मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 5

मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 5

1. भारत का 90% अभ्रक झारखंड में पाया जाता है। इस अभ्रक को क्या कहते हैं ? 
(a) करैया
(b) झिबारो
(c) रूबी वैराइटी
(d) हुरा
2. झारखंड क्षेत्र से लोकसभा की कुल सदस्यों की संख्या है –
(a) 14
(b) 16
(c) 18
(d) 20
3. झारखंड में कुल 30 आदिवासी समुदाय हैं, इनमें से अधिकांश जनजातियों का स्रोत है –
(a) प्रोटो आस्ट्रेलॉयड
(b) आस्ट्रिक
(c) नीग्रो
(d) मंगोलॉयड
4. देवघर स्थित प्रसिद्ध शिव मन्दिर का निर्माण किस शासक द्वारा करवाया गया ?
(a) राजा फणिमुकुट राम
(b) पूरणमल
(c) शिव बालक
(d) रुद्रप्रताप
5. महाभारत में झारखंड किस नाम से जाना जाता था?
(a) नाग देश
(b) गन्धर्व देश
(c) पुंडरीक देश
(d) मत्स्य देश
6. किस जनजाति का केवल एकमात्र अस्तित्व झारखंड में है ?
(a) मुंडा
(b) खरिया
(c) हो
(d) बिटजिला
7. झारखंड के वर्तमान राज्यपाल हैं
(a) एस. रामा जोइस
(b) वेद मारवाह
(c) एस. के. सिन्हा
(d) के. एम. सेठ
8. जनसंख्या की दृष्टि से झारखंड की सबसे बड़ी जनजाति है
(a) हो
(b) मुंडा
(c) सन्थाल
(d) उरांव
9. झारखंड निवासी ललित मोहन राय का नाम किस क्षेत्र से जुड़ा है?
(a) संगीत
(b) खेलकूद
(c) चित्रकारी
(d) अभिनय
10. झारखंड की कितने प्रतिशत आबादी कृषि कार्यों में लगी हुई है ?
(a) 70.63 %
(b) 76.26 %
(c) 90.82 %
(d) 92.42%
11. संथाल परगना में लगने वाला दुमका का हिजला मेला किस नदी के तट पर आयोजित किया जाता है?
(a) स्वर्णरेखा
(b) बाराकर
(c) मयूराक्षी
(d) फल्गू
12. झारखंड का राजकीय फूल कौन-सा है ?
(a) गुलाब
(b) कमल
(c) पलाश
(d) गेंदा
13. निम्नलिखित में से कौन-सा सही मेल नहीं है ?
(a) महुआटाइ अभयारण्य – पलामू
(b) तोपचांची अभयारण्य – धनबाद
(c) दुधवा पक्षी विहार – कोडरमा
(d) लामालांग अभयारण्य – चतरा
14. निम्न में से किस शासक ने मुगलों को कर देना बंद कर दिया था ?
(a) ऐनी शाह
(b) राम शाह
(c) यदुनाथ शाह
(d) जगन्नाथ शाह
15. 1734 ई. में अलीवर्दी खाँ ने कहाँ आक्रमण किया था ?
(a) चतरा
(b) पलामू
(c) गढ़वा
(d) रामगढ़
16. किस नागवंशी शासक के शासनकाल में मराठों का प्रथम आक्रमण झारखंड पर हुआ था ?
(a) यदुनाथ शाह
(b) उदय शाह
(c) श्यामसुन्दरनाथ शाह
(d) ऐनी शाह
17. किस नागवंशी शासक के शासनकाल में अंग्रेजों का झारखंड में पहली बार प्रवेश हुआ था ?
(a) दर्पनाथ शाह
(b) गोपाल शाह
(c) अनंत शाह
(d) जगन्नाथ शाह
18. हिदायत अली खाँ ने किस शहर को अपनी राजधानी बनाया था ?
(a) हंटरगंज
(b) हुसैनाबाद
(c) हैदरनगर
(d) पालनपुर
19. असुर सामुदायिक परिषद का संचालक कौन होता है ?
(a) कोतवाल
(b) नायक
(c) बैगा
(d) पाहन
20. बथुड़ी जनजाति अपने ग्राम प्रधान को क्या कहते हैं?
(a) महतो
(b) पाहन
(c) देहरी
(d) प्रधान
21. किस जनजाति के जातीय संगठन के प्रमुख को ‘देहरी’ कहा जाता है ?
(a) असुर
(b) बैगा
(c) बिरहोर
(c) बथुड़ी
22. किस जनजाति के लोग अपने ग्राम प्रधान को ‘ओहदार’ भी कहते हैं ?
(a) बथुड़ी
(b) बेदिया
(c) असुर
(d) कोल
23. ‘मादी एवं गाद्दी’ किस जनजाति के ग्राम प्रधान होते हैं ?
(a) असुर
(b) बिरहोर
(c) बथुड़ी
(d) बिंझिया
24. असुर सामुदायिक कौन होता है ?
(a) कोतवाल
(b) नायक
(c) बैगा
(d) पाहन
25. बथुड़ी जनजाति अपने ग्राम प्रधान को क्या कहते हैं?
(a) महतो
(b) पाहन
(c) देहरी
(d) प्रधान
26. झारखंड में वर्षा किस मानसून से होती है ?
(a) उत्तर-पूर्वी मानसून
(b) दक्षिण-पश्चिमी मानसून
(c) नॉर्वेस्टर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
27. झारखंड में कितने जिले हैं ?
(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 24
28. ‘झारखंड का शिमला’ किसे कहा जाता है ?
(a) हजारीबाग
(b) नेतरहाट
(c) बोकारो
(d) राँची
29. झारखंड राज्य के लोगो (logo) में कितने ‘J’ का उपयोग किया गया है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
30. झारखंड क्षेत्र स्वायत्त परिषद् का गठन कब हुआ?
(a) 8 अगस्त, 1993
(b) 8 अगस्त, 1994
(c) 8 अगस्त, 1995
(d) 8 अगस्त, 1996
31. झारखंड किस गोलार्द्ध में स्थित है ?
(a) पूरब
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
32. किस जनजाति के जातीय संगठन के प्रमुख को ‘देहरी’ कहा जाता है ?
(a) असुर
(b) बैगा
(c) बिरहोर
(d) बथुड़ी
33. किस जनजाति के लोग अपने ग्राम प्रधान को ‘ओहदार’ भी कहते हैं ?
(a) बथुड़ी
(b) बेदिया
(c) असुर
(d) कोल
34. ‘मादी एवं गाद्दी’ किस जनजाति के ग्राम प्रधान होते हैं ?
(a) असुर
(b) बिरहोर
(c) बथुड़ी
(d) बिंझिया
35. ‘झारखंड पार्टी के संस्थापक थे –
(a) जयपाल सिंह
(b) शिबू सोरेन
(c) करिया मुण्डा
(d) बाबूलाल मरांडी
36. देश में कुल कोयला उत्पादन में झारखaड की भागीदारी है –
(a) 40%
(b) 45%
(c) 47%
(d) 49%
37. सदान झारखंड में कौन हैं ?
(a) जनजातीय मूल निवासी
(b) गैर जनजातीय मूल निवासी
(c) झारखंड में दूसरे राज्य से आकर बसे आदिवासी
(d) झारखंड में दूसरे राज्य से आकर बसे लोग
38. प्रजातीय दृष्टि से सदान हैं –
(a) आर्य
(b) द्रविड़वंशी
(c) आग्नेय
(d) उपर्युक्त सभी
39. सदानों की धार्मिक मान्यता के अनुसार, कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) सदान सूर्य और मंशा के उपासक हैं।
(b) सदान कुल देवी-देवता की पूजा नहीं करते हैं।
(c) सदान पुरोहितवाद और कर्मकांड से मुक्त
(d) उपयुक्त सभी
40. सदान समाज है
(a) पितृसत्तात्मक
(b) मातृसत्तात्मक
(c) दोनों (a) एवं (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
41. चेर कहाँ के शासक थे?
(a) हजारीबाग
(b) पलामू
(c) धनबाद
(d) राँची
42. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड में जनजातीय समूह की जनसंख्या का प्रतिशत था –
(a) 28%
(b) 25%
(c) 30%
(d) 26%
43. झारखंड में कितनी आदिम जनजाति चिह्नित है ?
(a) 8
(b) 9
(c) 7
(d) 10
44. निम्न में से कौन-सी एक आदिम जनजाति नहीं है ?
(a) बिरहोर
(b) हिल खड़िया
(c) सबर
(d) चीक बड़ाइक
45. निम्न में से कौन-सी एक आदिम जनजाति है?
(a) परहिया
(b) महली
(c) लोहरा
(d) करमाली
46. 2011 की जनगणना के अनुसार, झारखंड का भारत में जनजातीय दृष्टि से कौन-सा स्थान है ?
(a) चौथा
(b) छठा
(c) सातवाँ
(d) पाँचवा
47. कुडुख भाषा किस जनजाति से संबंधित है ?
(a) उराँव
(b) मुंडा
(c) संथाल
(d) सदान
48. उराँव समुदाय में संस्कार गीतों में विवाह गीत को ______ कहा जाता है ?
(a) खद्दी
(b) बैजा डंडी
(c) चिरदी गीत
(d) लामा गीत
49. निम्नलिखित में से कौन उराँव भाषा के रचनाकार नहीं हैं ?
(a) केवल सोरेन
(b) बिहारी लकड़ा
(c) अहलाद तिर्की
(d) उपर्युक्त सभी
50. ‘ब्रीफ ग्रामर एंड वोकेब्युलरी ऑफ उराँव लैंग्वेज’ पुस्तक की रचना किसने की ?
(a) डब्ल्यू.जी. आर्चर
(b) जेम्स कूपर
(c) जे. फिलिप्स
(d) एफ. वैच
51. संथालों में गाँव के प्रधान को क्या कहते हैं ?
(a) महतो
(b) पड़हा
(c) मुखिया
(d) माँझी
52. ‘धुमकुरिया’ किस जनजाति की सामाजिक संस्था है ?
(a) उराँव
(b) कुडुख
(c) मुंडा
(d) संथाल
53. हजारीबाग का सूरजकुंड झारखंड का सबसे ज्यादा गरम पानी का सोता है। इसका तापमान क्या है ?
(a) 80°C (182°F)
(b) 84°C (186°F)
(c) 88°C (190°F)
(d) 92°C (194°F)
54. छोटा नागपुर में ‘फुसफुस’ बलुआ मिट्टी किस क्षेत्र में पाई जाती है ?
(a) दामोदर घाटी क्षेत्र
(b) सिंहभूम क्षेत्र
(c) कोयलकारो क्षेत्र
(d) पलामू क्षेत्र
55. दामोदर घाटी निगम की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1945
(b) 1946
(c) 1947
(d) 1948
56. राँची में कैथोलिक गिरजाघर की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1909
(b) 1910
(c) 1911
(d) 1912
57. झारखंड का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है, जहाँ जल 100 मीटर की ऊँचाई से गिरता है ?
(a) हिरनी
(b) हुंडरू
(c) दशम
(d) जोन्हा
58. झारखंड में मुख्यतः कितने प्रकार की फसलें पैदा होती हैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
59. 1857 की क्रांति में सम्पूर्ण सिंहभूम क्षेत्र में क्रांतिकारियों के प्रमुख नेता कौन थे ?
(a) राजा दुर्जन साल
(b) राजा अर्जुन सिंह
(c) ठाकुर विश्वनाथ शाही
(d) टिकैत उमराव सिंह
60. ताना भगत आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी ?
(a) अप्रैल 1912
(b) अप्रैल 1913
(c) अप्रैल 1914
(d) अप्रैल 1915
61. संविधान सभा में छोटानागपुर के इनमें से कौन-से आदिवासी नेता सदस्य थे ?
(a) एन.ई. होरो
(b) जयपाल सिंह
(c) सुशील कुमार बागे
(d) कार्तिक उराँव
62. ‘बिरहोर’ का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
(a) जंगल का आदमी
(b) प्रकृति – प्रेमी आदमी
(c) पवित्र आदमी
(d) आम आदमी
63. ‘Lac’ शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के किस शब्द से हुई है ?
(a) यक्ष
(b) लक्ष
(c) तक्ष
(d) दक्ष
64. झारखंड में टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1905
(b) 1906
(c) 1907
(d) 1908
65. झारखंड के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
(a) रामा जोइस
(b) सैय्यद सिब्ते रजी
(c) वेद मारवाह
(d) प्रभात कुमार
66. छोटा नागपुर का क्षेत्र ब्रिटिश शासन के अंतर्गत कब आया था ?
(a) 1764
(b) 1765
(c) 1772
(d) 1773
67. संथाल परगना काश्तकारी कानून कब लागू हुआ?
(a) 1856
(b) 1857
(c) 1858
(d) 1859
68. छोटा नागपुर में विल्किंसन कानून कब लागू हुआ?
(a) 1834
(b) 1835
(c) 1836
(d) 1837
69. छोटा नागपुर काश्तकारी कानून कब लागू हुआ था ?
(a) 1905
(b) 1906
(c) 1907
(d) 1908
70. सोहराय किस जनजाति का सबसे बड़ा त्योहार है?
(a) बिरहोर
(b) संथाल
(c) मुंडा फुट
(d) उराँव
71. पारसनाथ पहाड़ी की ऊँचाई कितनी है ?
(a) 4380 फुट
(b) 4480 फुट
(c) 4580 फुट
(d) 4680 फुट
72. झारखंड में आदिवासियों के फूलों के  त्योहार का नाम क्या है?
(a) टुसु
(b) वाहा
(c) सरहुल
(d) करमा
73. झारखंड की किस नृत्य-शैली को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि मिली है ?
(a) पइका
(b) जदुर
(c) जतरा
(d) छऊ
74. झारखंड राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
(a) शिबू सोरेन
(b) मधु कोड़ा
(c) बाबूलाल मरांडी
(d) अर्जुन मुंडा
75. चावल अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) रामगढ़
(b) साहेबगंज
(c) दुमका
(d) हजारीबाग
76. कॉलेज ऑफ फॉरेस्ट कहाँ स्थित है ?
(a) पूर्वी सिंहभूम
(b) पलामू
(c) कोडरमा
(d) राँची
77. राँची वेटेरिनरी महाविद्यालय की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1960
(b) 1963
(c) 1964
(d) 1966
78. निम्न में से कौन-सा संस्थान धनबाद में स्थित है?
(a) बिड़ला प्रौद्योगिकी संस्थान
(b) भारतीय प्रबंधन संस्थान
(c) राजेन्द्र चिकित्सा महाविद्यालय
(d) भारतीय खनिज संस्थान
79. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी स्थित है –
(a) राँची
(b) जमशेदपुर
(c) धनबाद
(d) बोकारो
80. निम्न में से किस झारखंडी दिग्गज ने भारतीय हॉकी टीम का नेतृत्व किया है ?
(a) इग्नेस बेक
(b) कार्तिक उराँव
(c) जयपाल सिंह मुंडा
(d) शिबू सोरेन
81. जयपाल सिंह के नेतृत्व में किस वर्ष भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था ?
(a) 1924
(b) 1928
(c) 1932
(d) 1936
82. निम्न में से कहाँ 1928 के ओलंपिक खेलों का आयोजन हुआ था ?
(a) एम्सटर्डम
(b) मॉस्को
(c) पेरिस
(d) मिलान
83. झारखंड खेल प्राधिकरण का गठन कब हुआ था?
(a) 2000-01
(b) 2002-03
(c) 2004-05
(d) 2005-06
84. निम्न में से कहाँ साई सैग (SAI. Special Area Games) सेंटर की स्थापना हुई है ?
(a) बोकारो
(b) राँची
(c) जमशेदपुर
(d) धनबाद
85. बिहार, बंगाल एवं उड़ीसा की दीवानी ब्रिटिश कम्पनी को कब सौंपी गई ?
(a) 1757
(b) 1760
(c) 1762
(d) 1765
86. निम्न में कहाँ के राजा ने अंग्रेज कैप्टन कैमेक के आगमन का विरोध नहीं किया था ?
(a) खड़गडीहा
(b) सिंहभूम
(c) पलामू
(d) छोटानागपुर
87. राजस्व का भुगतान चतरा के कलेक्टर को कब तक किया जाता था ?
(a) 1758
(b) 1778
(c) 1799
(d) 1802
88. सर्वप्रथम भारतीय एजेंट की नियुक्ति जिलों में की गई और उसका मुख्यालय _______ रखा गया।
(a) राँची
(b) मुर्शिदाबाद
(c) कलकत्ता
(d) बोकारो
89. राजस्व जिलों की निगरानी हेतु किसकी नियुक्ति की गई थी ?
(a) अमील
(b) अमीन
(c) काश्तकार
(d) खुइम
90. 18 सितम्बर, 1789 में लिए गए अंतिम संकल्प में कहाँ के राजा के लिए ‘प्रजेंट फूटिंग’ शब्द का प्रयोग किया गया था ?
(a) रामगढ़
(b) हजारीबाग
(c) पलामू
(d) नागपुर
91. 4 जून, 1809 ई. को थाना व्यवस्था लागू कर दी गई, जिसका नियंत्रण ____मजिस्ट्रेट के अंतर्गत था।
(a) राँची
(b) रामगढ़
(c) धनबाद
(d) बोकारो
92. झारखंड का विस्तार उत्तरी गोलार्द्ध में  21°58′ से _______ के बीच है।
(a) 24°50′
(b) 25°18′
(c) 24°75′
(d) 25°40′
93. झारखंड का कुल क्षेत्रफल कितना है ?
(a) 78,650 वर्ग कि.मी.
(b) 79,319 वर्ग किमी.
(c) 79,714 वर्ग कि.मी.
(d) 78,714 वर्ग किमी.
94. झारखंड की सीमा कितने राज्यों से लगती है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
95. झारखंड का दक्षिणी भाग किस राज्य से लगता है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिसा
(d) इनमें से सभी
96. कब सरायकेला-खरसावाँ को अविभाजित झारखंड में शामिल किया गया था ?
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1949
(d) 1950
97. अविभाजित बिहार का कुल क्षेत्रफल कितना था?
(a) 1,74.038 वर्ग कि.मी.
(b) 1,73,450 वर्ग किमी.
(c) 1,74,508 वर्ग कि.मी.
(d) 1,74,840 वर्ग किमी.
98. निम्नलिखित में से कौन-सी झारखंड की प्रमुख भौगोलिक विशेषता नहीं है ?
(a) इस भाग की भूगर्भिक संरचना जटिल है
(b) इस भाग की स्थलाकृति विषम है
(c) इस क्षेत्र का अधिकतर भाग वनाच्छादित है
(d) यह क्षेत्र कृषि के लिए अत्यंत अनुकूल है
99. झारखंड के अधिकतर भाग की ऊँचाई लगभग कितनी है ?
(a) 150 मीटर
(b) 300 मीटर
(c) 450 मीटर
(d) 600 मीटर
100.  राज्य की बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं का उद्देश्य क्या है ?
(a) बाढ़ नियंत्रण
(b) पेयजल
(c) चारा उत्पादन
(d) इनमें से सभी

व्याख्या सहित उत्तर

1. (c) अभ्रक उत्पादन में भारत विश्व में प्रथम स्थान पर है। विश्व के कुल उत्पादन का 75.80% अभ्रक भारत में होता है। यह पारदर्शक, लचीला एवं 1- विद्युत निरोधक होता है। झारखंड राज्य भारत का 90% अभ्रक उत्पादक क्षेत्र है जो भारत में प्रथम स्थान पर है। चम्पारन से हजारीबाग तक फैली हुई यहाँ लगभग 600 अभ्रक खानें हैं। कोडरमा वन क्षेत्र में सर्वाधिक खाने हैं।
2. (a) झारखंड में लोकसभा के कुल सदस्यों की संख्या 14 है तथा राज्य सभा के सदस्यों की संख्या 16 है और विधानसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 82 है।
3. (a)
4. (b) देवघर में स्थित शिव मंदिर का निर्माण पूरणमल राजा द्वारा करवाया गया था। देवघर एक शक्तिपीठ भी है। यह बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है जहां प्रतिवर्ष सावन के महीने में लाखों श्रद्धालु दर्शनार्थ आते हैं।
5. (c) झारखंड क्षेत्र का सर्वप्रथम उल्लेख ऐतरेय ब्राह्मण में पुण्डू नाम से मिलता है तथा महाभारत काल में छोटानागपुर (झारखंड) का नाम पुंडरीक मिलता है। ज्ञात है कि पहली बार 13वीं शताब्दी के एक ताम्रपत्र में झारखंड शब्द का उल्लेख किया गया है। मुगल काल में झारखंड क्षेत्र को खुकरा या कुकरा नाम से जाना जाता था।
6. (b) झारखंड के गुमला जिले में जनजातियों की संख्या सर्वाधिक है। झारखंड में संथाल जनजाति की संख्या सर्वाधिक है। मुंडा जनजाति राँची और सिंहभूम जिले में निवास करती है। मुण्डा जनजाति का अस्तित्व केवल झारखंड राज्य में है। हो जनजाति संथाल परगना, सिंहभूम जिले में निवास करती है। खरिया जनजाति सिंहभूम एवं गुमला में रहती है। झारखंड की कुल जनसंख्या में 24% जनसंख्या जनजातियों की है।

7. (b)
8. (c) जनसंख्या की दृष्टि से झारखंड की सबसे बड़ी जनजाति संथाल (कुल जनजातीय जनसंख्या 35.46 प्रतिशत) है तथा दूसरे स्थान पर ठरांव ( कुल जनजातीय जनसंख्या का 18.14 प्रतिशत) है तथा तीसरे स्थान पर मुंडा है।
9. (a)
10. (a)
11. (c) हिजला मेला छोटा नागपुर और संथाल परगना का सबसे बड़ा जनजातीय मेला है। यह मेला प्रत्येक वर्ष फरवरी या मार्च महीने में मयूराक्षी नदी के तट पर लगता है। इसके उद्भव का इतिहास संथाल जनजाति की परम्पराओं से जुड़ा है।
12. (c)
13. (c)
14. (c)
15. (a)
16. (b)
17. (a)
18. (b)
19. (b)
20. (d)
21. (d)
22. (d)
23. (b)
24. (a) पुष्कर मेला राजस्थान में ऊंट के लिए प्रसिद्ध है। यह अक्टूबर-नवम्बर माह में लगता है।
25. (d) कार्बन क्रेडिट की संकल्पना क्योटो प्रोटोकॉल से उद्भूत हुई है। एक कार्बन क्रेडिट के समतुल्य होता है।
26. (b) झारखंड राज्य में वर्षा मुख्यतः दक्षिणीपश्चिमी मानसून से होती है। उष्ण कटिबन्धीय अवस्थिति एवं मानसूनी हवाओं के कारण झारखंड की जलवायु उष्ण कटिबन्धीय मानसूनी प्रकार की है। कर्क रेखा झारखंड राज्य के मध्य से होकर गुजरती है। राज्य में वर्षा का आगमन मध्य जून (15 जून) तक हो जाता है। राज्य में वर्षा दक्षिण-पश्चिम मानसून की दोनों शाखाओं बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर शाखा से होती हैं। झारखंड के मध्यवर्ती एवं पश्चिमी भाग में बंगाल की खाड़ी शाखा एवं अरब सागर दोनों से वर्षा होती है जबकि राज्य के पूर्वी भाग में मुख्यतः बंगाल की खाड़ी शाखा राज्य में वर्षा करने वाली प्रमुख शाखा है। राज्य में वर्षा भी होती है।
27. (d) झारखंड राज्य गठन के समय जिलों की संख्या 18 थी। आगे चलकर लातेहर, सिमडेगा, जामताड़ा, सरायकेला, रामगढ़, खूंटी को जिला बनाया गया।
28. (d) झारखंड प्रकृति का अनुपम भंडार है, जिस कारण यहां रांची को झारखंड का शिमला, नेतरहाट को छोटानागपुर की रानी, बोकारो को स्टील सिटी की उपमा दी गई है।
29. (b) झारखंड राज्य के लोगो ( logo) में चार का प्रयोग है।
30. (c) झारखंड स्वायत परिषद् 9 जून, 1995 को गठित हुई तथा 8 अगस्त, 1995 को झारखंड स्वायत्त परिषद् की अंतिम कार्यकारी परिषद् बनी। जिसके अध्यक्ष शिबू सोरेन तथा उपाध्यक्ष सूरज मंडल थे।
31. (c) झारखंड की उत्तरी गोलार्द्ध में भौगोलिक स्थिति 21°58′ 10″ उत्तरी अक्षांश से 23°19’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°20’50” पूर्वी देशान्तर से 88° 4′ 40″ पूर्वी देशान्तर के मध्य है।
32. (a)
33. (a)
34. (d)
35. (a) झारखंड पार्टी का गठन 1950 में जयपाल सिंह ने पृथक झारखंड राज्य की स्थापना के लिए किया था।
36. (a) झारखंड भारत में कोयला उत्पादन में प्रथम राज्य है। यह कुल कोयले का 40 प्रतिशत उत्पादित करता है।
37. (a)
38. (b)
39. (a)
40. (d)
41. (d)
42. (d)
43. (d)
44. (c)
45. (d)
46. (b)
47. (c)
48. (b)
49. (a)
50. (d)
51. (d) संथालों में गाँव के प्रधान को माँझी कहते हैं।
52.. (b) धुमकुरिया कुडुरत् जनजाति की सामाजिक संस्था है।
53. (c) हजारीबाग का सूरजकुंड झारखंड का सबसे ज्यादा गरम पानी का सोता है। इसका तापमान 88°C है।
54. (a) छोटानागपुर में दामोदर घाटी क्षेत्र में फुसफुस बलुआ मिट्टी पाई जाती है।
55. (d) दामोदर घाटी निगम की स्थापना 1948 में हुई थी।
56. (a) राँची में कैथोलिक गिरजाघर की स्थापना 1909 में हुई थी।
57. (b) हुण्डुरु जलप्रपात झारखंड का सबसे ऊँचा जलप्रपात है।
58. (c) झारखंड में मुख्य रूप में तीन फसलें पैदा की जाती हैं
1. खरीफ फसल
2. रबी फसल
3. जायद फसल
59. (b)1857 की क्रांति में सम्पूर्ण सिंहभूम क्षेत्र में क्रांतिकारियों के प्रमुख नेता राजा अर्जुन सिंह थे।
60. (c) ताना भगत आंदोलन की शुरुआत अप्रैल 1914 में हुई थी।
61. (b) आदिवासी नेता जयपाल सिंह छोटानागपुर से संविधान सभा के सदस्य थे।
62. (a) बिरहोर का शाब्दिक अर्थ जंगल का आदमी है।
63. (b)Lac शब्द की उत्पत्ति संस्कृति के लक्ष शब्द से हुई है।
64. (c) 1907 में टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना झारखंड में हुई थी।
65. (d) प्रभात कुमार झारखंड के प्रथम राज्यपाल थे।
66. (b) 1765 में छोटानागपुर का क्षेत्र ब्रिटिश शासन के अंतर्गत आया था।
67. (b)1857 में संथाल परगना काश्तकारी कानून लागू हुआ था।
68. (a) 1834 में छोटानागपुर में विल्किसन कानून लागू हुआ था।
69. (d)1908 में छोटानागपुर काश्तकारी कानून लागू हुआ था।
70. (b) सोहराय संथाल जनजाति का सबसे बड़ा त्योहार है।
71. (b) पारसनाथ पहाड़ी की ऊँचाई 4480 फुट है।
72. (c) झारखंड में आदिवासियों के फूलों के त्योहार का नाम सरहुल है।
73. (d) झारखंड की छऊ नृत्यशैली को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि मिली हुई है।
74. (c) बाबूलाल मरांडी झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री थे।
75. (d)
76. (d)
77. (c)
78. (d)
79. (b)
80. (c)
81. (b)
82. (a)
83. (d)
84. (b)
85. (d)
86. (b)
87. (c)
88. (b)
89. (a)
90. (d)
91. (b).
92. (b)
93. (c)
94. (c)
95. (c)
96. (b)
97. (a)
98. (d)
99. (b)
100. (d)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *