BR SST संयुक्त अथवा सहकारी उद्योग क्या है ? July 24, 2022618 Views 0 Comments संयुक्त अथवा सहकारी उद्योग क्या है ? उत्तर ⇒ जब उद्योगों को दो या दो से अधिक व्यक्तियों या सहकारी समितियों की सहायता से चलाया जा रहा हो तो उसे संयुक्त अथवा सहकारी उद्योग कहते हैं। गुजरात का अमूल दूध उद्योग इसी का एक उदाहरण है।