बिहार के किसान आंदोलन पर एक टिप्पणी लिखें
बिहार के किसान आंदोलन पर एक टिप्पणी लिखें
उत्तर ⇒ 1920 के दशक में बिहार के किसानों ने अपने को संगठित करना शरू किया। किसानों के प्रति उदासीन रवैये का फायदा उठाकर वामपंथियों ने उन्हें किसान सभाओं के गठन हेतु प्रेरित किया। फलतः 1922-23 में मुंगेर में शाह मुहम्मद जबैर की अध्यक्षता में किसान सभा का गठन किया गया। बिहार के किसान आंदोलन के एक प्रखर नेता के रूप में स्वामी सहजानंद सरस्वती का नाम विशेष उल्लेखनीय है।