BR SST मृदा-निर्माण के मुख्य घटक कौन-कौन से हैं ? July 23, 2022327 Views 0 Comments मृदा-निर्माण के मुख्य घटक कौन-कौन से हैं ? उत्तर ⇒ मृदा-निर्माण के पाँच मुख्य घटक हैं – (i) स्थानीय जलवायु, (ii) पूर्ववर्ती चट्टानें एवं खनिज कण, (iii) वनस्पति एवं जीव, (iv) भू-आकृतियाँ एवं ऊँचाई तथा (v) मृदा निर्माण में लगा समय।