मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 4

मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 4

1. सिन्धु घाटी संस्कृति वैदिक सभ्यता से भिन्न थी क्योंकि –
(a) इसके पास विकसित शहरी जीवन की सुविधाएं
(b) इसके पास चित्रलेखीय लिपि थी
(c) इसके पास लोहे और रक्षा शस्त्रों के ज्ञान का अभाव था।
(d) उपर्युक्त सभी
2. निम्नलिखित में से किस पशु का आंकलन हड़प्पा संस्कृति की मुहरों पर नहीं मिलता है ?
(a) बैल
(b) हाथी
(c) घोड़ा
(d) भेड़
3. भारत का सबसे बड़ा हड़प्पन पुरास्थल है
(a) आलमगीरपुर
(b) कालीबंगा
(c) लोथल
(d) राखीगढ़ी
4. कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।
कारण (R) : भगवान बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।
सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट की सहायता से कीजिए
कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, किन्तु R गलत है
(d) A गलत है, किन्तु R सही है
5. निम्नलिखित में से कौन एक जैन तीर्थंकर नहीं था?
(a) चन्द्रप्रभा
(b) नाथमुनि
(c) नेमि
(d) संभव
6. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है?
1. लोथल – एनसियन्ट डाकयार्ड
2. सारनाथ – फर्स्ट सरमन ऑफ बुद्ध
3. राजगिरी – लायन कैपिटल ऑफ अशोक
4. नालंदा – ग्रेट सीट ऑफ बुद्धिस्ट लनिंग
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये
कूट :
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1 तथा 4
(c) 1, 2 तथा 4
(d) 1 तथा 2
7. कथन (A) : मौर्यकालीन शासकों द्वारा धार्मिक आधार पर भू-अनुदान नहीं दिया गया था।
कारण (R) : भू-अनुदान के विरुद्ध कृषकों ने विद्रोह किया।
सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट की सहायता कीजिए
कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, किन्तु R गलत है
(d) A गलत है, किन्तु R सही है
8. इलाहाबाद में अशोक स्तम्भ किस शासन के बारे में सूचना प्रदान करता है ? 
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य के
(b) चन्द्रगुप्त प्रथम के
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय के
(d) समुद्रगुप्त के
9. निम्नलिखित में से किस गुप्त शासक ने हूणों पर विजय प्राप्त की ? 
(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(b) कुमारगुप्त प्रथम
(c) स्कन्दगुप्त
(d) भानुगुप्त
10. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली को सल्तनत की राजधानी के रूप में स्थापित किया था ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) रजिया
(d) मुइज्जुदीन गोरी
11. भारत में सर्वप्रथम सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया था – 
(a) अकबर ने
(b) अलाउद्दीन खिलजी ने
(c) बहलोल लोदी ने
(d) मोहम्मद बिन तुगलक ने
12. होली त्योहार के सार्वजनिक उत्सव में भाग लेने वाला प्रथम दिल्ली का सुल्तान कौन था ?
(a) फिरोज शाह तुगलक
(b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) सिकन्दर लोदी
(d) इब्राहीम लोदी
13. कृषकों की मदद के लिए किस सुल्तान ने ‘पट्टा एवं कबूलियत’ की व्यवस्था प्रारम्भ की थी ?
(a) बहलोल लोदी ने
(b) फिरोज तुगलक ने
(c) गियासुद्दीन तुगलक ने
(d) शेरशाह ने
14. “दीवाने अमीर कोही” नामक पृथक `कृषि विभाग की स्थापना दिल्ली के किस सुल्तान ने की थी ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) गियासुद्दीन तुगलक
(d) मोहम्मद बिन तुगलक
15. भारतीय स्वाधीनता संग्राम से सम्बन्धित निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए-
1. गाँधी-इरविन समझौता
2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कराची अधिवेशन
3. भगत सिंह की फाँसी
4. पूना समझौता
नीचे दिए गए कूट में घटनाओं का सही कालानुक्रम पता करें
कूट :
(a) 1, 4, 2, 3
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 1, 3, 2, 4
16. निम्नलिखित गोलमेज सम्मेलनों में से किसका प्रतिनिधित्व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने नहीं किया था?
(a) प्रथम गोलमेज सम्मलेन
(b) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
(c) तृतीय गोलमेज सम्मेलन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
17. निम्नलिखित में से किसने असहयोग आंदोलन के दौरान विदेशी वस्त्रों को जलाया जाना एक निष्ठुर बर्बादी बताया था ?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) सुभाष चन्द्र बोस
18. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन ( 1929) के अध्यक्ष थे –
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) सुभाष चन्द्र बोस
19. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित है?
(a) अबुल कलाम आजाद हिन्द स्वराज
(b) एनी बेसेण्ट-न्यू इंडिया
(c) बाल गंगाधर तिलक-कॉमनवील
(d) महात्मा गाँधी-इंडिया विन्स फ्रीडम
20. निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गांधी ने प्रथम बार भाग लिया था ?
(a) कलकत्ता अधिवेशन, 1901
(b) लखनऊ अधिवेशन, 1916
(c) नागपुर अधिवेशन, 1920
(d) सूरत अधिवेशन, 1907
21. महात्मा गाँधी द्वारा भारत में आरम्भ किया गया प्रथम सत्याग्रह था –
(a) चम्पारण सत्याग्रह
(b) खेड़ा सत्याग्रह
(c) रौलेट सत्याग्रह
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
22. भारतीय स्वाधीनता संघर्ष से सम्बन्धित निम्नलिखित घटनाओं पर विचार करें और उनका सही कालानुक्रम नीचे दिये गये कूट से पता करें
(a) चम्पारण सत्याग्रह
(b) रौलेट सत्याग्रह
(c) गृह शासन आंदोलन
(d) जालियाँवाला बाग हत्याकाण्ड
23. निम्नलिखित में से किसने कहा कि “ब्रिटिश शासन की सबसे अधिक महत्वपूर्ण उपलब्धि भारत का एकीकरण था?”
(a) के. एस. पणिक्कर
(b) एम. एन. श्रीवास्तव
(c) रजनी कोठारी
(d) योगेन्द्र सिंह
24. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है? 
(a) भोटिया – उत्तर प्रदेश
(b) खासी – मेघालय
(c) संथाल – झारखण्ड
(d) टोड़ा – तमिलनाडु
25. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) दुलहस्ती – चिनाब
(b) इंदिरा गाँधी नहर सतलुज
(c) नागार्जुन सागर – गोदावरी
(d) उकाई – ताप्ती
26. निम्नलिखित राज्यों में से किसकी सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती है?
(a) मणिपुर
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा
27. सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये
सूची I – सूची II
(पहाड़ी दर्रा) – (राज्य)
A. बनिहाल 1. हिमाचल प्रदेश
B. नाथुला 2. जम्मू एवं कश्मीर
C. नीति 3. सिक्किम
D. शिपकी 4. उत्तरांचल
कूट :
A  B  C  D
(a)     2   1   4   3
(b)     2   3   4   1
(c)     4   3   1   2
(d)     3   4   2   1
28. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें वनाच्छादित क्षेत्र का प्रतिशत सर्वाधिक है ? 
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) असम
(c) गोवा
(d) मणिपुर
29. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन अभ्रक का सबसे बड़ा उत्पादक है ? 
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) बिहार
(c) झारखंड
(d) राजस्थान
30. भारत में चावल के चार प्रमुख उत्पादक हैं –
(a) पंजाब, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, उड़ीसा
(b) उत्तर प्रदेश, पं. बंगाल, बिहार, असम
(c) पं. बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश
(d) पं. बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब
31.  देश में सर्वाधिक गन्ने का उत्पादक है
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तर प्रदेश
32. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) भिलाई- मध्य प्रदेश
(b) दुर्गापुर पश्चिमी बंगाल
(c) जमशेदपुर-झारखण्ड
(d) राउरकेला – उड़ीसा
33. निम्नलिखित में से कौनसा एक बन्दरगाह कच्छ की खाड़ी पर स्थित है?
(a) कोचीन
(b) हल्दिया
(c) कांडला
(d) तूतीकोरिन
34. निम्नलिखित ज्वालामुखियों में से किसे ‘भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ’ कहा जाता है ?
(a) एटना
(b) पेली
(c) स्ट्राम्बोली
(d) विसुवियस
35. भूमध्य रेखा, कर्क रेखा और मकर रेखा तीनों निम्न में से किस एक महाद्वीप से गुजरते हैं ?
(a) अफ्रीका
(b) एशिया
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) दक्षिणी अमेरिका
36. निम्नलिखित देशों के समूहों में से कौन से एक समूह को ‘बेनिलक्स देश’ कहा जाता है ?
(a) बेल्जियम, डेनमार्क, नीदरलैंड
(b) बेल्जियम, नीदरलैंड, लक्जेमबर्ग
(c) डेनमार्क, फिनलैंड, लक्जमेबर्ग
(d) नार्वे, स्वीडन, फिनलैंड
37. दक्षिणी-पूर्वी एशिया का सबसे बड़ा खनिज तेल उत्पादक देश है
(a) ब्रुनी
(b) इंडोनेशिया
(c) मलेशिया
(d) म्यांमार
38. विश्व का सबसे बड़ा विखण्डन यार्ड स्थित है
(a) गुजरात में
(b) महाराष्ट्र में
(c) उड़ीसा में
(d) तमिलनाडु में
39. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) मध्य प्रदेश – अल्पाइन
(b) कांगो बेसिन – नेटिगो
(c) कालाहारी – बुशमैन
(d) स्कैडिनेविया – नार्डिक
40. निम्नलिखित में से कौन सा लक्षण भारतीय अर्थव्यवस्था का नहीं है ? 
(a) धन की न्यून कार्य क्षमता
(b) प्रति व्यक्ति कम आय
(c) पूँजी निर्माण की न्यून दर
(d) प्राकृतिक संसाधनों की कमी
41. निम्नलिखित में से कौन-सी एक खरीफ की फसल है ?
(a) मसूर
(b) अलसी
(c) सरसों
(d) सोयाबीन
42. भारत में जूट उद्योग प्रमुखतः केन्द्रित है
(a) केरल में
(b) उड़ीसा में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) पश्चिमी बंगाल में
43. भारत में सार्वधिक कॉफी उत्पादक राज्य है – 
(a) असम
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
44. नाबार्ड पुनर्वित्त प्रदान करता है
(a) कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए
(b) निर्यात व्यापार के लिए
(c) औद्योगिक विकास के लिए
(d) उपर्युक्त सभी के लिए
45. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है ?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) केनरा बैंक
(c) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
46. भारतीय यूनिट ट्रस्ट का है
(a) अपनी आय का लाभ लघु विनियोजकों को प्रदान करना
(b) धन को इस प्रकार सुनियोजित करना जिससे औद्योगिक विकास का संवर्धन हो।
(c) लोगों की बचत को एकत्र करना
(d) उपर्युक्त सभी
47. निम्नलिखित में से भारत की कौन सी संस्था निर्यात व्यापार के जोखिम का बीमा करती है ?
(a) एक्जिम बैंक
(b) निर्यात साखं एवं गारण्टी निगम
(c) सामान्य बीमा निगम
(d) उपर्युक्त सभी
48. निम्नलिखित में से कौन एक शेखर बाजार की क्रियाओं के नियंत्रण से सम्बन्धित है ?
(a) सेल
(b) सेबी
(c) सिडनी
(d) स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया
49. भारत में स्वतंत्र व्यापार क्षेत्रों की स्थापना की गई है, विकास के लिए 
(a) पिछड़े क्षेत्रों के
(b) निर्यात उद्योगों के
(c) ग्रामीण उद्योगों के
(d) लघु उद्योगों के
50. प्रोटीन की अधिकतम मात्रा पाई जाती है ? 
(a) अरहर में
(b) सोयाबीन में
(c) उड़द में
(d) गेहूँ में
51. प्रत्येक वर्ष दिये जाने वाले इन्दिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार का आधार होता है
(a) पर्यावरण के क्षेत्र में सार्थक योगदान
(b) वनरोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान
(c) बंजर भूमि के विकास में उत्कृष्ट योगदान
(d) वन्य जीवों के संरक्षण एवं अनुसंधान के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य
52. पर्यावरण अनुकूल उपभोक्ता उत्पादों को चिन्हित करने के लिए सरकार ने आरम्भ किया है
(a) एगमार्क
(b) इकोमार्क
(c) आई.एस.आई. मार्क
(d) वाटर मार्क
53. वैश्विक तापन के लिए सर्वाधिक उत्तरदाई गैसें हैं
(a) कार्बन डाई ऑक्साइड तथा मीथेन
(b) अमोनिया तथा ब्यूटेन
(c) रेडान तथा नाइट्रोजन
(d) ओजोन तथा हाइड्रोजन क्लोराइड
54. निम्न में से ‘सहायक सन्धि’ स्वीकार नहीं की थी
(a) हैदराबाद के निजाम ने
(b) इन्दौर के होल्कर राज्य ने
(c) जोधपुर के राजपूत राज्य ने
(d) मैसूर के शासक ने
55. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही सुमेलित है?
(a) महात्मा गांधी- मूक नायक
(b) बाल गंगाधर तिलक – यंग इण्डिया
(c) एनी बेसेन्ट – कॉमनवील
(d) बी.आर. अम्बेडकर – केसरी
56. सूची-I सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I – सूची-II
(समाचार पत्र) – (जिन व्यक्तियों ने उसे प्रारम्भ किया)
A. बॉम्बे क्रोनिकल 1. एनी बेसेन्ट
B. कॉमनवील  2. मदन मोहन मालवीय
C. लीडर 3. फिरोज शाह मेहता
D. सर्च लाइट 4. सच्चिदानन्द सिन्हा
कूट :
A  B  C  D
(a)     1   3   4   1
(b)     2   3   4   1
(c)     3   1   2   4
(d)     4   2   1   3
57. तेलगु – गंगा परियोजना अन्तर्राज्यीय सहयोग का एक ऐसा अभ्यास है जो – 
(a) आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के बीच देखा जा सकता है
(b) आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के बीच देखा जा सकता है
(c) पांडिचेरी और तामिलनाडु के बीच देखा जा सकता है
(d) आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच देखा जा सकता है
58. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक राज्य की जनसंख्या नवीनतम जनगणना के . अनुसार सबसे कम है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) उड़ीसा
(d) बंगाल
59. 1935 के अधिनियम के तहत कराये गये विधानसभा चुनाव में किस राज्य में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत नहीं प्राप्त किया ? 
(a) मद्रास
(b) बिहार
(c) उड़ीसा
(d) बंगाल
60. भारत की संविधान सभा का गठन किया गया
(a) क्रिप्स प्रस्तावों के अन्तर्गत
(b) कैबिनेट मिशन योजना के अन्तर्गत
(c) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम के अन्तर्गत
(d) माउन्टबेटन योजना के अन्तर्गत
61. ‘शून्य काल’ संसदीय व्यवस्था किस देश की देन है ?
(a) भारत की
(b) अमेरिका की
(c) ब्रिटेन की
(d) स्विट्जरलैण्ड की
62. किस संशोधन अधिनियम द्वारा सम्पत्ति का अधिकार मूल अधिकारों से हटा लिया गया है ?
(a) 39वें संशोधन में
(b) 42वें संशोधन में
(c) 44वें संशोधन में
(d) 46वें संशोधन में
63. ‘डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने निम्न मौलिक अधिकारों में से किसे ‘संविधान का हृदय एवं आत्मा’ कहा था?
(a) समानता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(d) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
64. भारत के राष्ट्रपति के उम्मीदवार के प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया जाना चाहिए कम से कम – 
(a) दस निर्वाचकों द्वारा
(b) बीस निर्वाचकों द्वारा
(c) पाँच निर्वाचकों द्वारा
(d) पन्द्रह निर्वाचकों द्वारा
65. निम्नलिखित में से कौन सा एक भारत के संचित निधि से लिया जाने वाला अनिवार्य व्यय भार नहीं है?
(a) वे ऋण जो भारत सरकार को चुकाने हैं
(b) भारत के निर्वाचन आयोग के सदस्यों के वेतन और पेन्शन
(c) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को दी जाने वाली पेन्शन
(d) राज्यसभा के उपाध्यक्ष के भत्ते
66. निम्न में से कौन-सी शक्तियों लोकसभा को राज्यसभा की तुलना में अनन्य रूप में से प्राप्त हैं ?
I. धन / वित्त विधेयक केवल लोकसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है।
II. धन विधेयक के निरस्तीकरण अथवा संशोधन के सम्बन्ध में।
III. मंत्री परिषद् के उत्तरदायित्व के सम्बन्ध में।
IV. अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन के सम्बन्ध में।
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर चुनिए
(a) I, II, III, IV
(b) I, II, III
(c) I, III, IV
(d) II, III, IV
67. विधानसभाओं के विघटन के बाद भी उसका (स्पीकर) पद पर बना रहता है
(a) विधानसभा के विघटन के बाद गठित विधानसभा की पहली बैठक के ठीक पूर्व तक
(b) नए अध्यक्ष के चुने जाने तक
(c) जब तक वह चाहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
68. भारतीय संविधान के किस भाग में केन्द्र राज्य विधायी सम्बन्ध दिए गए हैं ? 
(a) भाग X में
(b) भाग XI में
(c) भाग XII में
(d) भाग XIII में
69. भारतीय संविधान का भाग XVI (अनुच्छेद 330 से 342 तक) सम्बन्धित है
(a) प्रशासनिक अभिकरणों से
(b) अखिल भारतीय सेवाओं से
(c) वित्त आयोग से
(d) लोकसभा में अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण तथा एंग्लो इण्डियन समुदाय के प्रतिनिधित्व से
70. निम्न कथनों पर विचार कर सही उत्तर निम्न कूट की सहायता से चुनिए :
कथन (A) : जनहित याचिका जन सहयोगी नागरिकों को न्यायालय तक जाने की स्वीकृति देती है।
कारण (R) : जन सहयोगी व्यक्ति उस व्यक्ति के लिए न्याय माँग सकें जो किसी
कारण से न्यायालय तक पहुँच पाने में असमर्थ है।
कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, किन्तु R गलत है
(d) A गलत है, किन्तु R सही है
71. उच्चतम न्यायालय द्वारा आज तक दूसरी सबसे बड़ी खण्डपीठ किस केस में बनी ? 
(a) गोलकनाथ केस में
(b) मिनर्वा मिल्स केस में
(c) बैंक नेशनलाइजेशन केस में
(d) टी. एम. ए. पाई फाउण्डेशन केस में
72. भारतीय संविधान की आठवीं सूची में मान्य सरकारी भाषाओं की संख्या है
(a) सोलह
(b) सत्रह
(c) बाइस
(d) बीस
73. 1971 का संशोधन (महालेखा नियंत्रक के कर्तव्य, शक्तियों और सेवा स्थिति) अधिनियम लेखांकन और लेखा परीक्षण को पृथक् करता है और सी. ए. जी. को लेखों की तैयारी के उत्तरदायित्व से मुक्ति देता है। यह संशोधन किया गया –
(a) 1972 में
(b) 1976 में
(c) 1980 में
(d) 1987 में
74. केन्द्र और राज्य की व्यवस्थापिकाओं के लिए मतदाता की न्यूनतम उम्र की सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई – 
(a) 57वें संशोधन (1987) से
(b) 60वें संशोधन (1988) से
(c) 61वें संशोधन (1989) से
(d) 65वें संशोधन (1990) से
75. सही कथन पहचानिए- 73 वें संशोधन के अन्तर्गत पंचायती राज को जो दायित्व सौंपे गए हैं उनकी गणना की सूची और ‘विषय हैं
(a) दसवीं सूची- पच्चीस विषय
(b) ग्यारहवीं सूची – उनतीस विषय
(c) सातवीं सूची- सैंतीस विषय
(d) तेरहवीं सूची- बीस विषय
76. संविधान के किस संशोधन ने लोकसभा के सदस्यों की संख्या 525 से बढ़ाकर 545 कर दी?
(a) 31वें संविधान नें
(b) 35वें संशोधन ने
(c) 42वें संविधान ने
(d) 45वें संशोधन ने
77. भारत के विनिवेश आयोग’ का प्रथम अध्यक्ष कौन था ? 
(a) जी.वी. रामकृष्णा
(b) सी. रंगराजन
(c) अरुण जैटली
(d) मोन्टेक सिंह अहलुवालिया
78. मानवीय गरीबी सूचकांक किस वर्ष में विकसित किया गया?
(a) 1991 में
(b) 1995 में
(c) 1997 में
(d) 2001 में
79. स्वर्ण जयन्ती स्वरोजगार की स्थापना वर्ष है –
(a) 1991
(b) 1996
(c) 1999
(d) 2001
80. ‘प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना’ (PMGY) को प्रारम्भ करने की मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से क्या उपलब्ध करना है ? 
(a) मूलभूत ग्रामीण आवश्यकताएँ
(b) केवल ग्रामीण सड़कें
(c) केवल पीने के पानी
(d) कृषि आधारित औद्योगिक विकास
81. भारतीय केन्द्र सरकार के बजट में राजस्व घाटे से ब्याज भुगतान घटाने पर प्राप्त होता है –
(a) डेफीसिट फाइनेंसिंग
(b) बजटीय घाटा
(c) राजकोषीय
(d) प्राथमिक घाटा
82. स्थापना के वर्ष के अनुसार निम्न को बढ़ते हुए क्रम में व्यवस्थित करें
1. एल.आई.सी.
2. आई.डी.बी.आई
3. सेबी
4. यू.टी.आई.
सही उत्तर नीचे लिखे कूट से देंकूट :
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 2, 1, 3, 4
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 1, 3, 4, 2
83. एक नैनोमीटर बराबर होता है
(a) 104 सेमी के
(b) 10-7 सेमी के
(c) 10 सेमी के
(d) 10-9 सेमी के
84. पाइरोमीटर प्रयोग में लाया जाता है
(a) वायु का दबाव नापने के लिए
(b) आर्द्रता नापने के लिए
(c) उच्च तापामान नापने के लिए
(d) भूकम्प की तीव्रता के लिए
85. प्रकाश की तीव्रता नापने के लिए जिस उपकरण का उपयोग किया जाता है, उसे कहते हैं
(a) एनिमोमीटर
(b) कोलोरोमीटर
(c) लक्समीटर
(d) आल्टीमीटर
86. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित है? 
(a) डेसिबल – ध्वनि प्रबलता की इकाई
(b) अश्वशक्ति – शक्ति की इकाई
(c) समुद्री मील- नौ संचालन में दूरी की इकाई
(d) सेल्सियस – ऊष्मा की इकाई
87. वायुयान के ‘ब्लैक बॉक्स’ का रंग होता है
(a) श्वेत
(b) नारंगी
(c) श्याम (काल)
(d) लाल
88. स्टील से स्टेनलेस स्टील प्राप्त करने के लिए उसमें कुछ तत्व को मिला कर उसे और अधिक संसाधित किया जाता है निम्न में से कौन उस कार्य के लिए प्रयुक्त नहीं किया जाय ?
(a) कार्बन
(b) सिलिकॉन
(c) मैंगनीज
(d) निकल
89. निम्नलिखित में से कौन सा प्रभेद भारत में प्रभावी है?
(a) एच.आई.वी. 1ए
(b) एच.आई.वी. 1बी
(c) एच.आई.वी. 1 सी
(d) एच.आई.वी 1 डी
90. निम्नलिखित में से कौन सा बर्ड फ्लू विषाणु है?
(a) एच 5 एच 1
(b) एन एच 5
(c) एच एन 5
(d) एच 5 एन 1
91. निम्नलिखित में से कौन सी ड्रग गिद्धों की समष्टि में ह्रास के लिए उत्तरदायी प्रतिवेदन की गई है ?
(a) एस्पिरिन
(b) क्लोरोक्विन
(c) डिक्लोफिनेक सोडियम
(d) पेनिसिलिन
92. एक स्वस्थ मनुष्य एक दिन में निम्नलिखित मात्रा में पेशाब करता है
(a) 1.5 लीटर
(b) 3.0 लीटर
(c) 6.0 लीटर
(d) 9.0 लीटर
93. डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग का उपयोग किन निम्न क्षेत्रों में होता है ?
(a) केवल न्यायालयी छानबीन में सहायक वैज्ञानिक परीक्षण में
(b) केवल पैतृत्व विवाद में
(c) केवल संकटापन्न प्राणियों के रक्षण में
(d) उपरोक्त सभी क्षेत्रों में
94. दृष्टिपटल (रेटिना) पर जो चित्र बनता है
(a) वह वस्तु के बराबर होता है पर उलटा होता है
(b) वह वस्तु से छोटा होता है व सीधा होता
(c) वह वस्तु से छोटा होता है व उलटा होता है
(d) वह वस्तु के बराबर होता है व सीधा होता है
95. निम्न में से किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?
(a) विटामिन B1
(b) विटामिन B-2
(c) विटामिन B6
(d) विटामिन B-12
96. किस नागवंशी शासक ने मुगलों के कैद से ( जहांगीर के काल में ) छूटने के बाद राजधानी ‘दोइसा’ में स्थापित कर यहाँ अनेक सुन्दर आवासीय भवनों और मंदिरों का निर्माण करवाया ?
(a) दुर्जन शाह
(b) मधुकरण शाह
(c) अर्जुन शाह
(d) कर्ण शाह
97. कोयले की धुलाई/सफाई के लिए कोयला शोधन केन्द्रों (Coal Washeries) का विकास सर्वाधिक किस क्षेत्र में हुआ है ?
(a) दामोदर घाटी कोयला क्षेत्र
(b) हजारीबाग कोयला क्षेत्र
(c) राजमहल कोयला क्षेत्र
(d) उत्तरी घाटी कोयला क्षेत्र
98. पंचकोट के किले का निर्माण कराने वाले ‘गोमुख’ राजा किस वंश से सम्बन्धित थे ?
(a) रक्सेल
(b) चेर
(c) गोवंशी
(d) सिंह
99. झारखण्ड के पठारी क्षेत्रों में आदिमानव के निवास के सबसे पुराने अवशेष किस काल से सम्बन्धित हैं ? 
(a) पूर्व पाषाण काल
(b) नव पाषाण काल
(c) ताम्र पाषाण काल
(d) ऐतिहासिक काल
100. पूरे झारखण्ड प्रदेश में निम्न में से वह कौन-सा जिला था जो पूरी तरह मुस्लिम आक्रमण से अछूता रहा?
(a) सिंहभूम
(b) हजारीबाग
(c) धनबाद
(d) गिरिडीह

व्याख्या सहित उत्तर

1. (d) सिन्धु घाटी की सभ्यता वैदिक सभ्यता से भिन्न थी क्योंकि इसके पास विकसित नगरीय जीवन की सुविधाएं थी; इसके पास चित्रलेखीय लिपि थी तथा इसके पास लोहे और रक्षा शस्त्रों के ज्ञान का अभाव था। ध्यातव्य है कि सिन्धु घाटी की सभ्यता भारत की प्रथम नगरीय सभ्यता थी जबकि वैदिक सभ्यता ग्रामीण सभ्यता थी।
2. (c) हड़प्पा संस्कृति की मुहरों से हाथी, बाघ, कूबड़ वाला बैल, एक श्रृंगी पशु, गैंडा, भैंसे, भेड़ की आकृति मुहरों पर मिली हैं। यहाँ की मुहरों पर घोड़े की आकृति नहीं मिली है। मोहनजोदड़ों से सर्वाधिक संख्या में मुहरें प्राप्त हुई हैं। मुहरों पर एक श्रृंगी पशु की सर्वाधिक आकृति मिली है। लोथल और दसलपुर में ताँबे की मुहरें मिली हैं।
3. (d) हड़प्पा सभ्यता का पुरास्थल राखीगढ़ी हरियाणा राज्य के जींद जिले में स्थित है। इस स्थल की खोज प्रो. सूरज भान और आचार्य भगवानदेव ने | की थी। यहाँ से सिंधु पूर्व सभ्यता के अवशेष भी | प्राप्त हुए हैं। भारत में हड़प्पा सभ्यता के विशालतम नगरों में राखीगढ़ी एक है।
4. (b) कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी। भगवान बुद्ध (गौतम बुद्ध) का निधन 483 ई.पू. में 80 वर्ष की आयु में कुशीनगर में हुआ था। उनका निधन महापरिनिर्वाण कहलाता है। अतः A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
5. (b) ब्राह्मणीय कर्मकाण्ड, जटिल वर्णाश्रम व्यवस्था और यज्ञों में व्यापक पैमाने पर किए जा रहे पशुबलि के विरोध में समकालीन अन्य धर्मों की . तरह जैन धर्म भी स्थापित हुआ। जैन मत के अनुसार जैन धर्म के संस्थापक और महान उपदेशक वर्द्धमान महावीर के पूर्व 23 और उपदेशक हुए जो ‘तीर्थंकर’ कहलाते थे। जिसमें प्रथम ऋषभदेव या आदिनाथ और 23वें पार्श्वनाथ थे। चन्द्रप्रभा, नेमि, सम्भव आदि जैन तीर्थंकर थे तथा नाथमुनि जैन तीर्थंकर नहीं थे।
6. (c) लोथल (गुजरात) यहाँ पर सिन्धु सभ्यता के समय का (प्राचीन) गोदीवाड़ा मिला है। सारनाथ (उत्तर प्रदेश) में गौतम बुद्ध ने प्रथम उपदेश दिया था | नालन्दा (बिहार) बौद्ध का महान् केन्द्र था तथा राजगिरि अशोक के समय में मुख्य राजधानी नहीं था।
7. (c) मौर्यकालीन शासकों ने धार्मिक आधार पर भू- अनुदान नहीं दिया था। सर्वप्रथम ब्राह्मणों को भूमि अनुदान की प्रथा का आरम्भ सातवाहन वंश (आन्ध्र वंश) के शासकों ने किया था। भूमि अनुदान के विरुद्ध कृषक विद्रोह का वितरण इतिहास में नहीं मिलता। अतः कथन (A) सही है और कारण (R) गलत है।
8. (d) इलाहाबाद में स्थित अनेक स्तम्भ समुद्र गुप्त के बारे में सूचना प्रदान करते हैं। इस प्रशस्ति के अनुसार समुद्रगुप्त कभी भी युद्ध नहीं हारा था। ध्यातव्य है कि इलाहाबाद स्थित अशोक स्तम्भ (प्रयाग स्तम्भ) में अशोक, समुद्रगुप्त, जहांगीर तथा बीरबल का लेख है। यह स्तम्भ पहले कौशाम्बी में था परन्तु अकबर ने इसे इलाहाबाद किले में स्थापित कराया था।
9. (c) गुप्त शासक स्कन्दगुप्त (455-468 ई.) में राज्यारोहण के तुरन्त बाद हूणों के आक्रमण का सामना करना पड़ा था। स्कन्दगुप्त के भीतरी स्तम्भ लेख तथा जूनागढ़ शिलालेख से ज्ञात होता है कि स्कन्दगुप्त ने सुदर्शन झील का पुनर्निर्माण कराया था। इस झील का पुनर्निर्माण पर्णदत्त और उसके पुत्र चक्रपालित के निगरानी में करवाया गया था।
10. (b) शम्सुद्दीन इल्तुतमिश (1210-36 ई.) ने राजधानी लाहौर से दिल्ली स्थानान्तरित की थी। कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी लाहौर थी । ध्यातव्य है कि इल्तुतमिश का तुर्कों द्वारा उत्तर भारत की विजयों का वास्तविक संगठनकर्त्ता माना जाता है । इल्तुतमिश को बगदाद के खलीफा अल-मुस्तनासिर बिल्लाह से खिल्लत का प्रमाण पत्र 1228 में मिला था।
11. (d) भारतं में सर्वप्रथम सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन मुहम्मद बिन तुगलक (1325-1351 ई.) ने किया था। सुल्तान ने 1330 ई. में सांकेतिक ताँबे तथा इससे मिश्रित काँसे के सिक्के जारी किये थे परन्तु लोग इस नए प्रयोग को समझ नहीं सके और लोगों ने जाली सिक्के बनाने शुरू कर दिए। व्यापारियों ने इन सिक्कों को लेने से मना कर दिया निराश होकर ने सांकेतिक मुद्रा बन्द कर दी। सुल्तान
12. (b) होली त्योहार के सार्वजनिक उत्सव में भाग लेने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक (जौना खाँ) था।
13. (d) शेरशाह सूरी ने पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारम्भ की थी। प्रत्येक किसान को सरकार की ओर से एक पट्टा दिया जाता था जिसमें उसके जमीन का क्षेत्रफल एवं दूसरी बातों के अलावा लगान का जिक्र रहता था। इसके बदले में किसान राज्य को लिखकर एक कबूलियत देता था।
14. (d) मुहम्मद बिन तुगलक ने कृषि में विस्तार तथा विकास के लिए दीवान-ए-अमीर-ए-कोही (कृषि विभाग) नामक विभाग की स्थापना की थी। इस विभाग के कार्य मालगुजारी व्यवस्था को ठीक प्रकार से चलाना तथा जिस भूमि पर खेती न हो रही हो उसे कृषि योग बनाना था।
15. (d) गांधी-इरविन समझौता- 5 मार्च, 1931; भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु को फाँसी- 23 मार्च, 1931; भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कराची अधिवेशन-29 दिसम्बर, 1931 व पूना समझौता – 20 अगस्त, 19321
16. (c)
17. (c) असहयोग आन्दोलन के दौरान विदेशी वस्त्रों को जलाए जाने को एक निष्ठुर बर्बादी रवीन्द्रनाथ टैगोर ने कहा था ।
18. (b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन (दिसम्बर, 1929) की अध्यक्षता पं. जवाहर लाल नेहरू ने की थी। इसी अधिवेशन में ‘पूर्ण स्वराज्य’ का लक्ष्य प्राप्त करने की घोषणा की गई एवं 26 जनवरी, 1930 को स्वतन्त्रता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
19. (b) अबुल कलाम आजाद- इण्डिया विन्स फ्रीडम; श्रीमती एनी बेसेन्ट- न्यू इण्डिया, कामनवील, मद्रास स्टैण्डर्ड; बाल गंगाधर तिलकं – केसरी, मराठा; महात्मा गाँधी- यंग इण्डिया, हरिजन; मौलाना अबुलं कलाम आजाद-अलहिलाल, हरिश्चन्द्र मुखर्जी – हिदू पैट्रियाट ।
20. (a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन (1901) में महात्मा गाँधी जी ने पहली बार भाग लिया था। इस अधिवेशन की अध्यक्षता दिनशा वाचा ने की थी।
21. (a) महात्मा गाँधी जनवरी, 1915 को दक्षिण अफ्रीका से वापस भारत आए। भारत के राष्ट्रीय आन्दोलन में महात्मा गाँधी ने अपना प्रथम सत्याग्रह सन् 1917 में चम्पारन में नील कृषकों की माँगों के समर्थन में किया। गाँधी जी द्वारा 1919 रौलट सत्याग्रह किया गया जबकि जलियावाला बाग काण्ड 1919 में हुआ था।
22. (c) होमरूम आन्दोलन (गृह शासन आन्दोलन) – अप्रैल, 1916; चम्पारन सत्याग्रह 1917; रौलेट एक्ट मार्च, 1919; जालियावाला बाग हत्याकाण्ड – 13 अप्रैल, 1919।
23. (a) के.एम. पन्निकर ने कहा कि, “ब्रिटिश शासन की सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि भारत का एकीकरण है। “
24. (a) राज्यों में प्रमुख जनजातियाँ निम्न हैं- (i) मेघालय- गारो, खासी, आदि (ii) झारखण्ड – संथाल मुंडा, हो, ओरांव, बिरहोर, पहाड़िया आदि । (iii) तमिलनाडु-टोडा, कोटा, कादर, कुरुम्बा, पलियान आदि। (iv) उत्तरांचल – भोक्सा, राजी, भोटिया, जौनसारी आदि।
25. (c) भारत की महत्वपूर्ण बहुउद्देशीय परियोजनाएं- (i) दुलहस्ती परियोजना – चिनाब नदी पर, जम्मू कश्मीर में; (ii) इन्दिरा गांधी नहर – सतलुज एवं व्यास नदी के संगम से पंजाब में; (iii) नागार्जुन सागर परियोजना कृष्णा नदी पर आन्ध्र प्रदेश में; (iv) उकाई परियोजना ताप्ती नदी पर, गुजरात’ में (v) टाटा जल विद्युत परियोजना- लोनवाला, बलहान एवं शिवरता झील, महाराष्ट्र में।
26. (a) मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, पं. बंगाल आदि राज्यों की सीमाएं बांग्लादेश से सटी (छूती) है तथा मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैण्ड, आदि राज्यों की सीमाएं बांग्लादेश को नहीं छूती (सटी) है।
27. (b) बनिहाल दर्रा-जम्मू कश्मीर राज्य के दक्षिण में पीर पंजाल श्रेणियों में स्थित इस दरें की ऊँचाई 2832 मीटर है। नाथुला दर्रा भारत-चीन युद्ध में सामरिक महत्व के कारण चर्चित यह दर्रा सिक्किम राज्य में डोगेक्या श्रेणी में स्थित है। नीति दर्रा यह उत्तरांचल के कुमायूँ पहाड़ियों में स्थित है (5389 मी. ऊँचा) । शिपकी (शिपकीला) दर्रा- यह हिमाचल प्रदेश के जास्कर श्रेणी में स्थित है। माना दर्रा यह उत्तरांचल के कुमायूँ पहाड़ियों में स्थित है।
28. (d) भारत के कुल भू-भाग को 23.81% क्षेत्र पर वनों का विस्तार है। मिजोरम राज्य के कुल भू-भाग का 90% क्षेत्र पर वन है तथा मणिपुर में 78.01% वनाच्छादित है।
29. (a) भारत विश्व का लगभग 60 प्रतिशत अभ्रक का उत्पादन करता है। भारत में पाए जाने वाले अभ्रक के तीन मुख्य प्रकार है- रुबी अभ्रक; मास्को ब्राइट व बामोटाइट। भारत में सर्वाधिक अभ्रक उत्पादक राज्य आन्ध्र प्रदेश है। द्वितीय स्थान पर झारखण्ड है।
30. (c) भारत एक कृषि प्रधान देश है। चावल व गेहूँ यहाँ का मुख्य खाद्यान्न हैं। चावल उत्पादन में राज्य क्रमश: है- पश्चिमी बंगाल (19% ), आन्ध्र प्रदेश ( 14% ), उत्तर प्रदेश (13%), पंजाब (10%), उड़ीसा (9.3%) तथा बिहार ( 8.7% ) ।
31. (d) गन्ना उष्णकटिबन्धीय फसल है। इसके लिए वर्षा की आवश्यकता 100 से 150 सेमी मीटर होती है। तापमान 30°C से 35°C होना चाहिए । भारत के प्रमुख गन्ना उत्पादक राज्य है-उत्तर प्रदेश-महाराष्ट्र-तमिलनाडु- कर्नाटक- आन्ध्र प्रदेश आदि। ध्यातव्य है कि गन्ना उत्पादन में प्रथम स्थान (विश्व में) ब्राजील का है तथा द्वितीय स्थान भारत का है तथा तृतीय स्थान चीन का है।
32. (a). भिलाई-छत्तीसगढ़; दुर्गापुर- पश्चिमी बंगाल; जमशेदपुर झारखण्ड और राउरकेला-उड़ीसा में अवस्थित है। नोट- द्वितीय पंचवर्षीय योजनाओं में तीन नए लौह इस्पात कारखानों-भिलाई (सोवियत संघ के सहयोग से), दुर्गापुर (ब्रिटेन के सहयोग से) और राउरकेला (प. जर्मनी के सहयोग से) की स्थापना की गई थी।
33. (c) गुजरात राज्य में स्थित कांडला बन्दरगाह. कच्छ की खाड़ी पर स्थित है। हल्दिया बन्दरगाह बंगाल की खाड़ी में (कलकत्ता) है। मुम्बई व कोचीन बन्दरगाह प्राकृतिक बंदरगाह है।
34. (c) वर्तमान समय में विश्व में जाग्रत ज्वालामुखियों की संख्या लगभग 500 है। उदाहरण- इटली का एटना, स्ट्राम्बोली, हवाई द्वीप का मोनालोआ आदि। स्ट्राम्बोली से सदैव प्रज्जवलित गैसें निकलती रहती हैं। अतः इस ज्वालामुखी को ‘भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ’ (Light House) कहा जाता है।
35. (a) अफ्रीका महाद्वीप विश्व का एकमात्र महाद्वीप है जिसका विस्तार सभी गोलाद्धों में है। इस महाद्वीप से भूमध्य रेखा (विषुवत रेखा) कर्क रेखा और मकर रेखा गुजरती है। इस महाद्वीप में कर्क रेखा इसके उत्तरी भाग (पं. सहारा, मार्टिटीनिया, माली, अल्जीरिया, लीबिया, चाड एवं मिस्र) से गुजरती है। मकर रेखा नामीबिया, बोत्सावाना, द. अफ्रीका, मोजाम्बिक एवं मेडागास्कर से होकर गुजरती है तथा विषुवत रेखा गैबोन, कांगो गणराज्य, जाएरे, कीनिया एवं सोमालिया से होकर गुजरती है ।
36. (b) बेनिलक्स की स्थापना 1950 में की गई। इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स (बेल्जियम) में है। इसकी सदस्य संख्या तीन है। वे देश है- बेल्जियम, नीदरलैण्ड और लक्जेमबर्ग। इस संगठन का उद्देश्य व्यापारिक सहयोग है।
37. (b) क्षेत्रफल की दृष्टि से दक्षिण-पूर्वी एशिया में सबसे बड़ा देश इण्डोनेशिया है। इसके पश्चात् क्रमशः म्यांमार, थाइलैण्ड एवं मलेशिया का स्थान आता है। इण्डोनेशिया विश्व का सबसे बड़ा द्वीप समूह है। द.पू. एशियाई देशों में इण्डोनेशिया खनिज तेल का सबसे बड़ा उत्पादक है। यहाँ खनिज तेल का उत्पादन सुमात्रा द्वीप में होता है।
38. (a) विश्व का सबसे बड़ा विखंडन यार्ड गुजरात राज्य का अलग बंदरगाह (यार्ड) है।
39. (a) अल्पाइन मध्य यूरोप में पाए जाते हैं तथा कागो बेसिन में नेगिटो; कालाहारी मरुस्थल में बुशमैन; नार्डिक स्कैंडेनेविया में पाए जाते हैं। ध्यातव्य है कि मंगोलायाड विश्व का सबसे बड़ा प्रजातीय समूह (43 प्रतिशत) है।
40. (d) भारत में प्राकृतिक संसाधनों की कमी नहीं है। भारत में प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक संसाधन विद्यमान है।
41. (d) रबी की फसल सामान्यतः अक्टूबर-नवम्बर में पाई जाती है एवं अप्रैल में काट ली जाती है। गेहूँ, जौ, चना, मटर, सरसों, अलसी, मसूर आदि रबी की फसलें हैं। खरीफ की फसल वर्षा ऋतु की फसल है, जो जुलाई में बोई जाती है एवं अप्रैल में काटी जाती है। खरीफ के मौसम में चावल, ज्वार, बाजरा, मक्का, कपास, गन्ना, सोयाबीन, मूँगफली, जूट, तम्बाकू आदि की कृषि की जाती है। जायद की फसल मार्च में बोई जाती है एवं जून में काटी जाती है। इसमें सिंचाई की सहायता से तरबूज, ककड़ी खीरा आदि की खेती की जाती है।
42. (d) भारत में जूट को सोने का रेशा (Golden Fibre) कहा जाता है। भारत में जूट का प्रथम कारखाना 1859 ई. में पं. बंगाल में रिसरा में लगाया था। भारत में जूट उद्योग का केन्द्रीयकरण जूट उत्पादक क्षेत्र में ही मिलता है। भारत में जूट उद्योग के वितरण पश्चिमी बंगाल में 90 प्रतिशत से भी अधिक है (देश के 90 प्रतिशत कारखाने यहीं पर है। यहाँ रिसरा, नैहाटी, टीटागढ़ बारबेरिया, उलबेरिया, काकीनाडा, श्रीरामपुर, बजबज, हावड़ा सियालदह, बिरलापुर, बैरकपुर इस उद्योग के महत्वपूर्ण केन्द्र है।
43. (b) भारत में सर्वाधिक काफी (कहवा) उत्पादन कर्नाटक में होता है, द्वितीय स्थान तमिलनाडु का है तथा तृतीय स्थान केरल राज्य का है। ध्यातव्य है कि विश्व में काफी उत्पादन में प्रथम स्थान ब्राजील का (विश्व के कुल उत्पादन का 25% ) है, द्वितीय स्थान कोलाम्बिया का है तथा तृतीय स्थान इण्डोनेशिया का है।
44. (a) नाबार्ड (NABARD राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) की स्थापना शिवरामन समिति की सिफारिश के आधार पर 19 जुलाई, 1982 को की गई। यह बैंक ग्रामीण साख के क्षेत्र की शीर्ष | संख्या है। यह कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए ऋण प्रदान करती है।
45. (c) बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक आदि राष्ट्रीयकृत बैंक है तथा आई.सी. आई.सी.आई. बैंक निजी क्षेत्र का बैंक है। यह बैंक निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है।
46. (d) भारतीय यूनिट ट्रस्ट (UTI-Unit Trust of India) की स्थापना संसद द्वारा पारित यूनिट ट्रस्ट अधिनियम के तहत 26 नवम्बर 1963 को की गई जबकि इसने यूनिट की बिक्री का कार्य। जुलाई, 1964 से आरम्भ किया। भारतीय यूनिट ट्रस्ट का मूल उद्देश्य यूनिट बेचकर लघु बचत करने वाले निवेशकों को बचत के लिए प्रोत्साहित करना तथा उसके धन को निगमों के शेयर में लगाना है।
47. (b) भारत की निर्यात साख एवं गारण्टी निगम संस्था निर्यात व्यापार के जोखिम की बीमा करती है। इसकी स्थापना 1964 में हुई। यह भारत एवं विश्व में मान्यता प्राप्त सार्वजनिक क्षेत्र की संस्था है। यह बीमा कंपनी है।
48. (b) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) का गठन एक गैर-अनुविहित संस्था के रूप में 12 अप्रैल, 1968 को किया गया। 1992 को इसे अनुविहित संस्था का दर्जा दे दिया गया। सेबी के प्रमुख कार्य है-स्टॉक एक्सचेजों के कामकाज और किसी भी अन्य प्रतिभूति बाजार का नियमन करना; म्युचुअल फण्डों सहित सामूहिक निवेश स्कीमों का पंजीकरण करना व उनका नियमन करना आदि है।
49. (b).
50. (b) प्रोटीन की अधिकतम मात्रा सोयाबीन में पायी जाती है। इसमें लगभग 46 प्रतिशत तक प्रोटीन पाया जाता है।
51. (a) प्रत्येक वर्ष दिया जाने वाला इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले संगठन या व्यक्ति को दिया गया जाता है। इस पुरस्कार की स्थापना 1987 में की गई थी।
52. (b) पर्यावरण के अनुकूल उपभोक्ता वस्तुओं की अलग पहचान के उद्देश्य से ‘इकोमार्क’ लेबल ‘की व्यवस्था अपनाई गई है। भारतीय मानक ब्यूरो/चिन्ह तथा निरीक्षण निदेशालय इस योजना को लागू करने वाली प्रमुख एजेन्सी है।
53. (a) वैश्विक तापमान के लिए सर्वाधिक उत्तरदायी गैसें कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2), मीथेन (CH·), क्लोरोफ्लोरो कार्बन (CFC) आदि है।
54. (b) सहायक सन्धि प्रणाली गवर्नर जनरल लॉर्ड · वेलेजली (1798-1805) से सम्बन्धित है। सहायक संन्धि स्वीकार करने वाले राज्य थे-हैदराबाद (1798 और 1800), मैसूर (1799), तंजौर (1799), अवध (1801), पेशवा (1801), बराड़ के भोंसले (1803), सिन्धिया (1804), जोधपुर, जयपुर, मच्छेदी, बून्दी तथा भरतपुर आदि। इन्दौर के होल्कर राज्य ने सहायक सन्धि स्वीकार नहीं की थी।
55. (c) कामनवील, न्यू इण्डिया श्रीमती . एनीबेसेन्ट; केसरी, मराठा-बाल गंगाधर तिलक; यंग इण्डिया, नवजीवन, हरिजन महात्मा गांधी; बाम्बे क्रानिकल-फिरोजशाह मेहता।
56. (c) बाम्बे क्रानिकल-फिरोजशाह मेहता; कामनवील- श्रीमती एनी बेसेन्ट; लीडर- मदन मोहन मालवीय; सर्च लाइट- सच्चिदानन्द सिन्हा; प्रतापगणेशशंकर विद्यार्थी; सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया – श्रीनिवास शास्त्री; हिन्दुस्तान टाइम्स- के. एम. पणिक्कर, बंग दर्शन- बंकिम चन्द्र चटर्जी।
57. (b)
58. (b) जनगणना 2011 के अनुसार दिए गये विकल्पों में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कर्नाटक 6.10 करोड़ है। मध्य प्रदेश की 7.26 करोड़, बिहार की 10.40 करोड़ तथा महाराष्ट्र की जनसंख्या 11.23 करोड़ है।
59. (d) भारत शासन अधिनियम, 1935 के तहत चुनाव 1936-37 में हुआ था। इन चुनावों में कांग्रेस को पांच प्रान्तों (मद्रास, मध्य प्रान्त, संयुक्त प्रान्त, बिहार, उड़ीसा) में पूर्ण बहुमत प्राप्त हो गया। बम्बई में एक दो अन्य कांग्रेस समर्थक दलों के साथ मिलकर पूर्ण बहुमत में हो गई और उत्तर-पश्चिमी सीमाप्रान्त में और असम में यह सबसे बड़े दल के रूप में उभरी। पंजाब, बंगाल, सिन्ध और असम को छोड़कर शेष 7 प्रान्तों में कांग्रेस की सरकारें बन गई।
60. (b) भारत की संविधान सभा का गठन कैबिनेट मिशन ( मंत्रिमण्डलीय मिशन; यह मिशन 24 मार्च, 1946 को दिल्ली पहुँचा था तथा अपनी योजना 16 मई, 1946 को प्रकाशित की।) योजना के अन्तर्गत किया गया था। मन्त्रिमण्डलीय मिशन की सिफारिश थी कि संविधान सभा में प्रान्तों का प्रतिनिधित्व जनसंख्या के अनुपात में हो और सामान्यतः एक प्रतिनिधि का निर्वाचन दस लाख जनसंख्या पर हो ।
61. (a) संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल के ठीक बाद का समय साधारणत: ‘शून्यकाल’ अथवा ‘जीरो आवर’ कहा जाता है। शून्यकाल का यह नाम 1960-70 की सदी के प्रारम्भिक वर्षों में तब दिया गया जब बिना पूर्व सूचना के अविलम्बीय लोक महत्व के विषय उठाने की प्रथा प्रचलित हुई। शून्यकाल भारतीय संसदीय व्यवस्था की ही देन है।
62. (c) संसद ने 44वें संविधान संशोधन . अधिनियम, 1978 द्वारा सम्पत्ति के अधिकार में सम्बन्ध रखने वाले उपबंधों [अनुच्छेद 19 (1) (च) और अनुच्छेद 31] को मूल अधिकार से हटा दिया। सम्पत्ति का अधिकार अब विधिक अधिकार (अनुच्छेद 300क) बना दिया गया है। |
63. (d) डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने अनुच्छेद 32 को ‘संविधान की आत्मा’ कहा है। उनके अनुसार “यदि मुझसे पूछा जाए कि संविधान में कौन सा अनुच्छेद सबसे महत्वपूर्ण है जिसके बिना यह संविधान शून्य हो जाएगा तो इसके (सिवाय अनुच्छेद 32) किसी दूसरे अनुच्छेद का नाम नहीं लूँगा। यह संविधान की आत्मा है।” (अनुच्छेद 32 – संवैधानिक उपचारों का अधिकार)
64. (a) (वर्तमान में यह उत्तर गलत है) राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति निर्वाचन संशोधन अधिनियम 1974 के अनुसार राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए कम से कम 10 मतदाताओं द्वारा प्रस्तावित और उतने ही मतदाताओं द्वारा अनुसमर्थित होना चाहिए। इस अधिनियम में 5 जून, 1997 को संशोधन कर दिया गया। अब राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए कम से कम 50 मतदाताओं द्वारा प्रस्तावित और उतने ही मतदाताओं द्वारा अनुसमर्थित होना चाहिए।
65. (b) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 के खण्ड (3) के अनुसार निम्नलिखित व्यय भारत की संचित निधि पर भारित होगा- ऐसे ऋण जो भारत सरकार को चुकाने हैं; उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को दी जाने वाली पेंशन, राज्यसभा के सभापति और उपसभापति के तथा लोकसभा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के वेतन और भत्ते आदि। भारत के निर्वाचन आयोग के सदस्यों के वेतन और पेंशन भारत की संचित निधि पर भारित नहीं है।
66. (b) निम्न विषयों पर लोकसभा को राज्य सभा की तुलना में अनन्य अधिकार प्राप्त है – (i) धन/वित्त विधेयक केवल लोकसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है, (ii) धन विधेयक के निरस्तीकरण अथवा संशोधन के सम्बन्ध में, (iii) मंत्रिपरिषद् के उत्तरदायित्व के सम्बन्ध में। नोट- अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन के सम्बन्ध में राज्य सभा को अधिकार प्राप्त है (अनुच्छेद 312)I
67. (a) विधान सभा अध्यक्ष जब कभी विधानसभा का विघटन हो जाता है तो विघटन के पश्चात् होने वाले’ विधान सभा (के गठन के बाद) के प्रथम अधिवेशन के ठीक पहले तक अध्यक्ष अपने पद को रिक्त नहीं करेगा। इस प्रकार अध्यक्ष विधानसभा के भंग होने के साथ-साथ अपना पद रिक्त नहीं करता अपितु नई विधान सभा के अधिवेशन के ठीक पहले | तक अपने पद पर बना रहता है। (अनुच्छेद 179)।
68. (b) भारतीय संविधान में भाग 11 के अध्याय 1 में विधायी सम्बन्धों (केन्द्र राज्य विधायी सम्बन्ध ) के वर्णन है। अध्याय 2 में प्रशासनिक सम्बन्ध का वर्णन है।
69. (d) भारतीय संविधान के भाग 16 में 13 अनुच्छेदों (अनुच्छेद 330 से 342 तक) में कुछ वर्गों के लिए (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आरक्षण तथा एंग्लो इण्डियन समुदाय के प्रतिनिधित्व से सम्बन्धित) विशेष उपबन्ध किया गया है।
70. (a) जनहित याचिका जनसहयोगी नागरिकों को न्यायालय तक जाने की स्वीकृति देता है। इसमें जनसहयोगी व्यक्ति उस व्यक्ति के लिए न्याय की मांग कर सकता जो किन्हीं कारणवश न्यायालय तक पहुँच पाने में असमर्थ होते हैं। अतः कथन (A) और कारण (R) दोनों सही है तथा कारण, कथन की व्याख्या करता है। नोट: भारत में न्यायिक सक्रियता का प्रारम्भ 1986 से माना जाता है। इसका श्रेय उच्चतम न्यायालय के भूतपूर्व प्रधान न्यायाधीश श्री पी. एन. भगवती को जाता है।
71. (a) उच्चतम न्यायालय द्वारा आज तक सबसे बड़ी संविधान पीठ केशवानन्द भारतीय बनाम केरल राज्य (कुल न्यायाधीशों की संख्या 13 थी) की रही। दूसरी सबसे बड़ी संविधान पीठ गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य (कुल न्यायाधीशों की संख्या 11 थी) की रही। सज्जन सिंह बनाम राजस्थान राज्य वाद में न्यायाधीशों की संख्या 5 थी तथा मिनर्वा मिल्स वाद में भी न्यायाधीशों की संख्या 5 थी।
72. (c) भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में मान्य सरकारी भाषाओं की संख्या 22 है। ज्ञातव्य है कि जब संविधान लागू किया गया तब 8वीं अनुसूची में भाषाओं की संख्या 14 थीं। 21वें संविधान संशोधन द्वारा सिन्धी भाषा को 8वीं अनुसूची में जोड़ा गया। 71वें संविधान संशोधन द्वारा कोंकणी, मणिपुरी और नेपाली भाषा को आठवीं अनुसूची में जोड़ा गया। पुनः 92वें संविधान संशोधन द्वारा मैथिली, बोडो, सन्थाली और डोगरी भाषा को 8वीं अनुसूची में जोड़ा गया। इस प्रकार वर्तमान 8वीं अनुसूची में भाषाओं की संख्या 22 है।
73. (b) भारत के नियन्त्रक-महालेखा परीक्षक का उपबन्ध भारतीय संविधान के अनुच्छेद 148 से 151 तक में उपबन्धित है। संसद ने नियन्त्रक-महालेखा परीक्षक ( कर्तव्य, शक्तियाँ और सेवा की शर्तें) अधिनियम, 1971 अधिनियमित किया है। 1976 में संशोधित इस अधिनियम द्वारा उसे संघ के लेखाओं को संकलित करने के संविधान के पूर्व कर्तव्यों से मुक्ति मिल गई है।
74. (c) भारतीय संविधान में 61वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1989 द्वारा मतदाता की न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई। (तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी थे)
75. (b) पी. वी. नरसिम्हा राव सरकार ने 16 दिसम्बर, 1991 को 73वाँ संविधान संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया। (अधिनियम) में राज्यों में त्रिस्तरीय प्रणाली की परिकल्पना की गई। इस विधेयक को 20 अप्रैल, 1993 को राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई तथा 24 अप्रैल, 1993 से यह अधिनियम कार्य रूप में आ गया। इस संविधान संशोधन द्वारा संविधान में भाग-9क जोड़ा गया। इस भाग में 16 नए अनुच्छेद और एक नई अनुसूची 11वीं अनुसूची जोड़ी गई है। ग्यारहवीं अनुसूची में 29 विषयों का उल्लेख है। इन विषयों पर पंचायतों को विधि बनाने की शक्ति प्रदान की गई है।
76. (a) इक्कीसवाँ संविधान संशोधन (17 अक्टूबर, 1974) लोकसभा के गठन से सम्बन्धित है। इस संविधान संशोधन द्वारा लोकसभा की सदस्य संख्या 525 से बढ़ाकर 545 कर दी गई। इस संविधान संशोधन द्वारा अनुच्छेद 81,330 व 332 में संशोधन किया गया।
77. (a) भारत में प्रथम विनिवेश आयोग का गठन 1996 में जी.वी. रामकृष्ण की अध्यक्षता में किया गया। अगस्त 1999 तक इस कमेटी ने 58 सार्वजनिक उद्योगों से सम्बन्धित सिफारिशें दी। आयोग की सिफारिशों के आधार पर विनिवेश हेतु 16 मार्च, 1999 को सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को दो भागों सामरिक और गैर-सामारिक में बाँटा गया।
नोट : भारतीय संदर्भ में सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों में सरकारी अंशधारिता नियन्त्रण को निजी हाथों में बेचे जाने की प्रक्रिया विनिवेश कहलाता है। भारत में विनिवेश प्रक्रिया आरम्भ वर्ष 1991-92 रहा है।
78. (c) वर्ष 1997 के मानव विकास रिपोर्ट में 78 देशों के संबंध में यह सूचकांक प्रथम बार प्रस्तुत किया गया। यह सूचकांक आधारभूत मानवीय आवश्यकताओं से संबंधित सूचनाओं की माप करता है। इसमें निम्न को शामिल किया जाता है जो इस प्रकार है-(i) 40 वर्ष से कम आयु में दिवंगत होने वाले लोगों का प्रतिशत, (ii) स्वास्थ्य सेवाओं और शुद्ध पेय जल से वंचित लोग का प्रतिशत, (iii) 3 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण और मृत्यु की दशाएं।
79. (c) स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना का प्रारम्भ वर्ष अप्रैल, 1999 है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी की रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार प्रदान करना है। यह योजना केन्द्र एवं राज्य के 75:25 आर्थिक संसाधनों से संचालित है। अभी तक 4335 करोड़ रुपए व्यय हो चुके हैं।
80. (a) ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के समग्र उद्देश्य सहित स्वास्थ्य, प्राथमिक शिक्षा, पेयजल, आवास तथा ग्रामीण सड़कों जैसे पाँच महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ग्रामीण स्तर पर विकास करने पर ध्यान देने के उद्देश्य से यह योजना वर्ष 2000 – 01 में शुरू की गई ।
81. (d) भारत सरकार के बजट में घाटा कई प्रकार का होता है, जैसे राजस्व घाटा, बजट घाटा, राजकोषीय घाटा और प्राथमिक घाटा आदि। (i) बजट घाटा – कुल प्राप्ति ( राजस्व + पूँजीगत प्राप्ति) की तुलना में व्यय (राजस्व + पूँजीगत व्यय) की अधिकतम को बजट घाटा कहा जाता है। (ii) राजस्व घाटा-राजस्व प्राप्ति की तुलना में राजस्व व्यय की अधिकतम को राजस्व घाटा कहा जाता है। (iii) प्राथमिक घाटा- राजकोषीय घाटा एवं ब्याज भुगतान के अन्तर को प्राथमिक घाटा कहा जाता है।
82. (a) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्थापना 12 अप्रैल 1988 को की गई तथा 30 जनवरी, 1992 को नरसिम्हन समिति की सिफारिश पर इसे विधेयक दर्जा दिया गया; भारतीय यूनिट ट्रस्ट (UTI) की स्थापना 26 नवम्बर, 1963 को भारतीय संसद द्वारा पारित यूनिट ट्रस्ट अधिनियम के द्वारा की गई। इसने जुलाई, 1964 से कार्य आरम्भ किया; भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) की स्थापना – 1 जुलाई, 1964 को की गई; भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना 1 सितम्बर, 1956 को की गई ।
83. (d) 1 माइक्रोन = 10 मीटर; 1 नैनोमीटर 109 मीटर; 1 एंगस्ट्रॉम 1010 मीटर; 1 फर्मी 10-15 मीटर; 1 प्रकाश वर्ष = 9-46 × 1015; 1 पारसेक = 3.8-10-16 मीटर। ध्यातव्य है कि 1 नैनोमीटर 10-2 से.मी. होता है।
84. (c) पाइरोमीटर उच्च तापमान नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। हाइग्रोमीटर आपेक्षिक आर्द्रता मापने के लिए तथा बैरोमीटर वायु का दबाव नापने के लिए।
85. (c) एनीमोमीटर, वायुवेग मापी यन्त्र इस यन्त्र वायु का वेग मापा जाता है; आल्टीमीटर एक प्रकार का वैज्ञानिक यन्त्र है जिसको डायल ऊँचाई सूचित  करने के लिए फीट या मीटर के रूप में प्रयोग किया जाता है। कोलोरोमीटर उष्मा को मापता है।
86. (d) सेल्सियस पैमाना (Celsius Scale) का आविष्कार स्वीडन के वैज्ञानिक सेल्सियस ने किया था। इस स्केल पर सामान्य वायुमण्डलीय दाब पर पिघलते शुद्ध बर्फ का ताप 0°C तथा सामान्य वायुमण डलीय दाब पर उबलते शुद्ध जल का ताप 100°C माने जाते हैं। 100 तथा 0 के अन्तर्गत को 100 बराबर भागों में बांटकर मापक्रम को पूरा किया जाता है। इस पैमाने का उपयोग वैज्ञानिक प्रयोगों में किया जाता है। नोट- डॉक्टरी थर्मामीटर का मापक्रप हमारे में अब भी फारेनहाइट स्केल है। यदि किसी पिण्ड का ताप सेल्सियस तथा फारेनहाइट स्केलों पर क्रमश: C तथा F हो तो = **** = शरीर का ताप 90.69°F होता है। सेल्यियस स्केल पर यह 37°C होता है।
87. (b) वायुयान (हवाई जहाज ) के ‘ब्लैक बाक्स’ का रंग नारंगी होता है।
88. (b) स्टील से स्टेनलेस स्टील प्राप्त करने के उसमें कार्बन, मैंगनीज, निकल आदि को मिलाकर उसे अधिक संसाधित किया जाता है जबकि उसमें न सिलिकॉन नहीं मिलाया जाता है।
89. (c) एड्स वायरस से फैलने वाला एक संक्रामक रोग है। इस वायरस का नाम ह्यूमन इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस (HIV ) है । यह वायरस शरीर के उन कोशिकाओं से संक्रमण करता है जो हमें रोग से मुक्त रखती है। यह वायरस शरीर की प्राकृतिक सुरक्षा प्रणाली को नष्ट कर देता है। भारत में एड्स रोग के बहुतायत मामले HIV-I-A का प्रकोप सर्वाधिक है।
90. (d) मूलत: बर्ड फ्लू एक प्रकार का संक्रमण होता है जो H5NI एवियन (बर्ड) एनफ्लूएंजा (फ्लू) वायरस के कारण होता है। पक्षियों में यह प्राकृतिक रूप से अतिनिकटता के कारण फैलता है। दक्षिण अफ्रीका में पहली बार 1961 में इसे पक्षियों में पाया गया था। सामान्यतः यह वायरस 48 घंटे में अपना 100 फीसदी प्रभाव जमा लेता है। बर्ड फ्लू का पहला मानवीय संक्रमण हांगकांग में 1997 में देखा गया।
91. (c)
92. (a) एक सामान्य वयस्क व्यक्ति में 24 घण्टे में लगभग 1000 से 1800 मिली. मूत्र बनता है। सामान्यतया मूत्र की मात्रा मनुष्य द्वारा ग्रहण किए गए जल की मात्रा, भोजन की प्रकृति उसकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति तथा वातावरणीय ताप पर निर्भर करती है। सामान्यतया ताजा मूत्र अम्लीय प्रकृति का होता है जिसका pH मान 4.5 से 8.6 के बीच होता है। इसका सापेक्षित घनत्व जल से अधिक होता है।
93. (d) डी.एन.ए. फिंगर प्रिन्टिग की सहायता से किसी बच्चे से सम्बन्धित पैतृक द्वंद को समाप्त करने, अपराधी को पकड़ने (न्यायालयीय छानबीन में सहायक वैज्ञानिक परीक्षण में), वर्षों पूर्व की घटनाओं का पता लगाने, संकटापन्न प्राणियों के संरक्षण आदि का कार्य सफलतापूर्वक किया जा सकता है।
94. (c) दृष्टिपटल (Retina) नेत्र का भीतरी तन्त्रिका स्तर है। यह अनेक पर्तों का बना होता है जिनकी रचना तन्तुओं, तन्त्रिका कोशिकाओं, शल्काओं (Rods) और शंकुओं (Cones) से होती है। जब किसी वस्तु से निकली प्रकाश किरणें नेत्र में प्रवेश करती है तो कैमरे के निगेटिव की भांति, वस्तु की वास्तविक उल्टी तथा छोटी प्रतिमूर्ति नेत्र की रेटिना पर बनती है।
95. विटामिन B-12 में कोबाल्ट होता है। विटामिन बी – 12 साइनो कोबालमीन न्यूक्लीक अम्लों ( DNA, RNA) के संश्लेषण तथा रुधिराणुओं के निर्माण में भाग लेने वाले एन्जाइमों का सह- एन्जाइम होता है। अतः यह वृद्धि के लिए आवश्यक होता है। रक्तक्षीण ता (Anaemia) के उपचार में इसके इजेक्शन लगते हैं। इसकी कमी से तन्त्रिका1- तन्त्र की कार्यिकी गड़बड़ा जाती है।
96. (a)
97. (a)
98. (c)
99. (a)
100. (c)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *