लंदन में “गार्डन सिटी” की योजना क्यों बनाई गई ? इस योजना का कार्यान्वयन कैसे किया गया ?
लंदन में “गार्डन सिटी” की योजना क्यों बनाई गई ? इस योजना का कार्यान्वयन कैसे किया गया ?
उत्तर ⇒ लंदन में “गार्डन सिटी” की योजना इसलिए बनाई गई क्योंकि स्वच्छ वातावरण में रहने और काम करने से लोग अच्छे नागरिक बन सकेंगे। लंदन में धनी लोगों के लिए वास्तुकार और योजनाकार एवेनेजर हावर्ड ने बागीचों के शहर या गार्डन सिटी की योजना तैयार की। इस शहर की योजना इस रूप में बनाई गई कि शहर में साफ-सुथरे बाग-बागीचे हों, लोगों के रहने और उनके काम करने के स्थान हों। हावर्ड का मानना था कि ऐसे स्वच्छ वातावरण में रहने और काम करनेवाले लोग अच्छे नागरिक बन सकेंगे। हावर्ड की योजना के आधार पर रेमंड अनविन और बैरी पार्कर ने न्यू अर्जविंक नामक बागीचों के शहर का खाका बनाया। इस शहर में बाग-बागीचों, मनमोहन परिदृश्यों, साफ-सुथरे भव्य मकानों की व्यवस्था की गई जिसमें नए सामुदायिक जीवन का विकास हुआ परंतु महँगे होने के कारण इस शहर में सिर्फ कुलीन और संपन्न लोग ही रह सकते थे, गरीबों के लिए इसमें स्थान नहीं था।