नेतृत्व से क्या अभिप्राय है ? अच्छे नेता के गुण बताइये ।

नेतृत्व से क्या अभिप्राय है ? अच्छे नेता के गुण बताइये । 

उत्तर— नेतृत्व(Leadership)– समाज में रहने वाले सभी व्यक्ति प्रायः समान होते हैं लेकिन गुणों की अधिकता के कारण कुछ व्यक्ति दूसरों पर प्रभुत्व जमाते हैं या मार्गदर्शन करते हैं। जब हम विद्यालय के समूह में, परिवार के समूहों को देखते हैं तो कुछ व्यक्ति अधिक सक्रिय दिखाई देते हैं। प्रत्येक कार्य को प्रारम्भ करने के लिए ऐसे व्यक्तियों की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि वे अन्य व्यक्तियों पर अधिकार जमाते हैं व उनको आदेश भी देते हैं। इस प्रकार के साहसी, उत्साही तथा गुण सम्पन्न व्यक्ति ही समाज में नेतृत्व को प्राप्त करते हैं। महात्मा गाँधी, नेहरू, सुभाषचन्द्र बोस आदि ऐसे मनुष्य थे।

संस्कृत भाषा में ‘नेता’ शब्द ‘नीयते यः अनेन’ अर्थात् जो दूसरों का नेतृत्व करने की क्षमता रखे, अर्थ को प्रकट करता है। इसका अर्थ ये हुआ कि जो व्यक्ति स्वयं को आदर्श रूप में प्रस्तुत करे तथा दूसरे उसका अनुसरण करें वही नेता हो सकता है। अंग्रेजी भाषा के Leader शब्द का. हिन्दी रूप नेता है अर्थात् One who leads यह वाक्य मार्गदर्शक, नायक, अग्रसर करने वाले अर्थ को प्रकट करता है।
परिभाषाएँ—
(i) ला पियरे तथा फ्रैन्सवर्थ ने अपनी पुस्तक सोशल साइकोलॉजी में नेतृत्व के बारे में लिखा है, “नेतृत्व एक प्रकार का व्यवहार है जो नेता में ही पाया जाता है। यह व्यवहार अन्य व्यक्तियों को अधिकतर प्रभावित करता है एवं नेता उनके व्यवहार से इतना प्रभावित नहीं होता है। “
(ii) स्टैगहिल के अनुसार, “व्यक्ति अपने कुछ वैयक्तिक गुणों के आधार पर ही नेता नहीं बनता बल्कि नेता के व्यक्तिगत गुणों का सम्बन्ध अनुयायियों के उद्देश्यों, कार्यों आदि से भी होना परमावश्यक है। “
(iii) फ्रेंकलिन जी. मूर के अनुसार, “नेतृत्व अनुयायियों को
नेता के इच्छानुसार क्रियाएँ करने के लिए तैयार करने की योग्यता है।”
(iv) जॉर्ज आर. टेरी के अनुसार, “नेतृत्व व्यक्तियों के पारस्परिक उद्देश्यों के लिए स्वैच्छिक प्रयत्न करने हेतु प्रभावित करने की योग्यता
(v) पिगर के अनुसार, “नेतृत्व एक अवधारणा है जिसका प्रयोग व्यक्तित्व वातावरण सम्बन्ध की स्थिति का उल्लेख करने के लिए किया जाता है जबकि एक व्यक्तित्व तथा अन्तर्दृष्टि एक समान उद्देश्य की प्राप्ति के लिए दूसरों को आदेश देती है व उनका नियंत्रण करती है।” है कि व्यक्ति की इच्छा भावातावरण में इस प्रकार से स्थान पा लेता
(vi) कून्ट्ज एवं ओ डोनेल के अनुसार, “किसी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु संप्रेपण के माध्यम द्वारा व्यक्तियों को प्रभावित करने की योग्यता नेतृत्व कहलाती है । “
(vii) हॉज एवं जानसन के अनुसार, “नेतृत्व मुख्य रूप से औपचारिक एवं अनौपचारिक परिस्थितियों में अन्य व्यक्तियों के व्यवहार और अभिवृत्तियों को रूप देने की योग्यता है।”
उपर्युक्त परिभाषाओं के आधार पर कहा जा सकता है कि नेतृत्व का अर्थ एक व्यक्ति द्वारा अन्य अनुयायियों की क्रियाओं का पथ प्रदर्शन करने से है।
नेतृत्व के प्रकार—
(i) जनतांत्रिक नेतृत्व (Democratic Leadership)
(ii) आधिकारिक नेतृत्व (Autocratic Leadership) (iii) स्वछन्दात्मक नेतृत्व (Laissez-fair Leadership)
आधिकारिक नेतृत्व शैली में समूह का नेता समूह की समस्त नीतियों एवं कार्यक्रमों का स्वयं निर्धारण करता है तथा समूह के अन्य सदस्यों को चुपचाप उन नीतियों व कार्यक्रमों का अनुसरण करना पड़ता है। जनतांत्रिक नेतृत्व शैली में समूह के सभी सदस्य मिल-जुल कर परस्पर विचार-विमर्श से समूह की नीतियों तथा कार्यक्रमों का निर्धारण व क्रियान्वयन करते हैं। स्वच्छन्दतात्मक नेतृत्व शैली में समूह के सदस्य को अपनी-अपनी इच्छा से कार्य करने की लगभग पूर्ण छूट होती है।
अच्छे नेता के गुण (Qualities of a Good Leader)– नेता में अपने समूह के अन्य सदस्यों से भिन्न कुछ विशेष गुण होते हैं। इन गुणों के कारण ही उनको समूह का नेतृत्व सौंपा जाता है। नेता के गुण समूह के प्रकार तथा परिस्थितियों पर निर्भर करते हैं। किसी खेलसमूह का नेता उस खेल विशेष में अन्य साथियों से अधिक निपुण होता है जबकि छात्र संघ का अध्यक्ष वही छात्र बन पाता है जो अध्यापकों व अधिकारियों से बातचीत करने में छात्रों के हितों का ध्यान रखने में तथा मैत्री व्यवहार करने में अन्य से अधिक निपुण व योग्य हो ।
अच्छे नेतृत्व के लिए प्राय: निम्नांकित गुणों का होना आवश्यक माना जाता है—
(i) आकर्षक व्यक्तित्व
(ii) परिश्रमी
(iii) समायोजनशीलता
(iv) जागरूकता
(v) तीव्र बुद्धि
(vi) संकल्प शक्ति
(vii) बहिर्मुखता
(viii) सम्प्रेषण योग्यता
(ix) अभिव्यक्ति क्षमता
(x) संगठन क्षमता
(xi) निर्णय शक्ति
(xii) आत्मविश्वास
(xiii) लोकप्रियता
(xiv) स्व-अनुशासन
(xv ) त्याग ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *