मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 13
मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 13
1. नवदातोली किस राज्य में अवस्थित है ?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश
2. राख का टीला निम्नलिखित किस नवपाषाणिक स्थल से संबंधित है ?
(a) बुदिहाल
(b) संगन कल्लू
(c) कोलडिहवा
(d) ब्रह्मगिरी
3. उस जनजाति का नाम बतलांइये जो ऋग्वेदिक आर्यों के पंचजन से संबंधित नहीं है ?
(a) यदु
(b) पुरु
(c) तुर्वस
(d) किकट
4. किस वेद में सभा और समिति को प्रजापति की दो पुत्रियां कहा गया है ?
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद
5. निम्नलिखित में से कौन स्रोत मौर्यों के नगर प्रशासन का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करता है?
(a) कौटिल्य का अर्थशास्त्र
(b) मेगस्थनीज का इंडिका
(c) विशाखदत्त का मुद्राराक्षस
(d) अशोक का अभिलेख
6. निम्नलिखित में से किस शासक को सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी करने का श्रेय दिया जाता है ?
(a) कुजुल कडफिस
(b) विम कडफिस
(c) कनिष्क प्रथम
(d) हुविष्क
7. निम्नलिखित साहित्य की शास्त्रीय पुस्तकों में से कौन गुप्त काल में लिखी गई थी ?
1. अमरकोश
2. कामसूत्र
3. मेघदूत
4. मुद्राराक्षस
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये:
कूटः
(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1, 2 तथा 3
(d) 1, 2, 3 तथा 4
8. ब्राह्मी लिपि को सर्वप्रथम किसने पढ़ा ?
(a) ए. कनिंघम
(b) ए. एच. दानी
(c) ब्लूयर
(d) जेम्स प्रिंसेप
9. भागवत धर्म से संबंधित प्राचीन अभिलेखीय साक्ष्य मिलता है –
(a) समुद्रगुप्त का इलाहाबाद अभिलेख
(b) हेलियाडोरस का बेसनगर अभिलेख
(c) स्कन्दगुप्त का भितरी स्तम्भलेख
(d) मेहरौली स्तम्भ अभिलेख
10. अशोक का रुम्मिनदेई स्तम्भ संबंधित है –
(a) बुद्ध के जन्म से
(b) बुद्ध के ज्ञान – प्राप्ति से
(c) बुद्ध के प्रथम उपदेश से
(d) बुद्ध के शरीर – त्याग से
11. यौधेय सिक्कों पर किस देवता का अंकन मिलता है?
(a) वासुदेव
(b) शिव
(c) इन्द्र
(d) कार्तिकेय
12. सिमुक निम्न वंशों में से किसका संस्थापक था ?
(a) चेर
(b) चोल
(c) पाण्ड्य
(d) सातवाहन
13. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था ?
(a) गोपाल
(b) देवपाल
(c) धर्मपाल
(d) महेन्द्रपाल
14. कलिंग नरेश खारवेल निम्न में से किस वंश से संबंधित थे ?
(a) चेदि
(b) कद
(c) कलिंग
(d) हर्यंक
15. मलूकदास एक संत कवि थे –
(a) आगरा के
(b) अयोध्या के
(c) काशी के
(d) कड़ा के
16. इतिहासकार बदायूंनी ने किसकी मृत्यु पर : कहा था कि “सुल्तान को अपनी प्रजा से और प्रजा को सुल्तान से मुक्ति मिल गई है। “
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) बलबन
(c) इल्तुतमिश
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
17. निम्नलिखित नामों को कालानुक्रम में व्यवस्थित करें व नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर प्राप्त करें ।
1. चंगेज खाँ
2. महमूद गजनवी
3. मोहम्मद गौरी
4. तैमूर
कूट :
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 4, 1, 2, 3
18. निम्नलिखित में से किस कृतियों ‘रामचन्द्रिका’ एवं ‘रसिकप्रिया’ की रचना की थी ?
(a) केशव
(b) मतिराम
(c) रसखान
(d) सेनापति
19. निम्नलिखित में से किस गोलमेज सम्मेलन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि ने प्रथम बार भाग लिया था ?
(a) प्रथम गोलमेज सम्मेलन
(b) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
(c) तृतीय गोलमेज सम्मेलन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
20. भारतीय ब्रह्म समाज के संस्थापक थे
(a) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(b) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(c) केशवचन्द्र सेन
(d) राजा राममोहन राय
21. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें तथा नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिये :
सूची I – सूची II
(यूरेनियम केन्द्र) – (राज्य)
A. दोमाईसाल 1. राजस्थान
B. लंबापुर 2. कर्नाटक
C. रोहेल 3. मेघालय
D. गोगी 4. आंध्र प्रदेश
कूट :
A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 2 1 3 4
(c) 1 3 4 2
(d) 4 2 3 1
22. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिये :
सूची I – सूची II
(सागर पुलिन) -(राज्य)
A. दीघा 1. तमिलनाडु
B. गोपालपुर – आन – सी 2. पश्चिम बंगाल
C. कलामुट 3. उड़ीसा
D. गोगी 4. गोवा
कूट :
A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 2 3 4 1
(c) 2 1 3 4
(d) 4 3 2 1
23. भारत के निम्नांकित राज्यों में से किसके तीन तरफ अन्तर्राष्ट्रीय सीमाएं हैं ?
(a) असम
(b) नागालैंड
(c) त्रिपुरा
(d) पश्चिम बंगाल
24. निम्नलिखित में से कौन फारस की खाड़ी का सीमावर्ती देश नहीं है?
(a) कुवैत
(b) ओमान
(c) कंतर
(d) संयुक्त अरब अमीरात
25. वन अनुसंधान संस्थान स्थापित है
(a) हैदराबाद में
(b) नैनीताल में
(c) सोलन में
(d) देहरादून में
26. केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) अवस्थित है
(a) अहमदाबाद में
(b) बंगलौर में
(c) हैदराबाद में
(d) जोधपुर में
27. इलायची का एक महत्त्वपूर्ण उत्पादक इडुक्की, अवस्थित है
(a) आंध्र प्रदेश में
(b) केरल में
(c) उड़ीसा में
(d) तमिलनाडु में
28. दण्डकारण्य अवस्थित है –
(a) छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में
(b) छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा में
(c) झारखंड एवं उड़ीसा में
(d) आन्ध्र प्रदेश एवं झारखंड में
29. शक्कर नगर चीनी का एक प्रमुख उत्पादक केन्द्र है
(a) हरियाणा में
(b) आन्ध्र प्रदेश में
(c) महाराष्ट्र में
(d) उत्तर प्रदेश में
30. निम्नांकित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) जवाहर सागर राजस्थान
(b) नागार्जुन सागर आंध्र प्रदेश
(c) शिव समुद्रम केरल
(d) गांधी सागर मध्य प्रदेश
31. निम्नलिखित में से कौन सा बाघ आरक्षित क्षेत्र दो राज्यों में विस्तृत है ?
(a) कान्हा
(b) मानस
(c) पेंच
(d) सरिस्का
32. विश्व में नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है
(a) ब्राजील
(b) भारत
(c) इण्डोनेशिया
(d) फिलीपीन्स
33. मूंगा रेशम की एक ऐसी किस्म है, जो पूरे विश्व में केवल भारत में होती है
(a) असम में
(b) बिहार में
(c) कर्नाटक में
(d) तमिलनाडु में
34. भारत में टिन संसाधन वाला एकमात्र राज्य
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) उड़ीसा
35. निम्नलिखित में से किस राज्य का क्रोमाइट उत्पादन में लगभग एकाधिकार है ?
(a) बिहार
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) उड़ीसा
36. सूची-1 एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिये
सूची I – सूची II
(खनिज) – (शीर्ष उत्पादक राज्य)
A. लौह अयस्क 1. उड़ीसा
2. कर्नाटक B. तांबा
C. सोना 3. राजस्थान
D. अभ्रक 4. आन्ध्र प्रदेश
कूट :
A B C D
(a) 1 3 2 1
(b) 4 2 3 1
(c) 1 4 2 3
(d) 2 1 4 2
37. नामाचिक- नामफुक कोयला क्षेत्र भारत में कहां स्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश.
(b) असम
(c) मिजोरम
(d) नागालैंड
38. राज्य जिसमें सर्वाधिक कागज मिलें स्थित हैं, है
(a) कर्नाटक
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
39. निम्नांकित में से किस देश के सहयोग से ओबरा ताप विद्युत केन्द्र की स्थापना की गयी थी ?
(a) अमेरिका की
(b) जर्मनी की
(c) जापान की
(d) रूस की
40. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
नदी – देश
(a) निपर – यक्रेन
(b) पो – इटली
(c) राइन – जर्मनी
(d) रोन – स्पेन
41. तकला माकन मरुस्थल अवस्थित है –
(a) अफगानिस्तान में
(b) चीन में
(c) कजाकिस्तान में
(d) मंगोलिया में
42. रिओ ग्रेण्डी नदी सीमा बनाती है
(a) कनाडा एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य
(b) माक्सको एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य
(c) मेक्सिको एवं खाटेमाला के मध्य
(d) खाटेमाला एवं हांडुरास के मध्य
43. प्रधान याम्योत्तर गुजरती है –
1. अल्जीरिया से
2. फ्रांस से
3. नाइजीरिया से
4. पुर्तगाल से
सही उत्तर के चयन हेतु नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कीजिये –
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 3
44. भारत की जनसंख्या, विश्व जनसंख्या की कितनी प्रतिशत है ?
(a) 6
(b) 16
(c) 26
(d) 36
45. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन एक दसलाखी नगर नहीं है ?
(a) भोपाल
(b) ग्वालियर
(c) इन्दौर
(d) जबलपुर
46. देश की एक चौथाई से अधिक नगरीय जनसंख्या जिन दो राज्यों में पाई जाती है, वह है –
(a) उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल
(b) तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश
47. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिये –
सूची I – सूची II
(संगठन का प्रकार) – (महत्त्वपूर्ण लक्षण)
A. एकल व्यापारी 1. जोखिम उठाने वालों की बड़ी संख्या
B. साझेदारी 2. कमजोर वर्गों की उन्नति
C. सहकारिताएं 3. संविदात्मक संबंध
D. सार्वजनिक 4. असीमित दायित्व सीमित कम्पनी
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 4 2 3 1
(d) 1 3 2 4
48. मूल्य जिस पर सरकार खाद्यान्न का क्रय करती है –
(a) परिसीमन मूल्य
(b) बाजार मूल्य
(c) न्यूनतम समर्थन मूल्य
(d) उपार्जन मूल्य
49. यूरिया में नाइट्रोजन किस रूप में जाता है ?
(a) एमाइड
(b) अमोनिकल
(c) नाइट्रेट
(d) नाइट्राइट
50. अंगूर में प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला आर्गेनिक अम्ल है –
(a) एसिटिक अम्ल
(b) सिट्रिक अम्ल
(c) मैलिक अम्ल
(d) टारटैरिक अम्ल
51. गाय के दूध में पीलेपन का कारण है
(a) वसा
(b) लाइपेज
(c) प्रोटीन
(d) राइबोफ्लेविन
52. टमाटर में लाल रंग का कारण है
(a) कैप्सीसिन
(b) लाइकोपिन
(c) जैन्थोफिल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
53. सुनहरा धान में प्रचुरता है
(a) विटामिन ए की
(b) विटामिन बी की
(c) विटामिन सी की
(d) विटामिन डी की
54. निम्न देशों को उनके गेहूँ उत्पादन के अवरोही क्रम में व्यवस्थित करें तथा नीचे दिये कूट से सही उत्तर चुनिये –
1. चीन
2. भारत
3. रूस
4. संयुक्त राज्य अमेरिका
कूट :
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 4, 1, 2, 3
55. ब्रह्मोस के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही नहीं है?
(a) यह सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है।
(b) यह भारत में रूस के सहयोग से बनी है।
(c) इसका सफल परीक्षण बंगाल की खाड़ी में 22 मार्च, 2010 को किया गया।
(d) इसकी फ्लाइट परास 400 किलोमीटर है।
56. गंगा नदी में बी.ओ.डी. सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है –
(a) हरिद्वार एवं कानपुर के मध्य
(b) कानपुर एवं इलाहाबाद के मध्य
(c) इलाहाबाद एवं पटना के मध्य
(d) पटना एवं हाजीपुर के मध्य
57. भूमण्डलीय उष्मन की आशंका वायुमण्डल में बढ़ती हुई सांद्रता के कारण बढ़ रही है
(a) कार्बन डाइऑक्साइड की
(b) नाइट्रस ऑक्साइड की
(c) ओजोन की
(d) सल्फर डाइऑक्साइड की
58. निम्न में से कौन सी एक याचिका अधीनस्थ न्यायालय की कार्य पद्धति का परीक्षण करती है ?
(a) अधिकार पृच्छा
(b) परमादेश
(c) उत्प्रेषण
(d) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
59. निम्न में से कौन सही है ?
(a) सामाजिक समानता संविधान में प्रत्याभूत नहीं है।
(b) देश में सामाजिक समानता पहले से ही विद्यमान थी।
(c) सामाजिक समानता संविधान में प्रत्याभूत है।.
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
60. राष्ट्रपति का अध्यादेश निर्गत करने की शक्ति प्रेरित है
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1909
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
61. संविधान के उल्लंघन के आधार पर राष्ट्रपति के विरुद्ध किसके द्वारा महाभियोग लगाया जा सकता है?
(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(b) भारत के उपराष्ट्रपति द्वारा
(c) लोक सभा अध्यक्ष द्वारा
(d) संसद के दोनों सदनों द्वारा
62. नए राज्य के गठन (carve out) की शक्ति निहित है
(a) संसद में
(b) राष्ट्रपति में
(c) मंत्री परिषद् में
(d) राज्य पुनर्गठन आयोग में
63. निम्न में से कौन सा एक अधिकार राष्ट्रीय आपातकाल तक में समाप्त या सीमित नहीं किया जा सकता है ?
(a) देश के किसी भाग में निवास तथा बसने की स्वतंत्रता का अधिकार
(b) व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन का अधि कार
(c) भारत के सम्पूर्ण क्षेत्र में अबाध भ्रमण की स्वतंत्रता का अधिकार
(d) वृत्ति या उपजीविका की स्वतंत्रता का अधिकार
64. लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र संबोधित करता है –
(a) भारत के प्रधानमंत्री को
(b) भारत के राष्ट्रपति को
(c) लोक सभा के उपाध्यक्ष को
(d) भारत के उप-राष्ट्रपति को
65. लोक निधि का अभिभावक किसे कहा जाता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(c) संसद
(d) मंत्री परिषद्
66. लोक सभा के अध्यक्ष को हटाया सकता है –
(a) लोक सभा के कुल सदस्यों के बहुमत द्वारा पारित प्रस्ताव से
(b) सदन के दो तिहाई बहुमत से
(c) राष्ट्रपति के आदेश से
(d) संसद के सामान्य बहुमत से
67. निम्न में से कौन एक अखिल भारतीय सेवा नहीं है?
(a) भारतीय वन सेवा
(b) भारतीय पुलिस सेवा
(c) भारतीय आर्थिक सेवा
(d) भारतीय प्रशासनिक सेवा
68. वित्त आयोग का गठन किया जाता है, प्रत्येक –
(a) तीसरे वर्ष
(b) दूसरे वर्ष
(c) पांचवें वर्ष
(d) चौथे वर्ष
69. निम्नलिखित में से कौन सा आधिकारिक दस्तावेज भारत से संबंधित है ?
(a) हरित पत्र
(b) श्वेत पत्र
(c) पीत पुस्तिका
(d) नीली पुस्तिका
70. भारतीय संविधान में समस्त कार्यपालिका शक्तियां निहित हैं
(a) प्रधानमंत्री में
(b) मंत्रि परिषद् में
(c) राष्ट्रपति में
(d) संसद में
71. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का वेतन निर्धारण किया जाता है
(a) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त वेतन आयोग द्वारा
(b) विधि आयोग द्वारा
(c) संसद द्वारा
(d) मंत्री परिषद् द्वारा
72. जनहित याचिका की शुरुआत किसके द्वारा की गई ?
(a) संसदीय एक्ट के द्वारा
(b) संवैधानिक संशोधन के द्वारा
(c) न्यायिक पहल द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
73. भारत के अटार्नी-जनरल विधि सलाहकार
(a) भारत के राष्ट्रपति के
(b) प्रधानमंत्री के
(c) लोक सभा के
(d) भारत सरकार के
74. भारत के नीचे दिये गये न्यायालयों में से किसे किन्हें अभिलेख न्यायालय माना जाता है ?
(a) केवल उच्च न्यायालयों को
(b) केवल उच्चतम न्यायालय को
(c) उच्च न्यायालयों एवं उच्चतम न्यायालय को
(d) जनपद न्यायालयों को
75. राज्य विधान सभा का निर्वाचन कौन संचालन करता है ?
(a) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(b) राज्य निर्वाचन आयोग
(c) भारत का निर्वाचन आयोग
(d) राज्य के राज्यपाल
76. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अन्तर्गत संशोधन किया जा सकता है ?
(a) अनुच्छेद – 368
(b) अनुच्छेद – 360
(c) अनुच्छेद – 356
(d) अनुच्छेद – 352
77. पंचायती राज को संवैधानिक स्थिति प्रदान करने की संस्तुति निम्न में से किस कमेटी द्वारा की गई थी ?
(a) एल. एम. सिघवी कमेटी
(b) बलवन्त राय मेहता कमेटी
(c) राव कमेटी
(d) अशोक मेहता कमेटी
78. संविधान के प्रावधानों के अन्तर्गत पंचायत ‘चुनाव कराने का निर्णय किया जाता है –
(a) केन्द्र सरकार द्वारा
(b) राज्य सरकार द्वारा
(c) भारत के चुनाव आयोग द्वारा
(d) राज्य चुनाव आयोग द्वारा
79. निम्न संविधान संशोधनों में से किस एक के द्वारा पहली बार संविधान में दल-बदल विरोधी प्रावधान किया गया ?
(a) 54वां संशोधन
(b) 53वां संशोधन
(c) 52वां संशोधन
(d) 51वां संशोधन
80. रामसर सम्मेलन, संरक्षण से संबंधित था –
(a) जैव ईंधन के
(b) वनों के
(c) नम भूमि के
(d) शुष्क भूमि के
81. भारत के निम्नलिखित जैव-मण्डल आरक्षित क्षेत्रों में से किनको यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त है ?
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये –
1. नीलगिरी
2. नंदा देवी
3. मानस
4. सिम्लीपाल
कूट :
(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 3 तथा 4
(d) 1 तथा 4
82. बायोचिप में क्या होता है ?
(a) RNA
(b) DNA
(c) RNA तथा DNA
(d) RNA, DNA तथा प्रोटीन
83. एड्स विषाणु में होता है
(a) DNA + प्रोटीन
(b) RNA + DNA
(c) RNA + प्रोटीन
(d) केवल DNA
84. निम्नलिखित में से कौन सा रोग प्रोटोजोआ द्वारा होता है?
