शिकारी युग में कौन-सी मुद्रा का प्रचलन था ?
उत्तर :- शिकारी युग में किसी मद्रा का प्रचलन नहीं था, परंतु उस समय मानव ने मुद्रा के स्थान पर वस्तुओं का प्रयोग किया था इसलिए उसे वस्तु मुद्रा की संज्ञा दी गई है। शिकारी युग में जानवरों की खाल, पशुओं को भी मुद्रा के रूप में प्रयोग किया गया था।