रूढ़िबद्धता एवं पूर्वाग्रह में अन्तर कीजिए ।
रूढ़िबद्धता एवं पूर्वाग्रह में अन्तर कीजिए ।
उत्तर— रूढ़िबद्धता एवं पूर्वाग्रह में अन्तर — रूढ़िबद्धता एवं पूर्वाग्रह में निम्नलिखित अन्तर होते हैं—
रूढ़िबद्धता—
1. रूढ़ियुक्तियाँ सकारात्मक तथा नकारात्मक दोनों होती हैं।
2. रूढ़ियुक्तियाँ अपरिवर्तनशील होती हैं अतः इन्हें परिवर्तित करना प्रायः सम्भव नहीं होता है ।
3. रूढ़ियुक्तियाँ लोगों की धारणा एवं विश्वास पर आधारित होती हैं अतः इसमें विश्वसनीयता तथा सत्यता होती है।
4. रूढ़ियुक्तियों में स्थायित्व ज्यादा पाया जाता है।
5. रूढ़ियुक्तियाँ सहयोगी एवं विरोधी दोनों भाव प्रकट करती है ।
6. रूढ़ियुक्ति के आधार पर किसी समूह के व्यक्तियों को एक समान ढंग से समझा जाता है।
7. रूढ़ियुक्तियाँ संज्ञानात्मक संघटक एवं प्रत्याशाएँ ही होती हैं ।
पूर्वाग्रह—
1. पूर्वाग्रह का स्वरूप नकारात्मक होता है।
2. पूर्वाग्रह परिवर्तनशील होते हैं। अतः इन्हें परिवर्तित करना आसान होता है।
3. पूर्वाग्रह लोगों की गलत सूचनाओं पर आधारित होती है अतः इसमें विश्वसनीयता तथा सत्यता नहीं होती है ।
4. पूर्वाग्रह में स्थायित्व कम पाया जाता है।
5. पूर्वाग्रह केवल विरोधी भाव प्रकट करती है ।
6. पूर्वाग्रह एक मनोवृत्ति है।
7. पूर्वाग्रह में संज्ञानात्मक भावात्मक एवं व्यवहारात्मक संघटक तीनों ही होते हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here