मध्य प्रदेश का भौगोलिक स्वरूप

मध्य प्रदेश का भौगोलिक स्वरूप

⇒ राज्य का कुल क्षेत्रफल- 3,08,252 वर्ग किलोमीटर है।

⇒ मध्य प्रदेश भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 9.3% हिस्सा अपने में समाहित किया हुआ है ।

⇒ राज्य की पूर्व से पश्चिम की चौड़ाई 870 किलोमीटर है एवं उत्तर से दक्षिण की लंबाई 605 किलोमीटर है ।

⇒ मध्य प्रदेश की स्थिति 21°6‘ से 26°30‘ उत्तरी अक्षांश तथा 74°9′ से 82°48’ पूर्वी देशांतर है

⇒ मध्य प्रदेश दक्कन के पठार के उत्तरी हिस्से में स्थित है ।

⇒ यह उत्तर के मैदान और दक्षिण के पठार के बीच एक अवरोधक भूभाग रहा है

⇒ भारत को सामान्यता 3 विशाल प्राकृतिक विभागों में बांटा गया है – 

  1. उत्तरी पर्वतमाला या हिमालय विभाग
  2. मध्य का गंगा से सिंधु का मैदान एवं
  3. दक्षिण के दक्कन का पठार

⇒ मध्य प्रदेश की उत्तरी सीमा गंगा – यमुना की दक्षिणी सीमा के लगभग समांतर है ।

⇒ मध्य प्रदेश क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में राजस्थान के बाद दूसरे स्थान पर है

⇒ मध्यप्रदेश का ज्यादातर भाग पठारी भाग है और ढाल उत्तर मुखी है ।

⇒ मध्य प्रदेश राज्य की सीमा पांच अन्य राज्यों से मिलती है

  1. उत्तर प्रदेश
  2. राजस्थान
  3. महाराष्ट्र
  4. छत्तीसगढ़
  5. गुजरात

⇒ संरचना की दृष्टि से मध्य प्रदेश प्रायद्वीपीय भारत का हिस्सा है।

⇒ राज्य की उत्तरी सीमा चंबल नदी एवं दक्षिणी सीमा ताप्ती नदी बनाती है जबकि पश्चिमी सीमा गुजरात तथा पूर्व सीमा में काल कैमूर की श्रेणियां बनाती है ।

⇒ उत्तरी सीमा पर जमुना पार का जलोढ़ मैदान आरंभ हो जाता है तो पश्चिम की ओर चंबल नदी पार करते ही अरावली की श्रेणियां मिलती है ।

⇒ मध्यप्रदेश की सीमाएं ना तो किसी भी अंतरराष्ट्रीय सीमा को छूती है और ना किसी समुद्री सीमा को छोटी है ।

⇒ मध्यप्रदेश राज्य पूर्ण रूप से भू आवेष्ठित [ Land  Locked] राज्य है ।

⇒ कर्क रेखा प्रदेश को दो बराबर भागों में बांटते हुए नर्मदा नदी के समांतर गुजरती है ।

⇒ अविभाजित मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल 444163 जिसमें 135913 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र छत्तीसगढ़ में चला गया

⇒ गोंडवाना शैल समूह को लोअर गोंडवाना, मध्य गोंडवाना तथा अपर गोंडवाना समूह में बांटा गया है ।

⇒ मध्य प्रदेश राज्य की आकृति बैठे हुए ऊंट के समान है

⇒ छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र दोनों राज्यों से सीमा बनाने वाला मध्य प्रदेश का एकमात्र जिला बालाघाट है ।

⇒ मुरैना एवं शिवपुरी दो ऐसे जिले हैं जो उत्तर प्रदेश और राजस्थान दोनों से सीमा बनाते है।

⇒ मध्य प्रदेश का सर्वाधिक अंतर राज्य सीमा बनाने वाला जिला नीमच है ।

⇒ राज्य के उत्तर में उत्तर प्रदेश, पूर्व में छत्तीसगढ़, पश्चिम में गुजरात एवं राजस्थान तथा दक्षिण में महाराष्ट्र स्थित है।

⇒ मध्य प्रदेश राज्य की समुद्र तल से ऊंचाई 300 मीटर है अतः इस राज्य को उच्च भूमि का राज्य कहा जाता है।

⇒ विभाजन से पहले मध्य प्रदेश नो प्राकृतिक भागों में बांटा था लेकिन विभाजित मध्यप्रदेश में केवल 7 प्राकृतिक भाग हैं

  1. मध्य भारत का पठार
  2. बुंदेलखंड का पठार
  3. मालवा का पठार
  4. रीवा पन्ना का पठार
  5. नर्मदा सोन की घाटी
  6. सतपुड़ा मैकल की श्रेणी एवं
  7. बघेलखंड का पठार

मध्य प्रदेश की सीमा से लगे राज्यों का नाम – 

मध्य प्रदेश की सीमा से लगे रा राज्यों का नाम एवं जिलों की संख्या जिलो का नाम
उत्तर प्रदेश [13] आगरा, इटावा, उरई ,झांसी, ललितपुर, हमीरपुर ,बांदा, जालौर ,इलाहाबाद ,मिर्जापुर, महोबा, सोनभद्र व चित्रकूट
राजस्थान [10] बांसवाड़ा ,प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां, सवाई माधवपुर, धौलपुर, कोटा ,चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और करौली
महाराष्ट्र [9] भुसावल ,धुले, अमरावती, नागपुर ,भंडारा, बुलढाणा, जलगांव, नंदुरबार , व गोंदिया
छत्तीसगढ़ [7] सूरजपुर कोरिया मंगली बिलासपुर कबीरधाम बलरामपुर राजनंदगांव बड़ोदरा एवं दाहोद
गुजरात [2] बड़ोदरा एवं दाहोद

 

विभिन्न राज्यों की सीमा से लगने वाले मध्यप्रदेश के जिलों का विवरण-

राज्य का नाम एवं जिलों की संख्या मध्य प्रदेश जिलों का नाम
उत्तर प्रदेश [13] भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर ,सागर ,निवारी ,टीकमगढ़, छतरपुर ,पन्ना, सतना, रीवा एवं सिंगरौली
राजस्थान [10] झाबुआ, रतलाम, मंदसौर ,नीमच, आगर ,राजगढ़, गुना, शिवपुरी, श्योपुर एवं मुरैना
महाराष्ट्र [9] अलीराजपुर, बड़वानी ,खरगोन ,खंडवा ,बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट
छत्तीसगढ़ [7] सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला ,डिंडोरी एवं बालाघाट
गुजरात [2] झाबुआ एवं अलीराजपुर
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *