विश्व का कौन-सा क्षेत्र सनामी से प्रभावित है और क्यों ?
विश्व का कौन-सा क्षेत्र सनामी से प्रभावित है और क्यों ?
उत्तर- प्रशांत महासागर के चारों ओर का क्षत्र ज्वालामुखी पवता स भरा है। इसे अग्नि वलय के नाम से भी जाना जाता है। यह क्षेत्र प्लेट टक्टोनिक क्रिया से भी अत्यधिक प्रभावित है यही कारण है कि यह क्षत्र सुनामी से प्रभावित है। हाल में जापान में आयी सनामी इसका ज्वलंत उदाहरण है।