छीनकर मुस्लिम कृषकों तथा सिक्खों को दे दी गई। 1831 में कोलों ने 1000 के लगभग विदेशी लोगों को जला दिया या मार दिया। इस आंदोलन का नेतृत्व बुद्धभगत, सिंगराय तथा सुर्गा ने किया जबकि जातरा भगत ने 1920-21 छोटा नागपुर. के तानाभगत आंदोलन का नेतृत्व किया।
14. (c) इण्डिया लीग-इसकी स्थापना कलकत्ता में 25 सितम्बर, 1875 को अमृत बाजार पत्रिका के सम्पादक और मालिक शिशिर कुमार घोष ने की थी।
इण्डियन एसोसिएशन – 26 जुलाई, 1876 को कलकत्ता के अल्बर्ट हाल में इसकी स्थापना हुई। इसके संस्थापक सुरेन्द्र नाथ बनर्जी तथा मुख्य सहयोगी आनंद मोहन बसु थे।
मद्रास महान सभा – 16 मई, 1884 को मद्रास महासभा सभा की स्थापना हुई। पी. इंगिया नायडू इसके अध्यक्ष थे।
15. (a) 1855-56 में राजमहल जिले के संथाल लोगों ने भूमि कर अधिकारियों के हाथों दुर्व्यवहार, पुलिस के दमन तथा जमींदारों एवं साहूकारों की वसूलियों के विरुद्ध अपना रोष प्रकट किया। इन लोगों ने सिद्धू-कान्हू के नेतृत्व में कम्पनी के शासन को अंत करने की घोषण की थी।
16. (b)
17. (b) महाराजा रणजीत सिंह (जन्म 13 नवम्बर, 1780 में गुजरावाला में, इनके दादा चरत सिंह सुकरचकिया मिसन के वीर नेता थे) के
उत्तराधिकारी |
खड्ग सिंह थे। गुरु गोविन्द सिंह और बंदा बहादुर केमृत्यु के पश्चात् पंजाब छोटे-छोटे राज्यों में विभक्त हो गया जिसे मिस्ल कहा गया।
18. (a)
19. (d) अण्डमान-निकोबार समूह जिसमें 265 छोटे द्वीप सम्मिलित हैं। यह द्वीप समूह निग्रास अंतरीप और सुमात्रा के बीच 1000 किमी. के विस्तार में फैले हैं तथा इसका क्षेत्रफल 8327 वर्ग किमी. है।
20. (a)
21. (b) छत्तीसगढ़ में स्थित अमरकंटक की मेकलाई पर्वत श्रेणी नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है। हिरन, शेर, तवा, शक्कर, दूधी आदि इसकी सहायक नदियाँ हैं। यह नदी अरब सागर में गिरती है।
22. (b) भारत की द्वीपों समेत इसकी जलीय सीमा की लम्बाई 7516.5 किमी. है जबकि मुख्य धरातलीय भाग की समुद्री लम्बाई 6100 किमी. है। अतः उत्तर (b) सही है।
23. (c)
24. (d) भारत – बांग्लादेश और तिब्बत में 2900 किमी. लम्बे प्रवाह मार्ग में बहने वाली ब्रह्मपुत्र भारत की मुख्य नदी है। यह कैलाश पर्वत की एक हिमानी से निकलकर पूर्व की ओर प्रवाहित होती है, जिसे तिब्बत में सांपू (सांग्पों) के नाम से जाना जाता है।
25. (c) अभ्रक उत्पादन में भारत विश्व में प्रथम स्थान पर है। विश्व के कुल उत्पादन का 75.80% अभ्रक भारत में होता है। यह पारदर्शक, लचीला एवं ताप विद्युत निरोधक होता है। झारखण्ड राज्य भारत का 90% अभ्रक उत्पादक क्षेत्र है जो भारत में प्रथम स्थान पर है। चम्पारन से हजारीबाग तक फैली हुई यहाँ लगभग 600 अभ्रक खानें हैं। कोडरमा वन क्षेत्र में सर्वाधिक खाने हैं।
26. (d) यह नदी छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में अमरकंटक के दक्षिण के सिसवा के निकट 42 मी. की ऊँचाई से निकलती है। यह 890 किमी. बहकर उड़ीसा में एक बड़ा डेल्टा बनाती हुई बंगाल की खाड़ी में गिरती है।
27. (b) कपासी वर्षा- मेघ अत्यधिक लम्बवत् विकास वाले मेघ होते हैं। इन मेघों से तेज वर्षा तथा प्रवल झंझवात की क्रियाएं अधिक होती हैं। इसमें भयंकर मेघगर्जन तथा बिजली की चमक भी होती है।
28. (b) टाइफून वास्तविक उष्णकटिबंधीय चक्रवात होते हैं। जिसकी प्रचण्डता • जन-धन की अपार क्षति होती है। इसे हरिकेन (अमेरिका), टाइफून (चीन) कहते हैं। यह चक्रवात उत्तरी अटलांटिक महासागर, उत्तरी प्रशांत महासागर में आकर अमेरिका को सबसे अधिक प्रभावित करते हैं।
29. (c) कपास उष्णकटिबंधीय पौधा है। विश्व में सबसे अधिक कपास का उत्पादन चीन में होता है। दूसरे स्थान पर अमेरिका तथा तीसरे स्थान पर भारत
30. (c) 31. (a)
32. (a) संविधान संशोधनों के फलस्वरूप बहुत से अनुच्छेदों के उपखण्ड बढ़े हैं जिसके कारण अनुच्छेदों की संख्या में वृद्धि हुई है। वर्तमान में संविधान में 444 अनुच्छेद तथा 12 अनुसूचियाँ हो गई हैं। यद्यपि मूल संविधान में 395 अनुच्छेद व 8 अनुसूचियाँ थी। विश्व में सबसे अच्छे किस्म का कपास (लम्बे रेशे वाला) मिस्र में मिलता है।
33. (b)
34. (c)
35. (b) अनुच्छेद 25 के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को सार्वजनिक सुव्यवस्था, नैतिकता तथा स्वास्थ्य के अधीन रहते हुए अंतःकरण की स्वतंत्रता दी गई है अर्थात् किसी भी धर्म को अबाध रूप से मानने, आचरण करने या प्रचार का समान अधिकार है। संविधान में यह लिपिबद्ध है कि सिक्खों द्वारा कृपाल धारण करना तथा लेकर चलना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग है।
36. (a) भारतीय संविधान में प्रस्तावना की भाषा तथा समवर्ती सूची आस्ट्रेलिया से ली गई है तथा संघीय शासन व्यवस्था और राष्ट्रपति द्वारा निर्वाचक मण्डल की व्यवस्था आयरलैण्ड के संविधान राज्यपालों की नियुक्ति का प्रावधान कनाडा से लिया गया। नीति-निदेशक तत्व राष्ट्रपति के निर्वाचन में से लिया गया है।
37. (a) सरकारिया आयोग का गठन जून, 1983 में न्यायाधीश आर. एस. सरकारिया की अध्यक्षता में केन्द्र-राज्य के बीच शक्तियों के समान वितरण हेतु सुझाव देने के लिए किया गया। इस आयोग के अन्य सदस्य – बी. शिवरामन तथा एस. आर. सेन थे। आयोग ने अपनी 4900 पृष्ठीय रिपोर्ट जनवरी, 1988 में पेश की, जिसमें 247 सिफारिशों का उल्लेख किया गया है।
38. (a) राज्यपाल की परिलब्धियाँ (वेतन) और भत्ते और उसके पद संबंधित अन्य व्यय राज्य की संचित निधि पर भारित होगा।
39. (b) भारत का राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति को सम्बोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकेगा और उपराष्ट्रपति इसकी सूचना लोकसभाध्यक्ष को तुरंत देगा।
40. (d) योजना आयोग की स्थापना मार्च, 1950 में मंत्रिमण्डल के एक प्रस्ताव द्वारा हुई। अतः भारतीय संविधान में इसका उल्लेख नहीं है तथा इसके उपाध्यक्ष तथा सदस्यों के लिए कोई निर्धारित नहीं है तथा कार्यकाल भी निश्चित नहीं होता। प्रधानमंत्री योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है। योजना आयोग का उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री रैंक का होता है।
41. (a) झारखण्ड में लोकसभा के कुल सदस्यों की संख्या 14 है तथा राज्य सभा के सदस्यों की संख्या 16 है और विधानसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 82 है।
42. (c) 11 दिसम्बर 1946 की बैठक में समितियों उपसमितियों तथा संविधान सभा के अध्यक्ष की सहायता के लिए सर बेनेगल एन. राव को संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार नियुक्त किया गया। सभा के सांविधानिक सलाहकार सर वी. एन. राव थे। इसमें 243 अनुच्छेद और 13 अनुसूचियाँ थीं। 29 अगस्त, 1947 को संविधान सभा ने एक प्रारूप समिति का निर्वाचन किया। जिसमें डॉ. भीमराव अम्बेडकर समिति के सभापति नियुक्त हुए।
43. (d) नीति-निदेशक तत्व, राष्ट्रपति मंडल की व्यवस्था, राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में साहित्य, कला, विज्ञान तथा समाज सेवा इत्यादि के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त व्यक्तियों का मनोनयन आदि प्रेरणा आयरलैण्ड के संविधान से लिया गया है।
44. (a) भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन एक निर्वाचक मंडल द्वारा होता है जो कि संसद के दोनों
सदनों राज्य सभा तथा लोकसभा के सभी सदस्यों से  मिलकर बनता है। इसमें राज्यों के विधान स सदस्य सम्मिलित नहीं होते हैं।
45. (b)
46. (a) दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि 2002 से 2007 तक का है। इसमें 8 प्रतिशत वार्षिक विकास दर का लक्ष्य रखा गया है ।
47. (a) 1 जनवरी, 1999 में ‘यूरो’ प्रचलन में आ गया। इसे अभी तीन यूरोपीय देशों-ब्रिटेन, स्वीडन और डेनमार्क ने अपनी स्वीकृति नहीं दी है।
48. (b) दूरदृष्टि दोष के कारण आँखे दूर की वस्तु तो देख सकती हैं लेकिन नजदीक की वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के पीछे बनता है, इससे नजदीक की वस्तु नहीं दिखाई देती। इसके उपाय के लिए उत्तल लेंस का चश्मा लगाया जाना चाहिए।
49. (d)
50. (b)
51. (d)
52. (b)
53. (c)
54. (b)
55. (c) आयोडीन नीले-काले रंग का अपारदर्शीय क्रिस्टलीय ठोस है जिसमें धात्विक चमक होती है। अर्थात् आयोडीन सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में रहता है।
56. (b) छपाई में प्रयोग की जाने वाली स्याही मीथेन के अपघटन से प्राप्त होती है। अर्थात् मीर्थेन (CH ) को 1000°C तापमान पर जलाने पर कार्बन
ब्लैक बनता है जिसका उपयोग छपाई (Printing) की स्याही बनाने के लिए किया जाता है।
57. (b) वायुमण्डलीय आर्द्रता एवं तापमान में प्रत्यक्ष संबंध हैं। वायु में किसी निश्चित समय पर जल वाष्प धारण करने की शक्ति उसके तापमान पर निर्भर करती है। हवा जितनी ही गर्म होगी, उसमें नमी (आर्द्रता) धारण करने की शक्ति उतनी ही बढ़ेगी। जेम्स चैडविक ने
58. (b) न्यूट्रॉन की खोज की थी। यह विद्युत उदासीन कण है एवं इसका द्रव्यमान प्रोटॉन के बराबर होता है। इलेक्ट्रॉन की खोज जे.जे. थॉमसन ने की थी। इसकी मात्रा हाइड्रोजन परमाणु की मात्रा को 1/1840 होती है और इस पर ऋण आवेश की एक इकाई होती है। रदरफोर्ड ने परमाणु का प्रथम-विखण्डन तथा परमाणु शोध की खोज की।
59. (c) कॉर्क ओक (Oak) नामक वृक्ष से प्राप्त किया जाता है जिसका वैज्ञानिक नाम क्वैकस सुबर है।
60. (b)
61. (b)
62. (b) लेसर (Laser) अक्षर समूह का निर्माण लाइट एम्प्लिफिकेशन बाई स्टीमुलेटेड एमिशन ऑफ रेडिएशन के संक्षिप्तीकरण से हुआ है जिसका अर्थ होता है विकिरण उत्सर्जन के द्वारा प्रकाश का प्रवर्द्धन । लेसर एक ऐसी युक्ति है जिसमें विकिरण ऊर्जा के उत्सर्जन के द्वारा एकवर्णी प्रकाश प्राप्त किया जाता है। लेसर की खोज अमेरिका की हेजेज अनुसंधान प्रयोगशाला में थियोडोर मेमैन द्वारा 1960 में की गई थी।
63. (b)
64. (c)
65. (b)
66. (c)
67. (c)
68. (d)
70. (b)
71. (c)
72. (d)
73. (a)
75. (d)
76. (d) चूंकि टोकरी एक घंटे में पूरी भर जाती है, जबकि हर मिनट पर अण्डों की संख्या दोगुनी होती है। अत: 59 मिनट में टोकरी आधी भर जाएगी।
77. (a)
78. (c)
79. (b)
80. (a)
81. (d) देवघर में स्थित शिव मंदिर का निर्माण पूरणमल राजा द्वारा करवाया गया था। देवघर एक  एक शक्तिपीठ भी है। यह बारह ज्योतिर्लिंगों में से है जहां प्रतिवर्ष सावन के महीने में लाखों श्रद्धालु दर्शनार्थ आते हैं।
82. (c) झारखण्ड क्षेत्र का सर्वप्रथम उल्लेख ऐतरेय ब्राह्मण में पुण्डू नाम से मिलता है तथा महाभारत काल में छोटानागपुर (झारखण्ड) का नाम पुंडरीक मिलता है। ज्ञात है कि पहली बार 13वीं शताब्दी के एक ताम्रपत्र में झारखण्ड शब्द का उल्लेख किया गया है। मुगल काल में झारखण्ड क्षेत्र को खुकरा या कुकरा नाम से जाना जाता था।
83. (b) झारखण्ड के गुमला जिले में जनजातियो की संख्या सर्वाधिक है। झारखण्ड में संथाल जनजाति की संख्या सर्वाधिक है। मुण्डा जनजाति राँचली और सिंहभूम जिले में निवास करती है। मुण्डा जनजाति और अस्तित्व केवल झारखण्ड राज्य में है। हो जनजाति संथाल परगना, सिंहभूम जिले में निवास करती है। खरिया जनजाति सिंहभूम एवं गुमला में रहती है। झारखण्ड की कुल जनसंख्या में 24% जनसंख्या जनजातियों की है।
84. (b)
85. (c) जनसंख्या की दृष्टि से झारखण्ड की सबसे बड़ी जनजाति संथान (कुल जनजातीय जनसंख्या 35.46 प्रतिशत) है तथा दूसरे स्थान पर उरांव ( कुल जनजातीय जनसंख्या का 18.14 प्रतिशत) है तथा तीसरे स्थान पर मुंडा है।
86. (a)
87. (a)
88. (c) हिजला मेला . छोटा नागपुर और संथाल परगना का सबसे बड़ा जनजातीय मेला है। यह मेला प्रत्येक वर्ष फरवरी या मार्च महीने में मयूराक्षी नदी के तट पर लगता है। इसके उद्भव का इतिहास संथाल जनजाति की परम्पराओं से जुड़ा है।
89. (c)
90. (c)
91. (a)
92. (a)
93. (d)
94. (a)
95. (c)
96. (c)
97. (c)
98. (d) 1981 में ‘कागज ते कैनवास’ रचना के लिए भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार, साहित्य अकादमी हिन्दी पुरस्कार (1956) एवं पद्मश्री से सम्मानित पंजांबी कवयित्री व उपन्यासकार अमृता प्रीतम को पंजाब का टैगोर कहा जाता है।
99. (a)
100. (a)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *