मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 14

मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 14

1. सर्वाधिक ऋग्वैदिक सूक्त समर्पित है
(a) अग्नि को
(b) इन्द्र को
(c) रुद्र को
(d) विष्णु को
2. शिलप्पादिकारम् का लेखक था
(a) इलंगो
(b) परणर
(c) करिकाल
(d) विष्णुस्वामिन
3. कामरूप में वैष्णव धर्म को लोकप्रिय बनाया
(a) चैतन्य ने
(b) निम्बार्क ने
(c) रामानन्द ने
(d) शंकरदेव ने
4. जल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, जिस प्रथम शासक ने गिरनार क्षेत्र में, एक झील का निर्माण करवाया, वह था
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) रुद्रदामन
(d) स्कन्दगुप्त
5. एक चालुक्य अभिलेख के तिथि अंकन में शक संवत् का वर्ष 556 दिया हुआ है। इसका तुल्य वर्ष है
(a) 478 ई.
(b) 499 ई.
(c) 613 ई.
(d) 634 ई.
6. बौद्ध, हिन्दू एवं जैन शैल कृत गुहायें एक साथ विद्यमान हैं
(a) अजन्ता में
(b) एलीफैंटा में
(c) एलोरा में
(d) कार्ले में
7. प्राचीन भारत के एक महान शिक्षा केन्द्र, विक्रमशिला महाविहार की स्थापना की थी
(a) कुमारगुप्त ने
(b) हर्ष ने
(c) धर्मपाल ने
(d) लक्ष्मण ने
8. निम्नलिखित में से किसने यह आज्ञा दी थी कि आदमी को एक स्त्री से विवाह करना चाहिए और वह तभी दूसरा विवाह कर सकता है जब उसकी पत्नी बंध्या हो ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) शेरशाह
(c) अकबर
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
9. इंग्लैण्ड की रानी एलिजाबेथ प्रथम का समकालीन भारतीय राजा था –
(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) औरंगजेब
(d) बहादुरशाह
10. जैन साधु, जो अकबर के दरबार में कुछ वर्ष रहा और जिसे जगदगुरू की उपाधि से सम्मानित किया गया, वह था –
(a) हेमचन्द्र
(b) हीरविजय सूर
(c) जिसेन
(d) उमास्वाति
11. अधोलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित है ?
(a) 1849 – सतारा का विलयन
(b) 1848 – पंजाब का विलयन
(c) 1856 – अवध का विलयन
(d) 1855- झाँसी का विलयन
12. वेलु थम्पी नें अंग्रेजों के विरुद्ध आन्दोलन का नेतृत्व किया था –
(a) केरल में
(b) महाराष्ट्र में
(c) मैसूर में
(d) तेलंगाना में
13. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर अपना उत्तर दीजिए
सूची-I
A. रिवोल्ट ग्रुप
B. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन
C. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन
D. पंजाब नौजवान भारत सभा
सूची-II (संस्थापक)
1. राम प्रसाद बिस्मिल
2. चन्द्रशेखर आजाद
3. लाला लाजपत राय
4. भगत सिंह
5. सूर्य केन
कूट :
A  B  C  D
(a)     1   3   4   5
(b)     3   4   2   1
(c)     4   5   2   3
(d)     5   1   2   4
14. लंदन में इण्यिन होमरूल सोसायटी को प्रारम्भ किया
(a) एनी बेसेंट ने
(b) बी. जी. तिलक ने
(c) एम. के. गाँधी ने
(d) श्यामजी कृष्ण वर्मा ने
15. लाहौर षड्यंत्र मामले की परिणति किसकी फाँसी से हुई
(a) रामप्रसाद बिस्मिल
(b) रोशन सिंह
(c) सुखदेव
(d) राजगुरू
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) 1, 2
(b) 1, 2,4
(c) 2, 3, 4
(d) 3, 4
16. मुम्बई में प्रथम महिला विश्वविद्यालय की स्थापना, किसके प्रयत्नों का फल था ?
(a) बी. एम. मालाबारी के
(b) डी. के. कर्वे के
(c) एम. जी. रानाडे के
(d) रमाबाई के
17. दिल्ली में 24 फरवरी, 1922 को आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में असहयोग आन्दोलन वापस लेने के लिए गाँधीजी के विरुद्ध निन्दा प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था ?
(a) के.टी. शाह
(b) विपिन चन्द्र पाल
(c) सुभाषचंद्र बोस
(d) डॉ. मुन्जे
18. निम्नांकित में से किस आंदोलन के दौरान “वन्दे मातरम्” भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का शीर्षक गीत बना?
(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) चम्पारन सत्याग्रह
(c) रौलट कानून विरोधी आंदोलन
(d) असहयोग आन्दोलन
19. किसने कांग्रेस पर अनुनय विनय तथा विरोध की राजनीति करने का आरोप लगाया ?
(a) एस. एन. बनर्जी
(b) वी. डी. सावरकर
(c) एस. सी. बोस
(d) बी. जी. तिलक
20. नीचे पत्रिकाओं की एक सूची दी गयी है। उनमें से किनका सम्बन्ध एनी बेसेंट से था? सूची के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर अपना उत्तर दीजिए।
1. न्यू इंडिया
2. यंग इंडिया
3. इंडियन पीपुल
4. कामनवील
कूट :
(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा
(c) 1 तथा 4
(d) 3 तथा 4
21. नीचे कुछ स्थानों की सूची दी गयी है। उनका नामोल्लेख कीजिए जहाँ ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ में समानान्तर सरकारों की स्थापना की गयी थी।
सूची के नीचे दिये गये कूट से अपना उत्तर चुनिए :
1. बलिया
2. सतारा
3. हजारीबाग
4. मेरठ
5. आगरा
कूट :
(a) 1 तथा 2
(b) 1, 2 तथा 3
(c) 2, 3 तथा 5
(d) 1, 3 तथा 4
22. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए एवं सूची के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर अपना उत्तर दीजिए : सूची-I (दल)
A. आजाद मुस्लिम कॉन्फ्रेंस
B. खाकंसार पाटी
C. खुदाई खिदमतगार
D. कृषक प्रजा पार्टी
सूची-II (संस्थापक)
1. अब्दुल गफ्फार खाँ
2. अल्लाह बक्श
3. अल्लामा मशरिकी
4. फजलुल हक
5. सिकन्दर हयात खाँ
कूट :
A  B  C  D
(a)     1   3   4   5
(b)     2   3   4   5
(c)     2   3   1   4
(d)     3   2   1   5
23. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए | नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर अपना उत्तर दीजिए :
सूची-I (आन्दोलन)
A. खिलाफत आंदोलन
B. होमरूल आन्दोलन
C. सविनय अवज्ञा आंदोलन
D. भारत छोड़ो आंदोलन
सूची-II (व्यक्ति)
1. बाल गंगाधर तिलक
2. अली बन्धु
3. नाना पाटिल
4. बी. आर. अम्बेडकर
5. सीमान्त गाँधी
कूट :
A  B  C  D
(a)     1   5   3   4
(b)     2   1   5   3
(c)     3   1   5   4
(d)     1   2   4   3
24. कथन (A) : प्रायद्वीपीय भारत की सभी प्रमुख नदियाँ बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं, परन्तु नर्मदा तथा ताप्ती नदियाँ अरब सागर में गिरती हैं।
कारण (R) : नर्मदा और ताप्ती नदियाँ विभ्रंश घाटी से होकर बहती हैं।
सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट की सहायता से कीजिये :
कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, किन्तु R गलत है
(d) A गलत है, किन्तु R सत्य है
25. निम्नांकित में से किसमें कहवा की खेती का क्षेत्र सर्वाधिक पाया जाता है ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
26. ‘कौशल’ किस फसल की उन्नत प्रजाति है –
(a) चना
(b) कपास
(c) मूँगफली
(d) गेहूँ
27. भिण्डी में पीत वर्ण शिरा की बीमारी होती है
(a) माहू से
(b) सफेद मक्खी से
(c) फुदका से
(d) कवक से
28. सेब के फल में लाली का कारण है
(a) एन्थोसायनिन
(b) लाइकोपीन
(c) कैरोटीन
(d) जैन्थीफिल
29. ‘स्पांजी टिशू’ (स्पंजी ऊतक) एक ऐसी गम्भीर समस्या है जिसके कारण आम की जिस प्रजाति का निर्यात कुप्रभावित हो रहा है, वह है
(a) अलफांसो
(b) दशहरी
(c) नीलम
(d) लंगड़ा
30. सूची-1 और सूची-II का सुमेल कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये
सूची-I – सूची-II
(राज्य का नाम) – (जल शक्ति परियोजना)
A. जम्मू व कश्मीर 1. कोयना
B. कर्नाटक 2. सलाल
C. महाराष्ट्र 3. शारावती
D. उतरांचल 4. टिहरी
कूट :
A  B  C  D
(a)     1   4   2   3
(b)     2   3   4   1
(c)     2   3   1   4
(d)     4   3   1   2
31. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) धल्ली – राजहरा – लौह अयस्क
(b) राखा – तांबा
(c) नेल्लोर – मैंगनीज
(d) अमरकंटक – बाक्साइट
32. भारत में सबसे बड़े कोयला भंडार पाये जाते हैं
(a) आंध्र प्रदेश में
(b) झारखण्ड में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) उड़ीसा में
33. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
सूची I – सूची II
A. ताँबा 1. कोची
B. गैस प्लांट 2. औरैया
C. एल्यूमीनियम 3. कोरबा
D. पेट्रोलियम 4. खेन्नी
कूट :
A  B  C  D
(a)     4   2   3   1
(b)     1   2   3   4
(c)     4   3   2   1
(d)     3   4   1   2
34. भारत में मोनोजाइट पाया जाता है
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) हिमाचल प्रदेश में
(c) तमिलनाडु में
(d) केरल में
35. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) हल्दिया- इलाहाबाद-राष्ट्रीय जलमार्ग
(b) नासिक-पुणे- राष्ट्रीय राजमार्ग- 50
(c) दुर्गापुर – कोलकाता – एक्सप्रेस राजमार्ग
(d) हैदराहाबाद – दक्षिणी मध्य रेलवे का मुख्यालय
36. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए .. तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची I – सूची II
A. ग्रह 1. चन्द्रमा
B. उपग्रह 2. यूरे
C. पुच्छल तारा  3. मेराइनर
D. कृत्रिम उपग्रह 4. हैली
कूट :
A  B  C  D
(a)     2   1   4   3
(b)     1   2   3   4
(c)     4   3   1   2
(d)     2   1   3   4
37. जब भारतीय मानक समय के याम्योत्तर पर 1 अर्द्धरात्रि है, एक स्थान पर सुबह का छ: (6) बजता है उस स्थान की अवस्थिति जिस याम्योत्तर पर है, वह है
(a) 7°31 पू.
(b) 172°30 पू.
(c) 7°30 प्र.
(d) 127°30 पू.
38. विश्व के सर्वाधिक व्यस्त पत्तन की उपाधि मिली है
(a) लन्दन को
(b) न्यूयॉर्क को
(c) सिंगापुर को
(d) टोक्यो को
39. निम्नांकित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) डाउन्स मैदान – उष्णकटिबंधीय घास का
(b) स्टेपीज के मैदान – शीतोष्ण कटिबंधीय घास
(c) सेल्वा – उष्ण कटिबंधीय वन
(d) टैगा – शीतोष्ण कटिबंधीय वन
40. निम्नलिखित में से कौन से वायुमण्डल के स्तरों एवं उनके अभिलक्षणों के सुमेलन में सही है ?
1. क्षोभ मंडल – मौसम संबंधी घटनायें
2. समताप मंडल – ओजोन पर्त
3. आयंन मण्डल – पृथ्वी की सतह की ओर परावर्तित रेडियो तरंगे
4. मध्यमंडल – ध्रुवज्योति
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 1, 2 तथा 4
(c) 1, 2 तथा 3.
(d) 2 तथा 3
41. 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या वृद्धि की अधिकतम दर वाला राज्य है
(a) मेघालय
(b) मणिपुर
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
42. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नांकित में कौन भारत का सर्वाधिक घना बसा राज्य है ?
(a) बिहार
(b) केरल
(c) पश्चिमी बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
43. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनकी . साक्षरता के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट की सहायता से कीजिये –
1. गोवा
2. केरल
3. महाराष्ट्र
4. मिजोरम
कूट :
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 2, 4, 3, 1
44. ‘खासी एवं गारो’ भाषा बोलने वाली जनसंख्या पायी जाती है
(a) मध्य प्रदेश में
(b) मेघालय में
(c) त्रिपुरा में
(d) असम में
45. निम्न में से कौन एक राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में सम्मिलित है ?
(a) राज्य देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का प्रयास करेगा।
(b) राज्य किसी व्यक्ति को कानून के समक्ष समानता मना नहीं करेगा।
(c) राज्य किसी व्यक्ति को उसके धर्म, कुल (race), जाति, लिंग, अथवा जन्म स्थान के आधार पर प्रभेद नहीं करेगा।
(d) अस्पृश्यता का प्रवर्तन ।
46. निम्नांकित में से कौन एक गलत है ?
(a) मूल कर्त्तव्य मौलिक अधिकारों का हिस्सा है।
(b) मूल कर्त्तव्य मौलिक अधिकारों का भाग नहीं है।
(c) भारतीय संविधान के भाग-IV क मौलिक कर्त्तव्य गिनाए गए हैं
(d) अनुच्छेद 51A प्रत्येक भारतीय नागरिक के 10 कर्त्तव्यों की व्याख्या करता है
47. संविधान निम्न में से किसके शोषण के विरुद्ध अधिकार स्वीकृति करता है ?
1. बच्चों के
2. स्त्रियों के
3. जनजातियों के
4. दलितों के
अपना सही उत्तर दिए गए कूट की सहायता से चुनिए
कूट :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) केवल 2, 3 और 4
48. संविधान का कौन सा संशोधन यह प्रावधानित करता है कि कोई कानून जो राज्य के उन नीति निदेशक सिद्धान्तों को जो अनुच्छेद 39 (b) और (c) में वर्णित है, प्रभावी बनाने हेतु पारित किया जाए, इस कारण से निरस्त नहीं किया जाएगा कि वह अनुच्छेद 14 और 19 में प्रदत्त अधिकारों को सीमित करता है ?
(a) 25वाँ संशोधन
(b) 28वाँ संशोधन
(c) 42वाँ संशोधन
(d) 44वाँ संशोधन
49. भारतीय संविधान के निम्नांकित अनुच्छेदों में से कौन सा एक लोक नियोजन के विषय में भारत के सभी नागरिकों को अवसर की समानता की प्रत्याभूति प्रदान करता है ?
(a) अनुच्छेद 15
(b) अनुच्छेद 16 (1) और 16 (2)
(c) अनुच्छेद 16 (3)
(d) अनुच्छेद 16 (3), (4) तथा (5)
50. मौलिक अधिकारों से जुड़े निम्नलिखित अनुच्छेदों के युग्मों में से कौन एक भारतीय संविधान के अनुच्छेद 359 के अंतर्गत आपात स्थिति लागू करने के दौरान निलम्बित नहीं हो सकता है ?
(a) अनुच्छेद 20 और 21
(b) अनुच्छेद 14 और 15
(c) अनुच्छेद 16 और 17
(d) अनुच्छेद 24 और 25
51. प्रिवेन्टिव डेटेन्शन के अंतर्गत एक व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए बन्दी बनाकर रखा जा सकता है
(a) एक माह तक
(b) तीन माह तक
(c) छ: माह तक
(d) नौ माह तक
52. भारतीय संविधान के अंतर्गत कितने प्रकार के आपातकाल की सोच है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
53. मंत्रिपरिषद के विरुद्ध ‘अविश्वास प्रस्ताव’ लाने के लिए लोक सभा के सदस्यों की संख्या होनी चाहिए –
(a) 30
(b) 40
(c) 50
(d) 60
54. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 249 सम्बन्धित है
(a) राष्ट्रपति के आपातकालीन शक्तियों से
(b) लोकसभा के विघटन से
(c) संसद की प्रशासनिक शक्तियों से में
(d) राज्य सूची के विषयों के सम्बन्ध संसद की विधायी शक्तियों से
55. उप प्रधानमंत्री पद का सृजन –
(a) मूल संविधान के अंतर्गत हुआ था।
(b) संविधान के प्रावधानों से हटकर हुआ
(c) 44वें संशोधन के द्वारा हुआ
(d) 85वें संशोधन के द्वारा हुआ
56. संविधान का कौन सा अनुच्छेद उच्चतम न्यायालय को उसके द्वारा दिए गए निर्णय अथवा आदेश के पुनर्विलोकन हेतु अधिकृत करता है ?
(a) अनुच्छेद 137
(b) अनुच्छेद 130
(c) अनुच्छेद 139
(d) अनुच्छेद 138
57. सांसदों की अयोग्यता सम्बन्धी विवाद पर कौन निर्णय देता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) सम्बन्धिक संसद
(c) निर्वाचन आयोग
(d) निर्वाचन आयोग के परामर्श से राष्ट्रपति
58. निम्नांकित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) हिन्दू विवाह अधिनियम -1956
(b) हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम – 1956
(c) 73वाँ संविधान संशोधन – शहरी क्षेत्रों के स्थानीय निकायों के चुनाव में महिलाओं के लिए स्थानों का आरक्षण
(d) सती (निरोध) अधिनियम – 1987
59. ब्रिटिश सरकार के किस अधिनियम ने सबसे पहली बार भारत में शिक्षा के लिए एक लाख रुपये दिए थे ?
(a) वुड्स का डिसपैच, 1854
(b) चार्टर अधिनियम, 1813
(c) चार्टर अधिनियम, 1853
(d) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
60. भारतीय संविधान का 79वाँ संशोधन सम्बन्धित है
(a) केंद्र-राज्य के सम्बन्धों से
(b) दो राजनीतिक दलों की स्थापना से
(c) मूल अधिकारों से
(d) लोक सभा और राज्य विधान सभाओं में अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण में
61. निम्नलिखित में से मानव विकास का सूचकांक का कौन एक हिस्सा नहीं है ?
(a) स्वास्थ्य एवं पोषण
(b) प्रति व्यक्ति आय
(c) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा
(d) सकल नाम निवेश (एनरोलमेंट दर)
62. निम्नलिखित में से कौन सा एक सामाजिक संरक्षण का हाल में अपनाया तारीका नहीं है?
(a) राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
(b) निपुणता विकास कार्यक्रम
(c) आम आदमी बीमा योजना
(d) असंगठित श्रमिकों का सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008
63. राष्ट्रीय हार्टीकल्चर मिशन किस पंचवर्षीय योजना में आरम्भ किया गया था ?
(a) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में
(b) दसवीं पंचवर्षीय योजना में
(c) नवीं पंचवर्षीय योजना में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
64. भारत में व्यापारिक बैंकों की देनदारी के घटकों में निम्नलिखित में से सबसे अधिक महत्वपूर्ण कौन है ?
(a) सावधि जमा धनराशि
(b) माँग जमा धनराशि
(c) अन्तर बैंक देनदारियाँ
(d) अन्य उधार
65. भारत में कृषि आयकर लंगाया जा सकता है –
(a) राज्य सरकारों द्वारा
(b) केंद्र सरकार द्वारा
(c) स्थानीय सरकारों द्वारा
(d) केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा
66. दन्त विशेषज्ञ का शीश होता है
(a) वर्तुलाकार शीशा
(b) नतोदर शीशा
(c) उन्नतोदर शीशा
(d) सादा शीशा
67. एक बार चुम्बक के एक सिरे पर चिपकी दो स्टील की पिनें लम्बरूप स्थिति में नहीं लटकी रहती हैं, क्योंकि
N
S
(a) उनके सिरे समुचित रूप से गोलाकार नहीं होते
(b) सिरों की शक्ल गोलाकार होने के कारण
(c) एक से ध्रुव एक दूसरे से विकर्षित होते
(d) उक्त किन्हीं कारणों से नहीं
68. एक ब्रीडर रिएक्टर वह है –
(a) जिसे विखण्डन होने वाले पदार्थ की आवश्यकता नहीं होती
(b) जो केवल हैवी वाटर प्रयोग में लाता है
(c) जो विखण्डन होने वाले पदार्थ को उससे अधिक उत्पन्न करता है जितना वह जलता है
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
69. खोज बत्ती में दर्पण जो प्रयुक्त होता है, वह है
(a) नतोदर दर्पण
(b) उन्नतोदर दर्पण
(c) सादा दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं
70. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. द्रव क्रिस्टलों का सबसे महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकीय अनुप्रयोग आंकिक प्रदर्शन में है।
2. मोडेम एक ऐसी युक्ति है जो एक एक फोन लाइन कम्प्यूटर तथा से जुड़ा होता है
3. सामुद्रिक विज्ञान का राष्ट्रीय संस्थान कोयम्बटूर में स्थित है।
4. वर्जिनिस-70 वीडियों कार्यक्रमों के रिकार्डिंग की एक पद्धति है।
इस कथनों में से
(a) केवल 1 तथा 2 सही हैं
(b) केवल 2 तथा 3 सही हैं
(c) केवल 2, 3 तथा 4 सही हैं
(d) केवल 3 तथा 4 सही हैं
71. एक बुलेट लम्ब रूप से ऊपर दागी जाती है । वह उच्चतम बिन्दु पर पहुंचने में t समय लेती है। वहां से जमीन तक पहुंचने में समय लेती है। उस दिशा में निम्न में t, से क्या सही है ?
(a) t<b
(b) t=2
(c) t¹> tb
(d) t = ½t2
72. डायनेमो, जिसे बिजली उत्पादन हेतु कथित रूप से प्रयोग में लाते हैं, वह वास्तव में
(a) आयन्स के स्रोत के रूप में कार्य करता है
(b) इलेक्ट्रिक चार्ज का स्रोत होता है
(c) ऊर्जा का परिवर्तक होता है
(d) इलेक्ट्रॉन का स्रोत होता है
73. एक रेडियो एक्टिव पदार्थ का अर्ध जीवन 60 मिनट है। 3 घंटे में परमाणु की कुल संख्या का वह भाग जो क्षय होगा, वह है –
(a) 8.5%
(b) 12.5%
(c) 25%
(d) 87.5%
74. वाहनों में CNG के प्रयोग से कौन प्रदूषक गैसें उत्पन्न होती हैं जिनका उत्पादन इसके अतिरिक्त HCNG नामक अधिक हरित ईंधन के उपयोग से कम हो जाता है ?
(a) SO, और CO
(b) SO, और CH,
(c) SO, और H,
(d) NO, और CO,
75. एक कार्बन माइक्रोफोन सबसे श्रेष्ठ प्रयुक्त होता है
(a) डायनेमो में
(b) टेलीफोन में
(c) ट्रान्सफार्मर में
(d) इनमें से किसी में नहीं
76. यदि पृथ्वी और सूर्य की दूरी जो है उनके स्थान पर दोगनी होती तो सूर्य द्वारा पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण बल जो पड़ता, वह होता –
(a) अब जितना है उसका दोगुना
(b) अब जितना है उसका चार गुना
(c) अब जितना है उसका चौथा
(d) अब जितना है उसका आधा भाग
77. किसी वस्तु का भार
(a) पृथ्वी तल पर सभी स्थानों में समान होता है
(b) विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है
(c) ध्रुवों पर निम्नतम होता है
(d) ध्रुवों पर अधिकतम होता है
78. निम्नलिखित में से कौन सा मच्छर प्रतिकर्षी के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
(a) पाइरेथ्रम
(b) रोटिनोन
(c) इफेड्रीने
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
79. धुम्र पर्दे युद्ध में छिपने एवं शत्रु को छलने के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं। धुम्र पर्दे प्राय: किसके वायु में परिक्षिप्त सूक्ष्म कणों के बने होते हैं ?
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) सिल्वर आयोडाइड
(c) टाइटेनियम ऑक्साइड
(d) मैग्नीशियम ऑक्साइड
80. स्वचालित वाहन निर्वातक का सबसे अधिक विषाक्त धातु प्रदूषक है
(a) तांबा
(b) सीसा
(c) कैडमियम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
81. निम्नांकित में से, क्रायो बैंक में “एक्ट-सीटू” संरक्षण के लिए कौन सी गैस सामान्यतः प्रयोग होती है?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) मीथेन
82. हाइड्रोपोनिक्स क्या है ?
(a) मृदा विहीन पादप संवर्धन
(b) पादप में कलम लगाना
(c) सब्जियों का अध्ययन
(d) जल संरक्षण
83. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. कोयला, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस जीवाश्म ईंधन हैं।
2. गैसीहॉल, बेन्जीन तथा एल्कोहॉल का मिश्रण है।
3. भूतापीय ऊर्जा एक अपारम्परिक ऊर्जा स्रोत है।
4. गोबर गैस में मुख्यतः मीथेन होती है।
इन कथनों में
(a) 1 तथा 2 सही हैं
(b) 2 तथा 3 सही हैं
(c) 1, 2 तथा 3 सही हैं
(d) 1, 3 तथा 4 सही हैं
84. निम्नलिखित में से कौन एक जैव उर्वरक का स्रोत है?
(a) यीस्ट
(b) क्लोरेला
(c) एजोला
(d) मोल्ड
85. वह पौधे जिन्हें सामान्य तौर पर पेट्रो क्रॉप्स’ के रूप में जाना जाता है, वह धनी होते
(a) कार्बोहाइड्रेट्स में
(b) हाइड्रोकार्बन्स में
(c) प्रोटीन में
(d) लिपिड्स में
अपना उत्तर दिए गए कूट से चुनिए –
(a) 1, 2 और 3
(b) 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4
86. निम्नलिखित में से कौन सा पादप हार्मोन मुख्यतः फल परिपक्वता के लिए उत्तरदायी है ?
(a) साइटोकाइनिन
(b) एब्सिसिक अम्ल
(c) एथिलीन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
87. बीमारी जिसमें उच्च मात्रा में रक्त में यूरिक अम्ल प्रधान रूप से पाया जाता है, वह है –
(a) आर्थराइटिस
(b) गठिया (गाउट)
(c) संधिवात्
(d) रुमेटी (रयुमैटिक) हृदय
88. जब शरीर में निर्जलीकरण होता है तो पदार्थ जो सामान्य रूप से शरीर से लुप्त हो जाता है, वह है
(a) शुगर (चीनी)
(b) कैल्शियम फॉस्फेट
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) पोटैशियम क्लोराइड
89. निम्न में से कौन विटामिन A का प्राकृतिक स्त्रोत नहीं है?
(a) आम
(b) पपीता
(c) गाजर
(d) दूध
90. कपास के रेशे प्राप्त होते हैं
(a) पर्ण से
(b) बीज से
(c) तने से
(d) मूल
91. भारत द्वारा अन्टार्कटिका में हाल में निर्मित शोध स्टेशन कहलाता है
(a) भारती
(b) दक्षिण गंगोत्री
(c) मैत्री
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
92. हवाई जहाज में पाए जाने वाले ‘ब्लैक बॉक्स’ का रंग क्या होता है ?
(a) नारंगी
(b) लाल
(c) नीला
(d) काला
93. निम्नलिखित में से कौन सा एक वायुयान नहीं है ?
(a) जगुआर
(b) डोर्नियर-228
(c) सारथ (बीएमपी-II)
(d) मिग-27एम
94. निम्न उत्पादों में किसके औद्योगिक उत्पादन में ओजोन क्षरण करने वाली गैस उत्सर्जित नहीं होती है ?
(a) परफ्यूम
(b) बॉडी स्प्रे
(c) फोम के गद्दे
(d) आधुनिक रेफ्रीजरेटर
95. मुण्डा विद्रोह का नेता कौन था ?
(a) बिरसा
(b) कान्हू
(c) तिलका मांझी
(d) सिद्धू
96. सुतिया नांगखण्ड राज्य का विस्तार था –
(a) प्राय: समस्त झारखंड क्षेत्र में
(b) केवल पलामू क्षेत्र में
(c) केवल संथाल परगना क्षेत्र में
(d) केवल छोटानागपुर क्षेत्र में
97. सिंहभूम के सिंह वंश की पहली शाखा ( 8वीं सदी ई. के आरम्भ में स्थापित) के संस्थापक का नाम था
(a) काशीनाथ सिंह
(b) दर्प नारायण सिंह
(c) अर्जुन सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
98. झारखण्ड भारत के ……. भाग में स्थित है।
(a) उत्तर-पूर्वी
(b) उत्तर-पश्चिमी
(c) उत्तरी
(d) दक्षिणी
99. झारखण्ड का राजकीय पक्षी है
(a) कोयल
(b) नक्ता
(c) मोर
(d) सारस
100. सर्वाधिक जनजातीय आबादी किस जिले में है?
(a) पूर्वी सिंहभूम
(b) पश्चिमी सिंहभूम
(c) गुमला
(d) राँची

व्याख्या सहित उत्तर

1. (b) ऋग्वेद, चारों वेदों में सबसे प्राचीन माना जाता है। इसमें 2028 सूक्त हैं। इसमें इन्द्र के लिए 250 सूक्त समर्पित किए गये हैं। इन्द्र आकाशीय देवताओं में प्रमुख स्थान रखते हैं, ये तूफान और मेघ के देवता माने जाते हैं पुरों को नष्ट करने के कारण उन्हें पुरन्दर कहा जाता है। इसके बाद वरुण का स्थान आता है। ये या तो इन्द्र के समकक्ष थे या दूसरे स्थान पर आते हैं। अग्नि का भी स्थान ऋग्वैदिक देवताओं में है। इनके लिए 200 सूक्त समर्पित हैं, वह प्रमुख देवताओं और मनुष्यों के बीच मध्यस्थ है। क्योंकि वे यज्ञ में अर्पित सामग्री को स्वीकार करके देवताओं तक पहुँचाते हैं। रुद्र भी एक महत्वपूर्ण देवता हैं, ये झंझा (आंधी) के प्रतीक हैं। विष्णु का भी उल्लेख ऋग्वेद में हुआ है, किन्तु उस समय इनका इतना महत्व नहीं था।
2. (a) शिलप्पादिकारम्, संगम साहित्य का महत्वपूर्ण महाकाव्य है। इसका लेखक महान चोल नरेश करिकाल का पौत्र इलंगोवदिगल था । यह बहुत यथार्थवादी ग्रन्थ है, इसमें पुहार या कावेरी पत्तनम के एक धनाढ्य व्यापारी के पुत्र कोवलन और उसकी सुन्दर, पर अभागी पत्नी कन्नगी से सम्बन्धित बहुत दुखद एवं मार्मिक कथा का वर्णन है। इसी ग्रंथ में उल्लेख मिलता है कि श्रीलंका का राजा गजबाहु 1, शेर नरेश शेनगुट्टुवन द्वारा कौमार्य की देवी कन्नगी के एक मंदिर की स्थापना के अवसर पर उपस्थित था। श्रीलंका नरेश गजबाहु 1 दूसरी शताब्दी ई. के उत्तरार्द्ध में शासन कर रहा था। विष्णु स्वामिन संत थे उन्होंने शुद्धाद्वैतवाद की स्थापना की।
3. (d) कामरूप (असम) में वैष्णव धर्म को लोकप्रिय बनाने वाले शंकरदेव थे। इनका समय 1449-1568 ई. तक था। इनका सन्देश विष्णु या उनके अवतार कृष्ण के प्रति भक्ति पर केन्द्रित था। एकेश्वरवाद इनकी शिक्षाओं का सार थ। इनके द्व द्वारा स्थापित सम्प्रदाय एक शरण सम्प्रदाय के रूप में प्रसिद्ध हुआ। शंकरदेव मूर्तिपूजा और कर्मकाण्ड दोनों के विरोधी थे। वे अकेले कृष्णमार्गी वैष्णव संत थे, जो मूर्ति के रूप में कृष्ण की पूजा के विरोधी थे। असम के महानतम वैष्णव संत होने के कारण, ये असम के चैतन्य के रूप में प्रसिद्ध हैं निम्बार्काचार्य ने द्वैतवाद की स्थापना की। रामानन्द उत्तर भारत के प्रथम महान भक्तिकालीन संत था। चैतन्य कृष्ण सम्प्रदाय एक महान संत और गौड़ीय धर्म के संस्थापक थे।
4. (a) जल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मौर्य सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य ने एक झील का निर्माण गिरनार के निकट अत्यन्त प्रसिद्ध सुदर्शन झील का निर्माण चन्द्रगुप्त मौर्य के प्रान्तीय कराया था। गुजरात राज्यपाल पुष्यगुप्त द्वारा किया गया था, जबकि अशोक के समय के राज्यपाल तुषास्फ द्वारा इस झील में से सहायक नहरें निकाली गई थी गुप्त शासक स्कन्दगुप्त न केवल एक योग्य सैन्य संचालक था अपितु एक आदर्श प्रशासक भी था। उसके जूनागढ़ अभिलेख से पता चलता है, कि उसने सुराष्ट्र प्रान्त में पर्णदत्त को अपना राज्यपाल नियुक्त किया। इस लेख में प्रशासक द्वारा सुदर्शन झील के बांध के पुनर्निर्माण . का वर्णन है।
5. (d) प्रश्न में चालुक्य अभिलेख की तिथि 556 शक संवत दिया गया है। जैन ग्रंथों के अनुसार विक्रमादित्य ( 57 ईसा पूर्व) के उत्तराधिकारी को उसके 1.35वें वर्ष में शकों ने पराजित कर उसके राज्य का अधिकार कर लिया। इस विजय के उपलब्ध में उन्होंने संवत् चलाया, जिसे शक संवत् कहा जाता है। इस प्रकार शक संवत् की प्रारम्भिक तिथि 135-57=78 ईस्वी निकलती है। कुछ विद्वान इसका प्रवर्तक किसी एक शासक को मानने के पक्ष में है, किन्तु अधिकांशतः यही स्वीकार करते हैं कि प्रसिद्ध कुषाण शासक कनिष्क ही इसका प्रवर्तक है। इस हिसाब से जब चालुक्य अभिलेख की तिथि की जानकारी ई. में करते हैं (78+556=634 ई.) । इस प्रकार चालुक्य की उक्त तिथि 634 ई. हुई।
6. (c) एलोरा में बौद्ध, हिन्दू एवं जैन शेल कृत गुहायें एक साथ विद्यमान हैं। इन गुहाओं का निर्माण राष्ट्रकुल शासकों ने 750 ई. से 950 ई. के मध्य करवाया था। यहाँ बौद्ध, चैत्य एवं बिहार, हिन्दू मंदिर और जैन देवालय, कुल मिलाकर 34 की संख्या में पर्वतों की तराश कर बनाये गये हैं।
7. (c) बिहार के प्रांत भागलपुर जिले में स्थित विक्रमशिला, नालन्दा के ही समान एक ख्याति प्राप्त शिक्षा केन्द्र रहा। इसकी स्थापना पाल नरेश धर्मपाल (775-800 ई.) ने करवायी थी। उसने यहाँ मंदिर तथा मठ बनवाये तथा उन्हें उदारतापूर्वक अनुदान दिया। यहाँ 160 विहार तथा व्याख्यान के लिए अनेक कक्ष बने हुए हैं। धर्मपाल के उत्तराधिकारी तेरहवीं सदी तक इसे राजकीय संरक्षण प्रदान करते रहे। परिणामस्वरूप विक्रमशिला लगभग चार शताब्दियों से भी अधिक समय तक अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय बना रहा।
8. (c) अकबर ने कुछ सामाजिक परम्पराओं और ने व्यक्तिगत मान्यताओं पर अंकुश अवश्य लगाया। परन्तु उसने यह कार्य सुधार की दृष्टि से किया। उदाहरण के तौर पर उसने आज्ञा दी, कि आदमी को एक ही स्त्री से विवाह करना चाहिए। वह तभी दूसरा विवाह कर सकता है। जब उसकी पहली पत्नी बध्या हो । उसने हिन्दू विधवताओं को पुनर्विवाह करने का अधिकार दे दिया, बलपूर्वक स्त्रियों के सती होने पर रोक लगा दी। निकट के सम्बन्धियों में विवाह करने पर रोक लगायी। 16 वर्ष से कम आयु के लड़के और 14 वर्ष से कम आयु की लड़की का विवाह करने और शराब पीने पर रोक लगायी तथा वेश्याओं को नगर में रहने के लिए अलग स्थान दिया गया।
9. (a) एलिजाबेथ प्रथम का समय 1533 ई. से 1603 ई. तक रहा। यह हेनरी अष्टम तथा एनीवोनीन की पुत्री थी, जो 1558 ई. से 1603 तक इंग्लैण्ड की महारानी रही। स्पेनिश आर्मेडा की पराजय (1588) इसी के शासन में हुई। महान साहित्यकार शेक्सपीयर इसके राज्यकाल में ही था। भारत में उस समय अकबर का साम्राज्य था। अकबर 1556 ई. में दिल्ली की गद्दी पर बैठा और 1605 ई. तक भारत का शासक रहा। यही समय एलिजाबेथ का भी है। एलिजाबेथ के ही समय में 1600 ई. में ईस्ट इंडिया की स्थापना हुई थी।
10. (b) बादशाह अकबर जैन धर्म के विद्वानों के सम्पर्क में बहुत पहले ही आगया था। कहा जाता है कि 1568 ई. में उसने जैन धर्म के दोनों पक्षों के मध्य शास्त्रार्थ करवाया था। 1582 ई. में गुजरात के महान जैनाचार्य हीर विजय सूरि को जैन धर्म के सिद्धान्त समझाने के लिए निमन्त्रण देकर बुलवाया था। इनके अगाध ज्ञान, गंभीर चिंतन तथा साधु स्वभाव से प्रभावित होकर अकबर ने कुछ दिनों के भीतर स्वयं मांस भक्षण करना बंद कर दिया, पशु-पक्षियों के वध पर रोक लगा दिया। हीर विजय सूरि मुगल दरबार में दो वर्ष तक रहे। इन्हें जगतगुरु की उपाधि दी गयी ।
11. (c) डलहौजी के कार्यों में उसका व्यपगत का सिद्धान्त महत्वपूर्ण है। उसका मानना था कि राजाओं की निजी सम्पत्ति के उत्तराधिकार के लिए उसके दत्तक पुत्र को अनुमति है, परन्तु गद्दी पर अधिकार के लिए उसे अनुमति नहीं है। इसी को नियम बनाकर, उसने अपने सिद्धान्त को लागू किया। जो राज्य व्यपगत के सिद्धान्त के अनुसार विलय किये गये, वे थे – सतारा 1848, जैतपुर और संभलपुर (1849), बघाट (1850), उदयपुर (1852), झांसी (1853) और नागपुर (1854 )। उसनले 1856 में कुशासन का आरोप लगाकर अवध का अधिग्रहण कर दिया।
12. (c) त्रावणकोर के दीवान वेलू थम्पी ने कंपनी की बढ़ती ज्यादतियों के खिलाफ एक सशक्त विद्रोह का नेतृत्व किया, जो तमिलनाडु में हैं, उस समय मैसूर राज्य में स्थित था । वेलू थम्पी ने 1808 में फ्रांस एवं अमेरिका से भी अंग्रेजों के विरुद्ध सहायता के लिए सम्पर्क स्थापित किया था। वेलू थम्पी ने स्थानीय शासकों से भी सहयोग के लिए सम्पर्क किया पर किसी ने सहयोग नहीं किया। अन्त में 1809 ई. में कम्पनी की सेना के बहुत बढ़ आने पर वेलू थम्पी ने आत्महत्या कर ली, पर आत्मसमर्पण नहीं किया।
13. (d) राम प्रसाद बिस्मिल उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर के निवासी थे। वह हिन्दुस्तान समाजवादी गणतांत्रिक संस्था के सदस्य थे। काकोरी ट्रेन डकैती में उनका महत्वपूर्ण योगदान था। हिन्दुस्तान समाजवादी गणतांत्रिक संगठन के सदस्य चन्द्रशेखर आजाद ने हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किया। लाला लाजपत राय को शेरे पंजाब या पंजाब केसरी के नाम से जाना जाता है। इन्होंने साइमन कमीशन (1927) का विरोध किया था। भगत सिंह 1925 में हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी में शामिल हुए। इनके द्वारा पंजाब नौजवान सभा का गठन किया गया। बंगाल में चटगाँव क्रांतिकारी आन्दोलन को चलाने का श्रेय मास्टर सूर्यसेन को है। उन्होंने रिवोल्ट ग्रुप की स्थापना की।
14. (d) लंदन (इंग्लैण्ड) में क्रान्तिकारी आतंकवाद का नेतृत्व, मुख्यतया श्यामजी कृष्ण वर्मा, वी.डी. सावरकर, मदन लाल धींगरा एवं लाला हरदयाल ने किया। श्यामजी कृष्ण वर्मा ने 1905 में यहीं ‘भारत स्वशासन समिति’ की स्थापना की। जिसे इण्डिया हाउस के नाम से जाना जाता है। इस संस्था का उद्देश्य अंग्रेजी सरकार को आतंकित कर-स्वराज्य प्राप्त करना था। यहाँ से एक समाचार पत्र सोशियोलाजिस्ट का प्रकाशन भी प्रारम्भ किया। लंदन में सरकारी दमन कारण श्यामजी पेरिस तथा अन्ततः जेनेवा चले गये ऐनी बेसेन्ट ओर तिलक ने होमरूल आन्दोलन का सफल नेतृत्व किया और भारतीय राजनीति में छाये रहे। महात्मा गाँधी 1915 अपनी मृत्यु 1948 तक भारतीयता की रीढ़ के रूप में जुड़े रहे।
15. (d) लाला लाजपत राय की हत्या का बदला लेने के लिए, क्रांतिकारियों ने 17 दिसम्बर, 1928 को स्कॉट के धोखे से सांडर्स और उसके रीडर चरण सिंह की लाहौर में हत्या कर दी। इसे लाहौर षड्यंत्र कहा गया। इस काण्ड में भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को फाँसी दे दी गयी । रामप्रसाद बिस्मिल और रोशन सिंह भी भारतीय क्रांतिकारी आन्दोलन से जुड़े थे। काकोरी ट्रेन डकैती केस में भंगत सिंह के साथ बिस्मिल और रोशन सिंह भी शामिल थे इन लोगों ने हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किया।
16. (b) भारत में शिक्षा के प्रसार को बढ़ावा देने के लिए, डी.के. कवें ने 1905 ई. में बम्बई में प्रथम महिला विश्वविद्यालय स्थापित किया एम. जी. रानाडे महाराष्ट्र के धर्म सुधारक राजनेता थे। इन्होंने केशव चन्द्र सेन की सहायता से प्रार्थना समाज की स्थापना की। पंडित रमाबाई ने महिला सेवा सदन पूना की स्थापना की। उसमें विधवा व निराश्रित महिलाओं को सहायता व संरक्षण दिया जाता था। इन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए इसकी स्थापना की थी। वी. एम. मालाबारी के प्रयत्नों से एज ऑफ कंसेट एक्ट 1891 पारित हुआ जिसके अन्तर्गत 12 वर्ष के नीचे की लड़कियों के शादी की मनाही थी। इन्होंने सेवा सदन नामक एक सामाजिक संस्था की स्थापना की।
17 (d) असहयोग आन्दोलन 1920 में गाँधीजी • द्वारा शुरू किया गया जिसकी परिणति चौरीचौरा के बाद गाँधीजी ने बन्द के रूप में किया। इसी परिप्रेक्ष्य में 24 फरवरी, 1922 में बारदोली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हुई। इस बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें ऐसी सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी, जिनर्स कानून का उल्लंघन होता है। अनेक राष्ट्रीय नेताओं यथा सी. आर. दास, मोतीलाल नेहरू, सुभाष चन्द्र बोस तथा जवाहर लाल नेहरू | इत्यादि ने गाँधीजी के आन्दोलन वापस लेने के निर्णय से अपनी असहमति प्रकट की। डॉ. मुंजे ने गाँधीजी के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव लाया था।
18. (a) बंगाल विभाजन के दौरान 16 अक्टूबर, 1905 जिस दिन बंगाल विभाजन प्रभावी हुआ, पूरे बंगाल में शोक दिवस के रूप मनाया गया। घरों में चूल्हा नहीं जला, लोगों ने उपवास रखा और कलकत्ता में हड़ताल घोषित की गयी। जनता ने जुलूस निकाला। सबेरे जत्थे-के-जत्थे लोगों ने गंगा स्नान किया और फिर सड़कों पर ‘वन्दे मातरम्’ गाते हुए प्रदर्शन करने लगे। यह वन्दे मातरम् समूचे आन्दोलन की ओर से युद्ध की दुन्दुभी था। लोगों ने एक दूसरे के कलाई पर राखी बांधी। यह जताने के लिए कि बंगाल को बाँटकर अंग्रेज उनकी एकता में दरार नहीं डाल सकते।
19. (d) बाल गंगाधर तिलक कांग्रेस के एक प्रमुख नेता थें। ये गरम दल के नेता थे। उन्होंने ही कांग्रेस पर अनुनय विनय तथा विरोध की राजनीति करने का आरोप लगाया।
20. (c) श्रीमती एनी बेसेंट भारत के महान कांग्रेसी नेताओं में से एक थीं। वे 1917 में कांग्रेस की अध्यक्षा बनी थीं। इन्होंने होमरूल आन्दोलन को प्रारम्भ किया था। इन्होंने लोकमत को जागृत करने के लिए, न्यू इंडिया तथा कॉमनवील नामक समाचार पत्रों का प्रकाशन किया था।
21. (a) भारत छोड़ो आन्दोलन की एक महत्वपूर्ण विशेषता थी, देश के कई स्थानों में समानान्तर सरकारों की स्थापना। यह निम्न स्थानों पर बनी- (1) बलिया (अगस्त 1942) यहाँ चित्तू पांडे के नेतृत्व में समानान्तर सरकार की स्थापना की गयी। (2) तामलुक ( मिदनापुर बंगाल – दिसंबर, 1942 से सितम्बर, 1944 तर्क) यहाँ की जातीय सरकार ने तूफान पीड़ितों की सहायता के लिए कार्यक्रम प्रारंभ किया, (3) सतारा (महाराष्ट्र 1943 के मध्य से 1945 तक) यह सबसे लंम्बे समय तक चलने वाली सरकार थी । यहाँ प्रति सरकार के नाम से समानान्तर सरकार स्थापित की गयी। नाना पाटिल, वाई वी चव्हाण इत्यादि इसके प्रमुख नेता रहे।
22. (c) अब्दुल गफ्फार खाँ ने असहयोग आन्दोलन के समय खुदाई खिदमतगार नामक संगठन की स्थापना की तथा लाल कुर्ती आन्दोलन चलाया। कृषक प्रजा पार्टी की स्थापना बंगाल में फजलुल हक ने की। अल्ला बख्श एक राष्ट्रवादी मुस्लिम नेता थे। इनके नेतृत्व में 1938 में सिंध में कांग्रेस मंत्रिमंडल का गठन हुआ। लीग के पाकिस्तान प्रस्ताव के प्रत्युत्तर 1940 में अल्लाह बख्श ने आजाद मुस्लिम कांग्रेस की स्थापना की। खाकसार पार्टी की स्थापना 1931 में अल्लामा मशरीकी ने की।
23. (b) खिलाफत आन्दोलन 1919 में अली बन्धुओं- मोहम्मद अली तथा शौकत अली, मौलाना आजाद, अजमल खान तथा हसरत मोहानी के नेतृत्व में चलाया गया जिसका उद्देश्य तुर्की के प्रति ब्रिटेन के रवैया को बदलने के लिए, ब्रिटेन पर दबाव डालना था। 1916 में तिलक और ऐनी बेसेन्ट के प्रयास में भारत में होमरूल लीग की स्थापना की गयी जिसका उद्देश्य था स्वशासन के वास्तविक अर्थ से परिचित कराना। सविनय अवज्ञा आन्दोलन 1930 ई. में गाँधी जी द्वारा चलाया गया, जिसका उद्देश्य था, नमक का कानून तोड़ना । इस आन्दोलन में सरोजनी नायडू, सी. राजगोपालाचारी के कलप्पण, जवाहर लाल नेहरू, वल्लभभाई पटेल आदि शामिल थे। भारत | छोड़ो आंदोलन के दौरान सतारा (महाराष्ट्र) में जो जातीय सरकार बनी थीं, नाना पाटिल उस आन्दोलन के अगुआ थे।
24. (b) प्रायद्वीपीय भारत की गोदावरी, कृष्णा, कावेरी आदि प्रमुख नदियाँ बंगाल की खाड़ी गिरती हैं, जबकि नर्मदा और ताप्ती नदियाँ विभ्रंश घाटी में | प्रवाहित होते हुए अरब सागर में गिरती हैं लेकिन कारण कथन की व्याख्या नहीं करता क्योंकि जहाँ कथन में नदियों के मिलन स्थल का वर्णन है। वहीं कारण में उनके प्रवाह क्षेत्र का वर्णन है।
25. (b) भारत में कहवा (coffee) की खेती दक्षिण भारत में होती है। इसके मुख्य उत्पादक राज्य कर्नाटक, केरल एवं तमिलनाडु हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, आंन्ध्र प्रदेश, अण्डमान एवं निकोबार द्वीप समूह में भी कहवा की खेती की जाती है। कहवा की सर्वाधिक खेती कर्नाटक में की जाती है। भारत के कुल उत्पादन का लगभग 68% काफी कर्नाटक अकेले पैदा करता है ।
26. (c) कौशल मूँगफली की प्रजाति है। भारत के तिलहन फसलों में मूँगफली का महत्वपूर्ण स्थान है। इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है। इसमें 25.30% प्रोटीन, 10% कार्बोहाइट्रेट एवं 40% वसा पायी जाती है। भारत में सबसे ज्यादा मूँगफली क्षेत्रफल के हिसाब से गुजरात में बोई जाती है, जबकि सर्वाधिक पैदावार महाराष्ट्र की है। कौशल के अतिरिक्त इसकी अन्य प्रजातियाँ – टी 28, 29, 100 स्पेनिश, टी. एम. वी. – 1 व 3 पंजाब नं 1, कापर गाँव अर्लीनर, ज्योति, जूनागढ़ है। चना की प्रजातियाँ हैं-टा 1, 3, पंतजी 114, RS11, सी-235, पूसा, गौरव, अजय, अतुल आदि गेहूँ की प्रजातियाँ हैं- सोनालिका, यूपी 2003, मालवीय 12, 37 जनक, शेरा, शैलजा गिरिजा आदि जबकि कपास की प्रजातियाँ हैं- श्यामली, लोहित 216एवं अंजली आदि।
27. (b) भिण्डी के उत्पत्ति स्थल अफ्रीका के गर्म प्रदेश माने जाते हैं। भिण्डी की फसल के लिए गर्म और उपोष्ण जलवायु उपयुक्त होती है इसके लिए जीवांशयुक्त अच्छी तरह तैयार, भुरभुरी दोमट मृदा उचित है। इसकी कई प्रजातियाँ हैं- पूसा मखमली, पूसा सावनी लखनू ड्वार्फ लाल ग्रीन, वेलवेट ग्रीन, स्मूथ ग्रीन, रेडबन्डर आदि। भिन्डी में पित्त वर्ण शिरा रोग का कारण सफेद मक्खी फैलाती है। सफेद वहित अन्य फसलें हैं-उड़द, सोयाबीन, मूँग, मूँगफली, चावल, मक्का, संतरा, टमाटर, भाँटा, मिर्च, लौकी एवं गिल्की आदि ।
28. (a) सेब के फल में लाली एन्थोसायनिन के कारण होता है। इसके अलावा रुइया कीट, गुवटैल, छेदक कीट आदि कीटों द्वारा रोग फैलाया जाता है। सेब का एक अन्य रोग है, सफेद चूर्ण। इन सबके नियंत्रण के लिए मोनोक्रोटो पास पैराथियान डाइजियान एवं वास्टिक का प्रयोग किया जाता है। सेब समशीतोष्ण जलवायु का पौधा है। भारत यह कश्मीर, उत्तरांचल और हिमाचल प्रदेश में पाया जाता है। इसकी प्रजातियाँ हैं- जेम्स ग्रीव, आर्मी, सनवरी, समर गोल्डेन आदि ।
29. (a) स्पांजी टिशू (स्पंजी ऊतक) एक ऐसी गंभीर समस्या है, जिसके कारण आम की अलफांसो प्रजाति का निर्यात कुप्रभावित हो रहा है। आम नम व शुष्क दोनों जलवायु में पैदा होने वाला फल है। आम की कुछ किस्में जैसे- नीलम, बैगलौरा प्रतिवर्ष फल देते हैं दशहरी, लंगड़ा हर दूसरे वर्ष फल देते हैं। मल्लिका व आग्रपाली किस्में नियमित फल देती हैं। कुछ अन्य किस्में हैं जैसे-गोपाल भोग, शाहराबाद, बम्बई हरा, बम्बई पीला, सिंगापुरी, मलीहाबादी, तैमूरीलंग आदि। आम में भुनगा, गाजियाक्रोट, तना छेदक इन्दरवेला, पीटल आदि कीट लगते हैं, जबकि जड़ एवं तना में एन्थाक नोज नामक रोग होता है।
30. (c) जम्मू-कश्मीर राज्य में सलाल जल विद्युत केंद्र का निर्माण हो रहा है। यह विद्युत केंद्र चिनाब नदी पर बन रहा है। इसका सिंचाई में भी प्रयोग होगा। शरावती जल विद्युत परियोजना कर्नाटक राज्य में शरावती नदी पर गरसोप्पा या जोग जलप्रपात से कुछ दूरी पर बना है। कोयना परियोजना- यह महाराष्ट्र की प्रमुख जल विद्युत परियोजना है टिहरी जल विद्युत परियोजना उत्तरांचल राज्य में निर्माणाधीन है यह एशिया की बड़ी जल विद्युत परियोजनाओं में से एक है। यह भीलंगना तथा भागीरथी नदी पर स्थित है।
31. (c) धल्ली – राजहरा, छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले में है जो लौह-अयस्क उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। राखा उत्पादन क्षेत्र झारखण्ड – उड़ीसा के बीच फैले 140 किमी. लम्बे क्षेत्र में स्थित है। नेल्लोर आन्ध्र प्रदेश में है, जो माइका ( अभ्रक) उत्पादन के लिए जाना जाता है। आन्ध्र प्रदेश में मैंगनीज विशाखापट्टनम, कुडप्पा तथा श्रीकाकुलम जिले में पाया जाता है। अमरकंटक छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर में है। यहाँ बाक्साइट के अयस्क प्राप्त होते हैं।
32. (b) भारत में सर्वाधिक कोयला भंडार झारखण्ड में राज्य में पाये जाते हैं। यह राज्य पहले बिहार राज्य का हिस्सा था। यहाँ झरिया, बोकारो, गिरिडीह, रामगढ़ | आदि क्षेत्र में कोयले के भंडार पाये जाते हैं झरिया | कोयला क्षेत्र 450 वर्ग किमी. में फैला हुआ है, जहाँ से राज्य के कुल कोयला उत्पादन का 50% कोयला उत्खनन किया जाता है। G.S.I., G.M., P.D.I., MELL आदि द्वारा किये गये अन्वेषणों के अनुसार भारत में कोयला (भण्डारण) के अनुसार भारत के चार अग्रणी राज्य निम्न हैं –
(1) झारखण्ड 80716 मि.ट. (अनुमानित / प्रमाणित)
(2) उड़ीसा 75073 मि.ट. ( अनुमानित / प्रमाणित)
(3) छत्तीसगढ़ – 52533 मि.ट. (अनुमानित/- प्रमाणित)
(4) मध्य प्रदेश 25673 मि.ट. (अनुमानित/ प्रमाणित)
33. (a) खेत्री (खेतड़ी) क्षेत्र राजस्थान में राज्य में झुंझुनु जिले के सिंघाना से सीकर जिले के रघुनाथगढ़ तक (लगभग 80 किमी.) फैला है। खेत्री भारत की प्राचीनतम खानों में से एक है। यहाँ से ताँबे का उत्खनन हड़प्पा सभ्यता काल से ही हो रहा है। औरैया उत्तर प्रदेश में स्थित है। कोरबा छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है, यहाँ का एल्यूमीनियम कारखाना पहले सार्वजनिक क्षेत्र के अन्तर्गत था, जिसे अब निजी क्षेत्र को सौंप दिया गया है। कोच्ची में रिफाइनरी (शोधन शाला ) स्थापित है।
34. (d) मोनोजाइट एक परमाणविक खनिज अयस्क है। यह पैग्मेटाइट शैलों में मिलने वाला थोरियम, यूरेनियम, सीरियम तथा लैन्थेनम का मिश्रण है। मोनोजाइट की प्राप्ति बालुका निक्षेपों से होती है जिसका निर्माण प्री-कैम्ब्रियम काल की चट्टानों के नष्ट होकर चूर्ण बन जाने से हुआ है। इसकी प्राप्ति समुद्रतटीय बालुका निक्षेपोंम में होती है। यह मुख्यतया केरल में प्राप्त होता है।
35. (d) जल परिवहन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय जलमार्गों का निर्माण किया गया, जिसमें राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या – 1 हल्दिया (पं. बंगाल) से इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) तक करीब 1629 किमी लम्बा है। यह गंगा नदी पर बना है। इसके अलावा राष्ट्रीय जल मार्ग नं.द 2 सादिया से धुवरी तथा ब्रह्मपुत्र नदी पर 19 किमी. है जलमार्ग नं. 3 कोल्लम से कोट्ट्टापुरम् (केरल) तक, 186 किमी. नहर पर है, जबकि राष्ट्रीय जलमार्ग नं. 4 जो कि प्रस्तावित है। यह काकीनाडा से मरक्कानाम तक 1100 किमी गोदावरी नदी तथा कृष्णा नदी पर बनेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 50 नासिक से पुणे तक है, जबकि दुर्गापुर से कोलकाता एक्सप्रेस राजमार्ग है। दक्षिणी मध्य रेलवे का मुख्यालय सिकंदराबाद (आंध्र प्रदेश) में हैं।
36. (a) सभी ग्रह सूर्य की परिक्रमा विभिन्न दीर्घ वृत्ताकार कक्षाओं में करते हैं, इनकी संख्या 8 है-बध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण है एवं यम को सौर मंडल के ग्रहों की संख्या से हटा दिया गया है। उपग्रह व आकाशीय पिण्ड हैं, जो ग्रहों का चक्कर लगाते हैं विभिन्न ग्रहों के अपने उपग्रह हैं। बुध एवं शुक्र के कोई उपग्रह नहीं हैं जबकि पृथ्वी का एक, मंगल के दो, बृहस्पति के 16 शनि के 23, अरुण के 15, वरुण के 21 चन्द्रमा पृथ्वी का उपग्रह है। पुच्छल तारे सूर्य का चक्कर दीर्घ वृत्ताकार कक्षाओं में लगाते हैं। हैली एक प्रमुख पुच्छल तारा है। कृत्रिम उपग्रह ऐसे पिण्ड हैं जो मानव द्वारा वायुमण्डल (अंतरिक्ष) में छोड़े जाते हैं, और पृथ्वी का चक्कर लगाते हैं आर्यभट्ट भारत द्व ारा छोड़ा गया पहला कृत्रिम उपग्रह था इसी तरह से मैराइनर भी एक कृत्रिम उपग्रह है।
37. (b) देशान्तर पर जब हम पूरब या पश्चिम की तरफ बढ़ाते हैं, तो देशान्तर पर 4 मिनट का अंतर होता है यह अन्तर 15° देशान्तर पर 1 घण्टा का हो जाता है। भारतीय मानक समय इलाहाबाद से लिखा गया है, जो कि 822° पूरब में स्थित है। जब हम देशान्तर रेखाओं पर पूरब दिशा में गमन करते हैं समय आगे बढ़ता है अर्थात् प्रश्नानुसार भारतीय मानक समय के याम्योत्तर पर अर्द्धरात्रि है अतः वहाँ रात्रि के 12 बजे हैं। उसी समय एक स्थान पर सुबह का 6 बजा है। अतः भारतीय याम्योत्तर और उस स्थान के समय से 6 घण्टे का अंतर है और उस स्थान पर सुबह हो रही है। अतः वह स्थान भारतीय याम्योत्तर से पूरब ही होगा, क्योंकि जैसे-जैसे हम पूरब में बढ़ेंगे समय बढ़ता जायेगा। 6 घण्टा का समय अंतर एक ही समय पर 6×150 = 90° देशान्तर के अंतर पर होगा, चूंकि भारतीय याम्योत्तर पर अर्द्धरात्रि के समय ही उस देशान्तर पर सुबह हो रही है, अतः यह 90° पूरब में होगा। अतः ग्रीनविच या 0° देशान्तर से उस स्थान की देशान्तरीय स्थिति भारतीय याम्योत्तर की देशान्तर + 90° देशान्तर होगी अतः 8220 (भारतीय याम्योत्तर-मानक समय देशान्त ) + 90º = 172½° पूरब में वह स्थान होगा।
38. (b) न्यूयॉर्क संयुक्त राज्य अमेरिका का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह है। यह इस समय सर्वाधिक व्यस्त पत्तन है जहाँ आवागमन अत्यधिक बढ़ गया है। यूरोप और अमेरिका के बीच व्यापारिक केन्द्र के रूप में | इसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका है। इसीलिए इसकी उपाधि इस समय विश्व के सर्वाधिक व्यस्त पत्तन में की जाती है।
39. (a) दिये गए प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में विकल्प A में दिये गए घासों के नाम और उनके पाये जाने वाले जलवायु का सही सुमेलन नहीं है। डाउन्स घास का मैदान दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के शीतोष्ण कटिबंध में पाया जाता है, जबकि विकल्प में इसे उष्णकटिबंधीय घास का मैदान बताया गया है, जो कि गलत है।
40. (c) वायुमण्डल की सबसे निचली पर्त क्षोभम डल का विस्तार 10-15 किमी. तक होता है। मौसम सम्बन्धी घटनाएँ यहीं घटती हैं। समतापमंडल और उसके ऊपर की परतें सूर्य के हानिकारक विकिरण को अवशोषित कर लेती हैं ओजोन पर्त समताप मण्डल में स्थित है रेडियो तरेंगे आयनमण्डल से पृथ्वी पर परावर्तित होती है।
41. (a) 2011 की जनगणना में न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि दर नागालैंड में -0.6% है। वर्तमान 2011 की जनगणना में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर दादर एवं नगर हवेली में 55.90% जबकि राज्यों में सर्वाधिक मेघालय में 27.90% है। विकल्प में दिए गये अन्य राज्यों की जनसंख्या वृद्धि दर उत्तर प्रदेश 20.2%, मणिपुर 18.60% तथा बिहार 25.4% है।
42. (a) वर्ष 2001 की जनगणनानुसार भारत का सबसे घना बसा राज्य पश्चिमी बंगाल (904) था, किन्तु वर्तमान 2011 की जनगणना के अनुसार पश्चिम बंगाल 1028 के जनघनत्व के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि बिहार 1106 जनघनत्व के साथ देश में प्रथम स्थान पर है।
43. (b) नवीनतम 2011 की जनगणना के अनुसार केरल में साक्षरता दर 94.0%, मिजोरम में 91.3%, गोवा में 88.7% तथा महाराष्ट्र में 82.3% है।
44. (b) ‘खासी एवं गारो’ भाषा बोलने वाली जनसंख्या मेघालय में पायी जाती है। यह खासी और गारो पहाड़ियों के पास रहने वाली भारतीय जनजातियाँ हैं ।
45. (a) 42वें संविधान संशोधन द्वारा राज नीति निर्देशक तत्व में कतिपय नये निदेशक तत्व संविधान में जोड़े गये, जिसमें अनुच्छेद 48 में 48A और 48B नई धारा जोड़ी गयी। जिसके अनुसार वन्य जीवों और पर्यावरण की रक्षा करना तथा उनके संवर्धन का प्रयास करना राज्य के नागरिकों का दायित्व होगा। अनुच्छेद 48B के अनुसार वनों तथा वन्य जीवों की सुरक्षा व्यवस्था को जोड़ा गया।
46. (a) मूल कर्त्तव्य भारतीय संविधान के भाग 4क में स्थित है – मूल कर्त्तव्य की व्यवस्था 42वें संविधान संशोधन द्वारा अनुच्छेद 51क जोड़कर किया गया। जो स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर रूस के संविधान से लेकर जोड़े गये जो एक आदर्श नागरिक के लिए देश के प्रति आदर्श कर्त्तव्य हो सकते हैं।
47. (a) अनुच्छेद 23 में भारतीय नागरिकों को शोषण के विरुद्ध अधिकार दिया गया है, जिसके अनुसार स्त्रियों व बच्चों से बलात् लिया गया श्रम निषिद्ध ठहराया गया है जिसका उल्लंघन विधि के अनुसार दंडनीय अपराध है। किन्तु इस अधिकार का महत्वपूर्ण अपवाद है – राज्य सार्वजनिक उद्देश्य से श्रम की योजना लागू कर सकता है। लेकिन ऐसा करते समय राज्य के नागरिकों के बीच धर्म, मूल वंश, जाति, वर्ण या सामाजिक स्तर के आधार पर कोई भेद-भाव नहीं करेगा। अनुच्छेद 24 में कहा गया क़ि 14 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे को कारखानों, खानों या अन्य जोखिम भरे कार्य पर नियुक्त नहीं किया जा सकता लेकिन बच्चों को अन्य प्रकार के कार्यों में लगाया जा सकता है। भारत के विभिन्न भागों में शोषण का एक रूप बंधक मजदूरी के रूप में प्रचलित था जिसे समाप्त करने के लिए 1975-76 में कुछ कदम उठाये गये, जिसमें बाल श्रम को निषिद्धं घोषित कर दिया गया।
48. (c) 42वीं संविधान संशोधान 18 दिसम्बर, 1976 को पारित किया गया, इसमें कुल 59 प्रावधान थे, इसके द्वारा मौलिक अधिकार की तुलना में निदेशक तत्वों की प्रमुखता की स्थिति प्रदान की गई। यह कहा गया कि निदेशक सिद्धांतों को लागू करने के लिए संसद जिन किन्हीं कानूनों का निर्माण करें, उन्हें इस आधार पर चुनौती नहीं दी जा सकेगी कि ये कानून संविधान में दिये गये किसी अधिकार को सीमित या समाप्त करते हो। इसके द्वारा निदेशक तत्वों में कुछ नवीन तत्व जोड़े गये, यथा – 39 (b) और (c) में वर्णित विषय जैसे समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था करना, बच्चों के स्वस्थ रूप में विकास के लिए अवसर व सुविधाएं प्रदान करना। 10 से लेकर 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान करना।
49. (b) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 16 (1) के अनुसार यह उपबंधित किया गया है कि राज्य के अधीन किसी पद पर नियोजन या नियुक्त से संबंधित विषयों में सभी नागरिकों को अवसर की स्थान, समानता होगी। अनुच्छेद 16 (1) में कहा गया है कि राज्य के अधीनं किसी नियोजन या पद के संबंध में केवल धर्म, मूल वंश, जाति, लिंग, उद्भव, जन्म निवास या इसमें से किसी के आधार पर कोई भी नागरिक अपात्र नहीं होगा और न उससे विभेद किया जायेगा। अनुच्छेद 16 (3), 16 (4) क, 16 (5) अनुच्छेद 16(1) और 16(2) के अपवाद हैं, जिसमें संसद को यह शक्ति प्रदान की गई है कि वह विधि बनाकर सरकारी सेवाओं में नियुक्ति के लिये समाज के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अथवा अन्य पिछड़े वर्गों के लिये अतिरिक्त प्रावधान कर सकती
है ।
50. (a) यदि अनुच्छेद 359 के अंतर्गत राष्ट्रीय आपाद की स्थिति लागू की गई अनुच्छेद 20 व 21 को आपात काल के दौरान भी निलम्बित नहीं किया जा सकता क्योंकि संविधान में कहा गया है कि किसी व्यक्ति को उसके प्राण तथा दैहिक स्वाधीनता से विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया को छोड़कर अन्य किसी प्रकार से वंचित नहीं किया जा सकता।
51. (b) अनुच्छेद 22 के खण्ड 4 में यह प्रावधान किया गया है कि लोकहित और शांति व्यवस्था कायम रखने के आधार पर तीन मास से अधिक बिना सलाहकार बोर्ड की सलाह से किसी व्यक्ति को निरुद्ध नहीं किया जा सकता। यदि उसको तीन मास से अधिक समय तक निरुद्ध करने के लिए उपबन्ध करने वाली विधि बनाने की शक्ति संसद में अंतिम होगी।
52. (b) भारतीय संविधान में तीन प्रकार के आपातकाल का उल्लेख किया गया है। 1. अनुच्छेद 352 के अंतर्गत, युद्ध, बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के कारण उत्पन्न स्थिति में राष्ट्रपति देशव्यापी आयात की घोषणा कर सकता है, जिसका प्रवर्तन छः माह तक रहता है । 2. राज्य में संवैधानिक तंत्र की विफलता में भी राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा सम्बन्धित राज्य में राज्यपाल के प्रतिवेदन पर करता है, जिसमें उसे यह विश्वास हो जाता हैं कि ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो गई हैं कि राज्य का शासन संविधान के उपबंधों के अनुसार नहीं चलाया जा सकता तो अनुच्छेद 356 के अंतर्गत संकटकाल की घोषणा करता है। 3. अनुच्छेद 360 में यह उपबंध करता है कि यदि राष्ट्रपति को समाधान हो जाय कि भारत अथवा किसी भाग की वित्तीय स्थिरता अथवा साख संकट में है तो वह वित्तीय संकट की घोषणा कर सकता है, जिसकी अभी भारत में कभी स्थिति नहीं आई है।
53. (c) संसदीय सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की अनुमति के लिये 50 सदस्यों का समर्थन आवश्यक और रखने की अनुमति मिलने के 10 दिन के भीतर उस पर आवश्यक है। इसके पास होने पर सरकार को त्यागपत्र देना होता है।
54. (d) अनुच्छेद 249 के अनुसार राज्यसभा उपस्थित और मतदान में भाग लेने वाले दो-तिहाई सदस्यों के बहुमत से राज्य सूची के किसी विषय को राष्ट्रीय महत्व को घोषित कर सकती है। राज्य सभा द्वारा ऐसे प्रस्ताव पास कर दिये जाने पर संसद उस विषय पर कानून का निर्माण कर सकती है। ऐसा प्रस्ताव प्रारम्भ में एक वर्ष के लिए लागू होता है, लेकिन यदि राज्य सभा चाहे तो हर बार इसे एक वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।
55. (b) भारतीय संविधान में मंत्रिपरिषद् के अंतर्गत उपप्रधानमंत्री का पद संविधान के प्रावधानों से हट करके है। इस पद का सृजन केवल व्यक्तिगत महत्वाकांक्षी एवं पद तुष्टिकरण के लिए किया गया था। सर्वप्रथम इस पद पर केन्द्रीय गृहमंत्री सरदार पटेल की नियुक्ति हुई थी, उसके बाद जनता दल सरकार में देवीलाल बनाये गये तथा एनडीए के अटलं मंत्रिमण्डल में लालकृष्ण आडवाणी को भी इस पद पर नियुक्त किया गया था।
56. (a) अनुच्छेद 137 में सर्वोच्च न्यायालय को यह अधिकार दिया गया है कि वह अपने निर्णयों या आदेशों का पुनर्विलोकन कर सकता है। जिसमें उसे अपने ही द्वारा दिये गये फैसले या डिक्री को बदलने का अधिकार होता है।
57. (d) संसद सदस्यों के अयोग्यता संबंधी विवाद पर अंतिम निर्णय अनुच्छेद 102 (1) के अनुसार निर्वाचक आयोग के परामर्श से राष्ट्रपति करता है, जो निर्वाचन आयोग का एक अधिकार माना जाता है। यद्यपि इसकी अंतिम चुनौती सर्वोच्च न्यायालय में दी जा सकती है।
58. (c) 73वां संविधान संशोधन द्वारा संविधान में
एक नया भाग 9 जोड़ा गया, जो ग्राम पंचायतों से  संबंधित था। इसके द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए 16 नए अनुच्छेद और एक नई अनुसूची 11वीं अनुसूची जोड़ी गई, जिसमें ग्राम पंचायतों की संरचना, शक्तियां, प्राधिकार और उत्तराधिकार आदि के लिए प्रावधान किये गये। 11वीं अनुसूची में कुल 29 विषयों का उल्लेख है जिन पर ग्राम पंचायतों को विधि बनाने की शक्ति प्रदान की गयी।
59. (b) 1813 के चार्टर ऐक्ट में गवर्नर जनरल को यह अधिकार दिया गया कि वह एक लाख रुपये ‘साहित्य के पुनरुद्धार और उन्नति के लिए और भारत में स्थानीय विद्वानों को प्रोत्साहन देने के लिए तथा अंग्रेजी प्रदेशों के वासियों में विज्ञान के आरंभ और उन्नति के लिए खर्च करें।’
60. (d) 79वें संविधान संशोधन के अनुसार अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण की अवधि 25 जनवरी, 2010 ई. तक के लिए बढ़ा दी गयी थी। संशोधन के तहत लोकसभा एवं विधानसभाओं में एंग्लोइण्डियन समुदाय के लोगों के मनोनयन के प्रावधान को भी इस अवधि में बरकरार रखने का प्रावधान किया गया था। राष्ट्रपति के.आर. नारायणन ने इस संविधान संशोधन विधेयक को 24 जनवरी, 2000 को अपना अनुमोदन प्रदान किया था।
61. (a) मानव विकास सूचकांक का प्रतिपादन 1990 में यूनाइटेड नेशन्स डेवेलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) से जुड़े हुए अर्थशास्त्री महबूब उलहक तथा उनके अनेक अन्य सहयोगी अर्थशास्त्री प्रमुखतया ए. के. सेन तथा सिंगर हंस ने किया। इनके द्वारा विकसित मानव विकास सूचकांक (HDZ) तीन चरों पर आधारित है
(i) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा
(ii) ज्ञान शैक्षणिक उपलब्धि
(iii) जीवन निर्वाह का स्तर जिसे क्रय शक्ति समायोजित प्रतिव्यक्ति आय (डालर में)
62. (b) राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योगदान आम आदमी बीमा योजना तथा असंगित श्रमिकों का सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 ये तीनों सामाजिक संरक्षण के रूप में अपनाया गया जिसमें आम आदमी बीमा योजना 2 अक्टूबर 2007 को तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना। अक्टूबर 2007 को प्रारम्भ किया गया जिनका उद्देश्य भूमि रहित ग्रामीण परिवार के मुखिया या आय अर्जक व्यक्ति की बीमा योजना तथा बी.पी.एल. परिवार के असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना ।
63. (b) बागवानी क्षेत्र के विकास तथा राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान की सम्भावना को दृष्टि में रखते हुए मई 2005 में सरकार ने कृषि के विविधीकरण तथा उच्च मूल्य वर्धन वाली बागवानी फंसलों को उगाने को प्रोत्साहित करने तथा कृषकों के आय में वृद्धि लाने के उद्देश्य से एक प्रमुख प्रयास के रूप में राष्ट्रीय बागवानी मिशन (NHM) को प्रारम्भ किया। जबकि इस पंचवर्षीय योजना का समय। अप्रैल 2002 से 31 मार्च 2007 था। इस प्रकार NHM का प्रारम्भ दसवीं योजना में किया गया था।
64. (a) बैंको द्वारा खोले गये मांग जमा मुद्रा के रूप में प्रयुक्त होते है क्योंकि इन जमाओं को चेकों के द्वारा हस्तान्तरित किया जा सकता है। जबकि सावधि जमा भी बैंकों द्वारा खोले जाते है परन्तु इसे कोई व्यक्ति एक निश्चित समय पर ही निकाल सकता है। अतः व्यापारिक बैंकों की देनदारी के घटकों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण सावधि जमा होती है।
65. (a) कृषि पर आय कर राज्य सरकारों द्वारा लगाया जाता है। विहार राज्य कृषि पर आय कर लगाने वाला प्रथम राज्य है।
66. (b) डॉ. प्रकाश की किरणों की छोटे अवतल दर्पण से परावर्तित करके आँख, कान, दाँत, नाक व गले में डाल कर आन्तरिक अंगों को स्पष्ट देखता है।
67. (c) एक बार चुम्बक के एक सिरे पर चिपकी दो स्टील की पिनें लम्बरूप स्थिति में लटकी नहीं रह सकती क्योंकि ध्रुव एक दूसरे से विकर्षित होते हैं। स्वतन्त्रता पूर्वक लटका हुआ चुम्बक सदैव उत्तर-दक्षिण में ठहरता है जो चुम्बक के दो ध्रुव कहलाते हैं। ध्रुवों पर चुम्बकत्व का मान सर्वाधिक होता है।
68. (c) ब्रीडर रियेक्टरों का उपयोग दूसरे रियेक्टरों के लिए ईंधन उत्पन्न करने के लिए किया जाता है। न्यूटन की क्रिया से का रूपान्तरण PU 239 में किया जाता है जो स्वयं एक विखण्डनीय पदार्थ है। ब्रीडर रिएक्टरों में व्युत्पादित पदार्थों ( PU239 या U233 ) की मात्रा व्यय होने वाले पदार्थों (U238 या TH232 ) से ‘अधिक होती है।
69. (a) खोज बत्ती में नतोदर दर्पण प्रयुक्त होता है। जिस गोलीय दर्पण का परावर्तक तल धंसा रहता है, उसे अवतल दर्पण कहते हैं। अवतल दर्पण को अपसारी दर्पण कहा जाता है क्योंकि वह अनन्त से आनेवाली किरणों को फैलाता है। (स्रोत- यूनिक सामान्य अध्ययन)
70. (a) आंकिक प्रदर्शन में द्रव क्रिस्टलों का सबसे अच्छा अनुप्रयोग किया जाता है। मोडेम कम्प्यूटर प्रणाली के अन्तर्गत एक एक ऐसी युक्ति है जो कम्प्यूटर तथा एक फोन लाइन से जुड़ा होता है। राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान पणजी में है।
71. (b) कण पृथ्वी पर उसी कोण व उसी वेग से वापस आता है जिस कोण व वेग से उसे प्रक्षेपित किया जाता है अर्थात् जितने समय में ऊपर जायेगा उतने ही समय में वापस आयेगा।
72. (c) डायनमो एक ऐसा यन्त्र है, जो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर देता है। यह विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धान्त पर कार्य करता है। जब तारों की कुंडली को स्थायी चुम्बकीय क्षेत्र में घुमाया जाता है तो उसमें प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न हो जाती है। यह बाध्य परिपथ में a.c. भेजता है। जेनरेटर के सर्प वलयों के स्थान पर विभक्त वलय प्रयुक्त किए जायँ, तो ac. जेनरेटर d.c. जेनरेटर में बदल जाता है। यह बाह्य परिपथ में दिष्ट धारा भेजता है।
73. (b)
74. (a)
75. (b) एक कार्बन माइक्रोफोन टेलीफोन का सबसे श्रेष्ठ युक्ति है। माइक्रोफोन की सहायता से ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है। इसकी सहायता से ध्वनि को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजा जाता है। माइक्रोफोन का सिद्धान्त विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर आधारित होता है। इसमें धातु के दो प्लेटों के मध्य कार्बन के दाने रखे होते हैं। इन प्लेटों में एक प्लेट स्थिर तथा दूसरा प्लेट गातिशील होता है। …. यह विद्युत ऊर्जा जब दूसरे स्थान पर पहुँचती है तो लाउडस्पीकर या टेलीफोन अभिग्राही के द्वारा पुनः ध्वनि ऊर्जा में परावर्तित कर दिया जाता है।
76. (c) यदि पृथ्वी और सूर्य की दूरी जो है उसके स्थान पर दोगुनी होती है तो सूर्य द्वारा पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण बल जो पड़ता है वह उसका एक चौथाई भाग होता है।
77. (d) किसी पिण्ड का भार ध्रुवों पर सर्वाधिक होता है क्योंकि पृथ्वी की सतह पर गुरूत्वाकर्षण बल का माप ध्रुवों पर सर्वाधिक एवं भूमध्यरेखा पर सबसे कम होता है।
78. (a) पाइरेथ्रम मच्छर प्रतिकर्षी के रूप में प्रयोग किया जाता है। घरों में गन्धक, नीम की पत्तियों नेफ्था तथा पाइरेथ्रम आदि का धुआँ करने से मच्छर भाग जाते हैं।
79. (c) धूम्र पर्दे वायु में टाइटेनियम ऑक्साइड के अति सूक्ष्म कणों कोलयडी प्रकीर्णन से बने होते हैं।
80. (b) स्वचालित वाहन निर्वातक का सबसे अधिक विषाक्त धातु प्रदूषक सीसा है। टेट्राएथिललेड (C,H,), Pb की उपस्थिति गैसोलीन (पेट्रोल) के अपस्फोटन को कम कर देती है। जो पदार्थ गैसोलीन के अपस्फोटन को कम कर देता है, अपस्फोटरोधी कारक (ऐन्टिनॉक एजेन्ट) कहलाते हैं।
81. (a) ‘एक्स-सीटू’ संरक्षण एक ऐसी प्रक्रिया है जिनके द्वारा वनस्पतियों एवं जानवरों की संकटग्रस्त / विलुप्त प्राय प्रजातियों का संरक्षण उनके प्राकृतिक आवास से पृथक किया जाता है। एक्स-सीटू संरक्षण की दो विधियाँ हैं-प्रथम विधि के तहत जुलोजिकल पार्कों में विलुप्तप्राय प्रजातियों का पालनन-पोषण किया जाता है जबकि दूसरी विधि के तहत जीवित शुक्राणुओं, अंडों तथा भ्रूणों के नमूनों को निम्नताप पर तरल नाइट्रोजन को संरक्षित किया जाता है।
82. (a) हाइड्रोपोनिक्स मृदा विहीन पादप संवर्धन होता है। इस प्रकार की कृषि प्रणाली में पेड़-पौधों को बिना मिट्टी के ही उगाया जाता है।
83. (d) जीवाश्म ईंधन से तात्पर्य उन ईंधनों से है, जो पेड़-पौधों और जानवरों के अवशेषों के धरती के अन्दर लाखों वर्षों तक दबे रहने के फलस्वरूप बनते हैं। इन ईंधनों से भरपूर कार्बन के यौगिक विद्यमान रहते हैं। कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस आदि जीवाश्म पदार्थ सूक्ष्म जीवों द्वारा जल की उपस्थिति में आसानी से सड़ते हैं और इस प्रक्रिया में मीथेन, कार्बनाडाई ऑक्साइड, हाइड्रोजन, हाइड्रोजन सल्फाइड आदि गैसें निकलती हैं। इस गैसीय मिश्रण को बायोगैस (गोबर गैस) कहते हैं। इसमें लगभग 65% मीथेन होता है।
84. (c) जीवाश्म ईंधन से तात्पर्य उन ईंधनों से है, जो पेड़-पौधों और जानवरों के अवशेषों के धरती के अन्दर लाखों वर्षों तक दबे रहने के फलस्वरूप बनते हैं। इन ईंधनों से भरपूर कार्बन के यौगिक विद्यमान रहते हैं। कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस आदि जीवाश्म ईंधन के प्रमुख उदाहरण हैं। जानवरों और पेड़-पौधों से प्राप्त व्यर्थ पदार्थ सूक्ष्म जीवों द्वारा ज की उपस्थिति में आसानी से सड़ते हैं और इस प्रक्रिया में मीथेन, कार्बनडाई आक्साइड, हाइड्रोजन, हाइड्रोजन सल्फाइड आदि गैसें निकलती हैं। इस गैसीय मिश्रण को बायोगैस (गोबर गैस) कहते हैं। इसमें लगभग 65% मीथेन होता है।
85. (b) वे पौधे जिन्हें सामान्य तौर पर ‘पेट्रोक्रॉप्स’ के रूप में जाना जाता है उनमें कार्बोहाइड्रेट्स एवं लिपिटस पाए जाते हैं। पेट्रोफोरस एक “कार्बनकि यौगिक ” ,” होते हैं जिन्हें हाइड्रोकार्बनिक कहते हैं। हाइड्रोकार्बन्स Cn और • से मिलकर बायो यौगिक बनाते है और ये पेटोक्राप्स fatty भी होते हैं। लिपिड भी Cn व ० से मिलकर बने यौगिक हैं। इनमें OH का अनुपात कार्बोहाइड्रेट से कम होता है। D
86. (c) फलों की परिपक्कता के लिए उत्तरदायी पादप हार्मोन एथिलीन है। एथिलीन (C,H) हार्मोन का प्रयोग कच्चे फलों को पकाने व उनके संरक्षण में विषैली मस्टर्ड गैस बनाने में यह निश्चेतक के रूप में प्रयोग में लाया जाता है।
87. (b) गठिया वंशागत विकार रक्त में यूरिक अम्ल की वृद्धि से होता है जो जोड़ों में निक्षेपित हो जाता है। यह जोड़ों में सूजन उत्पन्न करता है।
88. (c)
89. (a) विटामिन A आम में नहीं पाया जाता है, जबकि शेष अन्य दूध, गाजर, पपीता, गहरी सब्जियों इत्यादि में पाया जाता है।
90. (b) कपास के रेशे बीच से प्राप्त किए जाते हैं। कपास मालवेशी कुल का पौधा है। फसल पकने के बाद इसके बीज से कपास प्राप्त किया जाता है।
91. (a) भारत में अन्टार्कटिका में हाल में निर्मित शोध स्टेशन ‘भारती’ है। अन्य शोध स्टेशन दक्षिण गंगोत्री तथा मैत्री पूर्व में स्थापित स्टेशन है।
92. (a) हवाई जहाज के ब्लैक बाक्स का रंग नारंगी होता है। इसे जहाज में लगाने का उद्देश्य है- यदि हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो इस बाक्स में लगे यंत्र से जहाज के दुर्घटना के कारण का पता लागाया जाता है।
93. (c) सारथ एक राकेट लांचर है। यह एक मल्टी वैरल राकेट लांचर है जिससे एक साथ अथवा रुक-रुक कर राकेट अथवा मिसाइलें दागी जा सकती है। जिसका विकास डी.आर.डी.ओ. ने किया है।
94. (d) ओजोन परत को एक रासायनिक पदार्थ क्लोरोफ्लोरो कार्बन (CFC) हानि पहुँचाता है। यह रेफ्रीजरेटर, फोम, परफ्यूम, बाडी स्प्रे इत्यादि से उत्सर्जित होता है। फोम एक प्राकृतिक पदार्थ है। आधुनिक रेफ्रीजरेटरों से ओजोन क्षरण वाली गैस उत्सर्जित नहीं होती है।
95. (a)
96. (a)
97. (a)
98. (a)
99. (a)
100. (b)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *