प्राकृतिक आपदा एवं मानव जनित आपदा में अन्तर उदाहरण सहित प्रस्तुत करें।
प्राकृतिक आपदा एवं मानव जनित आपदा में अन्तर उदाहरण सहित प्रस्तुत करें।
उत्तर – प्राकृतिक आपदाएँ एवं मानव जनित आपदा में निम्न अंतर है –
(1) प्राकतिक आपदा – हमारे वातावरण में घटित होने वाली वैसी घटनाएँ जो प्राकतिक कारणों से उत्पन्न होती है प्राकृतिक आपदा कहलाती है। जैसे भकंप बाढ़, सूखा, सुनामी, भूस्खलन, चक्रवात आदि।
(2) मानव जनित आपदा – वैसी घटनाएं जिसकी उत्पत्ति में मानवीय कारकों जिसके घटित होने के फलस्वरूप अधिक संख्या में मानवों की को हानि पहुँचती हो मानव जनित आपदा कहलाती है। जैसे रेल. र या माग, युद्ध, आतंकवाद, महामारी,संप्रदायिक दंगे आदि |