व्यावसायिक बैंक एजेंसी के रूप में कौन-कौन से कार्य करते हैं ?
उत्तर-व्यावसायिक बैंक एजेंसी के रूप में निम्न कार्य करते हैं
(i) ब्याज तथा लाभांश का संकलन एवं वितरण। :
(ii) ब्याज, ऋण के किस्त, बीमों के किस्त का भुगतान।
(iii) प्रतिभूतियों का क्रय-विक्रय।
(iv) चेक, बिल व ड्राफ्ट का संकलन इत्यादि।