(a) मलेरिया
(b) कॉलरा
(c) जांडिस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
85. रुधिर स्कन्दन में कौन सा विटामिन प्रभावी होता है ?
(a) विटामिन K
(b) विटामिन A
(c) विटामिन B
(d) विटामिन C
86. इटाई- इटाई रोग किसके दीर्घकालीन विषाक्तन से होता है ?
(a) पारद
(b) निकल
(c) कैडमियम
(d) सीसा
87. मानव कलाई में नाड़ी स्पंदन करती है –
(a) हृदय से तेज
(b) हृदय से मंद
(c) हृदय के बराबर
(d) हृदय से स्वतंत्र होकर
88. मदिरा के अतिशय सेवन से कौन सा रोग होता है ?
(a) अपैन्डीसाईटिस
(b) विषाणु यकृत – शोध
(c) पित्ताशय – पाषाण
(d) यकृत का सूषणरोग
89. भारत में मलेरिया के 65% रोगियों के लिये निम्नलिखित में कौन परजीवी उत्तरदायी है?
(a) पी. मेलेरी
(b) पी. वाईवैक्स
(c) पी. फाल्सीपेरम
(d) पी. ओवेल
90. मानव शरीर में सबसे मजबूत मांस-पेशियां कहां होती हैं ?
(a) जबड़े में
(b) जांघ में
(c) गर्दन में
(d) हाथों में
91. हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिये निम्न में से कौन सा खनिज आवश्यक है ?
(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) लोहा
(d) गंधक
92. हाइड्रोफोबिया किसके द्वारा होता है ?
(a) जीवाणु के द्वारा
(b) फंफूंदी के द्वारा
(c) विषाणु के द्वारा
(d) प्रोटोजोआ के द्वारा
93. गुजरात निम्न फसलों में से किस एक का मुख्य उत्पादकों में से एक है ?
(a) गेहूँ
(b) गन्ना
(c) बाजरा
(d) नारियल
94. स्वच्छ समुद्री जल में सूर्य की किरणें अधि कतम किस गहराई तक जा सकती हैं ?
(a) 200 मी.
(b) 400 मी.
(c) 600 मी.
(d) 800 मी.
95. निम्न में से कौन – सा राजमार्ग (N.H.) झारखण्ड से नहीं गुजरता है ?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग – 12
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग – 23
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग – 32
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग – 33
96. झारखण्ड राज्य से मानसून कब लौटने (Retreat of Monsoon) लगता है ?
(a) सितम्बर के मध्य से
(b) अक्टूबर के मध्य से
(c) सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह से
(d) अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह से
98. छोटानागपुर खास के नाग वंश के संस्थापक थे
(a) फणि मुकुट राय
(b) प्रताप राय
(c) भीम कर्ण
(d) दुर्जन शाह
99. किसने अपने बारे में प्रचारित किया, ‘ईश्वर ने उन्हें किसी को निरोग करने की चमत्कारिक शक्ति प्रदान की है जिससे वे अनुयायियों को अभेद्य बना देंगे और शत्रु की बंदूकों और गोलियों को पानी बना देंगे ?’
(a) बिरसा मुण्डा
(b) सिद्ध
(c) भगीरथ मांझी
(d) जतरा भगत
100. किसने घोषणा की “अबुआ राज एटेजाना, महारानी राज टुंडू ( अर्थात् अब ‘मुण् डा राज़’ शुरू हो गया है और ‘महारानी विक्टोरिया का राज’ समाप्त हो गया है) “?
(a) सिद्ध
(b) भगीरथ मांझी
(c) बिरसा मुण्डा
(d) जतरा भगत
व्याख्या सहित उत्तर
1. (d) नवदाटोली मध्य प्रदेश के खारगौन जिले | में नर्मदा नदी के दक्षिणी किनारे पर महेश्वर के दूसरी ओर स्थित है, जो इंदौर नगर से लगभग 80 किमी. दूर है। नवदाटोली के वर्तमान गांव से पश्चिम की दिशा में लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर नवदाटोली का पुरास्थल स्थित है। इस पुरास्थल का उत्खनन एच्. डी. सांकलिया के नेतृत्व में सन् 1952 से 1957 के मध्य कराया गया। यहां से तांबे की बनी हुई चिपटी कुल्हाड़ी, मछली पकड़ने की कांटियां, कटार तथा चूड़ियां मिली हैं। यहां के लोग जौ, गेहूं, धान, मूंग, उड़द, चना, मसूर तथा मटर की खेती करते थे। गाय, बैल, भैंस, भेड़-बकरी आदि का पालन करते थे। यहां की विशिष्ट पात्र परम्परा हल्के लाल अथवा गुलाबी रंग की है जिसके ऊपर काले रंग से चित्रण अभिप्राय संजोये गये थे। इस पात्र परम्परा के विषय में जानकारी सर्वप्रथम नवदाटोली के उत्खनन से प्राप्त हुई थी।
2. (b) कर्नाटक में मैसूर के पास वेल्लारी जनपद में स्थित संगन कल्लू, नामक नवपाषाणकालीन पुरास्थल से राख का टीला मिला है। विद्वानों का अनुमान है कि यहां जानवरों का गोबर इकट्ठा करके आग लगा दी गई थी जिससे यह टीला बना है। बुदिहाल भी एक पुरातात्विक स्थल है यहां भी राख के ढेर पाये गये हैं जो मध्य पाषाणकालीन हैं जबकि ब्रह्मगिरि और कोलडिहवा से क्रमशः मानव कब्र एवं धान की खेती का प्रमाण मिलता है।
3. (d) ऋग्वेद में आर्यों के पांच कबीलों के होने की वजह से उन्हें पंचजन्य कहा जाता था। ये कबीले थे- अनु, पुरु, तुर्वस, यदु और द्रुहय । अतः इसमें किकट नहीं सम्मिलित है।
4. (d) अथर्ववेद में सभा और समिति को प्रजापति की दो पुत्रियां कहा गया है। ये संस्थाएं प्रशासन का आवश्यक अंग थीं। सभा समाज के उच्च वर्गों की संस्था थी जबकि समिति आम लोगों का संगठन था, जिसका सभापति ‘ईशान’ कहा जाता था। सभा और समिति के अतिरिक्त विदथ भी एक सामाजिक संगठन था जो प्राचीन आर्यों की जनसभा थी ।
5. (b) सेल्यूकस का राजदूत मेगस्थनीज चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में 304 ई.पू. से 299 ई.पू. के बीच रहा, जिसने पाटलिपुत्र के नगर प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दी है। उसने अपनी पुस्तक ‘इंडिका’ में लिखा है कि नगर का प्रबंध एक नगरसभा करती थी, जिसमें पांच-पांच सदस्यों की 6 समितियां होती थीं, जिसके अलग-अलग काम बंटे थे। नगरसभा का. प्रमुख ‘नागरक’ था जो पौर कहलाता था। शासन के • लिए नगर वार्डों में बंटा होता था। वार्ड का अधिकारी ‘स्थानिक’ होता था।
6. (b) विम कडफिसस कुषाण वंश का एक प्रतापी शासक था जिसने 65 ई. से लेकर 78 ई. तक शासन कियां । विम कडफिसस ने सोने और तांबे के सिक्के जारी किये। उसके सिक्कों में ‘महाराज’, ‘राजाधिराज’, ‘महिश्वर’, ‘सर्वलोकेश्वर’ आदि विरूद धारण किये मिलते हैं। उसके सिक्कों पर एक ओर यूनानी लिपि और दूसरी ओर खरोष्ठी लिपि लिखा गया है तथा सिक्कों के ऊपर शिव, नन्दी; त्रिशूल आदि का आकृति मिलती है, जिससे उसके शैवधर्म अनुयायी होने का अनुमान होता है।
7. (c) छठी शताब्दी ईसा पूर्व छोटे-छोटे जनपदों को मिलाकर महाजनपदों का निर्माण कैसे हुआ? इसका उल्लेख हमें बौद्ध साहित्य में मिलता है। अंगुतर निकाय में इन 16 महाजनपदों का वर्णन इस प्रकार है-अंग, मगध, काशी, कोशल, वज्जि, मल्ल, चेदि, वत्स, कुरु, पांचाल, मत्स्य, सूरसेन, अश्मक, अवंति, गांधार, कम्बोज | जैन भगवती सूत्र में इसका वर्णन इस प्रकार है- अंग, बंग, मगध, मलय, मालव, अच्छ, वच्छ, कच्छ, पाध, लाध, वज्जि, मोलि, काशी, कोशल, हवास, समुतर । अतः इन दोनों सूचियों में अंग, मगध, वत्स, वज्जि, काशी और कोशल समान हैं।
8. (d) ब्राह्मी लिपि का सर्वप्रथम अध्ययन अंग्रेजी विद्वान जेम्स प्रिंसेप ने किया। 1750 ई. में टिफेन्थैलर ने सबसे पहले दिल्ली में अशोक के स्तम्भ का पतां लगाया किन्तु अशोक के अभिलेख को सर्वप्रथम जेम्स प्रिंसैप महोदय ने 1837 ई. में पढ़ा।
9. (b) भागवत धर्म से संबंधित प्राचीनतम अभिलेखीय साक्ष्य हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख है जिसमें एक गरुण स्तम्भ स्थापित किया गया है और वहां पर चतुर्व्यूह उपासना का उल्लेख किया गया है जिसमें संकर्षण, प्रद्युम्न, साम्ब और अनिरुद्ध का नाम उल्लेखित किया गया है।
10. (a) अशोक का बौद्ध धर्म की ओर उन्मुखता का प्रमाण रुम्मनदेई अभिलेख है जिसके अनुसार अभिषेक के 20वें वर्ष के पश्चात अशोक ने स्वयं नेपाल की तराई क्षेत्र की यात्रा की थी और वहां से ‘प्रवेश कर’ उठा लिया था जबकि कुछ विद्वानों का कथन है उसने वहां का कर 1/8 कर दिया था क्योंकि यहीं पर महात्मा बुद्ध का जन्मस्थान था।
11. (d) यौधेय लोग आयुधजीवी गण के थे। इन्होंने यौधेयगण नाम से अपने सिक्के चलाये। तीसरी शताब्दी के यौधेयगण के सिक्के उनकी मूलभूमि सतलज-यमुना के बीच का प्रदेश कांगड़ा, देहरादून, दिल्ली, सहारनपुर आदि स्थानों में पाये जाते हैं। ‘यौधेय गणस्य जयः’ इनके सिक्कों पर अंकित रहता है और दूसरी ओर कार्तिकेय का चिन्ह अंकित रहता है। बहुधा यौधेयों का उल्लेख अर्जुनायनों के साथ मिलता है। इनकी वीरता का वर्णन सोमदेव और पुष्पदंत ने भी किया है तथा इनके आराध्य देव कार्तिकेय को बताया है।
12. (d) सातवाहन वंश को पुराणों में आन्ध्रभृत्त या आन्ध्र जातीय कहा गया है। इस वंश की स्थापना सिमुक नामक व्यक्ति ने लगभग 60 ईसा पूर्व में कण्व वंश के सुशर्मा की हत्या करके की थी । सिमुक के विषय अधिकांश जानकारी नानाघाट अभिलेख से मिलती है। पुराणों में सिमुक को सिन्धु, शिशुक, शिप्रक एवं विसल आदि नामों से संबोधित किया गया है।
13. (c) धर्मपाल का नाम भारत के महान शासकों में लिया जाता है। उसने महाराजधिराज परमेश्वर और परमभट्टारक की उपाधियां धारण कीं। उसने पाटलिपुत्र में एक बहुत बड़े दरबार का आयोजन किया । वह स्वयं बौद्ध था और उसने विक्रमशिला का प्रसिद्ध बौद्ध विहार बनवाया। उसने सोमपुर विहार की भी स्थापना की। वह नालंदा महाविहार का भी संरक्षक था। यद्यपि वह बौद्ध थां तथापि अन्य धर्मों के प्रति उसकी नीति सहिष्णुता की थी। वह वर्णाश्रम धर्म का पोषक तथा शास्त्रीय नियमों का पालन करवाता था। उसी के समय बोधगया के चतुर्मुख महादेव की प्रतिमा प्रतिष्ठित हुई थी। उसके समय धीमन और बिटपाल ने एक’ नये कला संम्प्रदाय की नींव रखी थी।
14. (a) महाराज खारवेल 15 वर्ष की अवस्था में युवराज बना और 24 वर्ष की अवस्था में इसका राज्याभिषेक किया गया। खारवेल कलिंग के तीसरे राजवंश चेदि वंश से संबंधित था। खारवेल को ऐरा, महाराज, महामेघवाहन एवं कलिंगाधिपति कहा गया है।
15. (d) मलूकदास का जन्म 1574 ई. में तत्कालीन कड़ा प्रान्त में हुआ था। उस समय अकबर का शासनकाल था जबकि उनका महाप्रस्थान औरंगजेब के राज्यकाल में 1682 ई. में हुआ। ये गृहस्थ सन्त थे, इनके पिता का नाम सुंदरदास खत्री था। इनके द्वारा प्रणीत कई रचनाएं मिलती हैं- इसमें ज्ञानबोध रतनखान, ज्ञानपरोक्ष आदि रचनाएं अवधी एवं ब्रजभाषा में की। इनका प्रसिद्ध दोहा आज भी लोग कहते हुए मिल जाते हैं – अजगर करे न चाकरी, पंछी करे न काम, दास मलूका कह गये सबके दाता राम ।
16. (d) 1351 ई. में सिन्ध (थट्टा) के विद्रोह को दबाते हुए सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक की वृद्धावस्था में हो गयी। उसकी मृत्यु पर प्रसिद्ध मृत्यु इतिहासकार बदायूंनी ने लिखा है कि “सुल्तान को अपनी प्रजा से और प्रजा को अपने सुल्तान से मुक्ति मिल गयी। “
17. (b) महमूद गजनवी का भारत पर सर्वप्रथम आक्रमण 1001 ईस्वी में हिन्दूशाही शासक जयपाल पर हुआ था जिसमें महमूद की विजय हुई थी जबकि मुहम्मद गोरी का प्रथम आक्रमण 1175 ई. में सुल्तान पर हुआ था। उस समय वहां का शासक कर्माथी जाति का मुसलमान था। चंगेज खाँ ने इल्तुतमिश के शासनकाल में 1221 में भारत के सीमान्त क्षेत्र सिन्धु पर आक्रमण किया था किन्तु बाद में वह वापस लौट गया था जबकि तैमूर का आक्रमण पंतनकालीन तुगलक शासनकाल में 1398 ई. में हुआ था। अतः उपरोक्त का क्रम (b) होगा।
18. (a) रीतिकाल के प्रसिद्ध कवि आचार्य केशव दास, ओरछा नरेश महाराजा इंद्र सिंह के दरबारी कवि मित्र एवं मंत्री थे। इनका जन्म 1560 ई. के आसपास और मृत्यु 1601 ई. के लगभग हुई थी। इनके द्वारा रसिकप्रिया, रामचंद्रिका, कविप्रिया रतनबावनी, वीरसिंह देवचरित, विज्ञानगीता, जहाँगीर जसचंद्रिका, नख – शिख और छंदमाला प्रमुख काव्य ग्रंथ हैं।
19. (b) दूसरा गोलमेज सम्मेलन लंदन में 7 सितम्बर, 1931 से 1 दिसम्बर 1931 तक चला। इसमें कांग्रेस के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में गाँधीजी ने हिस्सा लिया। दक्षिण पंथी नेता विंस्टन चर्चिल ने ब्रिटिश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह (सरकार) ‘देशद्रोही फकीर’ (गाँधीजी को) बराबरी का दर्जा देकर बात कर रही है। अंततः साम्प्रदायिक गतिरोध के कारण सम्मेलन 1 दिसम्बर को समाप्त घोषित कर दिया गया और गाँधीजी लंदन से खाली हाथ निराश बम्बई पहुंचे। स्वदेश पहुंचने पर उन्होंने कहा कि “यह सच है कि मैं खाली हाथ लौटा हूं, किन्तु मुझे संतोष है कि जो ध्वज मुझे सौंपा गया था मैंने उसे नीचे नहीं होने दिया और उसके सम्मान के साथ समझौता नहीं किया। ” इसी सम्मेलन में मदन मोहन मालवीय और एनी बेसेन्ट ने स्वयं के खर्चे पर हिस्सा लिया था।
20. (c) बाद में समाज की कार्य प्रणाली के बारे में मतान्तर होने के कारण देवेन्द्रनाथ और केशवचन्द्र सेन एक-दूसरे से अलग हो गए। देवेन्द्र धीमे और सतर्क चेष्टा के पक्षधर थे। जबकि सेन आधारभूत परिवर्तन के समर्थक थे। 1866 ई. में केशव ने भारतीय ब्रह्म समाज की स्थापना की। पूल संस्था का नाम आदि ब्रह्म समाज रखा गया।
21. (a) सही सुमेल इस प्रकार है –
रोहेल – राजस्थान
दोमाईसाल – मेघालय
लंबापुर – आंध्र प्रदेश
गोगी – कर्नाटक है
22. (b) सही सुमेल इस प्रकार –
दीघा – पश्चिम बंगाल
गोपालपुर-आन-सी – उड़ीसा
कलामुट – गोवा
मरीना – तमिलनाडु
23. (c) त्रिपुरा राज्य तीन ओर से बांग्लादेश से घिरा हुआ है। यद्यपि प. बंगाल तीन अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं को छूता है, लेकिन प्रश्न में ‘तीन तरफ’ अर्थात दिशाओं की बात कही गयी है इस आधार पर उत्तर त्रिपुरा होगा।
24. (b) ओमान, ओमान की खाड़ी के समीपवर्ती वाला देश है। शेष तीनों फारस की खाड़ी के समीपवर्ती देश हैं।
25. (d) भारतीय वन अनुसंधान केन्द्र उत्तराखण्ड के देहरादून में स्थापित किया गया है जहां पर वनों के विकास एवं उनका वर्गीकरण तथा विस्तार पर अध्ययन किया जाता है। यहीं पर वन विभाग के अधिकारियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी जाती है।
26. (d) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) जोधपुर में अवस्थित है। हैदराबाद में कृषि अनुसंधान शोध संस्थान है।
27. (b) केरल प्रदेश को भारत का मसाला राज्य कहा जाता है। यहां पर इलायची, काली मिर्च और जावित्री के उत्पादन में महत्वपूर्ण स्थान है। इलायची जैसा महत्वपूर्ण मसाला केरल इडुक्की जनपद में उत्पादित किया जाता है।
28. (b) दण्डकारण्य प्रदेश भारत के तीन राज्यों में अवस्थित है – उड़ीसा, छत्तीसगढ़ एवं आन्ध्र प्रदेश है। अतः सही विकल्प (b) होगा।
29. (b) आन्ध्र प्रदेश के निजामाबाद जनपद में स्थित शक्करनगर ग्राम जो धर्मनगर के बगल में स्थित है, वर्तमान समय में चीनी उत्पादक के रूप में एक प्रमुख केंद्र हो गया है।
30. (c) सही सुमेल इस प्रकार है
जवाहर सागर – राजस्थान
नागार्जुन सागर – आन्ध्र प्रदेश
शिवसमुद्रम – कर्नाटक
गाँधी सागर – मध्य प्रदेश
31. (c) पेंच बाघ आरक्षित दो राज्यों में मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र में अवस्थित है।
32. (c) विश्व में नारियल का सर्वाधिक उत्पादक इण्डोनेशिया में होता है। उसके बाद फिलीपीन्स और भारत का स्थान आता है। इण्डोनेशिया का वार्षिक उत्पादन 1.95 करोड़ टन है जबकि फिलीपीन्स का 1.83 और भारत का 1.1 करोड़ टन प्रतिवर्ष उत्पादन है।
33. (a) भारत एक ऐसा देश है जहाँ शहतूती, एरी, टसर, मूंगा सभी चार किस्मों की रेशम का उत्पादन होता है। पीले सुनहरे रंग का सिल्क केवल असम राज्य में उत्पादित किया जाता है। जिसका उपयोग साड़ी बनाने, असमी मेखल बनाने और चद्दर बनाने में किया जाता है।
34. (a) सामरिक अयस्क के रूप में प्रयोग की जाने वाली टिन धातु का सर्वाधिक उत्पादन भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में होता है। छत्तीसगढ़ राज्य में संपूर्ण भारत के टिन उत्पादन का 37.69 प्रतिशत प्राप्त होता है। टिन अयस्क का सर्वाधिक निक्षेप राज्य के दंतेवाड़ा जिले में पाया जाता है।
35. (d) क्रोमाइट का उत्पादन सर्वाधिक रूप से उड़ीसा में होता है। यह लोहा एवं क्रोमियम का आक्साइड होता है।
36. (a) दिये गये विकल्पों का सही क्रम इस प्रकार है- लौह अयस्क – उड़ीसा तांबा- राजस्थान, सोना- कर्नाटक तथा अभ्रंक आन्ध्र प्रदेश।
37. (a) नामाचिक-नामफुक कोयला क्षेत्र अरुणाचल प्रदेश में स्थित है। इस खान से एन्थ्रेसाइंट कोटि का कोयला पाया जाता है जो एक उच्च कोटि का कोयला होता है जिसमें 69 प्रतिशत कार्बन पाया जाता है जिससे यह जलते समय अधिक धुआँ नहीं करता ।
38. (d) सर्वाधिक कांगज मिले पश्चिम बंगाल में स्थित है। पश्चिम बंगाल में देश के कुल उत्पादन का लगभग 20 प्रतिशत कागज उत्पादित किया जाता है। इस राज्य में लगभग 13 मिलें कागज का निर्माण करती हैं। प्रमुख केंद्र टीटागढ़, रानीगंज, नेहारी, काकीनारा, त्रिवेणी, कलकत्ता, चंद्रहारी, बड़ानगर तथा शिवराफुली आदि हैं। टीटागढ़ पं. बंगाल का ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश का सबसे बड़ा कागज उत्पादन केंद्र है।
39. (d) भारत में ओबरा ताप विद्युत केन्द्र की स्थापना रूस के सहयोग से की गयी थी । ओबरा ताप विद्युत केंद्र उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में अवस्थित है। यह NTPC का एक उपक्रम है।
40. (d) नदियों के किनारे बसे प्रमुख शहर इस प्रकार हैं
बगदाद – टाइग्रिस
वर्लिन – स्त्री
पर्थ – स्वान
वारसा – विस्चुला
अस्वान – नील
रोम – गईर
लन्दन – टेम्स
पेरिस – सीन
मास्को – पोस्कावा
41. (b) तकला माकन विश्व का एक विशाल रेगिस्तान है जो चीन में दो लाख सत्तर हजार किमी में अवस्थित है। अन्य मरुस्थल इस प्रकार है –
कराकुल – तुर्कमेनिस्तान
थार – भारत – पाक
सोमाली – सोमालिया
अटाकामा – चीली
काजिलकुम – उजबेकिस्तान, कजाकिस्तान
मोजबावन – अमेरिका
42. (b) रिओ ग्रेण्डी उत्तरी अमेरिका की पाँचवीं सबसे बड़ी नदी है। जो अमेरिकी राज्य टेक्सास और मैक्सिको के बीच सीमा बनाती हुई बहती है तथा 2830 किमी. प्रवाह के उपरोक्त मैक्सिको की खाड़ी में गिर जाती है।
43. (a) प्रधान याम्योत्तर रेखा फ्रांस, स्पेन तथा अल्जीरिया से गुजरती है।
44. (b) जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में दूसरा स्थान है। विश्व की 16.7 प्रतिशत जनसंख्या भारत में निवास करती है। वर्तमान में, जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान चीन के बाद दूसरा है। भारत की जनसंख्या विश्व की कुल जनसंख्या का 17.5 प्रतिशत
45. (b) 2011 के अनुसार चारों दसलाखी हैं।
46. (d) देश की एक चौथाई नगरीय संख्या महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश में पायी जाती है। देश का प्रतिशतता में सर्वाधिक नगरीयकरण राज्य गोवा है जबकि सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या हरियाणा में पायी जाती है।
47. (b) सही सुमेल इस प्रकार है –
एकल व्यापारी – असीमित दायित्व समिति कम्पनी
साझेदारी – संविदात्मक संबंध
सहकारिताएँ – कमजोर वर्गों की उन्नति
सार्वजनिक – जोखिम उठाने वालों की बड़ी संख्या
48. (c) जिस मृत्यु पर सरकार खाद्यान्न क्रय करती है उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य कहते हैं।
49. (c) यूरिया में नाइट्रोजन नाइट्रेट के रूप में पाया जाता है। जिसके उत्पादन में 46 प्रतिशत नाइट्रोजन होता है जो दाने के रूप में पाया जाता है। इसके साथ अमोनिया नाइट्रेट भी मिली रहती है। इसलिए इसके मिश्रण को यूरिया अमोनिया नाइट्रेट या यूएएन (UAN) मिश्रण कहते हैं।
50. (d) अंगूर में टारटैरिक अम्ल पाया जाता है जबकि मौलिक अम्ल सेब में, सिट्रिक अम्ल नींबू में तथा एसिटिक अम्ल सिरके में पाया जाता है।
51. (c) गाय के दूध में उपस्थित वसा जो प्रोटीन का रूप होता है उसमें पाया जाने वानला केसिन नामक पदार्थ के कारण गाय के दूध में पीलापन होता
52. (b) टमाटर का लाल रंग, किशमिश का गुलाबीपन, तरबूज का लाल रंग ये सब लाइकोपिन नामक रसायन के कारण होता है। इसी प्रकार गाजर का पीला-लालपन कैरोटीन के कारण होता है।
53. (a) सुनहरा धान ( Gold Rice) में विटामिन ‘ए’ की प्रचुरता पायी जाती है। इसका प्रतिपादन जी. एम. खुश ने किया था।
54. (b) गेहूं उत्पादन के अवरोही क्रम इस प्रकार हैं- चीन ( 18.9%), भारत (12.2%), संयुक्त राज्य अमेरिका (11%) तथा रूस ( 5.6% )
55. (d) ब्रह्मोस एक क्रूज मिसाइल है जिसका नामकरण भारत की ब्रह्मपुत्र और रूस की मस्कवा नदी के नाम पर किया गया है। इसकी मारक क्षमता 290 किमी है तथा यह जलपोत के अतिरिक्त साधारण मिसाइल की तरह मिसाइल लांचर से भी दागी जा सकती है। |
56. (b) गंगा नदी में बी.ओ.डी. सर्वाधिक मात्रा में कानपुर एवं इलाहाबाद के बीच पायी जाती है।
57. (a) भूमण्डलीय उष्मन की आशंका वायुमण् डल में कार्बनडाई आक्साइड की वृद्धि के कारण महसूस की जा रही है।
58. (c) उत्प्रेषण रिट अधीनस्थ न्यायालयों की कार्य पद्धति का परीक्षण करती हैं उत्प्रेषण केवल वरिष्ठ न्यायालय द्वारा जारी किया जा सकता है। उत्प्रेषण में कनिष्ठ न्यायालय या अधिकरण के आदेशों के विरुद्ध निदेश होता है। परमादेश या मेंडेमस एक समादेश है, जिसमें किसी व्यक्ति, निगम, सरकार या किसी लोक प्राधिकारी को रिट में विनिर्दिष्ट कोई काम करने या कृत्य सम्पादित करने के लिए निदेश दिया जाता है। इसका उपयोग किसी ऐसे प्राधि कारी को आदेश देने के लिए किया जाता है, जो सार्वजनिक कर्त्तव्य करने से इंकार करता है। कनिष्ठ न्यायालय, प्रतिषेध की रिट किसी वरिष्ठ न्यायालय द्वारा किसी कनिष्ठ न्यायालय या अधिकरण की जारी की जाती है जिससे वह ऐसी अधिकारिता का प्रयोग करने की चेष्टा न करे जो उसमें निहित नहीं है। यह रिट उसी काल में जारी हो सकती है, जबकि कार्यवाहियाँ किसी न्यायालय या अधिकरण के समक्ष लम्बित हो । किन्तु यदि न्यायालय मामले की सुनवाई करके अपना निर्णय दे देता है, तो उचित रिट उत्प्रेषण की होगी, प्रतिषेध की नहीं।
बंदी प्रत्यक्षीकरण को हैबियस कार्पस कहते हैं, जिसका शाब्दिक अर्थ है- शरीर लेकर जाओ। इस रिट के द्वारा न्यायालय ऐसे व्यक्ति जिसे निरुद्ध किया गया है या कारावास में रखा गया है। न्यायालय के समक्ष उपस्थित करा सकता है। ऐसा हो जाने पर न्यायालय उस व्यक्ति के निरुद्ध किये जाने के कारणों की परीक्षा करता है। यदि निरोध का कोई औचित्य नहीं है, तो उसे स्वतंत्र कर दिया जाता है।
59. (c) सामाजिक समानता संविधान में प्रत्याभूत है। समानता का अधिकार प्रजातंत्र का आधार स्तम्भ है, अतः भारतीय संविधान द्वारा सभी व्यक्तियों को कानून के समक्ष समानता राज्य के अधीन नौकरियों का समान अवसर और सामाजिक समानता प्रदान की गई है।
60. (b) राष्ट्रपति का अध्यादेश निर्गत करने की शक्ति भारत सरकार अधिनियम 1935 से प्रेरित है। संविधान पर सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला और संविधान का सबसे प्रमुख सामग्री स्रोत भारत शासन अधिनियम, 1935 है। इसी अधिनियम से परिसंघ प्रणाली, न्यायपालिका, राज्यपाल, आपात शक्ति, लोकसेवा आयोग और अधिकांश प्रशासनिक ब्यौरे किये गये हैं। संविधान के आधे से अधिक उपबंध या तो 1935 के अधिनियम के समान है या उससे मिलते-जुलते हैं।
61. (d) संविधान के अनु. 61 में राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया दी गई है। यह प्रक्रिया न्यायिक कल्प भी है और राजनीतिक भी। महाभियोग के लिए अनु. 61 में एक ही आधार विर्निष्ट है और | वह है संविधान का अतिक्रम राष्ट्रपति के विरुद्ध आरोप संसद के किसी भी सदन में प्रारम्भ किये जा सकता है। आरोप एक प्रस्थापना के रूप में होगा और प्रस्थापना संकल्प में होगी। संकल्प को प्रस्तावित करने की सूचना पर सदन की कुल सदस्य संख्या के कम से कम एक चौथाई सदस्यों के हस्ताक्षर होंगे। 14 दिनों की अग्रिम सूचना देना आवश्यक है। संकल्प उस सदन की सदस्य संख्या के कम से कम दो तिहाई बहुमत से पारित किया जाना चाहिए। जब एक सदन द्वारा इस प्रकार आरोप लगाया जाता है तो दूसरे सदन द्वारा उसका अन्वेषण होगा। राष्ट्रपति को ऐसे अन्वेषण में उपस्थित होने का अथवा अपना प्रतिनिधित्व कराने का अधिकार होगा। यदि अन्वेषण के पश्चात् सदन दो तिहाई बहुमत से संकल्प पारित करके यह घोषित कर देता है कि आरोप साबित हो गया है तो ऐसे संकल्प का प्रभाव उसके पारित किये जाने की तारीख से राष्ट्रपति को उसके पद से हटना होगा।
62. (a) अनु. 3 के अधीन संसद को किसी राज्य में से उसका राज्य क्षेत्र अलग करके अथवा दो या अधिक राज्यों को या राज्यों के भागों को मिलाकर अथवा किसी राज्य क्षेत्र को किसी राज्य के भाग के साथ मिलकर नये राज्य का निर्माण करने की शक्ति प्राप्त है। वह किसी राज्य का क्षेत्र बढ़ा या घटा सकती है फिर यहां तक कि किसी राज्य की सीमाओं में या में भी परिवर्तन भी कर सकती है।
63. (b) अनुच्छेद 352 उपबंध करता है कि यदि मंत्रिमण्डल के निर्णय की लिखित संसूचना प्राप्त होने के बाद राष्ट्रपति को समाधान हो जाता है कि ऐसा गंभीर आपात विद्यमान है जिससे युद्ध या बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह से भारत अथवा उसके किसी भाग की सुरक्षा संकट में है तो वह समूचे भारत या उसके किसी भाग के बारे में आपात की उद्घोषणा कर सकेगा। वह विभिन्न आधारों पर विभिन्न उद्घोषणाएँ जारी कर सकता है। यह अपेक्षा की जाती है कि आपात की हर उद्घोषणा को संसद के प्रत्येक सदन के समक्ष रखा जायेगा और राष्ट्रपति द्वारा उसे जारी किये जाने की तिथि से एक मास की समाप्ति पर एक प्रवर्तन में नहीं रहेगी, यदि इस बीच दोनों सदनों के संकल्पों द्वारा उसका अनुमोदन न कर दिया गया हो। लेकिन एक बार संसद द्वारा अनुमोदित कर दिये जाने पर उद्घोषणा एक बार में 6 मास के लिए प्रवर्तन में बनी रह सकती है, यदि उससे पहले किसी उत्तरवर्ती उद्घोषणा द्वारा उसे राष्ट्रपति रद्द न कर दें। अनुच्छेद 359 राष्ट्रपति को प्राधिकार देता है कि वह संविधान के भाग 3 के प्रत्याभूत सभी मूल अधिकारों के प्रवर्तन को आदेश द्वारा निलंबित कर दे, पर अनुच्छेद 20 तथा 21 के अधीन अपराधों की दोषसिद्धि के संरक्षण तथा जीवन एवं स्वातंत्र के संरक्षण से सम्बन्धित अधिकार इसके अपवाद होंगे।
64. (c) संविधान सभा के लिए अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष की ओर राज्य सभा के लिए सभापति तथा उपसभापति का उपबंध किया गया है। भारत का उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है। अध्यक्ष की उपस्थिति में लोकसभा का उपाध्यक्ष अध्यक्ष के कृत्यों का निर्वहन करता है। लोकसभा का अध्यक्ष या उपाध्यक्ष लोकसभा का सदस्य न रहने पर अपना पद रिक्त कर देता है। सदन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को संबोधित कर अपना पद त्याग सकता है। उसे संकल्प द्वारा पद से हटाया जा सकता है पर इसके लिए 14 दिन की सूचना देनी होगी और उसे सदन के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत से पारित करना होगा।
65. (b) नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक को लोकनिधि का अभिभावक कहा जाता है । संविधान के अनुच्छेद 148 में भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक के सम्बन्ध में प्रावधान किया गया है।
66. (a) संविधान के अनु. 94 में लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद का रिक्त होना, पदत्याग और पद से हटाये जाने का उल्लेख है। लोकसभा के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष के रूप में पद धारण करने वाला सदस्य –
(क) यदि लोकसभा का सदस्य नहीं रहता, तो अपना पद रिक्त कर देगा।
(ख) किसी भी समय, यदि वह सदस्य अध्यक्ष है तो उपाध्यक्ष को सम्बोधित और यदि वह उपाध्यक्ष तो अध्यक्ष को सम्बोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकेगा।
(ग) लोकसभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प द्वारा अपने पद से हटाया जा सकेगा।
67. (c) संविधान के अनुच्छेद 312 में अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन के सम्बद्ध में प्रावधान किया गया है। संविधान के प्रारम्भ में केवल दो अखिल भारतीय सेवायें थीं-(1) भारतीय प्रशासनिक सेवा (2) भारतीय पुलिस सेवा। बाद में भारतीय वन सेवा को भी इसमें शामिल किया गया। अनु. 312 में अखिल भारतीय न्यायिक सेवा को भी दृष्टिपथ में रखा गया है, किन्तु अभी तक उसकी स्थापना के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। अनु. 312 यह उपबंध है कि यदि राज्य सभा उपस्थित और मत देने वाले तसदस्यों में कम से कम दो तिहाई सदस्यों द्वारा समर्थित संकल्प द्वारा यह घोषित करती है कि राष्ट्रीय हित में ऐसा करना आवश्यक या समीचीन है तो संसद् विधि बनाकर अखिल भारतीय सेवा का सृजन कर सकती है। अखिल भारतीय सेव को काम करने में अधिक स्वतंत्रता होती है, क्योंकि यद्यपि वे राज्य में काम करते हैं, फिर भी वे राज्य के नियंत्रण के अधीन नहीं होते।
68. (c) संविधान के अनु. 280 में वित्त आयोग का प्रावधान है। इसके अनुसार राष्ट्रपति इस संविधान के प्रारम्भ से दो वर्ष के भीतर और तत्पश्चात् प्रत्येक पाँचवें वर्ष की समाप्ति पर या ऐसे पूर्वतर समय पर, जिसे राष्ट्रपति आवश्यकं समझता है। आदेश द्वारा वित्त आयोग का गठन करेगा जो राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किये जाने वाले एक अध्यक्ष और चार अन्य सदस्यों से मिलकर बनेगा। संसद विधि द्वारा उन अर्हताओं का जो आयोग के सदस्यों के रूप में नियुक्ति के लिए अपेक्षित होगी और उस नीति का जिससे उनका चयन किया जायेगा, अवधारणा कर सकेगी।
69. (b) श्वेत पत्र – भारत से संबंधित है। भारत की सरकारी रिपोर्ट तथ्यों सहित जो प्रकाशित की जाती है।
आरेन्ज बुक – नीदरलैण्ड्स सरकार की रिपोर्ट का प्रकाशन ।
यलो बुक-फ्रांसीसी सरकार की रिपोर्ट का प्रकाशन।
ब्लू बुक – ब्रिटिश सरकार की रिपोर्ट का प्रकाशन।
ग्रे बुक- बेल्जियम एवं जापान सरकार की रिपोर्ट का प्रकाशन ।
ग्रीन बुक-इटली एवं ईरान सरकार की रिपोर्ट या प्रकाशन।
ज्वाइंट पेपरदो या अधिक सरकारों का संयुक्त दस्तावेज।
70. (c) संविधान के अनुच्छेद 52 में कहा गया है कि भारत में एक राष्ट्रपति होगा तथा अनु. 53 में यह घोषणा है कि संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी। संघ की कार्यपालिका शक्ति अभिव्यक्त रूप से राष्ट्रपति में निहित की गई है। जबकि विधायी शक्ति प्राथमिक रूप से विधान मण्डलों में विहित की गई है। संघ की विधायी शक्ति संसद में और राज्य की राज्य के विधानमण्डलों में । किन्तु यह माना जाता है कि विधनमण्डल अपनी विधायी शक्ति समुचित प्राधिकरण को प्रत्यायोजित कर सकते हैं।
71. (c) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को ऐसे वेतन दिये जायेंगे, जिन्हें संसद विधि द्वारा विनिश्चित करे और जब तक ऐसा विनिश्चय नहीं किया जाता, दूसरी सूची में विनिर्दिष्ट वेतन दिये जायेंगे (अनु. 125) .। वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति को 1,00,000 ₹ प्रतिमास तथा अन्य सभी न्यायाधीशों को 9,0000 ₹ प्रति मास वेतन के रूप में मिलते हैं। उसमें किराये से मुक्त आवास, मासिक भत्ता, यात्रा भत्ता, स्टाफ कार पेंशन आदि सुविधाएं तथा विशेषाधिकार शामिल हैं जिसमें कोई अलाभकारी परिवर्तन नहीं किया जा सकता।
72. (c) जनहित याचिका की शुरुआत न्यायिक पहल के द्वारा की गई। न्यायाधीशों के स्थानांतरण के मामले में अपने ऐतिहासिक फैसले में उच्चतम न्यायालय की 7 न्यायाधीशों वाली संविधान पीठ ने निर्णय किया कि जनता का कोई भी व्यक्ति, भले ही उसका वाद से सीधा संबंध न हो पर उसमें उसकी पर्याप्त रुचि हो, अनुच्छेद 226 के अधीन उच्च न्यायालय गुहार कर सकता है अथवा मूल अधिकारों के उल्लंघन के मामले में उन व्यक्तियों की शिकायतों को दूर करने के लिए जो गरीबी, लाचारी या असमर्थता या *सामाजिक एवं आर्थिक विपन्नता के कारण न्यायालय का द्वार नहीं खटखटा सकते, उच्चतम न्यायालय में फरियाद कर सकता है। इस निर्णय से लोकसेवी व्यक्ति/नागरिक को या समाजसेवी संगठनों को छूट मिल गई है कि वे आम जनता के हित में न्यायिक राहत की मांग कर सकें।
73. (d) महान्यायवादी (अटॉर्नी जनरल ) भारत का विधि अधिकारी होता है। यह पद इस दृष्टि से विलक्षण है कि इसका सृजन संविधान द्वारा हुआ है। जो व्यक्ति महान्यायवादी नियुक्त किया जाता है, वह उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किये जाने के लिए अर्हित होना चाहिए। महान्यायवादी का यह कर्तव्य होगा कि वह भारत सरकार को विधि सम्बन्धी ऐसे विषयों पर सलाह दे और विधिक स्वरूप के ऐसे अन्य कर्तव्यों का पालन करे जो राष्ट्रपति उसको समय-समय पर निर्देशित करे या सौंपे और उन कृत्यों का निर्वहन करे जो उसको इस संविधान अथवा तत्समय प्रवृत्त किसी अन्य विधि द्वारा या उसके अधीन प्रदान किये गये हैं। अनु. 76 में भारत के महान्यायवादी के संदर्भ में प्रावधान है।
74. (c) उच्च न्यायालयों और उच्चतम न्यायालयों को अभिलेख न्यायालय माना जाता है। अनु. 19 के अनुसार उच्चतम न्यायालय अभिलेख न्यायालय है। अभिलेख न्यायालय ऐसा न्यायालय होता है। जिसे विधि द्वारा अभिव्यक्त रूप से इस प्रकार घोषित किया जाय। इसके निर्णय और कार्यवाहियाँ शाश्वत स्मृति ओर साक्ष्य के लिए रखी जाती है। उसके अभिलेख का साक्ष्य की दृष्टि से महत्व होता है। जब वह न्यायालय में पेश किया जाता है, तो उसे प्रश्नगत नहीं किया जा सकता। अभिलेख में जो अंतर्विष्ट होता है, उसका वह निश्चायक साक्ष्य होता है। अभिलेख न्यायालय का अवमानना के लिए दण्ड देने की शक्ति होती है। उच्चतम न्यायालय की भांति ही प्रत्येक उच्च न्यायालय अभिलेख न्यायालय है और उसे अपने अवमानना के लिए दण्ड देने की शक्ति है।
75. (c) राज्य विधान सभा का निर्वाचन भारत का निर्वाचन आयोग संचालित करता है। संविधान का अनु. 324 निर्वाचनों के अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण का निर्वाचन आयोग में निहित होने का प्रावधान करता है। आयोग निम्नलिखित 3 निर्वाचनों के बारे में उसे आवंटित कृत्य करता है
1. संसद के लिए निर्वाचन
2. राज्य विधान मंडलों के लिए निर्वाचन (इसमें | संघ राज्य क्षेत्र सम्मिलित है) ।
3. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचन।
76. (a) अनुच्छेद 368 में संविधान का संशोधन करने की संसद् की शक्ति और उसके लिए प्रक्रिया का प्रावधान किया गया है। अनु. 360 में वित्तीय आपात के बारे में उपबन्ध किया गया है। अनु. 356 में राज्यों में सांविधानिक तंत्र के विफल हो जाने की दशा में उपबन्धों का प्रावधान किया गया है। जब अनु. 352 में आयात की उद्घोषणा का प्रावधान है, इसके अनुसार यदि राष्ट्रपति का यह समाधान हो जाता है कि गंभीर आपात विद्यमान है। इसके अनुसार यदि राष्ट्रपति का यह समाधान हो जाता है कि गम्भीर आपात विद्यमान है जिससे युद्ध या बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के कारण भारत या उसके राज्य क्षेत्र के किसी भाग की सुरक्षा संकट में है तो वह उद्घोषणा द्वारा सम्पूर्ण भारत या उसके राज्य क्षेत्र के किसी भाग की सुरक्षा संकट में है, युद्ध या ऐसे किसी आक्रमण या विद्रोह के वास्तव में होने से पहले भी की जा सकेगी।
77. (a) पंचायती राज को संवैधानिक स्थिति प्रदान करने की संस्तुति एल. एम. सिंघवी कमेटी द्वारा की गई थी। 1956 में बलवंत राय मेहता समिति ने पंचायती राज की स्थापना का सुझाव दिया था। सरकार ने उसकी सिफारिशें स्वीकार कीं। सबसे पहले राजस्थान में पंचायती राज का श्रीगणेश किया गया। 73वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा भाग 9 अंतःस्थापित किया गया जिसमें पंचायतों से सम्बन्धित उपबन्ध है। इसमें पंचायतों को संवैध ानिक मान्यता प्रदान की गई। जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर सभी राज्य और संघ राज्य क्षेत्रों ने ऐसी विधियाँ बनाई हैं। नागालैण्ड, मेघालय और मिजोरम में संविधान की 5वीं और छठी अनुसूची के अधीन समानान्तर संस्थाएँ विद्यमान हैं। इसलिए संविधान का यह भाग उन्हें लागू नहीं होता। देश के शेष भाग में पंचायती संस्थाएँ बना दी गई हैं।
78. (d) संविधान के प्रावधानों के अंतर्गत पंचायत चुनाव कराने का निर्णय राज्य चुनाव आयोग द्वारा किया जाता है। निर्वाचन स्वतंत्र हो और उसमें गड़बड़ी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए अनु. 243 ट में यह कहा गया कि निर्वाचनों के लिए निर्वाचक नामावली तैयार कराने का और सभी निर्वाचनों का संचालन का, अधीक्षण, निदेशक और नियंत्रण एक राज्य निर्वाचन आयोग में निहित होगा।
79. (c) 52वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा अनु. 101, 102 और 191 में परिवर्तन किये गये और 10वीं अनुसूची जोड़ी गई । संशोधन 1 1985 से लागू हुए। संविधान के 52वें संशोधन से यह उपबंध किया गया कि यदि कोई व्यक्ति अपने मूल राजनीतिक दल को, दल के अन्य सदस्यों के साथ छोड़ देता है, और ऐसे सदस्यों की संख्या उस विधायी दल की संख्या के एक तिहाई से कम नहीं है। तब यह माना जाएगा कि मूल राजनीतिक दल का विभाजन हो गया है। यह विभाजन द्वैध माना जाएगा। विभाजन करके दल से जो समूह बाहर आएगा, उसके सदस्य निरर्हित नहीं होंगे। इस प्रकार विधि थोक में दल परिवर्तन की अनुमति देती थी किन्तु फुटकर दल-बदल पर रोक लगाती थी ।
80. 1971 ई. में जलग्रस्त भूमि या आर्द्र भूमि (Wet lands) के संरक्षण के लिए बहुउद्देशीय समझौता हुआ था, जिसे रामसर सम्मेलन (ईरान) के नाम से जाना जाता है। भारत इसमें 1982 ई. में शामिल हुआ एवं पर्यावरण व वन मंत्रालय द्वारा इनके संरक्षण हेतु 1987 से एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 13 राज्यों में कुल 20 आर्द्र भूमियों को संरक्षण के लिए चुना गया हैं इसमें कोल्लेरु (आन्ध्र प्रदेश), बुला ( जम्मू-कश्मीर), चिल्का (उड़ीसा), लोकटक (मणिपुर), भोज (मध्य प्रदेश), सांभर व पिछोला ( राजस्थान), अष्टमुरी (केरल), हरिके व क़ांजली (पंजाब), उजनी (महाराष्ट्र), रेणुका (हिमाचल), कांबर (बिहार), नरु सरोवर (गुजरात) व सुजना (चंडीगढ़) मुख्य हैं।
81. (a) भारत सरकार द्वारा अब तक 18 जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थापित किये जा चुके हैं। सर्वप्रथम 1986 में तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल में संयुक्त रूप से नीलगिरि क्षेत्र में जीन आरक्षित क्षेत्र स्थापित किया • गया। उसके बाद 1988 में उत्तराखण्ड में नंदा देवी एवं मेघालय में नोकरेक में भी जीव आरक्षित क्षेत्र स्थापित किये गये। उसके बाद में अब तक सुंदरवन, मन्नार की खाड़ी, ग्रेट निकोबार, पंचमढ़ी, कंचनजंघा, अगस्तमलई, डिब्रू, सैखोवा, देहांग – देबंद, सिमलीपाल, काजीरंगा व मानस आदि में जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थापित किये जा चुके हैं। नीलगिरि, सुंदरवन, नंदादेवी व मन्नार की खाड़ी को यूनेस्को (UNESCO) में जीव आरक्षित क्षेत्र के वैश्विक नेटवर्क के अंतर्गत मान्यता प्रदान की।
82. (c) बायोचिप अर्द्धचालकों के समान ही एक. ही चिप होती है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सर्किट की जगह जैविक पदार्थों का प्रयोग किया जाता है। ये जैविक पदार्थ DNA, RNA तथा प्रोटीन के बने होते हैं।
83. (c) एड्स विषाणु गोलाकार तथा लगभग 11000 मिमी. व्यास का कण है। यह कण दो लिपिड की झिल्लियों से घिरा होता है। इस झिल्ली में दो प्रकार के ग्लाइको प्रोटीन जी. पी. 41 तथा जी. पी. 120 लिपिड झिल्ली से ढंके दो प्रकार के प्रोटीन स्तर 1.पी. 18 तथा पी. 24 होते हैं। वायरस का R.N.A. तथा रिवर्स ट्र्सक्रिप्टेज मध्य में होता है, जो वायरस डी.एन.ए. संगठन को प्रेरित करता है।
84. (a) मलेरिया प्लाज्मोडियम नामक प्रोटोजोआ से होता है। एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण मादा एनाफ्लीज मच्छर से सम्पन्न होता है जब मच्छर किसी मनुष्य का रुधिर चूसती है तो रुधिर के साथ प्रोटोजोआ भी आता है और मच्छर के अंदर प्लाज्मोडियम का एक जीवन चक्र होता है। इसमें 8 से 10 दिन लगते हैं। फिर किसी दूसरे मनुष्य को काटती है तो मानव के शरीर में भी अलैंगिक चक्र होती है। इसमें रुधिर कोशिका प्रभावित होती है। कॉलरा या हैजा एक संक्रामक रोग है, जो विब्रियो कालेरी नामक जीवाणु द्वारा होता है तथा मक्खियों द्वारा फैलता है। जॉन्डिस या पीलिया या हिपैटाइटिस यकृत का रोग है। यह वायरस से होता है।
85. (a) रुधिर स्कन्दन में विटामिन ‘के’ प्रभावी होता है। इसका रासायनिक नाम फिलोक्विलोन है। यह रक्तस्रावरोधी विटामिन है, जो यकृत में प्रोथाम्बिन के निर्माण के लिए आवश्यक है। इसकी कमी से का थक्का (Blood Clotting) नहीं जमता और बहुत अधिक रक्तस्राव होता है। यह हरी सब्जी, टमाटर, पनीर इत्यादि में पाया जाता है।
86. (c) इटाई-इटाई बीमारी कैडमियम प्रदूषण से होती है। यदि कैडमियम किसी प्रकार से शरीर में सुरक्षा स्तर से अधिक पहुँच जाये तो यह बीमारी हो जाती है। यह अस्थियों तथा जोड़ों की दर्दनाक बीमारी है। इसके अलावा इस तत्व की अधिकता से लीवर तथा फेफड़ों का कैंसर भी हो सकता है। पारद (Mercury-Hg) की अधिकता से मिनीमाता रोग होता है। पेयजल में नाइट्रेट की अधिकता से ब्लू बेबी सिन्ड्रोम होता है। ब्लैक फुट नामक बीमारी आर्सेनिक के लगातार सम्पर्क से होती है ।
87. (c) मानव कलाई में नाड़ी हृदय के बराबर स्पन्दन करती है। हृदय के संकुचन एवं शिथिलन को सम्मिलित रूप से हृदय की धड़कन कहते हैं। एक सामान्य या स्वस्थ मनुष्य का हृदय विश्राम की अवस्था में औसतन 1 मिनट में 72 बार धड़कता है।
कड़ी मेहनत या कसरत के फलस्वरूप यह धड़कन |बढ़कर 1 मिनट में 180 बार तक हो सकती है। स्वस्थ मनुष्य की कलाई भी 1 मिनट में 72 बार स्पंदन करती है।
88. (d) मदिरा के अतिशय सेवन से यकृत का सूषण रोग हो जाता है।
89. (b) मलेरिया एक परजीवी से फैलने वाली बीमारी है, जो प्लाज्यामोडियम फाल्सीपेरन या प्लाज्यमोडियम वाइवेक्स नामक मच्छर से फैलती है। मच्छरों की 9 प्रमुख प्रजातियाँ हैं। ये मलेरिया फैलाते हैं। इस बीमारी के मुख्य लक्षण हैं- कंपकंपी, सिरदर्द और मितली आना। रक्त की सूक्ष्मदर्शी द्वारा इस बीमारी की पहचान होती है। उचित उपचार के बाद | अधिकतर मलेरिया पीड़ित रोगी कुछ दिनों में ठीक हो जाते हैं, किन्तु यदि पी. फाल्सीपेरम मच्छर के काटे मरीज का ठीक समय से इलाज न किया जाय तो उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगती है। भारत में 65% मलेरिया की रोगियों के लिए पी. वाईवैक्स परजीवी जिम्मेदार है।
90. (a) मानव शरीर में सबसे मजबूत मांसपेशियाँ जबड़े में पाई जाती हैं। हमारे शरीर में अस्थितंत्र तथा बाह्य त्वचा के बीच का अधिकांश भाग मांसपेशियों (muscles) से निर्मित होता है। पेशियाँ पेशी कोशिकाओं (muscles cells) द्वारा निर्मित होती हैं। यह एक संकुचनशील ऊतक है, जिसकी कोशिकाएँ लम्बे तंतुओं के रूप में होती हैं। मनुष्य में कुल 639 पेशियाँ पाई जाती हैं। जिनमें सर्वाधिक पेशियाँ पीठ (180 पेशियाँ) में पाई जाती हैं।
91. (b) पोटैशियम हृदय की धड़कन को नियंत्रित करता है तथा नाड़ी संस्थान के कार्यों को संचालित करता है। सोडियम रक्तदाब नियंत्रित करने में सहायक होता है। यह शरीर में जल का संतुलन भी बनाये रखता है। लौह लवण से रक्त का हीमोग्लोबिन बनता है, जो शरीर में ऑक्सीजन का संवाहक होता है। लोहे की कमी के फलस्वरूप रक्त की यह क्षमता कम हो जाती है, जिसे अवरक्तता कहते हैं।
92. (c) हाइड्रोफोबिया या रेबीज रोग पागल कुत्ते के काटने से होता है। यह वायरस जनित रोग है। पागल कुत्ता 11 दिन के अंदर मर जाता है। यदि कुत्ता नहीं मरता है, तो व्यक्ति सुरक्षित रहता है। यह एक घातक विषाणुजन्य रोग है, जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को मुख्यतः प्रभावित करता है। यह रोग शत-प्रतिशत घातक होता है। यह रोग लाइसा वायरस टाइप – I (Lyssa Virus Type-I) द्वारा होता है जो कि प्रायः कुत्ते द्वारा काटे जाने पर कुत्ते की लार के साथ मनुष्य के रुधिर में पहुंचता है। मनुष्य में यह रोग ऐसे किसी जानवर के काटने से होता है जिसमें रेबीज के विषाणु विद्यमान होते हैं। सिरदर्द, गले में दर्द, हल्का बुखार इस रोग के प्राथमिक लक्षण हैं। इसमें रोगी पागल हो जाता है तथा कुत्ते की तरह भौंकने लगता है। चौदह दिन तक लगातार रेबीजरोधी टीका लगवाना चाहिए। इस टीके की खोज लुई पाश्चर ने किया था। रेबीपोर तथा HDCV इस रोग के लिए बनाये गये नये टीके हैं।
93. (c) गुजरात बाजरा उत्पादक प्रमुख राज्यों में से एक है। बाजरा की गणना मोटे अनाज में की जाती है। यह वस्तुतः ज्वार से भी शुष्क परिस्थितियों में पैदा किया जाता है। बाजरा के लिए भौगोलिक दशाएँ बलुई मिट्टी, 50 सेमी. से 70 सेमी. तक वर्षा, तापमान 25°C से 35°C तक होनी चाहिए। राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश में बाजरे की अधिक कृषि की जाती है।
94. (a) समुद्री जल में सूर्य की किरणें 183 मी.
गहराई तक ही जा सकती हैं। इस जल में तापमान में परिवर्तन होता रहता है। इसीलिए अभीष्ट उत्तर (a) सही होगा।
95. (a)
96. (b) .
98. (a)
99. (a)
100. (c)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here